Delhi Police MTS Eligibility 2023 – Age Limit, Qualification: दिल्ली पुलिस आयोग की तरफ से एमटीएस के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार दिल्ली पुलिस विभाग में एमटीएस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनको इसके लिए आवश्यक योग्यता के बारे में जानकारी होनी जरूरी है। आयोग के द्वारा भर्ती के लिए जारी की गयी अधिसूचना के साथ ही दिल्ली पुलिस एमटीएस एलिजिबिलिटी 2023 क्राइटेरिया को भी जारी कर दिया गया है। जिसे उम्मीदवार इस आर्टिकल में दी गयी डिटेल्स के माध्यम से चेक कर सकते हैं। जहाँ पर हमने आपके साथ में Delhi Police MTS Eligibility 2023 की सभी महत्वपूर्ण इनफार्मेशन को शेयर किया है।
कोई भी उम्मीदवार तभी एमटीएस की पोस्ट के लिए जारी किये आवेदन फॉर्म को भर सकता है जब वह इसके लिए आवश्यक सभी जरूरी योग्यताओं को पूरा करने में सक्षम होगा।
ये भी पढ़ें: Delhi Police MTS Syllabus 2023 – दिल्ली पुलिस एमटीएस एग्जाम सिलेबस
Delhi Police MTS Eligibility 2023 – Age Limit, Qualification
दिल्ली पुलिस एमटीएस के द्वारा आयोग के द्वारा रसोईया, जलवाहक, मोची, साइकिल मिस्त्री, सफाई कर्मचारी या स्वीपर, धोबी, दर्जी, खलासी, माली, नाई, बढ़ई और दफ्तरी के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो आपको दिल्ली पुलिस कमिशन के द्वारा दिल्ली पुलिस एमटीएस में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए तय की गयी एलिजिबिलिटी को पूरा करना आवश्यक है। जिसके अंतर्गत उम्मीदवार के पास आवेदन के लिए आवश्यक आयु सीमा, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और राष्ट्रीयता आदि का होना जरुरी है।
यह लेख आपको Delhi Police MTS Eligibility Criteria 2023 से सम्बंधित जानकारी देने के लिए तैयार किया गया है। जहाँ पर हमने आपको एमटीएस भर्ती के लिए जरूरी सभी छोटी व बड़ी विस्तृत जानकारी का उल्लेख किया है। सभी उम्मीदवारों को आयोग के द्वारा निर्धारित पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है।
Delhi Police MTS Age Limit – दिल्ली पुलिस एमटीएस आयु सीमा
सभी उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस एमटीएस की भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए आयोग के द्वारा निर्धारित की गयी आयु सीमा के बारे में जानकारी होना चाहिए। जिसके अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार की मिनिमम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। केवल ऐज लिमिट के क्राइटेरिया को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
Age Relaxation For Delhi Police MTS
दिल्ली पुलिस आयोग के द्वारा आरक्षित वर्ग से सम्बन्धित उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गयी है। यहाँ नीचे की ओर आपको विभिन्न वर्गों को मिलने वाले रिलेक्सेशन की डिटेल्स दी गयी है। उम्मीदवार अपनी कैटगरी के अनुसार मिलने वाली छूट की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
Category | Age Relaxation |
OBC | 3 years |
SC/ST | 5 years |
Widows, divorcee, and judicially separated women who are not remarried | General: 35 years
OBC: 38 years SC/ST: 40 years |
PWD | General: 35 years
OBC: 38 years SC/ST: 40 years |
Ex-servicemen (General) | 3 years after deduction of the military service rendered from the actual age on the closing date |
Ex-servicemen (OBC) | 6 years after deduction of the military service rendered from the actual age on the closing date |
Ex-servicemen (SC) | 8 years after deduction of the military service rendered from the actual age on the closing date |
Ex-servicemen (ST) | 8 years after deduction of the military service rendered from the actual age on the closing date |
Delhi Police MTS Educational Qualification
दिल्ली पुलिस एमटीएस की पोस्ट के लिए एलिजिबल होने के लिए उम्मीदवार को आयोग द्वारा निर्धारित की गयी आवश्यक शैक्षिक योग्यता को पूरा करना जरूरी होगा। जिसके अनुसार एमटीएस पद के लिए वाला उम्मीदवार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा या आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके आलावा उम्मीदवार को पद से सम्बंधित ट्रेड के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
Delhi Police MTS Physical Standards
विकलांग उम्मीदवारों (PWD) के लिए आरक्षित पोस्ट्स को छोड़कर अन्य सभी उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस आयोग के द्वारा निर्धारित की गयी मेडिकल स्टैंडर्ड्स की शर्तों को पूरा करना अनिवार्य होगा। यहाँ नीचे आपको इसकी डिटेल्स प्रदान की गयी है।
- चश्मे के बिना बेहतर आँख 6/6, ख़राब आँख 6/36 को चश्मे से ठीक कर 6/9 या 6/12।
- उम्मीदवार शारीरिक रूप से स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए और वह बीमारियों, विकृति या दोषों से मुक्त होना चाहिए।
Final Words
ऊपर दी गयी इनफार्मेशन के माध्यम से हमनें आपके साथ Delhi Police MTS Eligibility 2023 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया है। आशा है दी गयी सभी डिटेल्स काफी उपयोगी लगी होगी। अगर आपके मन में इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंटबॉक्स में अपना कमेंट करके पूछ सकते हैं। हमारे लिए आपके द्वारा दी गयी प्रतिक्रिया बहुमूल्य है। हम जल्द ही आपको रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।