इंडियन आर्मी गढ़वाल राइफल्स भर्ती – उत्तराखंड कोटद्वार अग्निवीर रैली अगस्त 2022

इंडियन आर्मी गढ़वाल राइफल्स भर्ती 2022: इंडियन आर्मी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर उत्तराखंड आर्मी भर्ती रैली 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उत्तराखंड राज्य के सभी युवा जो आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे है, उन सभी को आर्मी भर्ती उत्तराखंड से जुडी सभी छोटी व बड़ी जानकारी को लेकर अपडेट रहना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से आप आर्मी भर्ती उत्तराखंड 2022 से जुडी सभी अपडेट्स प्राप्त कर सकते है। जो भी उम्मीदवार उत्तराखंड आर्मी भर्ती रैली में शामिल होना चाहते है। वह सभी इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Indian Army Uttarakhand Bharti Rally Garhwal Rifles 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

वह सभी युवा उम्मीदवार जो आर्मी भर्ती उत्तराखंड 2022 के लिए जी जान से मेहनत कर रहे है। उन सभी को तैयारी के साथ साथ गढ़वाल राइफल की भर्ती कब है 2022? के बारे में पता होना भी महत्वपूर्ण है। जिससे वह समय से भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकें। हमारा यह आर्टिकल पूरी तरह से इंडियन आर्मी गढ़वाल राइफल्स भर्ती 2022 के लिए समर्पित है। अर्थात यहाँ पर हम आपको उत्तराखंड आर्मी भर्ती से संबंधित सभी ताजा अपडेट्स प्रदान करेंगे। इसीलिए अगर आप उत्तराखंड आर्मी भर्ती में शामिल होना चाहते है तो नवीनतम अपडेट के लिए आप हमारे इस पेज पर समय समय से विजिट करते रहें।

इंडियन आर्मी गढ़वाल राइफल्स भर्ती 2022 – Indian Army Garhwal Rifles Bharti Uttarakhand

गढ़वाल राइफल दुनिया की बेहतरीन आर्मी फोर्सेज में से एक है। इंडियन आर्मी के द्वारा प्रत्येक वर्ष उत्तराखंड भर्ती आयोजित की जाती है। जिसके लिए राज्य के कई युवा पूरे साल आर्मी भर्ती के लिए तैयारी करते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यह भर्ती रैली उत्तराखंड के 7 जिलों पौड़ी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून और हरिद्वार के उम्मीदवारों लिए आयोजित की जाती हैं। यदि आप इन सात जिलों में से किसी एक से सम्बंधित है तो आप गढ़वाल राइफल्स भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

इंडियन आर्मी गढ़वाल राइफल्स भर्ती रैली 2022- कोटद्वार उत्तराखंड । Garhwal Rifles Army Bharti 2022 Date

इंडियन आर्मी गढ़वाल राइफल्स भर्ती रैली 2022 कोटद्वार में आयोजित की जाएगी। इंडियन आर्मी के द्वारा प्रत्येक वर्ष Uttarakhand Army Bharti का आयोजन किया जाता है। जिसमें हज़ारों की संख्या में आवेदन किये जाते है। यहाँ हमने तालिका के माध्यम से Kotdwara Army Rally Bharti 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी प्रदान की है।

Army Bharti in Kotdwar Uttarakhand 2022 – Details
आवेदन शुरू होने की तिथि (Application Start date) 1 July 2022
आवेदन की आखिरी तिथि (Last Date of Application) 30 July 2022
रैली का स्थान (Venue of Rally Bharti) कोटद्वार (Kotdwar) गबर सिंह कैंप
जिला या क्षेत्र/District or Region Chamoli, Dehradun, Haridwar, Pauri Garhwal, Rudraprayag, Tehri Garhwal, and Uttarkashi
प्रवेश पत्र तिथि (Admit Card Date) Will update soon
भर्ती/शारीरिक परीक्षा तिथि (Bharti/Physical Test date) 19 August 2022 – 31 August 2022
मेडिकल परीक्षा तिथि (Medical Exam Date) शारीरिक परीक्षा (PET) के दिन या अगले दिन
लिखित परीक्षा तिथि (Written Exam Date) जल्द ही जारी होगी।
अंतिम मेरिट सूची (Final Merit List) जल्द ही जारी होगी।
Official Website joinindianarmy.nic.in

Uttarakhand Garhwal Rifles Army Bharti Eligibility Criteria 2022

इंडियन आर्मी के द्वारा गढ़वाल राइफल्स भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निर्धारित किया गया है। प्रत्येक उम्मीदवार जो भर्ती में शामिल होना चाहते है उन सभी को Garhwal Rifles Bharti Eligibility Criteria को पूरा करना अनिवार्य है। जो भी उम्मीदवार किसी एक भी योग्यता को पूरा करने में असफल होता है तो वह भर्ती की प्रक्रिया से बाहर हो जायेगा। इसीलिए सभी उम्मीदवार जो भर्ती में शामिल होने वाले है उन सभी को गढ़वाल राइफल्स भर्ती एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस लेख में हम आपको गढ़वाल राइफल्स भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता से जुडी सभी जानकारी प्रदान कर रहे है।

यहाँ नीचे दी गयी तालिका में हमने गढ़वाल राइफल्स में विभिन्न ट्रेडों के लिए निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की पूरी डिटेल्स दी है। उम्मीदवार प्रत्येक मानदंड (क्राइटेरिया) को ध्यान से देखें और यह चेक करें कि क्या आप इसमें एलिजिबल है।

Trade wise qualifications for Kotdwar Bharti Rally
Trade योग्यता (Qualifications)
शिक्षा (Education) Height Age
जीडी (GD) 10वीं पास (पीसीएम) 163 cm 17½ – 21
क्लर्क (Clerk) 12वीं पास (पीसीएम) 163 cm 17½ – 23
ट्रेडमैन (TDN) 10वीं और 8वीं पास (पीसीएम) 162 cm 17½ – 23
नर्सिंग असिस्टेंट (NA) 12वीं पास (पीसीबी) 163 cm 17½ – 23
टेक्निकल (Technical) 12वीं पास (पीसीएम) 163 cm 17½ – 23

गढ़वाल राइफल्स के लिए आवश्यक ऊंचाई – Required Height For Garhwal Rifles

गढ़वाल राइफल में शामिल विभिन्न ट्रेडों के लिए ऊंचाई (Height) अलग-अलग होती है। ऊपर दी गयी तालिका में न्यूनतम ऊंचाई (minimum height) दी गयी है।

गढ़वाल राइफल्स के लिए आवश्यक आयु सीमा – Required Age Limit For Garhwal Rifles

इंडियन आर्मी गढ़वाल राइफल्स भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17½ वर्ष निर्धारित है, जो सभी ट्रेडों के लिए सामान है। लेकिन सभी की अधिकतम आयु सीमा अलग है। जैसे जीडी के लिए अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है, जबकि नर्सिंग असिस्टेंट, क्लर्क, ट्रेड्समैन और टेक्निकल के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष है।

शैक्षिक योग्यता (Education Qualification)

जीडी और ट्रेड्समेन में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आवश्यक न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास है। जबकि क्लर्क, नर्सिंग असिस्टेंट और टेक्निकल ट्रेड्स के आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास अनिवार्य है।

Indian Army Garhwal Rifles Selection Process

यहाँ से आप गढ़वाल राइफल्स की चयन प्रक्रिया से जुडी सभी डिटेल्स प्राप्त कर सकते है।

Documents Required For Indian Army Garhwal Rifles Bharti

  1. Admit card
  2. Photos
  3. Original marksheet
  4. Domicile certificate
  5. Caste certificate
  6. Religion certificate
  7. School character certificate
  8. Character certificate
  9. Affidavit
  10. Single bank account
  11. Pan card
  12. Adhaar card

Stage 1 – फिजिकल फिटनेस टेस्ट (Physical Fitness Test)

भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। जिसमें 1600 मीटर की दौड़ तय समय में पूरी करनी होती है। वह उम्मीदवार जो रनिंग को क्लियर कर लेते है। तो उन्हें पुल-अप्स, फीट डिच जंप, ज़िगज़ैग बैलेंस में भाग लेना होता है। इस तरह सभी फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा।

Stage 2 – शारीरिक मापन परीक्षण (Physical Measurement Test)

  • ऊंचाई (Height)
  • सीना (Chest)
  • वज़न (Weight)

Stage 3 – मेडिकल टेस्ट (Medical Test)

फिजिकल टेस्ट को पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। जो भर्ती रैली के दिन या उससे अगले दिन होता है। वैसे तो फिजिकल टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को सीधे मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाता है परन्तु अगर बेहतर देर हो चुकी हो तो अगले दिन मेडिकल टेस्ट लिया जाता है।

Stage 4 – लिखित परीक्षा (Written Test)

मेडिकल टेस्ट को क्लियर करने वाले सभी उम्मीदवारों को उसी दिन लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दे दिया जाता है। और भर्ती रैली बंद होने के लगभग 30 दिन के बाद लिखित परीक्षा का आयोजित की जाती है।

यह भी देखें: Army GD Mock Test in Hindi – आर्मी जीडी ऑनलाइन टेस्ट सैंपल पेपर

Indian Army Garhwal Rifles Bharti: FAQs

Q.1. गढ़वाल राइफल्स भर्ती का स्थान कहाँ है?
Ans. गढ़वाल राइफल की भर्ती देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार, लैंसडौन और गौचर में आयोजित की जाती है।
Q.2. गढ़वाल राइफल्स भर्ती किन पदों के लिए है ?
Ans. Garhwal Rifles Bharti में जीडी (GD), क्लर्क (Clerk), ट्रेडमैन (TDN), नर्सिंग असिस्टेंट (NA) और टेक्निकल (Technical) के पद शामिल है।
Q.3. गढ़वाल राइफल्स भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है?
Ans. Garhwal Rifles Bharti में जीडी के लिए आयु सीमा (Age Limit) 17½ से 21 वर्ष और क्लर्क , ट्रेडमैन, नर्सिंग असिस्टेंट और टेक्निकल के लिए आयु सीमा 17½ से 23 वर्ष है।
Q.4. गढ़वाल राइफल्स भर्ती के लिए किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी?
Ans. शिक्षा प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र (छूट के लिए), अधिवास, धर्म प्रमाणपत्र, स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाणपत्र।

ऊपर दिए गए आर्टिकल में हमने आपको Indian Army Garhwal Rifles Bharti 2022 से जुडी सभी जानकारी प्रदान की है। आशा करते है यह आपके लिए उपयोगी रही होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा अन्य कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है। जय हिन्द जय भारत

4 Comments

Add a Comment
  1. Kya ye post shai he ya nhi

    1. यहां दी गई जानकारी को हमने Newspaper से लिया है जिसकी कटिंग भी दी गयी है। यदि इस जानकारी में कोई बदलाव होता है तो उसे जल्द ही अपडेट कर दिया जायेगा।

  2. Ab kab ho sakti h open bharti garhwal rifal ki? Plz ans me

    1. गढ़वाल राइफल्स की नयी भर्ती जब भी आएगी यहां अपडेट कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *