CRPF Constable Eligibility Criteria 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विभाग की तरफ से सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऐसे उम्मीदवार जिनका सपना CRPF के पद पर कार्य करके अपने देश की सेवा करना है और वह इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। उन सभी को सबसे पहले इसमें आवेदन करने से पहले इसके लिए आवश्यक सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की चेक करना काफी आवश्यक है। जिससे वह यह सुनिश्चित कर सकें कि वह इसके लिए एलिजिबल है या नहीं। इस आर्टिकल में हम आपको CRPF GD Constable Eligibility Criteria 2023 से सम्बंधित सभी छोटी व बड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
सीआरपीएफ विभाग के द्वारा डीवीआर, सीटी/एमएमवी (मैकेनिक मोटर व्हीकल) और ट्रेड्समैन के पदों पर काफी बड़ी संख्या में भर्ती की जाने वाली है। इसीलिए अगर आप इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं तो यह मौका अपने हाथ से न जाने दें।
CRPF Constable Eligibility Criteria 2023: Age Limit, Height, Qualification
सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स डिपार्टमेंट की ओर से सीआरपीएफ कांस्टेबल की भर्ती से जुडी डिटेल्स के साथ ही उसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक है उन सभी को विभाग के द्वारा इसमें आवेदन के लिए जरुरी शैक्षिक योग्यता, CRPF Age Limit, और राष्ट्रीयता सहित अन्य सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना अनिवार्य होगा। इस लेख के माध्यम से CRPF Constable Eligibility Criteria 2023 से जुडी सभी विस्तृत जानकारी दी गयी है। जिसके बारे में आप सभी को पता होना चाहिए।
ऐसे उम्मीदवार जो इनमें से किसी भी योग्यता मानदंड को पूरा करने में असमर्थ होंगे, उनके आवेदन फॉर्म विभाग के द्वारा स्वीकार नहीं किये जायेंगे अर्थात उनका आवेदन अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसीलिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले भर्ती के लिए आवश्यक आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, शारीरिक माप और अन्य सभी आवश्यक चीजों के बारें में जान लेना काफी आवश्यक है। सीआरपीएफ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में जानने के लिए नीचे दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
CRPF Constable Age Limit – सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल आयु सीमा
सीआरपीएफ की भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके आलावा आरक्षित वर्ग जैसे एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पीएच वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों को सरकार द्वारा निर्धारित आयु छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवार यहां दी गयी तालिका के माध्यम से सीआरपीएफ परीक्षा में आवेदन के लिए आवश्यक आयु सीमा की जानकारी को चेक कर सकते हैं।
Post | CRPF Age Limit |
---|---|
CT/DVR | Minimum Age – 21 years |
Maximum Age – 27 years | |
All Other Posts (CT/Tech & Trades except CT/DVR) | Minimum Age – 18 years |
Maximum Age – 23 years |
CRPF Constable Age Relaxation – सीआरपीएफ कांस्टेबल आयु में छूट
ऐसे उम्मीदवार जो आरक्षित वर्ग से आते हैं उन्हें सरकार की तरफ से अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गयी है। जिसके अनुसार एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अघिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गयी है।
Note 1: वह डेट जिससे आयु-सीमा काउंट होगी वह कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की जाएगी।
Note 2: भूतपूर्व अग्निवीरों (Ex-Agniveers) के पहले बैच के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु-सीमा में पांच वर्ष तक की छूट दी जाएगी। जबकि अन्य भूतपूर्व अग्निवीर उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में तीन वर्ष तक की छूट प्रदान की जाएगी।
आप सीआरपीएफ कांस्टेबल आयु सीमा में मिलने वाली छूट से सम्बंधित जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल को देख सकते हैं:
Category | Age Relaxation |
---|---|
OBC | 3 Years |
SC / ST | 5 Years |
Candidates of the first batch of Ex-Agniveers | 5 Years |
Ex-Agniveers | 3 Years |
CRPF Constable Educational Qualification
वह उम्मीदवार जो सीआरपीएफ भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए आवश्यक सभी योग्यता मानदंडों को पूरा करना जरुरी होगा। उम्मीदवार ने जिस पद के लिए आवेदन किया है, उन्हें उसके अनुसार उस पद के लिए जरुरी शैक्षिक पूरा करना आवश्यक है। जिसके अनुसार उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक स्तर (कक्षा 10वीं) पास होना चाहिए। आप सीआरपीएफ एजुकेशन क्वालिफ़िकेशन की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दी तालिका को देख सकते हैं।
Post | CRPF Educational Qualification | Technical Qualification |
---|---|---|
Constable GD | 8वीं कक्षा, या इसके समकक्ष एक प्रतिष्ठित बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से उत्तीर्ण हो। | उम्मीदवार को Gondi/Halbi में बोलना और लिखना आवश्यक है। |
CT/DVR | राज्य सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से न्यूनतम कक्षा 10वीं पास हो। | भर्ती करते समय, एक “परिवहन वाहन (भारी)” ड्राइविंग लाइसेंस और ड्राइविंग टेस्ट में पासिंग स्कोर आवश्यक होगा। |
CT/MMV (Mechanic Motor Vehicle) | किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से 10+2 परीक्षा प्रणाली में न्यूनतम मैट्रिकुलेट या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो। | दो साल के अनुभव के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) से मैकेनिक मोटर वाहन प्रमाणपत्र और राष्ट्रीय या राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद या फिर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एक साल का व्यावहारिक कार्य अनुभव। |
Tradesman | केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से न्यूनतम मैट्रिकुलेशन या समकक्ष या भूतपूर्व सेना कार्मिक के मामले में समकक्ष सेना योग्यता। | संबंधित ट्रेडों में कुशल और नियोजित हो। |
CRPF Constable Physical Standard
सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल की भर्ती के लिए जारी किये गए नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को आवश्यक न्यूनतम शारीरिक मानक परीक्षण को पूरा करना होगा। विभाग के द्वारा पुरुष और महिला दोनों वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-2 शारीरिक मानक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तय किया गया है। जिसकी जांच आप नीचे दी गयी टेबल के माध्यम से कर सकते हैं। जहाँ आपको उम्मीदवारों के लिए आवश्यक Height, Chest और Weight से जुडी सभी डिटेल्स प्रदान की गयी है।
CRPF Constable PST Requirements | ||||
---|---|---|---|---|
CRPF Constable Physical Eligibility | Height | Male | Female | |
170 cm | 157 cm | |||
Chest | Unexpanded | Expanded | Not Applicable | |
80 cm | Min. expansion 5 cm | |||
Weight | For Males and Females: Proportionate to height and age as per medical standards and Government instructions. |
CRPF Constable Physical Efficiency Test
लिखित परीक्षा को पास करने वाले सभी पुरुष और महिला उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। जहाँ उन्हें तय किये गए समय के दौरान दौड़ को पूरा करना होगा। जिसकी विस्तृत जानकारी आप यहाँ दी गयी टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
Test | Post | Requirement | |
Male | Female | ||
Constable Physical Efficiency Test | CT (Cook, BB, HD, WM, WW, WC, SK) | पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किमी या 1 मील की दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी, जबकि | महिला उम्मीदवारों को यह दौड़ 12 मिनट में पूरी करनी होगी। |
CT (Mali, Carpenter, Brass Band, Pipe Band, Cobbler, Tailor, Bugler) | पुरुष आवेदकों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। | महिला उम्मीदवारों को 8 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। |
CRPF Constable Eligibility 2023: FAQ’s
Q.1. सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए? Ans. उम्मीदवार की न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। |
Q.2. सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल के लिए हाइट कितनी है? Ans. सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के पुरुष की हाइट 170 cm और महिला उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 157 cm होनी चाहिए। |
Q.3. सीआरपीएफ कांस्टेबल के लिए ऐज लिमिट कितनी है? Ans. CRPF कांस्टेबल परीक्षा में आवेदन के लिए आवश्यक आयु सीमा 18 से 23 वर्ष है। |
Q.4. सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती में ऐज रिलैक्सेशन मिलेगा? Ans. जी हाँ, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। जिसकी जानकारी आपको ऊपर दी गयी टेबल में दी गयी है। |
ऊपर दी गयी सभी डिटेल्स के द्वारा हमने आपको CRPF Constable Eligibility 2023 से जुडी सभी इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन देने का प्रयास किया है। हम उम्मीद करते हैं इस पोस्ट में दी गयी सभी जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी रही होगी। अगर आप इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।
Sir barber में कितनी हाईट होगी मेरी सर 163 है
सामान्य वर्ग में आने वाले पुरुष उम्मीदवारों की मिनिमम हाइट 170 cm होनी आवश्यक है।