ESIC UDC Syllabus and Exam Pattern – ईएसआईसी यूडीसी सिलेबस

ESIC UDC Syllabus and Exam Pattern: कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने यूडीसी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके द्वारा अपर डिवीजन क्लर्क के खाली पड़े पदों को भरा जायेगा। अगर आप भी यूडीसी की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले ईएसआईसी यूडीसी परीक्षा को पास करना होगा। वैसे तो हर साल कई उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी करते है जिसमें कुछ सफल होते है, और कई लोग असफल भी होते है जिसका सबसे मुख्य कारण परीक्षा की अच्छे से तैयारी न करना होता है।

यह भी जाने: ESIC UDC Exam Date 2022 – ESIC यूडीसी एग्जाम कब है?

अगर आप यूडीसी के पद पर होने वाली भर्ती को लेकर इच्छुक उम्मीदवारों में से एक है तो आप सभी को ESIC UDC परीक्षा की तैयारी शुरुआत करने के लिए उसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को जानना काफी जरुरी है, जिससे आप खुद को अन्य उम्मीदवारों से एक कदम आगे रख सकते है। इस आर्टिकल में आपको ESIC UDC Syllabus and Exam Pattern से संबधित विस्तृत जानकारी दी गयी है।

ESIC UDC Syllabus and Exam Pattern

ईएसआईसी यूडीसी के आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया पूरी होने के कुछ समय बाद अपर डिवीजन क्लर्क के पदों की चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसमें तीन चरण प्रीलिम्स, मेन्स और स्किल टेस्ट शामिल होंगे। जो उम्मीदवार यूडीसी भर्ती के लिए इच्छुक है उन सभी को इसके लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा को हल्के में नहीं लेना चाहिए और इसके विस्तृत ईएसआईसी यूडीसी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के साथ अभी से परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। यहाँ दिए गए आर्टिकल से आप ESIC UDC Syllabus की जांच कर सकते है जो निश्चित रूप से आपको परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में मददगार साबित होगा।

ESIC UDC Exam Pattern 2022

ईएसआईसी अपर डिवीजन क्लर्क की भर्ती प्रक्रिया को तीन भागों में विभाजित किया गया है। जिसके लिए विभाग द्वारा अलग-अलग एग्जाम पैटर्न निर्धारित किया गया है। यूडीसी परीक्षा के सिलेबस को जानने से पहले आप सभी को इसके एग्जाम पैटर्न को देखना आवश्यक है ताकि आपको परीक्षा के ढंग का एक आईडिया मिल सके। यहाँ नीचे की ओर आपको ESIC UDC Phase-1, 2 और 3 के एग्जाम पैटर्न से जुडी सभी प्रकार की जानकारी दी गयी है।

Phase-1 Prelims Exam

  1. यह परीक्षा (Prelims) क्वालिफयिंग नेचर की होती है यानी इसमें प्राप्त अंकों को अंतिम चयन के समय काउंट नहीं किया जायेगा।
  2. प्रश्नपत्र में 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे।
  3. प्रत्येक सही उत्तर देने पर उम्मीदवार को 2 अंक दिए जायेंगे।
  4. परीक्षा में चार सेक्शन होंगे जिसमें उम्मीदवार से जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन के विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे।
  5. प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  6. उम्मीदवार को परीक्षा पूरी करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जायेगा।
S. No. Sections No. of Questions Max. Marks Duration
1 General Intelligence and Reasoning 25 50 60 min
2 General Awareness 25 50
3 Quantitative Aptitude 25 50
4 English Comprehension 25 50
Total 100 200

Phase-2 Mains Exam

  1. परीक्षा में 200 ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न होंगे।
  2. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है।
  3. मेंस परीक्षा में चार सेक्शन General Intelligence & Reasoning, General Awareness, Quantitative Aptitude and English Comprehension होंगे।
  4. प्रश्न का उत्तर देते समय उम्मीदवार तुक्का न लगाए क्यूंकि प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक यानी 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  5. दूसरे चरण की परीक्षा में प्राप्त किये गए अंकों को अंतिम मेरिट सूची में काउंट किया जायेगा।
  6. परीक्षा पूरी करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जायेगा।
S. No. Name of the Test  No. of questions. Max.Marks Duration
1 General Intelligence and Reasoning 50 50 1 Hour(120 min)
2 General Awareness 50 50
3 Quantitative Aptitude 50 50
4 English Comprehension 50 50
Total 200 200

Phase-3 Computer Skill Test

ऐसे PWD उम्मीदवार जो कंप्यूटर में टाइप करने में असमर्थ है उनका मूल्यांकन 50 अंकों की ऑब्जेक्टिव टाइप की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा, जिसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। यह कंप्यूटर स्किल टेस्ट एक क्वालीफाईंग नेचर की परीक्षा होगी, जिसमें प्राप्त अंकों को फाइनल मेरिट के लिए नहीं गिना जायेगा। यह ESIC UDC की चयन प्रक्रिया का तीसरा और अंतिम चरण है जिसकी विस्तृत जानकारी आप यहाँ दी गयी तालिका से प्राप्त कर सकते है।

S.No. Description of Test Marks TotalMarks Duration
1 Preparation of 02 PowerPoints Slides 10 50 marks 30 minutes
2 Typing matter on MS Word with formatting 20
3 Preparation of Table on MS Excel with use of formulae 20

ESIC UDC Syllabus 2022 – ESIC यूडीसी सिलेबस

यहाँ आपको ESIC यूडीसी परीक्षा का अनुभाग-वार पाठ्यक्रम (section-wise syllabus) दिया गया है। जिसमें हमने परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सभी टॉपिक्स की जानकारी प्रदान की है। कई उम्मीदवार परीक्षा के सिलेबस को ध्यान से देखे बिना ही परीक्षा की तैयारी शुरू कर देते है जिस चक्कर में वह कुछ टॉपिक्स को मिस कर देते है। इसीलिए सभी उम्मीदवार से निवेदन है कि वह नीचे दिए गए पूरे सिलेबस की ध्यानपूर्वक जांच करके अभी से एग्जाम की तैयारी शुरू कर दें।

Phase 1 और Phase 2 दोनों परीक्षाओं का सिलेबस समान है हालाँकि चरणों की परीक्षा में शामिल प्रश्न की संख्या और उनकी कठिनाई के लेवल में अंतर है।

ESIC UDC Syllabus For Reasoning

आप रीजनिंग से सम्बंधित प्रश्नों को रोज हल करने का प्रयास करें, जिससे आप परीक्षा के दौरान इससे जुडी प्रश्नों को आसानी और तेजी के साथ हल कर सकें। यहाँ से आप यूडीसी रीजनिंग के सिलेबस की जांच कर सकते है, इस सेक्शन में आपसे वर्बल और नॉनवर्बल रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे। जिसमें शामिल टॉपिक्स की जानकारी नीचे दी गयी है।

Verbal Reasoning

  1. Analogy
  2. Series Completion
  3. Verification of truth of the Statement
  4. Blood Relations
  5. Coding-Decoding
  6. Assertion and Reasoning
  7. Arithmetical Reasoning
  8. Situation Reaction Test
  9. Direction Sense Test
  10. Classification
  11. Data Sufficiency
  12. Alpha-Numeric Sequence Puzzle
  13. Puzzle Test
  14. Operations of Mathematics
  15. Venn Diagrams
  16. Word Sequence
  17. Missing Characters
  18. Sequential Output training
  19. Directions
  20. Test on Alphabets
  21. Eligibility Test

Non-Verbal Reasoning

  1. Dot Situation
  2. Identical figure groupings
  3. Forming figures and analysis
  4. Construction of Squares and Triangles
  5. Series
  6. Analytical Reasoning
  7. Paper Folding
  8. Paper Cutting
  9. Cubes and Dice
  10. Water Images
  11. Mirror Images
  12. Figure Matrix
  13. Completion Incomplete Pattern
  14. Spotting embedded figures
  15. Classification
  16. Rules Detection

ESIC UDC Syllabus For General Intelligence

  1. Number Ranking
  2. Figurative Classification
  3. Classification
  4. Blood Relations
  5. Arrangements
  6. Arithmetical Reasoning
  7. Mathematical Operations
  8. Venn diagrams
  9. Number Series
  10. Figural Pattern
  11. Cubes and Dice
  12. Analogies
  13. Non-Verbal Series
  14. Coding-Decoding
  15. Logical Venn Diagrams
  16. Directions
  17. Number, Ranking & Time Sequence

ESIC UDC Syllabus For General Awareness

उम्मीदवार दुनिया में हो रही वर्तमान घटनाओं के बारे में कितना जागरूक है इस सेक्शन का उद्देश्य इसी का परीक्षण करना होता है। यहाँ आपको जनरल अवेयरनेस के सिलेबस में शामिल सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को बताया गया है।

  1. Finance Commissions
  2. Taxes on Income and Expenditure
  3. Financial and Railway Budget
  4. Revenue of Central Government
  5. Economic Planning
  6. Inflation
  7. National Income
  8. Public Finance
  9. Bills
  10. Concept of Budget
  11. Schemes and Policies implemented by the Government
  12. Indian Banking Industry History
  13. Functions of Banks
  14. Types of Banks
  15. RBI and its Monetary Policy
  16. Capital market in India
  17. Money Market in India
  18. Role of Banking

ESIC UDC Syllabus For Quantitative Aptitude

  1. Simple Equations
  2. Quadratic Equations
  3. Indices and Surds
  4. Mensuration
  5. Percentages
  6. Areas
  7. Time and Distance
  8. Problems on Trains
  9. Odd Man Out
  10. Numbers and Ages
  11. Pipes and Cisterns
  12. Time and Work Partnership
  13. Ratio and Proportion
  14. Simple Interest
  15. Probability
  16. Averages
  17. Problems on L.C.M and H.C.F
  18. Problems on Numbers
  19. Compound Interest
  20. Volumes Profit and Loss
  21. Races and Games
  22. Mixtures and Allegations
  23. Boats and Streams
  24. Permutations and Combinations
  25. Simplification and Approximation

ESIC UDC Syllabus For English Language

  1. Spellings/Detecting Mis-spelt words
  2. Common Error
  3. Active/Passive Voice of Verbs
  4. Comprehension Passage
  5. Cloze Passage
  6. Fill in the Blanks
  7. Shuffling of Sentence parts
  8. Conversions
  9. Sentence Rearrangement
  10. Grammar
  11. Shuffling of Sentences in a passage
  12. Improvement of Sentences
  13. Synonyms/Homonyms
  14. Antonyms
  15. Vocabulary
  16. Idioms & Phrases

ऊपर दिए गए लेख के माध्यम से हमने आपको ESIC UDC Syllabus and Exam Pattern से जुडी सभी जानकारी देने का प्रयास किया है। अगर अब भी आपके मन में इससे सम्बंधित कोई अन्य सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

Updated: September 30, 2022 — 4:02 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *