Rajasthan GK Questions and Answers 2023

Rajasthan GK. इस पोस्ट में हमने आपके लिए राजस्थान के बारे में काफी सारी जानकारी दी है जो कि आपको आपके आने वाली परीक्षा में काफी काम आएगी। तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें।

यहां आप Rajasthan GK Questions and Answers से अपने ज्ञान की जांच कर सकते हैं हालांकि यह आधिकारिक मॉक टेस्ट नहीं है। हम आपको केवल यह मॉक टेस्ट प्रदान करते हैं ताकि आप वास्तविक परीक्षा में जाने से पहले अपने स्तर और अभ्यास की जांच कर सकें। यह अपने आप को परखने का एक शानदार तरीका है कि आप कितना जानते हैं और आपके लिए अध्ययन के लिए कितना बचा है।

Rajasthan GK Questions and Answers 2023

Rajasthan GK के इस खंड में, हम आपको राजस्थान के बारे में कुछ बुनियादी जानकारी प्रदान करते हैं, जो आपको पहले से पता होनी चाहिए। ताकि, परीक्षा में इनमें से कोई भी जानकारी पूछी जाती है तो आप आसानी से सही उत्तर पर टिक कर सकते हैं।

Also, राजस्थान से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान के प्रश्न राजस्थान राज्य में होने वाली विभिन्न सरकारी या गैर-सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी हैं। राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न जो राज्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं, इस लेख में यहां दिए गए हैं।

Rajasthan G.K
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत
राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्रा
राजस्थान राज्य की स्थापना 30 मार्च 1949
राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री हीरा लाल शास्त्री
राजस्थान के प्रथम राज्यपाल गुरमुख निहाल सिंह
राजस्थान का राजकीय पुष्प रोहिदा
राजस्थान का राजकीय पशु ऊंट और चिंकारा
राजस्थान का राजकीय पक्षी गोडावण
राजस्थान का राजकीय पेड़ खेजड़ी
राजस्थान राज्य का खेल बास्केटबाल
राजस्थान राज्य का गीत केसरिया बालम पधारो नी म्हारे देश
राजस्थान राज्य का नृत्य घूमर
राजस्थान की क्षेत्रीय भाषा राजस्थानी, मेवाती
राजस्थान में कुल जिले 33
राजस्थान का कुल घनत्व 520 वर्ग मील
राजस्थान में लोकसभा सीटों की संख्या 25
राजस्थान में राज्यसभा सीटों की संख्या 10

हमने इस मॉक टेस्ट में उन सभी प्रश्नों को रखा है जो की आपकी मदद किसी भी परीक्षा में करेंगे फिर चाहे वो सरकारी हो या ना हो।


Rajasthan GK Mock Test 2023, में नीचे दिए हुए प्रश्नों को हल कीजिए और जानिए अपनी तैयारी का लेवल। नीचे हमने एक मॉक टेस्ट दिया हुआ है और यह मॉक टेस्ट आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होने वाला है

Q.1 राजस्थान का वह स्थल जो हड़प्पा को तांबे की वस्तुएं की आपूर्ति करता था?

  • कालीबंगा
  • मिथल
  • गणेश्वर
  • इनमें से कोई नहीं

गणेश्वर

Q.2 मेजर राज्यवर्द्धन सिंह राठौर का संबंध किस खेल से है?

  • निशानेबाजी
  • तीरंदाजी
  • नौकायन
  • तैराकी

निशानेबाजी

Q.3 राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा से लगती है?

  • मध्य प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश
  • पंजाब
  • हरियाणा

पंजाब

Q.4 राजस्थान में किस क्षेत्र में तांबे की खान है?

  • जैसलमेर
  • जोधपुर
  • कोटा
  • मकराना

मकराना

Q.5 राजस्थान में पायी जाने वाली मिट्टियों में कौन सर्वाधिक उपजाऊ है?

  • जलोढ़ मृदा
  • रेतीली मृदा
  • लाल व पीली मृदा
  • इनमें से कोई नहीं

जलोढ़ मृदा

Q.6 मेजा बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ है?

  • पार्वती
  • कोठारी
  • खारी
  • मानसी

कोठारी

Q.7 वनों की रक्षा के लिए राजस्थान की अमर शहीद महिला कौन है?

  • काली बाई
  • जानकी देवी
  • अमृता देवी
  • सीता राम

अमृता देवी

Q.8 निम्नलिखित में से किसका निर्यात राजस्थान में नहीं किया जाता है?

  • सीमेंट
  • जवाहरात
  • मबिल
  • खद्यान्न

खद्यान्न

Q.9 राजस्थान में प्रथम सौर-पार्क की स्थापना कहाँ की जाएगी?

  • बड़ला
  • शेरगढ़
  • पोखरण
  • बालोतरा

बड़ला

Q.10 राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग है?

  • NH-8
  • NH-12
  • NH-3
  • NH-71B

NH-3

Q.11 अढ़ाई दिन का झोपड़ा कहाँ स्थित है?

  • अजमेर
  • जालौर
  • जयपुर
  • जोधपुर

अजमेर

Q.12 राजस्थान की सबसे लम्बी पर्वत शृंखला है?

  • तारागढ़ पहाड़
  • अरावली पर्वत
  • जरगा पर्वत
  • नाग पहाड़

अरावली पर्वत

Q.13 राजस्थान का कौन-सा शहर पूर्व का पेरिस के नाम से जाना जाता है?

  • जोधपुर
  • अलवर
  • उदयपुर
  • जयपुर

जयपुर

Q.14 राजस्थान वित्त निगम की स्थापना किस वर्ष हुई?

  • 1949 ई.
  • 1955 ई
  • 1951 ई.
  • 1953 ई.

1955 ई

Q.15 निम्न में से राजस्थान के किस जिले में “दशहरा मेला” लगता हैं?

  • जयपुर
  • कोटा
  • बूंदी
  • झालावाड़

कोटा

Q.16 अपना गाँव अपना काम योजना प्राम्भ की गई?

  • 1 जनवरी 1991
  • 14 अगस्त 1946
  • 30 अक्टूबर, 1950
  • 1 दिसंबर 1990

1 दिसंबर 1990

Q.17 राजस्थान में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन किस वर्ष लगा?

  • 1977 ई.
  • 1980 ई.
  • 1992 ई.
  • 1967 ई.

1967 ई.

Q.18 जाखम नदी किसकी सहायक है?

  • लूनी
  • बाणगंगा
  • माही
  • चम्बल

माही

Q.19 ‘मुर्दों का टीला’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है?

  • रांगेय राघव
  • शम्भूदयाल सक्सेना
  • हजारी प्रसाद द्विवेदी
  • हरिवंश राय बच्चन

रांगेय राघव

Q.20 राजस्थान का प्रथम कृषि फॉर्म कहाँ स्थित है?

  • जैतसर
  • किशनगढ़
  • सूरतगढ़
  • नाहरगढ़

सूरतगढ़

Q.21 राजस्थान का प्रथम खुला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित है?

  • जयपुर
  • जोधपुर
  • अजमेर
  • कोटा

कोटा

Q.22 ‘राजस्थान का अबुल फजल’ किसे कहा जाता है?

  • जयानक
  • चन्दबरदाई
  • मुहणोत नैणसी
  • पं० झबरलाल शर्मा

मुहणोत नैणसी

Q.23 ‘संगीत सार’ के लेखक हैं?

  • सवाई प्रताप सिंह
  • महाकवि पद्माकर
  • राजकवि राजभट्ट
  • राणा कुम्भा

सवाई प्रताप सिंह

Q.24 मेवाड़ के इतिहास में सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी करने वाला था?

  • खुमाण
  • रतन सिंह
  • बप्पा रावल
  • हम्मीर

बप्पा रावल

Q.25 महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध में परास्त किया था?

  • सारंगपुर का युद्ध
  • सिवाना का युद्ध
  • खातोली का युद्ध
  • खानुआ का युद्ध

खातोली का युद्ध

Q.26 किसने हल्दी घाटी के युद्ध (18 जून, 1576 ई०) को मेवाड़ के इतिहास की थर्मोपल्ली’ कहा है?

  • जार्ज टामस
  • कर्नल टॉड
  • जदुनाथ सरकार
  • इनमें से कोई नहीं

कर्नल टॉड

Q.27 कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति के रचयिता थे?

  • सोमदेव
  • नाथा
  • जैता
  • अत्रिकवि

जैता

Q.28 मत्स्य संघ की स्थापना कब हुई थी?

  • 23 मार्च 1947
  • 17 मार्च 1948
  • 10 मार्च 1949
  • 2 मार्च 1950

17 मार्च 1948

Q.29 “हाड़ौती बोली” राजस्थान के किस जिले में नहीं बोली जाती?

  • बारां
  • कोटा
  • झालावाड़
  • टोक

टोक

Q.30 राजस्थान में नमक उत्पादन का मुख्य केंद्र है?

  • सांभर
  • बाड़मेर
  • जयपुर
  • पंचपद्रा

सांभर

Rajasthan GK in Hindi

उम्मीद है आपको Rajasthan GK, पर हमारा लेख पसंद आया होगा, अगर आपको इस लेख में दिए गए प्रश्नों के बारे में कोई संदेह है तो बेझिझक आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Updated: May 24, 2023 — 6:19 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *