Bihar Police SI Eligibility 2023 – Age Limit, Height, Qualification

Bihar Police SI Eligibility 2023 – Age Limit, Height, Qualification: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बिहार पुलिस एसआई के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी दिया है। वह पुरुष या महिला उम्मीदवार जो बिहार राज्य में सब-इंस्पेक्टर की पोस्ट पर शामिल होने के लिए इच्छुक हैं। उन्हें इसके लिए जारी किये गए एप्लिकेशन फॉर्म को भरते समय बिहार पुलिस एसआई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे जानकारी को चेक कर लेना चाहिए। क्यूंकि वह सभी उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास इसके लिए आवश्यक योग्यता का होना जरुरी है। इस पेज में हमने आपके साथ Bihar Police SI Eligibility 2023 की सभी डिटेल्स को शेयर किया है। जिसके माध्यम से आप एसआई पद के लिए आवश्यक आयु सीमा, एजुकेशनल क्वालिफ़िकेशन, हाइट और रनिंग टाइम आदि की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Bihar Police SI Syllabus 2023 – बिहार एसआई सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

Bihar Police SI Eligibility 2023 – Age Limit, Height, Qualification

बिहार पुलिस एसआई की भर्ती का नोटिफिकेशन के साथ ही बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (BPSSC) के द्वारा बिहार पुलिस एसआई एलिजिबिलिटी को भी जारी किया है। जो उम्मीदवार आयोग द्वारा बिहार एसआई पद के लिए निर्धारित की गयी आवश्यक योग्यता की शर्तों को पूरा करते हैं केवल वही इस भर्ती में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। जबकि ऐसे उम्मीदवार जिसके पास आवश्यक योग्यता नहीं होगी, उसे चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एलिजिबल नहीं होंगे। यह आर्टिकल आपको Bihar Police SI Eligibility 2023 की जानकारी प्रदान करेगा। जहाँ पर हमारी ओर से आपको बिहार एसआई परीक्षा के लिए जरुरी ऐज लिमिट, हाइट, शैक्षिक योग्यता, दौड़ आदि के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है।

Bihar Police SI Educational Qualification

उम्मीदवारों को राज्य सरकार या यूजीसी के द्वारा मान्यता प्राप्त किये हुए किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री उत्तीर्ण होना आवश्यक है। रेगुलर या डिस्टेंस दोनों में से किसी भी मोड से ग्रेजुएशन की डिग्री पास करने वाले उम्मीदवार बिहार एसआई पद के लिए आवेदन कर सकते है।

Bihar Police SI Age Limit – बिहार पुलिस एसआई आयु सीमा

बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा इसके लिए निर्धारित की आयु सीमा के बारे में पता होना चाहिए। क्योंकि वे लोग जो एसआई पद के लिए जरुरी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं वे ही एग्जाम में बैठ सकते हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष है। हालाँकि बिहार पुलिस एसआई पद के लिए आवश्यक अधिकतम आयु सीमा पुरुष वर्ग के लिए 37 वर्ष और महिला वर्ग के लिए 40 वर्ष है। इसके आलावा अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम ऐज लिमिट में छूट दी जाएगी। आप प्रत्येक श्रेणी के लिए आवश्यक आयु सीमा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल को देख सकते हैं।

Bihar SI Age Limit and Relaxation
Category Minimum Age Maximum Age
Female Male
General/EWS 20 years 40 years 37 years
BC/EBC 20 years 40 years 40 years
SC/ST 20 years 42 years 42 years

Bihar Police SI Physical Standard Test

फिजिकल स्टैण्डर्ड परीक्षण में उम्मीदवार की हाइट, छाती (केवल पुरुषों के लिए) और वेट का माप लिया जाता है। उम्मीदवार यहां नीचे दी गयी शारीरिक मानक परीक्षा की जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें। क्यूंकि सभी आवश्यक एलिजिबिलिटी की शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही भर्ती की चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एलिजिबल होंगें।

Category Height Weight Chest
Male (General, Backward, and Extremely Backward categories) 165 cm 81 cm – 86 cm with a Minimum expansion of 5 cm
Male (SC/ ST) 160 cm 79 cm – 84 cm with a Minimum expansion of 5 cm
Female 155 cm 48 Kg N/A

Bihar Police SI Physical Efficiency Test

सभी उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण को पास करना होगा। जिसमें आयोग द्वारा उम्मीदवार की दौड़, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प और शार्ट पुट थ्रो का परीक्षण किया जाता है। पीईटी टेस्ट के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग -अलग क्राइटेरिया तय किया गया है जिसके बारे में आप नीचे दी गयी तालिका के माध्यम से जान सकते हैं।

Parameter Male Female
1 Mile Race Within 6 minutes and 30 Seconds N/A
1 Km Race N/A Within 6 minutes
High Jump Minimum 4 Feet Minimum 3 Feet
Long Jump Minimum 12 Feet Minimum 9 Feet
Shot Put Throw Minimum 16 Feet with a Ball of 16 lbs (equivalent to 7.25 kg approx.) Minimum 10 Feet with a ball of 12 lbs  (equivalent to 5.44 kg approx.)

Final Words

ऊपर दी गयी इनफार्मेशन के माध्यम से हमने आपको Bihar Police SI Eligibility 2023 की सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स देने का प्रयास किया है। अगर इसे ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद भी आपका कोई ऐसा सवाल है जिसका जवाब आपको दी गयी जानकारी में न मिल पाया हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हमारी ओर से जल्द ही आपको रिप्लाई दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *