MP Patwari Syllabus 2023 । मध्यप्रदेश पटवारी सिलेबस

MP Patwari Syllabus 2023 । मध्यप्रदेश पटवारी सिलेबस: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने MP Patwari के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। वह उम्मीदवार जो एमपी पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उन्हें परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले एमपी पटवारी सिलेबस 2023 और एमपी पटवारी परीक्षा पैटर्न को जान लेना काफी महत्वपूर्ण है। इस आर्टिकल में आपको MP Patwari Syllabus 2023 और MP Patwari Exam Pattern 2023 की जानकारी दी गयी है। MPPEB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर MP Patwari Syllabus 2023 in Hindi PDF जारी कर दिया है। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आप इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

यह भी देखें:MP Patwari Recruitment 2023 । मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती

MP Patwari Syllabus 2023 । मध्यप्रदेश पटवारी सिलेबस

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा एमपी पटवारी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। किसी भी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार को उस परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस जानना महत्वपूर्ण होता है। क्यूंकि अक्सर देखा जाता है कि योग्य उम्मीदवार सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की बेहतर समझ न होने के कारण परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है। इसीलिए यह जरुरी है कि आपको एमपी पटवारी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न का पूरा ज्ञान हो, जिससे आप परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकें।

इस लेख में आपको MP Patwari Syllabus 2023 से जुडी सभी जानकारी प्रदान की गयी है। जिसमें आपको मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल सभी विषयों का विस्तृत सिलेबस दिया गया है।

MP Patwari Syllabus 2023
बोर्ड का नाम मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल
पोस्ट का नाम पटवारी
श्रेणी सिलेबस
परीक्षा स्तर राज्य सरकार
परीक्षा का तरीका ऑनलाइन
अंकन योजना प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक
नेगेटिव मार्किंग कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं
चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित टेस्ट
आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in

MP Patwari Exam Pattern 2023

मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा की तैयारी के लिए आपको सिलेबस के साथ ही इसके एग्जाम पैटर्न की भी जानकारी होनी चाहिए। जिससे आपको परीक्षा में आने वाले प्रश्नपत्र के पैटर्न जैसे सेक्शन्स, कुल अंकों और कुल प्रश्नों आदि का पता चल सकें। एमपी पटवारी ऑनलाइन परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, गणित,सामान्य ज्ञान और योग्यता, कंप्यूटर ज्ञान, रीजनिंग, मैनेजमेंट जैसे विषय शामिल है।

यहाँ आपको MP Patwari Exam Pattern 2023 की जानकारी के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु और एक तालिका प्रदान की गयी है। जिसके माध्यम से आप पटवारी परीक्षा के पैटर्न को चेक कर सकते है।

महत्वपूर्ण बिंदु:

  1. एग्जाम में आने वाले सभी प्रश्न बहुविकल्पीय रहेंगे।
  2. परीक्षा कुल 200 मार्क्स की होगी जिसमें 200 ही प्रश्न शामिल होंगे।
  3. एमपी पटवारी परीक्षा के लिए एक ही पेपर आयोजित किया जायेगा। जिसे दो भागों (Part 1 और 2) में बांटा गया है। पहले पार्ट में आपसे सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, गणित जबकि दूसरे पार्ट में सामान्य ज्ञान और योग्यता, कंप्यूटर ज्ञान, रीजनिंग, मैनेजमेंट विषय पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे।
  4. गलत उत्तर पर कोई नेगटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
  5. एग्जाम को पूरा करने की समय अवधि 2 घंटे है।
Latest MP Patwari Exam Pattern
Part  Subject Marks
Part A General Knowledge 100
General English
General Hindi
General Maths
Part B


General Knowledge & Aptitude 100
General Computer Knowledge
General Reasoning Ability
General Management

MP Patwari Syllabus in Hindi

एमपी पटवारी एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को इसके नवीनतम सिलेबस की जांच करनी चाहिए। यहाँ हमने Latest MP Patwari Syllabus 2023 की विस्तृत जानकारी को आपके साथ साझा किया है। जिसमें हमने आपको परीक्षा से सम्बंधित सभी विषयों के टॉपिक्स को प्रदान किया है। उम्मीदवार सिलेबस को जांचकर उसके अनुसार अपनी पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बना लें। जिससे वह एक व्यवस्थित तरीके से मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकते है।

MP Patwari General Knowledge Syllabus 2023

यह सेक्शन उम्मीदवार की सामान्य नॉलेज की जांच करने के लिए होता है। आपको जनरल अवेयरनेस को अच्छा करने के लिए प्रतिदिन न्यूज़ पेपर पढ़ना चाहिए, जिससे आपको आस पास घटित होने वाली चीज़ों की जानकारी हो सके। यहाँ आपको एमपी पटवारी जनरल नॉलेज सिलेबस दिया गया है जिससे आपको कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स की जानकारी दी गयी है।

General  Knowledge
  1. करेंट अफेयर्स और स्टेटिक जनरल नॉलेज (Current Affairs and Static General Knowledge)
  2. बैंकिंग जागरूकता (Banking Awareness)
  3. अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय जागरूकता (International and National Awareness)
  4. देश, मुद्राएं और राजधानियां (Countries, Currencies, and Capitals)
  5. पुस्तकें, लेखक और पुरस्कार (Books, Authors, and Awards)
  6. मुख्यालय (Headquarters)
  7. प्रधानमंत्री योजनाएं (Prime Minister Schemes)
  8. सरकारी नीतियां (Government Policies)
  9. महत्वपूर्ण तिथियां और कार्यक्रम (Important Dates and Events)
  10. प्रधानमंत्री योजनाएं (Prime Minister Schemes)
  11. सरकारी नीतियां (Government Policies)
  12. महत्वपूर्ण तिथियां और कार्यक्रम (Important Dates and Events)
  13. भारतीय संविधान (Indian Constitution)
  14. संस्कृति (Culture)
  15. भूगोल (Geography)
  16. इतिहास (History)
  17. भारत में आर्थिक मुद्दे (Economic issues in India)

MP Patwari Syllabus: Quantitative Aptitude

इस सेक्शन में आपसे गणित पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे। यहाँ नीचे की ओर आपको एमपी पटवारी मैथ्स सिलेबस दिया गया है। जिसमें परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सभी टॉपिक्स की जानकारी दी गयी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आप रोजाना इन टॉपिक्स पर आधारित प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें। जिससे आप इस सेक्शन में बहुत अच्छा स्कोर कर सकते है।

Mathematics
  1. संख्या श्रृंखला (Number Series)
  2. डेटा व्याख्या (Data interpretation)
  3. सरलीकरण (Simplification)
  4. द्विघातीय समीकरण (Quadratic equations)
  5. डेटा पर्याप्तता (Data sufficiency)
  6. अनुपात और अनुपात (Ratio and Proportion)
  7. छूट (Discount)
  8. औसत (Average)
  9. मिश्रण (Mixtures)
  10. प्रतिशत (Percentage)
  11. लाभ और हानि (Profit and Loss)
  12. समय काम और दूरी (Time work and distance)
  13. ब्याज की दर (Rate of interest)
  14. संभावना (Probability)
  15. क्रमपरिवर्तन और संयोजन (Permutations and Combinations)

MP Patwari Reasoning Syllabus

General Reasoning
Verbal Reasoning

  1. Cubes & Dices
  2. Clock
  3. Calendar
  4. Counting figure
  5. Venn Diagram
  6. Statement – Courses of Action
  7. Cause and Effect
  8. Assertion and Reason
  9. Decision Making
  10. Statement Arguments
  11. Statement and assumption
  12. Statement and Conclusion
  13. Syllogism
  14. Data Sufficiency
  15. Dictionary
  16. Distance and Direction
  17. Jumbling
  18. Odd Pair
  19. Odd One Out Classification
  20. Seating Arrangement
  21. Analogy or Similarity
  22. Coded Equation
  23. Coding & decoding
  24. Blood Relation
  25. Inequality
  26. Number Series
  27. Missing Alphabet Numbers
  28. Puzzle
  29. Machine Input-Output
  30. Matrix
  31. Pair Formation
  32. Letter Series
  33. Alphabetical Series
  34. Word Formation
  35. Ranking and Order
  36. Coded Equation

Non Verbal Reasoning 

  1. Paper cutting & Folding
  2. Mirror & Water Image
  3. Series
  4. Classification
  5. Grouping of Figures
  6. Embedded Figure
  7. Completion of Figure
  8. Dot Situation
  9. Figure Formation

MP Patwari Hindi Syllabus 2023

इस सेक्शन में आपसे हिंदी व्याकरण से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। अगर आपने हिंदी व्याकरण को अच्छे से पढ़ा है तो आप इस विषय में अच्छा स्कोर कर सकते है। यहाँ हमने MP Vyapam Patwari Hindi Syllabus  में शामिल टॉपिक्स को बताया है। जिनकी देखकर आप उन टॉपिक्स को तैयार करके परीक्षा में इस सेक्शन में अच्छे मार्क्स प्राप्त कर सकते है।

Hindi
  1. वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
  2. शब्दों के स्त्रीलिंग
  3. बहुवचन
  4. किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  5. मुहावरे व उनका अर्थ
  6. अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  7. विलोमार्थी शब्द
  8. समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  9. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  10. संधि विच्छेद
  11. कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  12. क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  13. रचना एवं रचयिता

MP Patwari Syllabus in Hindi: Computer Knowledge

मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार को बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए। यह सेक्शन कंप्यूटर को लेकर आपकी सामान्य जानकारी का निरीक्षण करने के लिए होता है। यहाँ हम आपके लिए एमपी पटवारी कंप्यूटर सिलेबस लेकर आये है जिसमें शामिल टॉपिक्स को आप अच्छे से कवर करके इसमें अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है।

Computer
  1. Basics of Computer
  2. History of Computer
  3. Hardware, Software
  4. Functions of computer
  5. CPU
  6. Networking
  7. Internet Surfing
  8. Microsoft Office: Word, Excel, PowerPoint
  9. Data Handling
  10. Icons
  11. Toolbars
  12. Search Engines

MP Patwari General Management Syllabus

मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा में इस बार मैनेजमेंट विषय को भी शामिल किया गया है। आप यहाँ से इसके विस्तृत सिलेबस को चेक कर सकते है।

Management
  1. ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मूल
  2. भूमि सुधार
  3. पंचायती राज इतिहास
  4. एक राजस्व अधिकारी की भूमिका
  5. हरित क्रांति
  6. भारतीय कृषि प्रणाली
  7. सिंचाई संसाधन और परियोजनाएं
  8. ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी और मनरेगा योजना
  9. सामाजिक समावेशन
  10. फसल बीमा योजना, ग्राम आवास योजना, ग्राम सड़क योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाएं
  11. ग्रामीण कल्याण गतिविधियाँ
  12. आरटीआई (सूचना का अधिकार)
  13. एमपी पंचायती राज प्रणाली, आदि।

MP Patwari Exam Preparation Strategy । एमपी पटवारी एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको सभी परीक्षा में आने वाले सेक्शंस के सिलेबस को ध्यान से देख लेना चाहिए।
  2. सिलेबस के अनुसार उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी के लिए एक टाइम टेबल बना लें और उसके अनुसार नियमित रूप से पढ़ाई करें।
  3. उम्मीदवार पिछले साल के पेपर्स, सैंपल पेपर्स और ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि को हल करने का प्रयास करें।
  4. मॉक टेस्ट के द्वारा परीक्षा का अभ्यास करने से आपको सभी सेक्शंस में आपको अपनी ताकत और कमजोरियों का पता चलेगा। जिसके बाद आप जिस विषय में कम स्कोर कर रहे है उस विषय में आपकी कमियों को दूर कर सकते है।

MP Patwari Syllabus FAQ’s

Q.1. एमपी पटवारी सिलेबस क्या है?
Ans. एमपी पटवारी के एग्जाम पैटर्न में कुल 5 विषय शामिल हैं जो सामान्य ज्ञान, Quantitative Aptitude, हिंदी, बेसिक कंप्यूटर, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पंचायती राज हैं। इन सभी का पूरा सिलेबस आपको इस आर्टिकल में प्रदान किया गया है।
Q.2. मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा 2023 में कोई नेगेटिव मार्किंग होगी?
Ans. नहीं, इस परीक्षा में किसी तरह की नेगटिव मार्किंग नहीं होगी।
Q.3. एमपी पटवारी परीक्षा 2023 कितने अंकों की होगी?
Ans. मध्य प्रदेश पटवारी की परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमें आपको MP Patwari Syllabus 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की है। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है। आप ऊपर दिए गए मध्यप्रदेश पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी को काफी बेहतर कर सकते है। अगर आप इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हमसे पूछना चाहते है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *