RPF SI Eligibility Criteria 2023 – Age Limit, Height, Qualification: रेलवे मंत्रालय के द्वारा आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर की भर्ती का आयोजन किया जाता है। वे उम्मीदवार जिनका सपना आरपीएफ विभाग में काम करना है और वह आरपीएफ एसआई के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके लिए आरपीएफ एसआई एलिजिबिलिटी 2023 की सभी शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है। जिसे आयु सीमा, आयु छूट, और शैक्षिक योग्यता आदि में विभाजित किया गया है। क्यूंकि यदि उम्मीदवार रेलवे विभाग द्वारा भर्ती के लिए तय किये गए क्राइटेरिया को पूरा करने में विफल रहते हैं तो वे सब-इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन दर्ज नहीं कर सकते हैं। इसलिए आवेदन करने से पहले, यह बेहतर होगा कि आपको आरपीएफ एसआई की भर्ती में शामिल होने के लिए आवश्यक प्रत्येक RPF SI Eligibility Criteria के बारे में पता हो जिसके वबारे में आपको इस आर्टिकल में बताया गया है।
यह भी देखें: RPF SI Syllabus and Exam Pattern – रेलवे सब इंस्पेक्टर सिलेबस
RPF SI Eligibility Criteria 2023 – Age Limit, Height, Qualification
रेलवे सुरक्षा बल एसआई एलिजिबिलिटी एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है जिसे उन सभी उम्मीदवारों को पूरा करना होगा जो इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं।आरपीएफ एसआई के एलिजिबिलिटी फैक्टर्स में ऐज लिमिट, एजुकेशनल क्वालिफ़िकेशन, शारीरिक मानक और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं। इस लेख में आपको RPF SI Eligibility Criteria 2023 की जानकारी दी गयी है।
RPF SI Educational Qualification
आरपीएफ एसआई पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास इसके लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता का होना जरूरी है। रेलवे विभाग के द्वारा निर्धारित एलिजिबिलिटी के अनुसार सब-इंस्पेक्टर पद पर अप्लाई करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
RPF SI Age Limit 2023
रेलवे प्रोटेक्सन फोर्स सब-इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवार को आयु सीमा आवश्यकताओं को पूरा करना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह निर्धारित करता है कि उम्मीदवार आरपीएफ का एग्जाम देने के लिए एलिजिबल हैं या नहीं। इसीलिए RPF एसआई के लिए आवेदन फॉर्म भरने से पहले, उम्मीदवारों को यह कन्फर्म कर लेना चाहिए, कि वे आरपीएफ आयु पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। ऐज लिमिट क्राइटेरिया के अनुसार, आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए एलिजिबल होने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक आयु सीमा की शर्तों को पूरा अनिवार्य है। यहाँ से आप इसकी विस्तृत जानकारी को चेक कर सकते हैं।
- सब-इंस्पेस्क्टर की अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के लिए मिनिमम आयु सीमा 20 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है।
- फॉर्म को भरते समय उम्मीदवार को अपनी जन्मतिथि के प्रूफ के लिए 10वीं की मार्कशीट को सबमिट करना होगा।
RPF SI Age Relaxation
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी गयी है। वे उम्मीदवार जो आरक्षित श्रेणियों से सम्बन्ध रखते है उन्हें आरपीएफ एसआई के पदों के लिए मिलने वाली अधिकतम आयु सीमा की छूट के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की डिटेल्स के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। यहाँ नीचे दी गई टेबल में आयु में छूट से सम्बंधित डिटेल्स दी गयी है जिसका सभी उम्मीदवारों को सावधानीपूर्वक चेक करना महत्वपूर्ण है।
Category | Age relaxation |
OBC | 3 Years |
SC/ST | 5 Years |
Ex-Servicemen | Length of service + 3 Years(General)/ 6 Years (OBC- NCL)/ 8 Years (SC/ST) |
Central Government Employees with a minimum 3 years of regular service | UR- 5 Years OBC NCL- 8 Years SC/ST- 10 Years |
J&K Resident between Jan 1st 1980- December 31st 1989 | UR- 5 Years OBC NCL- 8 Years SC/ST- 10 Years |
Widows/Divorced Women | UR- 2 Years OBC NCL- 5 Years |
RPF SI Physical Standard Test (PST)
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पद के लिए दूसरे चरण के रूप में फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट शामिल है। इस चरण में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों को पहले चयन प्रक्रिया के प्रारंभिक चरण को पास करना होगा, जो एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा होगी। अगर फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट की बात की जाए तो इसके परीक्षण के दौरान उम्मीदवार की हाइट और छाती (For Men) का माप लिया जाता है। यहाँ नीचे की ओर आवश्यक शारीरिक एलिजिबिलिटी की डिटेल्स दी गयी हैं जिसके बारे में उम्मीदवारों को पता होना महत्वपूर्ण है।
Category | Height | Chest | ||
Female | Male | Expanded (5 cm) | Unexpanded | |
UR/OBC | 157 | 165 | 85 | 80 |
SC/ST | 152 | 160 | 81.2 | 76.2 |
For Garhwalis, Gorkhas, Marathas, Dogras, Kumaoni, and other categories specified by the Government. | 155 | 163 | 85 | 80 |
RPF SI Eligibility in Hindi FAQs
Q.1. आरपीएफ एसआई के लिए क्या क्वालिफ़िकेशन चाहिए? |
Q.2. आरपीएफ एसआई की ऐज लिमिट क्या है? Ans. रेलवे सुरक्षा बल में सब-इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 20 से 25 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। इसके आलावा ऐसे उम्मीदवार जो रिजर्व कैटेगरी से आते हैं उनके लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। जिसकी जानकारी इस लेख में दी गयी है। |
Q.3. RPF SI के लिए कितनी हाइट चाहिए? Ans. पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरपीएफ एसआई के पद पर अप्लाई करने के लिए आवश्यक मिनिमम हाइट 165 cm और महिला उम्मीदवारों के लिए मिनिमम हाइट 157 cm होनी चाहिए। |
Final Words
यह RPF SI Eligibility 2023 की जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। जिसमें हमनें आपको आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर पद के लिए आवश्यक सभी पात्रता के बारे में बताया है। अगर आप इस लेख से सम्बंधित किसी भी अन्य जानकारी या डिटेल्स को जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट में लिखकर अवश्य बताएं। इसके आलावा इस आर्टिकल को पढ़ने का अनुभव कैसा रहा, यह भी आप हमसे शेयर कर सकते हैं।