REET Syllabus 2023 in Hindi: Level 1 & 2 Exam

REET Syllabus 2023 in Hindi: Level 1 & 2 Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने REET Exam 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो अभ्यार्थी REET परीक्षा की तैयारी करना चाहते है उन सभी को REET Syllabus & Exam Pattern को देखना चाहिए। राजस्थान में तृतीय श्रेणी की शिक्षक भर्ती के लिए एलिजिबल होने के लिए अभ्यार्थी को सबसे पहले रीट परीक्षा की पात्रता को प्राप्त करना आवश्यक है। रीट परीक्षा की तैयारी की शुरुआत करने से पहले सभी अभ्यार्थियों को REET Syllabus 2023 के बारे में अच्छे से जानना जरुरी है। जिससे उन्हें परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए रणनीति बनाने में काफी मदद मिलेगी। रीट परीक्षा के द्वारा लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस आर्टिकल में आपको लेवल 1 और लेवल 2 दोनों परीक्षा के रीट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी दी गयी है।

REET Syllabus & Exam Pattern: Level 1 & 2 Exam

राजस्थान राज्य में रीट की परीक्षा दो स्तरों यानी लेवल 1 और लेवल 2 के लिए आयोजित की जाती है। जिसमें लेवल 1 की परीक्षा कक्षा 01 से 05 (Primary teacher) के लिए होती है और लेवल 2 की परीक्षा कक्षा 06 से 08 (Upper primary teacher) के लिए होती है। आप राजस्थान में होने वाली थर्ड ग्रेड की शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए सर्वप्रथम आपको REET exam को पास करना जरुरी है। रीट परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको इसकी बेहतर तैयारी करनी आवश्यक है जिसके लिए आपको REET Syllabus 2023 और इसके एग्जाम पैटर्न को देखना होगा।

इस लेख में आपको रीट सिलेबस (REET Syllabus) के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी है। जिसमें रीट परीक्षा में आने वाले सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को बताया गया है। जो अभ्यार्थी रीट परीक्षा में अच्छे मार्क्स पाना चाहते है उसको परीक्षा की तैयारी करने की जरुरत होगी, जिसके लिए उन्हें रीट एग्जाम सिलेबस को जानना काफी आवश्यक है।

बोर्ड का नाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान
Name of the posts Grade III Teacher
Examination Name Rajasthan Eligibility Exam For Teachers (REET)
Papers Level 1 paper & Level 2 Paper
Nature of Exam Qualifying
Total Questions 150 (each level)
Total Marks 150 (each level)
Negative Making No
Category Syllabus & Exam Pattern
Official Website www.rajeduboard.rajasthan.gov.in

REET Exam Pattern 2023 for Level 1 & Level 2

वह अभ्यार्थी जो रीट 2023 में शामिल होने की प्लानिंग कर रहे है उन सभी को परीक्षा के लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए आपको नीचे की तरफ दिए गए रीट परीक्षा पैटर्न (Latest REET Exam Pattern) को पढ़ना और समझना होगा। जिससे आपको परीक्षा में आने वाले कुल प्रश्नों की संख्या, विषयों,अंकों और समय इत्यादि की जानकारी मिलेगी। इसके आलावा आपको परीक्षा पैटर्न से परीक्षा ढंग का भी पता चलेगा। जो निश्चित रूप से आपकी परीक्षा की तैयारी में आपको मदद प्रदान करेगा।

परीक्षा पैटर्न से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्लिखित है।

  1. रीट परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
  2. परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की संख्या 150 होगी।
  3. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है।
  4. पेपर 1 का लेवल कक्षा 1st से 5th यानी प्रथिमिक स्तर का रहेगा।
  5. पेपर 2 में पूछे गए प्रश्नों का लेवल कक्षा 6th से 8th अर्थात माध्यमिक स्तर का रहेगा।
  6. प्रत्येक पेपर के लिए परीक्षा की समय अवधि 2 घंटा 30 मिनट है।
  7. रीट परीक्षा में गलत उत्तर देने पर 1/3 की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

REET Exam Pattern 2023 for Level 1  

REET Level-1 Exam Pattern (Class 1 to 5)
S.No Subjects No. of Questions Marks Time Duration 
1 बाल विकास एवं शिक्षण विधिया (Child Development and Pedagogy) 30 30  

 

150 Minutes

 

2 भाषा-1 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती [Language I (compulsory)] 30 30
3 भाषा-2 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती [Language II (compulsory)] 30 30
4 गणित (Mathematics) 30 30
5 पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) 30 30
Total  150 150

REET Exam Pattern 2023 for Level 2 

REET Level-2 Exam Pattern (Class 6 to 8)
Subject Questions Marks Time Duration
Child Development & Pedagogy 30 30  

 

150 minutes

Language 1 30 30
Language 2 30 30
गणित एवं विज्ञानं के शिक्षक हेतु – गणित एवं विज्ञानं विषय [Mathematics & Science (For Maths & Science Teacher) Social Science for Social Science Teachers] 60 60
Total 150 Questions 150 Marks

REET Syllabus 2023

जो उम्मीदवार रीट परीक्षा में शामिल होने की योजना बना रहे है उन सभी को रीट सिलेबस की पूरी जानकारी होना काफी महत्वपूर्ण है। जिससे वह आने वाली परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी करके परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। यहाँ आपको REET Syllabus की विस्तृत जानकारी दी गयी है। जिसके माध्यम से आप परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक्स की जांच करके उन्हें अच्छे से कवर कर सकते है। सभी उम्मीदवार इस आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से सिलेबस की पीडीएफ भी आसानी से डाउनलोड कर सकते है। जैसा की हमने ऊपर दी जानकारी में बताया है कि रीट परीक्षा में दो पेपर: लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। हमने इस आर्टिकल में दोनों पेपर के सिलेबस की जानकारी दी है।

रीट सिलेबस के पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में भाषा 2 में शामिल प्रश्न उम्मीदवार की भाषा, संचार (Communication) और समझने की क्षमता (Understanding) पर केंद्रित होंगे।

REET Level 1 Syllabus 2023

उम्मीदवार यहाँ से लेवल 1 परीक्षा के लिए रीट के सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिसमें परीक्षा में शामिल सभी विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिक्स की जानकारी दी गयी है।

REET Syllabus for Child Development and Pedagogy

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)
> बाल विकास (Child Development): वृद्धि एवं विकास की संकल्पना, विकास के विभिन्न आयाम एवं सिद्धान्त, विकास को प्रभावित करने वाले कारक (विशेष रूप से परिवार एवं विद्यालय के संदर्भ में) एवं अधिगम से उनका संबंध।

> वंशानुक्रम एवं वातावरण की भूमिका

> व्यक्तिगत विभिन्नताएँ (Individual differences): अर्थ प्रकार एवं व्यक्तिगत विभिन्नताओं को प्रभावित करने वाले कारक।

> व्यक्तित्व (Personality): संकल्पना, प्रकार व व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कारक, व्यक्तित्व का मापन।

> बुद्धि (Intelligence): संकल्पना, सिद्धान्त एवं इसका मापन बहुबुद्धि सिद्धान्त एवं इसके निहितार्थ।

> विविध अधिगमकर्ताओं की समझ (Understanding diverse learners): पिछडे विमंदित प्रतिभाशाली, सृजनशील, अलाभान्वित-वंचित, विशेष आवश्यकता वाले बच्चे एवं अधिगम अक्षमता युक्त बच्चे।

> अधिगम में आने वाली कठिनाइयों

> समायोजन की संकल्पना एवं तरीके, समायोजन में अध्यापक की भूमिका

> अधिगम का अर्थ एवं संकल्पना अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक । अधिगम के सिद्धान्त एवं इनके निहितार्थ ।

> बच्चे सीखते कैसे है। अधिगम की प्रक्रियाएँ चिन्तन कल्पना एवं तर्क

> अभिप्रेरणा व इसके अधिगम के लिए निहितार्थ ।

> शिक्षण अधिगम की प्रक्रियाएँ राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 के संदर्भ में शिक्षण अधिगम की व्यूह रचना एवं विधियों।

> आकलन, मापन एवं मूल्यांकन का अर्थ एवं उद्देश्य समग्र एवं सतत् मूल्यांकन, उपलब्धि परीक्षण का निर्माण सीखने के प्रतिफल

> क्रियात्मक अनुसन्धान

> शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 अध्यापकों की भूमिका एवं दायित्व ।

REET Syllabus for the English Language

Topic Wise REET Syllabus for English
Unseen Prose Passage (Part 1)

Synonyms, Antonyms, Spellings, Word-formation, One Word Substitution

Unseen Prose Passage (Part 2)

Parts of Speech, Tenses, Determiners, Degrees of comparison

Framing Questions Including Wh-questions, Active and Passive Voice, Narration, Knowledge of English Sounds and Phonetic Symbols
Principles of Teaching English, Methods, and Approaches to English Language Teaching
Development of Language Skills, Teaching Learning Materials: (Fext books. Multi Media Materials and other Resources)
Comprehensive & Continuous Evaluation, Evaluation in English Language.

REET Syllabus for Hindi Language

Topic Wise REET Syllabus for Hindi
एक अपठित गद्यांश में से निम्नलिखित व्याकरण संबंधी प्रश्न:

पर्यायवाची, विलोम, वाक्याशों के लिए एक शब्द, शब्दार्थ, शब्द शुद्धि । उपसर्ग, प्रत्यय, संधि और समास संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण अव्यय ।

एक अपठित गद्यांश में से निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रश्न:

रेखांकित शब्दों का अर्थ स्पष्ट करना, वचन, काल, लिंग ज्ञात करना। दिए गए शब्दों का वचन काल और लिंग बदलना।

वाक्य रचना, वाक्य के अंग, वाक्य के प्रकार, पदबंध, मुहावरे और लोकोक्तियाँ, विराम चिह्न।
भाषा की शिक्षण विधि, भाषा शिक्षण के उपागम, भाषा दक्षता का विकास।
भाषायी कौशलों का विकास (सुनना, बोलना, पढना, लिखना) हिंदी भाषा शिक्षण में चुनौतियाँ, शिक्षण अधिगम सामग्री पाठ्य पुस्तक बहु-माध्यम एवं शिक्षण के अन्य संसाधन।
भाषा शिक्षण में मूल्यांकन, उपलब्धि परीक्षण का निर्माण समग्र एवं सतत् मूल्यांकन, उपचारात्मक शिक्षण ।

REET Syllabus for the Sanskrit Language

Topic Wise REET Syllabus for Sanskrit Language
एकम् अपठित गद्यांशम् आधारीकृत्य निम्नलिखित व्याकरण सम्बन्धितः प्रश्नाः

शब्दरूप – धातुरूप – कारक – विभक्ति – उपसर्ग-प्रत्यय-सन्धि- समास – सर्वनाम विशेषण – संख्याज्ञानम् – माहेश्वर सूत्राणि अव्ययेषु प्रश्नाः ।

एकम् अपठित गद्यांशम् राजस्थानस्य इतिहास- कला-संस्कृति आदिनाम् आधारीकृत्य निम्नलिखित बिन्दुसम्बन्धिनः प्रश्नाः, रेखांकित क्रियापद-चयन-वचन-लकार–लिंग-ज्ञान-प्रश्ना, विलोम शब्द-लकार परिवर्तन प्रश्ना: (लट्-लङ्- लृट् विधिलिङ्लकारेषु)
संस्कृतानुवादः वाच्यपरिवर्तनम् (लट्-लकारस्य) वाक्येषु प्रश्ननिर्माणम्, अशुद्धिसंशोधनम् संस्कृतसूक्तयः ।

(i) संस्कृत भाषा शिक्षण विधयः ।

(ii) संस्कृतभाषा शिक्षण- सिद्धान्ताः ।

संस्कृतभाषाकौशलस्य विकास (श्रवणम्, सम्भाषणम्, पठनम्, लेखनम्)

संस्कृताध्यापनस्य अधिगमसाधनानि पाठ्यपुस्तकानि संप्रेषणस्य साधनानि ।

संस्कृतभाषा-शिक्षणस्य मूल्यांकन सम्बन्धिनः प्रश्ना, मौखिक लिखितप्रश्नाना प्रकार सततमूल्यांकनम् उपचारात्मकशिक्षणम्।

REET Syllabus 2022 for Environmental Studies

पर्यावरण अध्ययन (Enviromental Studies)
परिवार: आपसी संबंध, एकल एवं संयुक्त परिवार, सामाजिक बुराईयां (बाल विवाह, दहेज प्रथा, बालश्रम, चोरी), दुर्व्यसन (नशाखोरी, धूम्रपान) और इनके व्यक्तिगत, सामाजिक एवं आर्थिक दुष्परिणाम।
वस्त्र एवं आवास: विभिन्न ऋतुओं में पहने जाने वाले वस्त्र, घर पर वस्त्रों का रख-रखाव, हस्त करघा तथा पावरलूम जीव जन्तुओं के आवास, विभिन्न प्रकार के मानव-आवास, आवास और निकटवर्ती स्थानों की स्वच्छता आवास निर्माण हेतु विभिन्न प्रकार की सामग्री।
व्यवसाय: अपने परिवेश के व्यवसाय (कपड़े सिलना, बागवानी, कृषि कार्य पशुपालन, सब्जीवाला आदि), लघु एवं कुटीर उद्योग, राजस्थान राज्य के प्रमुख उद्योग एवं हस्तकलाएं, उपभोक्ता संरक्षण की आवश्यकता सहकारी समितिया ।
सार्वजनिक स्थल एवं संस्थाएं: सार्वजनिक स्थल जैसे विद्यालय, चिकित्सालय, डाकघर, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक संपत्ति (रोड लाइट, सडक, बस, रेल, सरकारी इमारतें आदि) विद्युत और जल का अपव्यय, रोजगार नीतिया, संसद, विधानसभा, राजस्थान के जिले एवं राजस्थान में पंचायती राज ।
हमारी सभ्यता, संस्कृति: राष्ट्रीय प्रतीक राष्ट्रीय एवं राजस्थान के मेले एवं व्याहार, राजस्थान की वेशभूषा एवं आभूषण राजस्थान का खान-पान, राजस्थान की वास्तुकला, राजस्थान के पर्यटन स्थल, राजस्थान की प्रमुख विभूतियां एवं गौरव राजस्थान की विरासत (प्रमुख दुर्ग, महल, स्मारक) राजस्थान की चित्रकला, राजस्थान की लोकोक्तियां, राजस्थान के लोकदेवता ।
परिवहन और संचार: यातायात और संचार के साधन सड़क पर चलने और यातायात के नियम यातायात के – संकेत, संचार साधनों का जीवन होली पर प्रभाव।
अपने शरीर की देख-भाल: शरीर के बाहर अंग और उनकी साफ-सफाई शरीर के आंतरिक भागों की सामान्य जानकारी, संतुलित भोजन की जानकारी और इसका महत्व सामान्य रोग (आंत्रशोथ असीयोबायोसिस, मैटहीमोग्लोबिन, एनिमिया, फ्लुओरोसिस, मलेरिया इंग) उनके कारण और बचाव के उपाय, पल्स पोलियो अभियान।
सजीव जगत: पादपों और जतुओं के संगठन के स्तर सजीवों में विविधता राज्य पुष्प, राज्य वृक्ष, राज्य पक्षी राज्य पशु संरक्षित वन क्षेत्रों एवं वन्य जीव (राष्ट्रीय उद्यान वन्य जीव अभ्यारण्य बाघ संरक्षित क्षेत्र विश्व धरोहर की जानकारी, पादपों तथा जंतुओं को जानियों का संरक्षण, कृषि पद्धतियां।
जल: जल, वन, नमभूमि और मरूस्थल की मूलभूत जानकारी, विभिन्न प्रकार के प्रदूषण एवं इनका नियंत्रण, जल के गुण, जल के स्त्रोत जल प्रबंधन, राजस्थान में कलात्मक जल स्त्रोत, पेयजल व सिचाई स्त्रोत।
हमारी पृथ्वी व अंतरिक्ष: सौर परिवार, भारत के अंतरिक्ष यात्री

पर्यावरण अध्ययन के क्षेत्र एव संकल्पना।

पर्वतारोहण: पर्वतारोहण में कठिनाइया एवं काम आने वाले आजार, भारत की प्रमुख महिला पर्वतारोही।
पर्यावरण अध्ययन के क्षेत्र एव संकल्पना: पर्यावरण अध्ययन का महत्व समाकलित पर्यावरण अध्ययन, पर्यावरण शिक्षा के अधिगम सिद्धान्त, पर्यावरण अध्ययन का विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों के साथ अन्तर्सम्बन्ध एवं क्षेत्र।
पर्यावणीय शिक्षाशास्त्र: संकल्पना प्रस्तुतीकरण के उपागम क्रियाकलाप प्रायोगिक कार्य, चर्चा, रामय एवं सतुत मूल्यांकन, शिक्षण सामग्री / सहायक सामग्री शिक्षण की समस्याएं, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी।

REET Syllabus for Maths

Topic Wise REET Syllabus for Maths
एक करोड़ तक की पूर्ण संख्याएँ, स्थानीय मान, तुलना, गणितीय मूल संक्रियाएँ जोड़, बाकी, गुणा, भाग: भारतीय मुद्रा।
 भिन्न की अवधारणा, उचित भिन्ने, समान हर वाली उचित भिन्नों की तुलना, मिश्र भिन्नँ, असमान हर वाली उचित भिन्नों की तुलना, भिन्नों की जोड़ बाकी, अभाज्य एवं संयुक्त संख्याएं, अभाज्य गुणनखण्ड, लघुत्तम समापवर्त्य, महत्तम समापवर्तक।
ऐकिक नियम, औसत, लाभ-हानि, सरल ब्याज।
समतल व वक्रतल, समतल व ठोस ज्यामितिय आकृतियाँ समतल ज्यामितीय आकृतियों की विशेषतायें बिन्दु, रेखा, किरण, रेखा खण्ड, कोण एवं उनके प्रकार ।

लम्बाई, भार, धारिता, समय, क्षेत्रमापन एवं इनकी मानक इकाइयां एवं उनमें संबंध वर्गाकार तथा आयतकार वस्तुओं के पृष्ठ तल का क्षेत्रफल एवं परिमाप।

गणित की प्रकृति एवं तर्क शक्ति, पाठ्यक्रम में गणित की महत्ता गणित की भाषा, सामुदायिक गणित, आंकड़ो का प्रबंधन।
औपचारिक एवं अनौपचारिक विधियों द्वारा मूल्यांकन, शिक्षण की समस्याएं त्रुटि विश्लेषण एवं शिक्षण एवं अधिगम से निदानात्मक एवं उपराचारात्मक शिक्षण।

REET Level 2 Syllabus 2023

रीट लेवल 2 के सिलेबस में पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) की जगह पर दो अन्य विषय विज्ञान और गणित (गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए) अथवा सामाजिक विज्ञान (सामाजिक विज्ञान शिक्षकों के लिए) हैं। जबकि अन्य सभी विषयों का सिलेबस समान है लेकिन लेवल 2 परीक्षा में पूछे गए सवाल उच्च कठिनाई स्तर (Higher difficulty level) के है। तो चलिए बिना कोई देरी किये नीचे दिए गए REET Level 2 Syllabus 2022 जांच करते है।

REET Syllabus 2023 – Science

Topic Wise REET Syllabus for Science
सजीव और निर्जीव: परिचय, अंतर और विशेषताएं
सूक्ष्मजीव: बैक्टीरिया, वायरस, कवक (फायदेमंद और हानिकारक)
जीवित प्राणी: पौधों के विभिन्न प्रकार और भाग, पौधों में पोषण, श्वसन और उत्सर्जन, पादप कोशिका और पशु कोशिकाएँ- उनकी संरचना और कार्य, कोशिका विभाजन
मानव शरीर और स्वास्थ्य: सूक्ष्म जीवों द्वारा फैलने वाले रोग, (तपेदिक खसरा, डिप्थीरिया, हैजा, टाइफाइड); रोगों से बचाव; मानव शरीर की विभिन्न प्रणालियाँ; संक्रामक रोग (फैलने और रोकथाम के कारण); भोजन के स्रोत, भोजन के प्रमुख घटक और उनकी कमी से विकसित रोग, संतुलित आहार।
पशु प्रजनन और किशोरावस्था: प्रजनन के तरीके: यौन और अलैंगिक। किशोरावस्था और यौवन: शरीर में परिवर्तन, प्रजनन में हार्मोन की भूमिका, प्रजनन स्वास्थ्य।
यांत्रिकी: बल और गति, बलों के प्रकार (पेशी बल, घर्षण बल, गुरुत्वाकर्षण बल, चुंबकीय बल, इलेक्ट्रोस्टैटिक बल)। गति के प्रकार (रैखिक, गोलाकार, कंपन, आवधिक और घूर्णी गति) दबाव, वायुमंडलीय दबाव उछाल बल। काम और ऊर्जा। ऊर्जा के पारंपरिक और वैकल्पिक स्रोत; ऊर्जा सरंक्षण
ऊष्मा और तापमान: ऊष्मा और तापमान का अर्थ है, थर्मामीटर, ऊष्मा संचरण (चालन, संवहन और विकिरण)।
प्रकाश और ध्वनि: प्रकाश के स्रोत, प्रकाश का परावर्तन, गोलाकार दर्पण, समतल और गोलाकार दर्पण द्वारा छवि निर्माण, प्रकाश का अपवर्तन, लेंस और लेंस द्वारा छवि निर्माण, ध्वनि, ध्वनि के लक्षण, ध्वनि प्रसार, ध्वनि प्रदूषण।
विद्युत और चुंबकत्व: विद्युत प्रवाह, विद्युत परिपथ, ताप, चुंबकीय और विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव, चुंबक और चुंबकत्व
विज्ञान और प्रौद्योगिकी: दैनिक जीवन में विज्ञान का महत्व; सिंथेटिक फाइबर और प्लास्टिक- सिंथेटिक फाइबर के प्रकार और विशेषताएं। प्लास्टिक और उसके गुण, प्लास्टिक और पर्यावरण, डिटर्जेंट, सीमेंट, आदि; चिकित्सा क्षेत्र में विज्ञान और प्रौद्योगिकी (एक्स-रे, सीटी स्कैन, सर्जरी, अल्ट्रासाउंड और लेजर); दूरसंचार के क्षेत्र में – फैक्स मशीन, कंप्यूटर, इंटरनेट, ई-मेल और वेबसाइट के बारे में सामान्य जानकारी।
सौर मंडल: चंद्रमा और तारे, सौर परिवार-सूर्य और ग्रह, धूमकेतु, नक्षत्र
पदार्थ की संरचना; परमाणु और अणु; परमाणु की संरचना: तत्व, यौगिक और मिश्रण; पदार्थों की अशुद्धियों का पृथक्करण; तत्वों के प्रतीक; यौगिकों के रासायनिक सूत्र और रासायनिक समीकरण, भौतिक और रासायनिक परिवर्तन।
रासायनिक पदार्थ: ऑक्साइड, ग्रीन हाउस प्रभाव और ग्लोबल वार्मिंग, हाइड्रोकार्बन (प्रारंभिक ज्ञान), एसिड, क्षार और नमक, ऑक्सीजन गैस। नाइट्रोजन गैस और नाइट्रोजन चक्र, कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस
  • विज्ञान की प्रकृति और संरचना
  • प्राकृतिक विज्ञान: लक्ष्य और उद्देश्य, प्राकृतिक संसाधन, पर्यावरण, प्रदूषण और नियंत्रण, जैव विविधता, अनुकूलन, अपशिष्ट प्रबंधन।
  • कृषि प्रबंधन: कृषि पद्धतियां, राजस्थान में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलें
  • जैविक विकास
  • विज्ञान को समझना
  • विज्ञान शिक्षण के तरीके
  • नवाचार (Innovation)
  • पाठ्य सामग्री/सहायक सामग्री (Text Material/Aids)
  • मूल्यांकन (Evaluation)
  • समस्या (Problems)
  • उपचारात्मक शिक्षण (Remedial Teaching)

REET Syllabus 2023 for Mathematics

गणित (Maths)
  • घातांक : समान आधार की घातीय संख्याओं का गुणा तथा भाग, घातांक नियम।
  • बीजीय व्यंजक : बीजीय व्यंजकों का योग, व्यवकलन, गुणा एवं भाग, सर्वसमिकाएं।
  • गुणनखण्ड : सरल बीजीय व्यंजकों के गुणनखण्ड । समीकरण : सरल एकघातीय समीकरण ।
  • वर्ग और वर्गमूल
  • घन और घनमूल
  • ब्याज: सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ-हानि
  • अनुपात एवं समानुपात: समानुपाती भागों में विभाजन, भिन्न।
  • प्रतिशतता, जन्म और मृत्यु दर, जनसंख्या वृद्धि, मूल्यह्रास
  • रेखा तथा कोण, रेखा खण्ड, सरल एवं वक्र रेखाएं, कोणों के प्रकार।
  • समतलीय आकृतियाँ: त्रिभुज त्रिभुजों की सर्वांगसमता चतुर्भुज तथा वृत्त, बहुभुज
  • समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल एवं परिमाप: त्रिभुज, आयत, समान्तर चतुर्भुज एवं समलम्ब चतुर्भुज।
  • पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा आयतनः घन, घनाभ एवं लम्बवृत्तीय बेलन।
  • सांख्यिकी: आंकड़ों का संग्रह एवं वर्गीकरण, बारम्बारता बटन सारिणी, मिलान चिह्न, स्तम्भ (बार) लेखाचित्र एवं आयत लेखाचित्र वृत्तीय ग्राफ (पाई चित्र )।
  • लेखाचित्र (ग्राफ): विभिन्न प्रकार के लेखाचित्र।
  • प्रायिकता
  • गणित की प्रकृति एवं तर्क शक्ति
  • पाठयक्रम में गणित की महत्ता
  • गणित की भाषा
  • सामुदायिक गणित
  • मूल्यांकन
  • उपचारात्मक शिक्षण
  • शिक्षण की समस्यायें

REET Social Science Syllabus

सामाजिक विज्ञान (Social Science)
भारतीय सभ्यता, संस्कृति एवं समाज

सिन्धु घाटी सभ्यता, वैदिक संस्कृति, जैन व बौद्ध धर्म, महाजनपदकाल

मौर्य तथा गुप्त साम्राज्य एवं गुप्तोत्तर काल

राजनीतिक इतिहास और प्रशासन भारतीय संस्कृति के प्रति योगदान भारत 600-1000 ईस्वी वृहत्तर भारत

मध्यकाल एवं आधुनिक काल

भक्ति और सूफी आन्दोलन, मुगल राजपूत संबंध, मुगल प्रशासन, भारतीय राज्यों के प्रति ब्रिटिश नीति, 1857 का विद्रोह, भारतीय अर्थव्यवस्था पर ब्रिटिश प्रभाव, पुनर्जागरण एवं सामाजिक सुधार, भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन (1885-1947)

भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र

भारतीय संविधान का निर्माण व विशेषतायें, उद्देशिका, मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य, सामाजिक न्याय, बाल अधिकार व बाल संरक्षण, लोकतंत्र में निर्वाचन व मतदाता जागरूकता।

सरकार गठन एवं कार्य

संसद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मन्त्रिपरिषद् उच्चतम न्यायालय, राज्य सरकार पंचायती राज एवं नगरीय स्व-शासन (राजस्थान के विशेष संदर्भ में) जिला प्रशासन व न्याय व्यवस्था

पृथ्वी एवं हमारा पर्यावरण

अक्षांश, देशान्तर, पृथ्वी की गतिया वायुदाब एवं पवने, चक्रवात एवं प्रति चक्रवात, सूर्य एवं चन्द्रग्रहण, पृथ्वी के मुख्य जलवायु कटिबन्ध, जैवमंडल, पर्यावरणीय समस्याएं एवं समाधान।

भारत का भूगोल एवं संसाधन

भू-आकृति, प्रदेश, जलवायु, प्राकृतिक वनस्पति, वन्य जीवन बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाएँ, मृदा, कृषि फसलें उद्योग खनिज परिवहन जनसंख्या, मानव संसाधन विकास के आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम ।

राजस्थान का भूगोल एवं संसाधन

नौतिक प्रदेश जलवायु एवं अपवाह प्रणाली झीले मृदा जल संरक्षण एवं संग्रहण, कृषि फसलें, खनिज एवं ऊर्जा संसाधन राजस्थान की प्रमुख नहर एवं नदी घाटी परियोजनाएं परिवहन उद्योग एवं जनसंख्या, पर्यटन स्थल वन एवं वन्य जीवन ।

राजस्थान का इतिहास

प्राचीन सभ्यताएँ एवं जनपद राजस्थान के प्रमुख राजवंशो का इतिहास 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान राजस्थान में प्रजामण्डल जनजातीय व किसान आंदोलन, राजस्थान का एकीकरण, राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व ।

राजस्थान की कला व संस्कृति

राजस्थान की विरासत (दुर्ग महल स्मारक) राजस्थान के मेल त्योहार एवं लोक कलाए राजस्थान की चित्रकला, राजस्थान के लोक नृत्य एवं लोक नाट्य, लोक देवता, लोक सत, लोक संगीत एवं संगीत वाद्य यंत्र, राजस्थान की हस्तकला एवं स्थापत्य कला, राजस्थान की पेशनुगा एवं आभूषण राजस्थान की भाषा एवं साहित्य

 बीमा एवं बैंकिंग प्रणाली

बीमा एवं बैंक के प्रकार, भारतीय रिजर्व बैंक और उसके कार्य (सहकारिता उपभोक्ता जागता।

शिक्षाशास्त्रीय मुद्दे-1

सामाजिक विज्ञान / सामाजिक अध्ययन की सकल्पना एवं प्रकृति कक्षा-कक्ष की प्रक्रियाएँ, क्रियाकलाप एवं विमर्श, सामाजिक विज्ञान/ सामाजिक अध्ययन के अध्यापन की समस्याएँ समालोचनात्मक चिन्तन का विकास

शिक्षाशास्त्रीय मुद्दे-2

पृच्छा / अनुभाविक साक्ष्य, शिक्षण अधिगम सामग्री एवं सहायक सामग्री, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रायोजना कार्य सीखने के प्रतिफल मूल्यांकन

Final Words

ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको लेवल 1 और 2 के REET Exam Syllabus की जानकारी दी है। अगर आप इससे जुड़ा कोई अन्य सवाल हमसे पूछना चाहते है तो कमेंट करके पूछ सकते है। आपके सवाल का हम जल्द ही रिप्लाई करेंगे।

Updated: May 23, 2023 — 7:20 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *