MP Forest Guard Syllabus 2023 – मध्य प्रदेश फारेस्ट गार्ड सिलेबस

MP Forest Guard Syllabus 2023 – मध्य प्रदेश फारेस्ट गार्ड सिलेबस: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर एमपी फारेस्ट गार्ड के पदों पर नयी भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसके लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए नवीनतम सिलेबस को भी जारी कर दिया गया है। वे अभ्यार्थी जो मध्य प्रदेश वन रक्षक 2022 परीक्षा में शामिल होना चाहते है उन सभी को एमपी फारेस्ट गार्ड सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को जानने की जरुरत होगी। इस लेख में आपको MP Forest Guard Syllabus 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है। जो उम्मीदवारों को परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में निश्चित रूप भूमिका निभाएगा।

विभाग (MPPEB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एमपी फारेस्ट गार्ड के पाठ्यक्रम को जारी किया गया है। जिसकी पीडीएफ आप इसी लेख के माध्यम डाउनलोड कर सकते है।

यह भी देखें: MP Forest Guard Exam Date 2023 – मध्य प्रदेश फारेस्ट गॉर्ड एग्जाम कब है?

MP Forest Guard Syllabus and Exam Pattern

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा जल्द ही एमपी फारेस्ट गार्ड परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है। ऐसे में वह उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश वन रक्षक के पद पर सिलेक्शन सिलेक्शन पाना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले इसके लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा को पास करना होगा। जिसकी तैयारी शुरू करने के लिए उन सभी को इसके MP Forest Guard Syllabus and Exam Pattern के बारे में पता होना चाहिए। जिससे वह परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सभी विषयों के टॉपिक्स को अच्छे से कवर कर सकें और परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकें।

इस आर्टिकल में हम आपके साथ MP Forest Guard Syllabus in Hindi से जुडी सभी डिटेल्स को शेयर कर रहे हैं। इसी के साथ हमने आपको परीक्षा के पैटर्न के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की है ताकि आप आने वाली परीक्षा के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार रख सकें।

Name of Organisation Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB)
Post Name Forest Guard
Category Syllabus
Job Category Central Government Jobs
Exam Mode Online
Official Portal www.peb.mponline.gov.in

MP Forest Guard Exam Pattern 2023

उम्मीदवारों को एमपी फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के पाठ्यक्रम को जानने से पहले उसके एग्जाम पैटर्न को समझना चाहिए। ताकि उन्हें परीक्षा में आने वाले प्रश्नों संख्या, अंकों, नेगेटिव मार्किंग और उसे पूरा करने के लिए मिलने वाले समय आदि जैसी महत्वपूर्ण बातों के बारे में पता चल सके। यहाँ दी गयी जानकारी के माध्यम से आप MP Forest Guard Exam Pattern को चेक कर सकते हैं।

Subject Question Marks
General Knowledge 20 20
Mathematics & Aptitude 20 20
Hindi 20 20
English 25 20
General Science 20 20
Total 100 100

कुछ महत्वपूर्ण बिंदु:

  1. एमपी फारेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा में पांच विषय (सामन्य ज्ञान, गणित, हिंदी, इंग्लिश और सामान्य विज्ञान) शामिल हैं।
  2. एग्जाम में आने वाले सभी प्रश्न एमसीक्यू होंगे।
  3. पेपर कुल 100 अंकों का होगा, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है।
  4. गलत उत्तर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  5. परीक्षा की अवधि 120 मिनट यानी दो घंटे की होगी।
  6. पेपर इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओँ में उपलब्ध होगा।

MP Forest Guard Syllabus 2023 – मध्य प्रदेश वन रक्षक सिलेबस

एमपी फारेस्ट गार्ड परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए आपको इसके सिलेबस को अच्छे समझने की जरुरत होगी। क्यूंकि इससे आपको एक आईडिया हो जाता है कि आपको कितने समय में कितना सिलेबस कवर करना है। इसके आलावा इससे आपको परीक्षा की प्रेपरेशन के लिए एक स्टडी प्लान बनाने में भी मदद मिलती है। यहाँ नीचे की तरफ आपको मध्य प्रदेश वन रक्षक सिलेबस की जानकारी दी गयी है। जिससे आप परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सभी टॉपिक्स की डिटेल्स को प्राप्त प्राप्त कर सकते है।

MP Forest Guard General Knowledge Syllabus

  1. करंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय (Current Affairs – National & International)
  2. भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)
  3. भूगोल – मध्य प्रदेश (Geography – MP)
  4. भारतीय भूगोल (Indian Geography)
  5. भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
  6. इतिहास – भारत और विश्व (History – India & The World)
  7. भारतीय संविधान (Indian Constitution)
  8. पर्यावरण के मुद्दें। (Environmental Issues)
  9. विज्ञान और टेक्नोलॉजी (Science & Technology)

MP Forest Guard Math Syllabus

मेथ्स काफी हाइट स्कोरिंग सब्जेक्ट है। सभी अभ्यर्थी इस विषय में शामिल सभी टॉपिक्स पर आधारित सवालों को हल करने की प्रैक्टिस करें, जिससे वह परीक्षा में प्रश्न को सॉल्व करते समय ज्यादा समय न लें। यहाँ से आप गणित विषय के पाठ्यक्रम की डिटेल्स को चेक कर सकते है।

  1. संख्या प्रणाली (Number Systems)
  2. सरलीकरण (Simplification)
  3. औसत (Average)
  4. प्रतिशत (Percentage)
  5. कार्य समय (Time & Work)
  6. क्षेत्र (Area)
  7. लाभ हानि (Profit and loss)
  8. साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple & Compound Interest)
  9. समय और गति (Time & Speed)
  10. निवेश (Investment)
  11. एचसीएफ और एलसीएम (HCF & LCM)
  12. उम्र पर समस्या (Problem On Ages)
  13. बार ग्राफ सचित्र ग्राफ, पाई चार्ट और डेटा व्याख्या (Bar Graph Pictorial Graph, Pie Chart and Data Interpretation)
  14. बीजगणित (Algebra)
  15. ज्यामिति (Geometry)
  16. त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  17. क्षेत्रमिति (Mensuration)
  18. सांख्यिकी और संभावना (Statistics and Probability)

Madhya Pradesh Forest Guard Syllabus 2023: General Hindi

वे अभ्यार्थी जिनकी हिंदी व्याकरण के विषय में अच्छी पकड़ है वह इसमें अच्छा स्कोर कर सकते है। यहाँ आपको हिंदी के सिलेबस की जानकारी दी गयी है। जिसमें सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को कवर किया गया है।

  1. शब्दों के स्त्रीलिंग, बहुवचन, किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  2. वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
  3. विलोमार्थी शब्द
  4. समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  5. मुहावरा व उनका अर्थ
  6. अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  7. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  8. कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  9. संधि विच्छेद
  10. क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  11. रचना एवं रचयिता

MPPEB Forest Guard Syllabus: English

  1. Spot the Error
  2. Fill in the Blanks
  3. Synonyms/Homonyms and Antonyms
  4. Spellings/Detecting Mis-spelt words Idioms & Phrases
  5. One word substitution
  6. Improvement of Sentences
  7. Active/Passive Voice of Verbs
  8. Conversion into Direct/Indirect narration
  9. Shuffling of Sentence parts and Shuffling of Sentences in a passage
  10. Cloze Passage & Comprehension Passage.

Madhya Pradesh Forest Guard Science Syllabus

  1. भौतिकी (भार, द्रव्यमान, आयतन, अपवर्तन, अपवर्तन, पारदर्शिता, गति के नियम और गुरुत्वाकर्षण आदि)
  2. रसायन विज्ञान (रासायनिक प्रतिक्रिया, विभिन्न अम्ल, क्षार और गैस, नमक, धातु और अधातु, रासायनिक सूत्र संतुलन और उनके तथ्य आदि)
  3. जीव विज्ञान (मानव शरीर संरचना, जीवाणु और रोग और उनके लक्षण आदि)
  4. सामाजिक, व्यवहारिक और अनुप्रयुक्त विज्ञान

MP Forest Guard Syllabus 2023: FAQs

Q.1. मध्य प्रदेश फारेस्ट गार्ड परीक्षा का सिलेबस क्या है?
Ans. एमपी फारेस्ट गार्ड सिलेबस में कुल पांच विषय (General Knowledge, Mathematics & Aptitude, Hindi, English और General Science) शामिल है। जिसके विस्तृत सिलेबस की जांच आप इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते है।
Q.2. MP फारेस्ट गार्ड एग्जाम में कोई नेगटिव मार्किंग होगी?
Ans. नहीं कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
Q.3. मध्य प्रदेश फारेस्ट गार्ड का परीक्षा पैटर्न क्या है?
Ans. आप ऊपर दिए गए आर्टिकल से एमपी फारेस्ट गार्ड एग्जाम पैटर्न की जांच कर सकते हैं।

Final Words

ऊपर दिए गए लेख में आपको MP Forest Guard Syllabus और इसके एग्जाम पैटर्न से सम्बंधित डिटेल्स दी गयी है। हम आशा करते है कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपका इससे जुड़ा कोई भी सुझाव या अन्य कोई सवाल है तो आप नीचे दिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हम जल्द से जल्द आपको रिप्लाई करेंगे।

2 Comments

Add a Comment
  1. Santosh Rahangdale

    Forest ki taiyari kaise kre

    1. सबसे पहले आप एमपी फारेस्ट गार्ड परीक्षा के सिलेबस को चेक करें। इसके बाद परीक्षा की तैयारी के लिए एक टाइम टेबल बनायें और सिलेबस में शामिल सभी टॉपिक्स को अच्छे से कवर करें। इसके आलावा मॉक टेस्ट और ऑनलाइन टेस्ट भी लगते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *