Delhi Police Constable Syllabus 2023 – दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस

Delhi Police Constable Syllabus 2023 – दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस: दिल्ली पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया का पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को ही आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो आपको परीक्षा की बेहतर तैयारी की योजना के लिए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को चेक करना काफी महत्वपूर्ण है।

इस लेख में हम आपको Delhi Police Constable Syllabus 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान कर रहे है। जिसके माध्यम से आप एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण सभी टॉपिक्स की डिटेल्स को प्राप्त कर सकते हैं, जो निश्चित रूप से परीक्षा की अच्छी तैयारी में आपकी काफी मदद करेगा। तो फिर चलिए बिना कोई देर किये जल्द से इसके बारे में जानते हैं।

यह भी देखें: Delhi Police Constable Exam Date 2023

Delhi Police Constable Syllabus 2023 and Exam Pattern

उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी के लिए एक बेहतर स्टडी प्लान की आवश्यकता होगी। ताकि वह एक निश्चित योजना के अनुसार परीक्षा के लिए पढ़ाई कर सकें। हम सभी जानते हैं कि किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए हमें उसके सिलेबस के बारे में पता होना बहुत जरुरी होता है। जिसके माध्यम से उम्मीदवार को निश्चित ढंग से एग्जाम की प्रीपरेशन करने में मदद मिलती है। इस आर्टिकल में हमने आपके साथ Delhi Police Constable Syllabus and Exam Pattern से जुडी सभी जानकारी को शेयर किया है।

इस पाठ्यक्रम में कुल चार विषय रीजनिंग, जनरल नॉलेज / अवेयरनेस, न्यूमेरिक एबिलिटी और कंप्यूटर अवेयरनेस शामिल हैं। जिसके माध्यम से आप परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सभी विषयों के टॉपिक्स की डिटेल्स बड़ी ही आसानी के साथ प्राप्त करके अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।

Delhi Police Constable Exam Pattern 2023

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सीबीटी परीक्षा के सिलेबस को जानने से पहले उम्मीदवारों को उसके एग्जाम पैटर्न को भी समझने चाहिए। जिससे वह परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के टाइप, संख्या, कुल अंक व अन्य आवश्यक चीज़ों के बारे में जान सकें। यहाँ आपको Delhi Police Constable Exam Pattern से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। जिसे जानने के बाद आपके मन में इससे जुडी किसी भी प्रकार की कोई कन्फ्यूजन नहीं रहेगी।

Subject No. of Questions Maximum Marks
General Knowledge/ Current Affairs 50 50
Reasoning 25 25
Numerical Ability or Quantitative Aptitude 15 15
Computer Knowledge 10 10
Total Marks 100 100
  1. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा (CBT) में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे।
  2. यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
  3. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  4. परीक्षा में कुल 4 सेक्शन (रीजनिंग एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेट एप्टीट्यूड, कंप्यूटर अवेयरनेस) होंगे।
  5. प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  6. परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट यानी 1 घंटा 30 मिनट होगी।
  7. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रहेगा।

Delhi Police Constable Syllabus in Hindi

उम्मीदवारों के द्वारा दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए काफी बड़ी संख्या में आवेदन दर्ज किये जाते हैं। यह जाहिर सी बात है कि परीक्षा में काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी। इसीलिए वह उम्मीदवार जो कांस्टेबल पद पर सिलेक्शन पाना चाहते है उन सभी को सीबीटी परीक्षा को क्लियर करने के लिए बेहतर तैयारी की आवश्यकता होगी। जिसके लिए उन्हें परीक्षा के सिलेबस की जांच करने की जरुरत होगी। यहाँ नीचे की तरफ आपको Delhi Police Constable Syllabus प्रदान किया गया है। जिसमें आपको सभी विषयों के विस्तृत पाठ्यक्रम के बारे में डिटेल्स प्रदान दी गयी है।

Delhi Police Constable General Awareness Syllabus

यह सेक्शन इतिहास, भूगोल, संविधान और करंट अफेयर्स आदि पर केंद्रित होता है जो उम्मीदवार की जनरल नॉलेज और सामान्य जागरूकता को परिक्षण करता है। जिसकी बेहतर तैयारी करने के लिए आप न्यूज़पेपर और मैगज़ीन्स को पढ़ सकते हैं। यहाँ आपको इस विषय का विस्तृत सिलेबस दिया गया है।

सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स
  1. भारतीय इतिहास
  2. विश्व का भूगोल
  3. विश्व संगठन
  4. करंट अफेयर्स
  5. इतिहास
  6. जीवविज्ञान
  7. आविष्कार
  8. भारत में प्रसिद्ध स्थान
  9. तकनीकी
  10. महत्वपूर्ण दिन और वर्ष
  11. भारतीय राजनीति
  12. सम्मान और पुरस्कार
  13. सामान्य विज्ञान
  14. खेल
  15. भारतीय अर्थव्यवस्था
  16. भारतीय भूगोल
  17. पुस्तकें और लेखक
  18. सामान्य ज्ञान
  19. भौतिक विज्ञान
  20. प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  21. भारतीय संस्कृति

Delhi Police Constable Reasoning Syllabus

रीजनिंग विषय पर आधारित यह सेक्शन उम्मीदवार की विश्लेषणात्मक क्षमता (Analytical ability) का टेस्ट करने के लिए होता है। जिस पर आधारित सवालों की नियमित रूप से प्रैक्टिस करके वह इस विषय में काफी अच्छा स्कोर कर सकते हैं। यहाँ नीचे की ओर आपको रीजनिंग एबिलिटी के सिलेबस की जानकारी दी गयी है जिसमें सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स शामिल हैं।

Reasoning Ability
  1. तार्किक वेन आरेख (Logical Venn diagram)
  2. पहेली परीक्षण (Puzzle test)
  3. तार्किक अनुक्रम परीक्षण (Blood relations)
  4. बैठने की व्यवस्था (Sitting arrangement)
  5. खून के रिश्ते (Blood relations)
  6. डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  7. गणितीय संचालन (Mathematical operations)
  8. स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षण (Situation reaction test)
  9. नंबर (Number)
  10. रैंकिंग और समय अनुक्रम परीक्षण (Ranking & time sequence test)
  11. युक्तिवाक्य (Syllogism)
  12. लापता वर्णों को सम्मिलित करना (Inserting the missing characters)
  13. अल्फा-न्यूमेरिकल अनुक्रम पहेली (Alpha-numerical sequence puzzle)
  14. दिशा बोध परीक्षण (Direction sense test)
  15. अनुक्रमिक आउटपुट ट्रेसिंग (Sequential output tracing)
  16. संख्या श्रृंखला (Number series)
  17. पात्रता परीक्षा (Eligibility test)
  18. समानता (Analogy)
  19. दावा और कारण (Assertion and reason)
  20. कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-decoding)
  21. वर्णमाला परीक्षण (Alphabet test)
  22. अंकगणितीय संचालन (Arithmetical operations)
  23. मशीन इनपुट (Machine Input)
  24. असमानता (Inequalities)
  25. वर्गीकरण (Classifications)

Delhi Police Constable Quantitative Aptitude Syllabus

इस सेक्शन में गणित विषय पर आधारित प्रश्न शामिल होंगे। उम्मीदवार गणित के सिलेबस में शामिल सभी चैप्टर्स के प्रश्नों को नियमित रूप से हल करने की प्रैक्टिस करें। यह काफी हाई स्कोरिंग सब्जेक्ट्स में से एक है जिसकी बेहतर तैयारी करके आप इसमें काफी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। यहाँ आपको मैथ्स सब्जेक्ट के सिलेबस के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है।

Quantitative Aptitude
  1. समय और दूरी
  2. वास्तविक छूट
  3. दशमलव भाग
  4. क्षेत्रमिति
  5. प्रतिशत
  6. अनुपात और अनुपात
  7. औसत
  8. ऊँचाई और दूरियाँ
  9. एच.सी.एफ. और संख्याओं का L.C.M
  10. त्रिभुज
  11. वृत्त
  12. समय और कार्य
  13. क्षेत्र
  14. आयु पर समस्याएं (Problems On Ages)
  15. ट्रेनों में समस्या (Problems On Trains)
  16. नियमित बहुभुज
  17. गोला (Sphere)
  18. बीजगणित
  19. बैंकर की छूट
  20. चैन रूल (Chain Rule)
  21. सांख्यिकीय चार्ट
  22. लाभ और हानि
  23. टेबल्स और ग्राफ़ का उपयोग
  24. साधारण ब्याज
  25. हिस्टोग्राम
  26. नाव और धारा
  27. नंबरों पर समस्या
  28. क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  29. मिक्सचर और एलिगेशन
  30. त्रिकोणमिति
  31. संख्याओं पर संचालन
  32. सरलीकरण
  33. स्टॉक और शेयर
  34. कैलेंडर
  35. संख्या प्रणाली
  36. घड़ियों
  37. पाइप और टंकी
  38. साझेदारी
  39. मौलिक अंकगणितीय संचालन
  40. लघुगणक
  41. चक्रवृद्धि ब्याज
  42. वॉल्यूम और सतह क्षेत्र

Delhi Police Constable Computer Knowledge Syllabus

Computer
  1. Basics of E-mail
  2. Web Browsing Software
  3. Sending/ receiving of Emails and their related functions
  4. Text Creation
  5. Search Engines
  6. URL, HTTP, FTP, Word Processing Basics
  7. MS Excel
  8. Function and Formulas
  9. Opening and Closing Documents
  10. Elements of Word Processing
  11. Communication
  12. Elements of Spread Sheet
  13. Chats, Video conferencing, e-Banking, etc
  14. WWW and Web Browsers
  15. Services on the Internet
  16. Editing of Cells
  17. Formatting the text and its presentation features
  18. Websites, Blogs

Delhi Police Constable Syllabus FAQ’s

Q.1. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस क्या है?
Ans. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के पाठ्यकम में General Knowledge, Reasoning, Numerical Ability or Quantitative Aptitude और Computer Awareness विषय शामिल हैं। जिसके विस्तृत डिटेल्स को आप ऊपर दिए गए आर्टिकल के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
Q.2. दिल्ली कांस्टेबल एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी?
Ans. जी हाँ, परीक्षा में गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
Q.3. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा किस मोड में होगी?
Ans. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
Q.4. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस में कितने सब्जेक्ट हैं?
Ans. दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम के सिलेबस में कुल 4 विषय हैं, जिसमें रीज़निंग एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेट एप्टीट्यूड और कंप्यूटर अवेयरनेस शामिल है।

Final Syllabus

ऊपर दिए गए लेख के द्वारा हमने आपको Delhi Police Constable Syllabus 2023 से सम्बन्धित सभी डिटेल्स प्रदान की है। हम उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर आप इससे जुड़ा कोई अन्य सवाल या सुझाव हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं। हम जल्द ही आपको रिप्लाई देने का प्रयास करेंगे। आप दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा से जुडी किसी भी अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं जहाँ हम आपको सभी लेटेस्ट जानकारी प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *