MP Patwari Eligibility 2023: Age Limit, Educational Qualifications

MP Patwari Eligibility 2023- Age Limit, Educational Qualifications: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में पटवारी के पद का चयन करने के लिए एमपी पटवारी परीक्षा आयोजित करता है। ऐसे में वह उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हें परीक्षा के लिए अप्लाई करने से पहले यह जान लेना चाहिए कि उम्मीदवार सभी मध्य प्रदेश पटवारी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करता है या नहीं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए MP Patwari Eligibility Criteria 2022 से सम्बंधित सभी जानकारी लेकर आये है। जिसमें आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता और अन्य आवश्यक डिटेल्स प्रदान की गयी है।

वह उम्मीदवार जो MP Patwari Eligibility Criteria in Hindi को पूरा करता है सिर्फ वह ही इस पद के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकता है इसके आलावा जो उम्मीदवार इसमें दी गयी शर्तों को पूरा नहीं करता है वह इसके लिए अप्लाई नहीं कर पायेगा। इसीलिए यह महत्वपूर्ण है कि उम्मीदवार इस लेख में दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
यह भी देखें: MP Patwari Syllabus 2022 । एमपी पटवारी सिलेबस

MP Patwari Eligibility 2023: Age Limit, Educational Qualifications & Others

मध्य प्रदेश व्यापम व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने पटवारी पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तय किया है। जैसा की आपको पहले ही बताया गया है जो उम्मीदवार इसकी योग्यता को पूरा करेगा सिर्फ वही मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन कर पायेगा। इस लेख में हमने आपको आयोग द्वारा वह निर्धारित किये गए MP Patwari Eligibility Criteria से जुडी सभी डिटेल्स को आपके साथ विस्तार से शेयर किया है। जिससे आपके मन में बाद में इसे लेकर कोई असमंजस की स्थिति पैदा न हो।

हमने नीचे की तरफ आपको मध्य प्रदेश पटवारी आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, राष्ट्रीयता एवं अन्य सभी तरह की जानकारी प्रदान की है। सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म को भरना चाहते है। उन्हें फॉर्म भरने से पहले यह जान लेना महत्वपूर्ण है कि वह इसके योग्य है या अथवा।

MP Patwari Age Limit – एमपी पटवारी आयु सीमा

बोर्ड की ओर पटवारी परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए आयु सीमा (MP Patwari Age Limit) निर्धारित की गयी है। जिसमें सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम आयु सीमा 45 राखी गयी है जबकि समान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है। यहाँ दी गयी तालिका में आप इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Category Age Limit
Male Candidate (General) 18 to 40 years
Female Candidate (General) 45 to years

MP Patwari Eligibility Criteria: Age Relaxation

वह उम्मीदवार जो आरक्षित वर्ग में शामिल है उन सभी के लिए आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की गयी है। यहाँ नीचे दी गयी तालिका में आप आयु सीमा में सम्बंधित सभी डिटेल्स की जांच कर सकते है।

Category Upper Age Relaxation
OBC 3 Years
SC/ST 5 Years
PWD 5 Years

MP Patwari Education Qualification – एमपी पटवारी शिक्षा योग्यता

एमपी पटवारी परीक्षा में आवेदन हेतु एलिजिबल होने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता (MP Patwari Minimum Qualification) के रूप में ग्रेजुएशन पूरी होनी आवश्यक है। यहाँ आपको MP Patwari Education Qualification से जुडी सभी जानकारी को विस्तार से बताया गया है।

  1. उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10वीं और 12वीं की मार्कशीट होनी चाहिए।
  2. उम्मीदवार की हिंदी टाइपिंग के साथ सीपीसीटी स्कोरकार्ड (CPCT Scorecard)के साथ ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए।
  3. ऐसे उम्मीदवार जिनके पास CPCT की योग्यता नहीं है और उनका सेलक्शन हो जाता है। तो सीपीसीटी पूरी करने के लिए उन्हें 2 वर्ष का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।
  4. उम्मीदवारों के पास कम से कम 1 साल की अवधि का कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए।

MP Patwari Eligibility Criteria: Nationality

बोर्ड ने उम्मीदवार की नागरिकता को लेकर भी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तय किया है। जिसके अनुसार उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए और इसी के साथ वह मध्य प्रदेश का निवासी भी होना चाहिए। तभी वह पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।

MP Patwari Number of Attempts

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड ने आधिकारिक नोटिफिकेशन में परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की प्रयासों की संख्या (Number of attempts) के लिए कोई डिटेल्स नहीं दी गयी है। जिसके अनुसार वह उम्मीदवार जो अन्य एलिजिबिलिटी को पूरा करता है वह अपनी अधिकतम आयु सीमा तक परीक्षा के लिए जितनी बार चाहे उतनी बार आवेदन कर सकते है।

Important Points of MP Patwari eligibility criteria

यहाँ आपको MPPEB Patwari eligibility criteria से सम्बंधित कुछ अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को बताया गया है। वह उम्मीदवार जो इनमे से किसी भी योग्यता को पूरा करने में विफल रहते है उनको पटवारी परीक्षा को देने के योग्य नहीं माना जायेगा।

  1. अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट पाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स उपलब्ध करने होंगे।
  2. सभी डाक्यूमेंट्स पर उम्मीदवार के हस्ताक्षर होने चाहिए।
  3. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने क़ानूनी वैवाहिक उम्र से पहले शादी कर ली है उन्हें एमपी पटवारी परीक्षा देने की अनुमति नहीं है।
  4. किसी भी तरह के अदालती मामले में शामिल उम्म्मीद्वारों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं है।
  5. उम्मीदवार का पटवारी परीक्षा को देने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  6. वह उम्मीदवार जिनके 26-01-2001 के बाद दो से अधिक बच्चे है, उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं है।
  7. एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, आवेदन acceptance और rejection, उम्मीदवार दी गयी गलत जानकारी के लिए दंड और सिलेक्टेड उम्मीदवार के के चयन और पोस्टिंग को लेकर सभी अंतिम निर्णय बोर्ड का होगा।

MP Patwari Eligibility FAQ’s

Q.1. एमपी पटवारी परीक्षा का मोड क्या होगा?
Ans. मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा लिखित परीक्षा में आयोजित की जाएगी।
Q.2. एमपी पटवारी परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता क्या है?
Ans. MP Patwari की मिनिमम क्वालिफिकेशन की योग्यता के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसकी विस्तृत जानकारी आप इस आर्टिकल में देख सकते है।
Q.3. क्या अन्य राज्यों के लोगों को एमपी पटवारी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति है?
Ans. नहीं, इसमें सिर्फ वही उम्मीदवार शामिल हो सकते है जो मध्य प्रदेश के निवासी/सम्बंधित है।
Q.4. मध्य प्रदेश पटवारी फॉर्म में क्या-2 डॉक्यूमेंट चाहिए?
Ans. एमपी पटवारी फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार को शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ चाहिए।

इस लेख में हमने MP Patwari Eligibility 2023 से जुडी सभी डिटेल्स को बताया है। उम्मीद करते है आपके लिए यह उपयोगी रहा होगा। अगर आपका इससे जुड़ा कोई भी दूसरा सवाल है। तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। हम जल्द ही आपको रिप्लाई करेंगे।

24 Comments

Add a Comment
  1. 45 varsh 5 mahine meri umar hai our me st cast ka hu kya me patwari ka form bhar sakta hu

    1. एसटी वर्ग के उम्मीदवार 45 वर्ष की आयु तक इसमें आवेदन कर सकते है। लेकिन आपकी दी गयी जानकारी के अनुसार आप एमपी पटवारी की अधिकतम आयु सीमा को पार कर चुके हैं इसीलिए आप इस पद पर आवेदन नहीं कर सकते है।

  2. कैलाश भील

    10वी पास है 16.5 साल के, है लम्बाई 165cm, है तो आवेदन कर सकते हैं क्या सर

    1. नहीं, एमपी पटवारी परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष पूरी होनी जरुरी है, और इसके आलावा आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी अनिवार्य है।

    2. Meri age 40 years he aur mere pass computer ka 1year diploma nhi he to kya me iske liye apply kar sakti hu

      1. मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आपके पास कंप्यूटर से संबंधित डिप्लोमा या डिग्री होनी अनिवार्य है। अगर आयु की बात करें तो महिला उम्मीदवार की इसमें अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है।

  3. MERI UMRA 11/10/1976 K HISAB SE 46 ME LAGA HOU MERE 3BACCHE HAI TO KYA MAI APPLY KR SAKTA HOU

    1. नहीं, एमपी पटवारी में आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके आलावा OBC को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष और SC/ST को 5 वर्ष की छूट दी गयी है। लेकिन आपकी दी जानकारी के अनुसार आप यह आयु सीमा पार कर चुके हैं।

  4. सर मे sc cast से हू मेरी उम्र 38 साल है तो क्या मुझे teyyari karni चाहिये

    1. जी हाँ, एससी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी इसीलिए आयु को लेकर आप चिंता न करें। आप मन लगाकर इसकी तैयारी में लग जायें।

  5. मेरा gratuation में 48.73% हैं। क्या मैं apply कर सकता हूं sc cast से

  6. Sir

    Marriage ke bad bachho ki sankhya

    Kitni adhiktam hai

    1. वह उम्मीदवार जिनके 26-01-2001 के बाद अधिकतम दो बच्चे है, वह इसके लिए एलिजिबल होंगे।

  7. Sir

    Mairid ke bad bachho ki sankhya

    Kitni adhiktam hai

  8. शिक्षा योगिता कहा तक मांग रहे हैं 12वी बाद भी डाल सकते हैं क्या पटवारी के फार्म को क्या

    1. नहीं, मध्य प्रदेश पटवारी पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है।

    2. मेरे पास प्राइवेट कंप्यूटर डिप्लोमा है 6 माह का क्या में एप्लाई कर सकता हु

      1. आपके पास कम से कम 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा होना जरुरी है।

  9. Meri category OBC hai Meri age 45 years ho chuki hai Kya main form Dal sakti hun

    1. जी हाँ, ओबीसी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की अतिरिक्त छूट दी गयी है। जिसके अनुसार आप 48 वर्ष की आयु तक एमपी पटवारी के लिए अप्लाई कर सकती हैं।

  10. Me general category se hoon Umar 45.3 hai green card hai koi chance hai

    1. नहीं, मध्य प्रदेश पटवारी में सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी गयी है, और आपकी जानकारी के द्अनुसार आप अधिकतम आयु सीमा को पूरा कर चुकी हैं।

  11. Respected sir
    Mera name monika sharma he or me bsc 2nd year ki student hu kya mai mp patwari k liye apply kar sakti hu.

    1. जी नहीं, एमपी पटवारी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी होना जरुरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *