Army Mes Syllabus 2023 and Exam Pattern

Army Mes Syllabus 2023 and Exam Pattern: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज की तरफ से एमईएस सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को जारी कर दिया गया है। अगर आप आर्मी एमईएस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको Army MES Syllabus की जांच करने की जरुरत होगी। जिसमें वह सभी विषय शामिल है जिससे सम्बंधित प्रश्न आपसे एग्जाम में पूछे जायेंगे। आज का यह आर्टिकल आपको एमईएस सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी प्रदान करेगा। जो आपको आने वाली एमईएस परीक्षा 2023 के लिए तैयारी करने में काफी मदद करेगा। उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवश्यक पूरे पाठ्यक्रम को ध्यान से और पूरा पढ़ें। जिससे वह एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण सभी टॉपिक को कवर कर सकें और कुछ भी मिस न करें।

Army Mes Syllabus 2023 and Exam Pattern

वह उम्मीदवार जिनका सपना मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज के पद पर शामिल होना चाहते है उन्हें इसकी चयन प्रक्रिया के पहले चरण यानी एमईएस परीक्षा (कम्प्यूटर आधारित परीक्षा) से होकर गुजरना होगा। जिसकी तैयारी से पहले उम्मीदवारों को एग्जाम के सिलेबस, पैटर्न, मार्किंग स्कीम, प्रश्नों की संख्या और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स की जानकारी होना आवश्यक है। इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य आपको Army Mes Syllabus and Exam Pattern के बारे में आपको विस्तृत जानकारी देना है। उम्मीदवार एमईएस परीक्षा के सिलेबस और इसके एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझकर परीक्षा के लिए खुद को बेहतर तरह से तैयार कर सकते है कर सकते हैं। जिससे उन्हें निश्चित रूप से एग्जाम में हाई स्कोर करके अपनी सफलता की संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं। तो चलिए बिना कोई देरी किये आर्मी मेस सिलेबस के बारे में जानते हैं।

Army MES Exam Pattern – एमईएस एग्जाम पैटर्न

एमईएस परीक्षा में चार सेक्शन (सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क, सामान्य जागरूकता और सामान्य अंग्रेजी, संख्यात्मक योग्यता और विशिष्ट विषय) शामिल हैं। उम्मीदवार एमईएस एग्जाम पैटर्न की मदद से एग्जाम की तैयारी के लिए सही रणनीति बना सकते हैं। यहाँ आपको नीचे की तरफ Army MES Exam Pattern की डिटेल में जानकारी दी गयी है।

  1. एमईएस परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जायेगी।
  2. प्रश्नपत्र में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न एमसीक्यू टाइप के होंगें।
  3. एग्जाम में कुल चार सेक्शन होंगें। प्रत्येक सेक्शन 25 अंक का होगा।
  4. प्रश्नपत्र 100 अंकों का होगा जिसमें इतने की प्रश्न शामिल होंगें।
  5. प्रत्येक सही उत्तर पर उम्मीदवार को 1 अंक दिया जायेगा।
  6. परीक्षा के लिए कुल समय अवधि 120 मिनट यानी 2 घंटे है।
Subject Number of Questions. Marks Duration
General Intelligence & Reasoning 25 25 120 minutes
Numerical Aptitude 25 25
General English & General Awareness 25 25
Specialized Topics 25 50

Army Mes Syllabus in Hindi

एमईएस एग्जाम में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी से पहले इसके सिलेबस को अच्छी तरह से जानना और समझना महत्वपूर्ण है। इस लेख में आपको Army Mes Syllabus की जानकारी प्रदान की गयी है जो आपको परीक्षा के लिए आवश्यक सभी विषयों के टॉपिक्स को कवर करने में आपकी मदद करेगा।

General Intelligence & Reasoning

  1. समानता
  2. ब्लड रिलेशन
  3. कोडिंग डिकोडिंग
  4. दिशा एवं दूरी
  5. आंकड़े वर्गीकरण
  6. आव्यूह
  7. संख्या शृंखला
  8. नॉन-वर्बल रीजनिंग
  9. आदेश एवं रैंकिंग
  10. पजल
  11. वर्बल रीजनिंग
  12. वर्ड फार्मेशन

Army MES Numerical Aptitude Syllabus

  1. Number System
  2. Probability
  3. Profit & Loss
  4. Permutation, Combination, and Probability
  5. Percentage
  6. Ratio & Proportion
  7. Set Theory
  8. Simple Interest & Compound Interest
  9. Surds & Indices
  10. Time & Distance
  11. Trigonometry
  12. Work & Time
  13. Relation & Function
  14. Complex Numbers
  15. Equations
  16. Indefinite Integrals
  17. Mixtures & Allegations
  18. Matrices
  19. Continuity
  20. Conic Sections
  21. Determinants
  22. 3 Dimensions
  23. Mensuration- Cylinder, Cone, and Sphere
  24. Simplification
  25. Sequence & Series
  26. Straight Lines

MES English Syllabus

  1. Cloze Test
  2. Fill in the blanks
  3. Spotting Errors
  4. Para Jumbles
  5. Para/Sentence Completion
  6. Reading Comprehension
  7. Sentence Correction
  8. Sentence Improvement

Army MES General Awareness Syllabus

  1. इतिहास
  2. भूगोल
  3. संस्कृति
  4. आर्थिक दृश्य
  5. भारतीय संविधान सहित सामान्य राजव्यवस्था
  6. वैज्ञानिक अनुसंधान

Final Words

ऊपर की ओर आपको Army Mes Syllabus 2023 and Exam Pattern के बारे में बताया गया है। हम उम्मीद करते हैं आप एमईएस परीक्षा के पाठ्यक्रम की सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर चुके होंगें। अगर आप इससे सम्बंधित कोई अन्य जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम जल्द ही आपके कमेंट का रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।

Updated: October 29, 2023 — 1:55 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *