MP Police Constable Syllabus 2023 – मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा एमपी पुलिस कांस्टेबल की नयी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऐसे में वह उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 को देने जा रहे हैं उन सभी को परीक्षा के सिलेबस के बारे जानना बहुत महत्वपूर्ण है। इस आर्टिकल में हम आपके साथ में MP Police Constable Syllabus 2023 और इसके एग्जाम पैटर्न से सम्बंधित विस्तृत जानकारी को शेयर कर रहे हैं। जिसमें हमने आपको परीक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल सभी सब्जेक्ट्स के बारे में विस्तृत रूप से बताया है।
यदि आप मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप लेटेस्ट एमपी पुलिस पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी करें। क्यूंकि इससे आपको मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल सिलेबस के साथ अपनी तैयारी को सही दिशा में आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
यह भी देखें: MP Police Constable Eligibility Criteria 2023
MP Police Constable Syllabus And Exam Pattern 2023
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने एमपी पुलिस कांस्टेबल 2023 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए विस्तृत मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2023 जारी किया है। उम्मीदवारों को कांस्टेबल और रेडियो कांस्टेबल दोनों पदों की चयन प्रक्रिया में बने रहने के लिए एमपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा को पास करना जरुरी है। जिसके बाद उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा, और अंत में दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा होगी। इस लेख में आपको MP Police Constable Syllabus और MP Police Constable Exam Pattern प्रदान किया गया है।
एमपी कांस्टेबल परीक्षा तैयारी की रणनीति तैयार करने के लिए, उम्मीदवारों को परीक्षा के पाठ्यक्रम विषयों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। यह लेख एमपी पुलिस कांस्टेबल 2023 पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न से जुडी जानकारी को प्राप्त करने में आपका मार्गदर्शन करेगा।
Conducted By | मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल {MPPEB} |
Post Name | कांस्टेबल (जीडी और रेडियो) |
State | मध्य प्रदेश |
Category | सिलेबस |
Selection process | चरण-1: लिखित परीक्षा चरण-2: शारीरिक दक्षता परीक्षा चरण-3: ट्रेड/ड्राइविंग टेस्ट |
Official website | www.peb.mp.gov.in |
MP Police Constable Exam Pattern 2023 For Paper 1
एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के पेपर-1 में कुल तीन सेक्शन होंगे, जिसमें सामान्य ज्ञान और तर्क, बौद्धिक क्षमता और मानसिक क्षमता और विज्ञान और सरल अंकगणित के विषय शामिल है। यहाँ आपको नीचे पेपर 1 के लिए एमपी पुलिस कांस्टेबल के एग्जाम पैटर्न की जानकारी दी गयी है।
- यह एक ऑनलाइन परीक्षा होगी जिसमें शामिल सभी प्रश्न एमसीक्यू बेस्ड रहेंगे।
- एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पेपर 1 कुल 100 अंकों का होगा, जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का रहेगा।
- परीक्षा की अवधि 2 घंटे यानी 120 मिनट है।
- एमपी पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए, प्रश्नों का स्तर 8वीं कक्षा का होगा।
- परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा किसी प्रश्न का उत्तर न देने या उत्तर गलत देने पर किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
No | Subject | Number |
---|---|---|
1 | सामान्य ज्ञान और रीजनिंग (General Knowledge & Reasoning) | 40 |
2 | बौद्धिक क्षमता और मानसिक क्षमता (Intellectual Ability & Mental Ability) | 30 |
3 | विज्ञान और सरल अंकगणित (Science & Simple Arithmetic) | 30 |
Total | 100 |
MP Police Constable General Knowledge Syllabus
- वातावरण (Environment)
- प्राणि विज्ञान (Zoology)
- प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक (Famous Books & Authors)
- वनस्पति विज्ञान (Botany)
- बेसिक कंप्यूटर (Basic Computer)
- भारतीय संस्कृति (Indian Culture)
- भूगोल (Geography)
- भौतिक विज्ञान (Physics)
- रसायन विज्ञान (Chemistry)
- भारतीय संसद (Indian Parliament)
- बेसिक जी.के. (Basic GK)
- खेल (Sports)
- इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार (History, Culture, Traditions & Festivals)
- भारतीय राजनीति (Indian Politics)
- भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
- भारतीय इतिहास (Indian History)
- विश्व में आविष्कार (Inventions in the World)
MP Police Constable Reasoning Syllabus
- विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical Reasoning)
- गैर-मौखिक तर्क (Non-Verbal Reasoning)
- आंकड़ा निर्वचन (Data Interpretation)
- तार्किक विचार (Logical Reasoning)
- डाटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
- वक्तव्य निष्कर्ष (Statement Conclusion)
- अंकगणित संख्या श्रृंखला (Arithmetic number series)
- चित्रात्मक वर्गीकरण (Graphic classification)
- अंकगणित संख्या श्रृंखला (Arithmetic number series)
- उपमा (Analogy)
- विश्लेषण (Analysis)
- निर्णय लेना (Decide)
- रिश्ता अवधारणा (Relationship concept)
- अंतरिक्ष दृश्य (Space view)
- कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and decoding)
- समस्या का हल (Problem solved)
- वर्चुअल मेमोरी (Virtual memory)
MP Police Constable Maths Syllabus
- जड़ें (Roots )
- औसत (Average )
- प्रतिशत (Percentage)
- लाभ और हानि ( Profit & loss)
- घड़ियों के सवाल (Clocks)\
- अनुपात ( Ratio)
- अंकगणित और डेटा व्याख्या जिसमें बार ग्राफ़ शामिल हैं (Arithmetic & Data Interpretation which includes bar
- graphs)
- वृत्त चित्र ( pie-charts)
- लघुगणक (logarithms )
- क्रमपरिवर्तन और संयोजन ( permutation & combination )
- रेखा रेखांकन और सारणीकरण (line graphs & tabulation)
- कार्य समय (Time & Work)
- समय और दूरी (Time and Distance)
- वॉल्यूम और सतह क्षेत्र (Volume & surface area)
- ऊँचाई और दूरियाँ (Height & distances)
- सरल और चक्रवृद्धि ब्याज और संभावना (Simple & Compound interest and probability)
MP Police Constable Science Syllabus
- सामाजिक विज्ञान (Social science)
- व्यावहारिक विज्ञान (Behavioral sciences)
- अनुप्रयुक्त विज्ञान (Applied sciences)
- पृथ्वी विज्ञान (Earth sciences)
- भौतिक विज्ञान (Physics)
- रसायन विज्ञान( Chemistry)
- जीवविज्ञान (Biology)
MP Police Constable Exam Pattern 2023 For Paper 2 (Radio)
वह उम्मीदवार जिन्होंने रेडियो ऑपरेटर के पद के लिए आवेदन किया है उन सभी को पेपर-2 में उपस्थित होना होगा। पेपर-2 एक तकनिकी परीक्षा होगी जिसके माध्यम उम्मीदवार की टेक्निकल नॉलेज का परीक्षण किया जायेगा। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें उम्मीदवार से कंप्यूटर नेटवर्किंग सॉफ्टवेयर विषयों पर आधारित टेक्निकल प्रश्न पूछे जायेंगे।
MP Police Constable Syllabus For Constable Radio Operator
- Algorithm
- Compiler design
- Computer network
- Computer organization and architecture
- Database
- Digital logic
- Information Systems and Software Engineering
- Operating System
- Programming and data structures etc.
- Theory of computation
- Web technologies
Final Words
ऊपर दिए गए आर्टिकल में हमने आपको MP Police Constable Syllabus 2023 से जुडी सभी विस्तृत जानकारी देने का पप्रयास किया है। अगर इस जानकारी में हमारे द्वारा कोई त्रुटि रह गयी हो या आपका इससे जुड़ा कोई अन्य सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके हमारे साथ में शेयर कर सकते हैं। हम जल्द ही आपके द्वारा किये गए कमेंट का रिप्लाई देने का प्रयास करेंगे।