RPF Constable Eligibility Criteria 2023 – Age Limit, Education Qualification: आरपीएफ कांस्टेबल की नयी भर्ती के लिए भारतीय रेलवे विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। जिसके लिए विभाग के द्वारा आरपीएफ कांस्टेबल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2023 भी जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारों को आरपीएफ भर्ती के लिए शामिल होने या आवेदन करने से पहले इसके लिए आवश्यक योग्यता को चेक करना काफी जरुरी है। जिससे वह ये सुनिश्चित कर सकें की वह इसके लिए एलिजिबल है। रेलवे विभाग के द्वारा कांस्टेबल पद के लिए पुरुष और महिला दोनों वर्ग के उम्मीदवारों के लिए योग्यता निर्धारित की गयी है।
यह भी देखें: RPF Constable Syllabus 2023 – रेलवे पुलिस फोर्स कांस्टेबल सिलेबस
इस आर्टिकल में आपको RPF Constable Eligibility 2023 से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान कर रहे है। जिसमें हमने आपके साथ आरपीएफ कांस्टेबल के लिए आवश्यक आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, हाइट आदि से जुडी डिटेल्स को विस्तृत रूप से प्रदान किया है।
RPF Constable Eligibility Criteria 2023 – Age Limit, Education
वह उम्मीदवार जो आरपीएफ कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक है, उन सभी को कुछ आवश्यक बातों के बारे में पता होना चाहिए। आरपीएफ कांस्टेबल एलिजिबिलिटी एक ऐसा फैक्टर है, जो यह निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कि उम्मीदवार परीक्षा के लिए योग्य है या नहीं। रेलवे विभाग की तरफ से कांस्टेबल की भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए RPF Constable Eligibility Criteria निर्धारित किया गया है। जिसमें इस पद के लिए आवश्यक पात्रता जैसे आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, राष्ट्रीयता व अन्य डिटेल्स शामिल है। ऐसे उम्मीदवार जो इस पात्रता मानदंड(eligibility criteria) को पूरा करने में असफल रहेंगे उन्हें परीक्षा के लिए आवेदन के पात्र नहीं माना जायेगा। तो बिना कोई देरी किये चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते है।
RPF Constable Age Limit – आरपीएफ कांस्टेबल आयु सीमा
आरपीएफ कांस्टेबल में अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवश्यक आयु सीमा की योग्यता को पूरा करना जरुरी है। जिसके अनुसार जनरल केटेगरी में आने वाले पुरुष और महिला वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 के बीच होनी चाहिए। ऐसे उम्मीदवार जो आरक्षित वर्ग में शामिल है उन सभी को आयु सीमा (RPF Constable age limit) में छूट प्रदान की गयी है।
Minimum Age Limit | 18 Years |
Maximum Age Limit | 25 Years |
RPF Constable Age Relaxation – आरपीएफ कांस्टेबल आयु में छूट
वह उम्मीदवार जो आरक्षित वर्ग में आते है, उन सभी को केंद्र सरकार के द्वारा अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की गयी है। जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे टेबल में देख सकते है।
Category | आयु सीमा में छूट (Age relaxation) |
---|---|
SC/ST | 5 साल |
OBC (Non-Creamy Layer) | 3 साल |
Ex-Servicemen | सेवा की अवधि + 3 साल (For General) / 6 साल (OBC-NCL) / 8 साल (SC / ST) |
1 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 के बीच जम्मू-कश्मीर निवासी | General- 5 साल
OBC/NCL- 8 साल SC/ST- 10 साल |
न्यूनतम 3 वर्ष की नियमित सेवा वाले केंद्र सरकार के कर्मचारी | UR or General- 5 साल
OBC/NCL- 8 साल SC/ST- 10 साल |
विधवाएं/तलाकशुदा महिलाएं | UR- 2 साल
OBC NCL- 5 साल SC/ST- 7 साल |
RPF Constable Eligibility: Nationality
वह अभ्यार्थी जो आरपीएफ कॉन्स्टेबल अप्लाई कर रहे है उन्हें विभाग द्वारा निर्धारित की गयी राष्ट्रीयता की पात्रता को पूरा करना होगा। जिसके अनुसार आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
RPF Constable Educational Qualification – आरपीएफ कांस्टेबल शैक्षिक योग्यता
भारतीय रेलवे विभाग ने कॉन्स्टेबल पोस्ट के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता को तय किया है। जिसके अनुसार वह उम्मीदवार जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की है वह इसमें आवेदन कर सकते है।
RPF Constable Physical Eligibility
कांस्टेबल बनने के लिए, एक उम्मीदवार के पास उसके लिए आवश्यक शारीरिक योग्यता होनी चाहिए। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके की वह इस पोस्ट पर काम करने के लिए योग्य है। वह उम्मीदवार जो आरपीएफ कांस्टेबल की ऑनलाइन परीक्षा को पास करने में सफल होंगे, उन सभी को इसके बाद फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। जिसमें उनका शारीरिक परीक्षण किया जाता है जिसमें हाइट व अन्य चीज़ें शामिल होती है। आप यहां दी गयी तालिका के माध्यम से आरपीएफ शारीरिक योग्यता की डिटेल्स को चेक कर सकते है। जिसमें हमने पुरुष और महिला दोनों वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में जानकारी प्रदान की है।
RPF Constable Physical Measurements | ||||
---|---|---|---|---|
Category | RPF Constable Height | Chest (For Male Candidates) | ||
Female | Male | Expanded | Unexpanded | |
Unreserved / OBC | 157 cm | 165 cm | 85 cm | 80 cm |
SC/ST | 152 cm | 160 cm | 81.2 cm | 76.2 cm |
Garhwalis, Gorkhas, Marathas, Dogras, Kumaonese, and other categories specified by Govt | 155 cm | 163 cm | 85 cm | 80 cm |
RPF Constable Eligibility FAQs
Q.1. RPF कांस्टेबल के लिए ऐज लिमिट क्या है? Ans. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 व अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। |
Q.2. आरपीएफ कॉन्स्टेबल में हाइट कितनी होनी चाहिए? Ans. सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 165 cm होनी चाहिए। जबकि महिला उम्मीदवारों की मिनिमम हाइट 157 cm होनी आवश्यक है। इसके आलावा अन्य वर्ग में आते है उन सभी को इसमें छूट प्रदान की गयी है जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गयी है। |
Q.3. क्या मैं 10 वीं के बाद आरपीएफ कांस्टेबल में शामिल हो सकता हूं? Ans. हाँ, अगर अपने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा को पास किया है तो आप इसमें आवेदन कर सकते है। |
Q.4. आरपीएफ कांस्टेबल एग्जाम को कितनी बार दे सकते है? Ans. आप जब तक इसके लिए आवश्यक योग्यताओं को पूरा करते है तब तक आप कितनी बार भी आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा दे सकते हैं, यानी इसके लिए प्रयासों की कोई सीमा नहीं है। |
ऊपर दिए आर्टिकल में हमने आपको RPF Constable Eligibility 2023 से जुडी सभी जानकारी देने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है यह इनफार्मेशन आपके लिए उपयोगी रही होगी और आपके मन में इससे जुड़े जो भी सवाल रहे होंगे उनका जवाब आपको इस इनफार्मेशन के माध्यम से मिल गया होगा। अगर आप इन सभी आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करते है तो इसमें जरूर अप्लाई करें। आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके इससे सम्बंधित अन्य सवाल (जो आपके मन में हों) हमसे पूछ सकते है। हम जल्द से जल्द आपको रिप्लाई करने का प्रयास करेंगे।
मेरी डेट ऑफ बर्थ 08/09/1993 है तो मैं इस जॉब में फॉर्म भर सकता हूं
आप किस केटेगरी में आते हैं यह बताएं?
10th me grace hai to ho skta h kya
आरपीएफ कांस्टेबल में आवेदन के लिए आपका दसवीं पास होना जरूरी है, अगर आपने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है तो आप आवेदन के लिए पात्र हैं।
मैट्रिक में मेरा मैथ में 30 अंक है तो क्या मैं फॉर्म भर सकता हु मै General Cast मे आता हुं।।
अगर आप दसवीं कक्षा पास है तो आप आवेदन के लिए एलिजिबल हैं।
obc height 157-158 ha form apply ho sakta hoon
जी नहीं, ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए मिनिमम हाइट 165 सेंटीमीटर मांगी गई है जिस वजह से आप इस पद के लिए एलिजिबल नहीं है