Gramin Dak Sevak Salary । India Post GDS Salary Per Month

Gramin Dak Sevak Salary । India Post GDS Salary Per Month: भारतीय डाक विभाग के द्वारा इंडिया पोस्ट जीडीएस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऐसे में वह उम्मीदवार जो ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें इसमें आवेदन करने से पहले Gramin Dak Sevak Salary के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। जिसमें ग्रामीण डाक सेवक सैलरी से जुडी जानकारी जैसे GDS Salary Per Month, जॉब प्रोफ़ाइल और इसमें मिलने वाले भत्ते और लाभ भी शामिल है।

अक्सर देखा जाता है कि उम्मीदवार के मन में नौकरी के वेतन को लेकर काफी कन्फ्यूजन रहती है और उन्हें स्पष्ट रूप से इसकी जानकारी नहीं होती है। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको India Post GDS Salary और India Post GDS Job Profile से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे है।
यह भी देखें: India Post GDS Recruitment 2022 । ग्रामीण डाक सेवक भर्ती

Gramin Dak Sevak Salary । India Post GDS Salary Per Month

भारतीय डाक विभाग के द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के पदों के अनुसार उनकी सैलरी निर्धारित की जाती है। उम्मीदवार ग्रामीण डाक सेवक के जिस पद पर शामिल है उसका वेतन उसपर निर्भर करता है। इस आर्टिकल में आपको सभी पदों के लिए निर्धारित की गयी अलग-अलग India Post GDS Salary की जानकारी दी गयी है।

India Post GDS Salary Structure for BPM

यहाँ जीडीएस के ब्रांच पोस्ट मास्टर पद को मिलने वाली सैलरी की पूरी जानकारी प्रदान की गयी है।

Working Hours Basic Salary DA (119%) Gross Salary Increment PTAX EDGIS
Hours upto 3 hrs Rs. 2,045 Rs. 3,261 Rs. 6, 012 Rs. 50 Rs. 110 Rs. 50
Hours upto 3 hrs 30min Rs. 3,200 Rs. 3808 Rs. 7,008 Rs. 60 Rs. 110 Rs. 50
Hours upto 4 hrs Rs. 3,660 Rs. 4,355 Rs. 8,015 Rs. 70 Rs. 110 Rs. 50
Hours upto 5 hrs Rs. 4,575 Rs. 5,444 Rs. 10,019 Rs. 85 Rs. 110 Rs. 50

Salary Structure for the MD (Mail Deliverer)

Working Hours Basic Salary DA (119%) Gross Salary Increment PTAX EDGIS
Hours upto 3hrs Rs. 2,665 Rs. 3,111 Rs. 5,836 Rs. 50 Rs. 110 Rs. 50
Hours upto 3hrs 45min Rs. 3,330 Rs. 3,963 Rs. 7,293 Rs. 60 Rs. 110 Rs. 50
Hours upto 5hrs Rs. 4,220 Rs. 5,022 Rs. 9,242 Rs. 75 Rs. 110 Rs. 50

India Post GDS Salary Structure for the MC

Working Hours Basic Salary DA (119%) Gross Salary Increment PTAX EDGIS
Hours upto 3hrs Rs. 2,295 Rs. 2,731 Rs. 5,026 Rs. 45 Rs. 110 Rs. 50
Hours upto 3hrs 45min Rs. 2,810 Rs. 3,415 Rs. 6,285 Rs. 50 Rs. 110 Rs. 50
Hours upto 5hrs Rs. 3,635 Rs. 4,326 Rs. 7,961 Rs. 65 Rs. 110 Rs. 50

India Post GDS Salary: Allowances

भारतीय डाक विभाग जीडीएस शामिल कर्मचारियों को वेतन के साथ साथ अन्य लाभ जैसे भत्ते (allowances) और वेतन वृद्धि भी प्रदान करता है। जिसकी जानकारी आपको यहाँ दी गयी है।

  1. कर्मचारी को प्रदान किया गया CMA 180 रुपए होगा।
  2. ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी को बीपीएम कार्यालय का किराया भत्ता मिलेगा। जिसमें मानक कार्यालय के लिए यह 500 रु और एक गैर मानक कार्यालय के लिए यह 200 रु होगा।
  3. 25 रुपये प्रति माह का स्टेशनरी चार्ज प्रदान किया जायेगा।
  4. 10 साल की नौकरी करने के बाद कर्मचारी के पास स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (Voluntary retirement) का विकल्प होगा।
  5. ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी को बच्चों की शिक्षा के लिए 6000 रुपये प्रति माह शिक्षा भत्ता प्रदान किया जायेगा।
  6. 7वें वेतन आयोग द्वारा विभाग के कर्मचारियों से लेकर जीडीएस तक फिटमेंट फैक्टर 2.57 होगा।

India Post GDS Job Profile । ग्रामीण डाक सेवक सैलरी 

इंडिया पोस्ट जीडीएस में कुल तीन पद Branch Post Master (BPM), Mail Deliverer (ML) और Mail Carrier (MC) शामिल है। प्रत्येक पद के अनुसार उनकी अलग-अलग जिम्मेदारी होती है। यहाँ से आप जीडीएस तीनो पदों के लिए Gramin Dak Sevak Job Profile की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Branch Post Master Job Profile

ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर शामिल कर्मचारी को बहुत सी जिम्मेदारियां सौंपी जाती है। जिसकी विस्तृत जानकारी आपको यहाँ दी गयी है।

  1. आप बीपीएम किसी भी डाक की ब्रांच का हेड मान सकते है।
  2. ब्रांच पोस्ट मास्टर का कार्य पूरे ग्राम पंचायत डाक सेवा की देखभाल करना होता है।
  3. यदि एक ग्राम पंचायत में एक से अधिक गाँव है। तो उसकी ब्रांच के लिए एमडी, एमसी जैसे अन्य पदों पर नियुक्ति की जाती है। जिसमें उम्मीदवारों का चयन कुल उपस्थित गाँवों की संख्या के आधार पर होता है।
  4. ब्रांच पोस्ट मास्टर की जिम्मेदारी होती है कि वह सम्बंधित डाक शाखा में अधिक से अधिक खाते खोलना सुनिश्चित करे।
  5. BPM के पास प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी सरकारी योजनाओं को बढ़ावा देने की भी जिममेदारी होती है।
  6. BPM कार्य में एमडी से मदद ले सकता है और और ग्रामीणों (villagers) के बीच डाक जीवन बीमा पॉलिसियों को भी बढ़ावा (promote) दे सकता है।
  7. ब्रांच पोस्ट मास्टर के पास मनी ऑर्डर, पार्सल, स्पीड पोस्ट, बुक रजिस्टर पोस्ट आदि की जिम्मेदारी होती है।

Mail Deliverer Job Profile

ग्रामीण डाक सेवा में मेल डिलीवरर के पद पर भर्ती होने वाले कर्मचारी की कई जिम्मेदारियाँ होती है जिसकी जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते है।

  1. मेल डिलीवरर का मुख्य कार्य एन्ड यूजर को मेल डिलीवर करना होता है।
  2. एकाउंट्स ऑफिस से मेल प्राप्त होने पर बीपीएम मेल डिलीवरर को मेल को डिलीवर करने की जिम्मेदारी सौंप देता है।
  3. एक एमडी ब्रांच पोस्ट मार्टर के द्वारा डिलीवर किये जाने वाले मेल को प्राप्त करता है और फिर उन्हें जनता को डिलीवर करता है।
  4. एमडी सरकारी योजनाओं के प्रति जनता में जागरूकता पैदा करने और जनता को सरकारी योजनाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जिम्मेदार होता है।
  5. बीपीएम सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचना और उसके तहत खुद को नामांकित (enroll) करने के लिए एमडी को लक्ष्य निर्धारित करता है।

Mail Carrier Job Profile

यहाँ से आप मेल डिलीवरर की जॉब प्रोफाइल की जांच कर सकते है।

  1. एमसी का मुख्य कार्य मेल बैग को अकाउंट पोस्ट से ब्रांच पोस्ट ऑफिस तक और मेल बैग को ब्रांच पोस्ट ऑफिस से अकाउंटिंग ऑफिस तक ले जाना होता है।
  2. कभी कभी एक मेल कैरियर मेल डिलीवरर के रूप में भी काम करते है। इस स्थिति में सरकारी योजनाओं को जनता को सेल करने की जिम्मेदारी एमसी की होती है।

Final Words

ऊपर दिए गए आर्टिकल में हमने आपके साथ India Post GDS Salary से जुड़ी सभी छोटी व बड़ी जानकारी शेयर की है। जिसे पढ़कर आपको इससे जुड़े आपके सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा। पर फिर भी अगर आपका इससे जुड़ा कोई भी अन्य सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है। आपके द्वारा किया गया कमेंट हमारे लिए बहुमूल्य है जिसका हम जल्द से जल्द रिप्लाई करने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा अगर दिए गए आर्टिकल में हमसे कोई त्रुटि हो गई हो तो आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *