MP Patwari Exam Date 2023 । मध्य प्रदेश पटवारी एग्जाम कब है?

MP Patwari Exam Date 2023 । एमपी पटवारी एग्जाम कब है?: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा तिथि 2023 जारी कर दी गयी है। अगर अपने मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, तो आपको इसकी परीक्षा तिथि से जुडी सभी जानकारी को लेकर अपडेट रहना आवश्यक है। इस आर्टिकल आपको MP Patwari Exam Date 2023 से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी दी गयी है। जो आपको मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा तिथि से जुडी जानकारी को लेकर अपडेट रहने में आपको मदद करेगा। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) अपनी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से Madhya Pradesh Patwari Exam Date 2023 की घोषणा करेगा। जिससे सम्बंधित सभी तरह की डिटेल्स हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान कर रहे है।

यह भी देखें: MP Patwari Syllabus 2023 । एमपी पटवारी सिलेबस

MP Patwari Exam Date 2023 । मध्य प्रदेश पटवारी एग्जाम कब होगा?

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल प्रत्येक वर्ष मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा आयोजित करता है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस वर्ष यानी मध्य प्रदेश पटवारी 2023 परीक्षा में शामिल होने वाला है उसे इसकी परीक्षा तिथि की तलाश होगी। इस लेख में हमें आपको MP Patwari Exam date 2023 के बारे में बताया है। जिसे पढ़ने के बाद आपको मध्य प्रदेश पटवारी एग्जाम डेट से जुड़े अपने सभी सवालों का जवाब मिल जायेगा। यहाँ दी गयी तालिका में आपको मध्य प्रदेश एग्जाम डेट से जुडी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में बताया गया है। जिसे मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल की और से परीक्षा तिथि की नोटिफिकेशन जारी होते ही अपडेट कर दिया जायेगा।

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा एमपी पटवारी परीक्षा का आयोजन राज्य में पटवारी के खाली पदों को भरने के लिए किया जाता है। इसके लिए केवल एक ही लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसके आधार पर उम्मीदवार को मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाता है। जो उम्मीदवार यह लिखित परीक्षा को पास करेगा उसको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। इसीलिए सभी उम्मीदवार मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा से जुडी सभी तरह की इनफार्मेशन होनी चाहिए।

MP Patwari Exam Dates and Events
Exam conducted by Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB)
Post Name Patwari
Application Mode Online
Job Category Sarkari Naukri
Starting of Online Application Form 5-January-2023
Last Date for filling Online Application Form 19-January-2023
MP Patwari 2023 Admit Card Released
MP Patwari Exam Date 2023 From 15 March 2023 to 26 April 2023
Selection Process Written Test, Document Verification
Official website http://peb.mp.gov.in/

MP Patwari Exam Date Notification

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा तिथि 2023 से सम्बंधित सभी नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। जिससे जुडी सभी विस्तृत डिटेल्स आपको इस आर्टिकल में प्रदान की गयी है। मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर कोई नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा वैसे ही इस पेज के माध्यम से आपको सभी अपडेट्स प्रदान करेंगे। वो सभी उम्मीदवार जो पटवारी परीक्षा की तिथि से जुडी सभी लेटेस्ट इनफार्मेशन पाना चाहते है वह सभी नियमित रूप से इस पेज पर विजिट करते रहें।

MP Patwari 2023 Exam Schedule

सभी उम्मीदवारों को परीक्षा वाले दिन समय से एग्जाम सेंटर में पहुंचना अनिवार्य है। क्यूंकि बोर्ड द्वारा तय किये निर्धारित समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर में अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा को 2 शिफ्ट्स में आयोजित किया जायेगा। यहाँ दी गयी तालिका से आप एमपी एग्जाम के रिपोर्टिंग टाइम, परीक्षा की समय अवधि जैसी सभी डिटेल्स को चेक कर सकते है।

Exam Date and Day Shifts Reporting Time Time to read important instructions Exam Duration
15-03-2023 First 7:00 am to 8:00 am 8:50 am to 9:00 am (10 Minutes) 9:00 am to 12:00 pm (3 Hours)
Second 12:30 pm to 1:30 pm 2:20 pm to 2:30 pm (10 Minutes) 2:30 pm to 5:30 pm (3 Hours)

MP Patwari Exam Date Question and Answers

Q.1. मध्य प्रदेश पटवारी 2023 परीक्षा कब होगी?
Ans. एमपी पटवारी परीक्षा 15 मार्च 2023 में आरम्भ होने वाली है। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल की तरफ से इसकी परीक्षा तिथि को लेकर ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
Q.2. मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा कौन आयोजित करता है?
Ans. एमपी पटवारी की परीक्षा मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है।

ऊपर दिए लेख में हमने आपके साथ MP Patwari Exam Date 2023 से सम्बंधित जानकरी शेयर की है। हम आशा करते है अब आपको परीक्षा की तिथि से जुड़े सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा। परन्तु अब भी आपके मन में इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में हमें पूछ सकते है। हम जल्द ही आपके कमेंट का रिप्लाई करेंगे।

12 Comments

Add a Comment
  1. Mera BCA graduation running me last semester hai April me complete ho jayega, patwari ke liye form apply kr skta hu kya, abhi present me 12th base se

    1. नहीं, जो उम्मीदवार फाइनल ईयर में हैं वह मध्य प्रदेश पटवारी 2023 परीक्षा में अप्लाई करने के लिए एलिजिबल नहीं होंगे।

      1. Mp patwari exam 2023 15 march se start hogi ya only 1 day 15 march ko hi sabhi logo ka exam hoga ??

        1. मध्य प्रदेश पटवारी 2023 की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी। सभी लोगो का एग्जाम एक ही दिन में नहीं होगा।

  2. Paper online hoga ki offline

    1. यह एक ऑनलाइन परीक्षा होगी।

  3. Post graduation k paper start ho gaye h or usi time patwari ka v paper hai agr dono paper ek sath ek hi din hua to or center v alag alag jgh mila too tb kya krna h

    1. ऐसी स्थिति में आपको इन दोनों एक्साम्स मे से किसी एक को ही दे सकती हैं। क्यूंकि ऐसा होने पर आप दोनों एग्जाम अटेंड नहीं कर सकती हैं। लेकिन आप पॉज़िटिव सोचें और अपनी तैयारी करती रहें क्यूंकि यह आपके हाथ में नहीं है।

  4. Last paper kis date ko hoga

    1. अंतिम पेपर 26 अप्रैल 2023 में होगा।

  5. 3 ईयर चल रहा है पेपर दे सकते या नही

    1. जी नहीं, जिस उम्मीदवार ने अपनी ग्रेजुएशन का फाइनल ईयर कम्पलीट नहीं किया है वह एमपी पटवारी एग्जाम के लिए एलिजिबल नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *