RPF SI Syllabus and Exam Pattern – रेलवे सब इंस्पेक्टर सिलेबस

RPF SI Syllabus and Exam Pattern – रेलवे सब इंस्पेक्टर सिलेबस: रेल विभाग के द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट आरपीएफ एसआई सिलेबस जारी किया जाएगा। रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ जल्द ही आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर पद पर भर्ती का आयोजन करने जा रहा है। जिसकी चयन प्रक्रिया का पहला पड़ाव इसकी लिखित परीक्षा है जिसके पूरे सब्जेक्ट-वाइज सिलेबस की समझ को हासिल करना उम्मीदवारों के लिए उनके सपनों की नौकरी के ओर करीब बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। क्यूंकि एग्जाम के लिए बेहतर तैयारी की रणनीति तैयार करने और एग्जाम में हाई स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को RPF SI Syllabus 2023 and Exam Pattern के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

आरपीएफ एसआई के सिलेबस को कुल तीन खंडों (सामान्य ज्ञान, अंकगणित, और सामान्य बुद्धि और तर्क) में विभाजित किया गया है। जिसके विस्तृत सिलेबस का अध्ययन से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को सही दिशा में आगे बढ़ाने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी। यहां इस लेख में, हमने सभी सब्जेक्ट्स के लिए सम्पूर्ण आरपीएफ एसआई सिलेबस की जानकारी प्रदान की है। जिसकी गहन समझ के बाद आप आने वाले एग्जाम के लिए बेहतर प्रिप्रेसन कर सकते हैं।

यह भी देखें: RPF SI Eligibility Criteria 2023 – Age Limit, Height, Qualification

RPF SI Syllabus and Exam Pattern – रेलवे सब इंस्पेक्टर सिलेबस

भारतीय रेलवे मंत्रालय के द्वारा आरपीएफ एसआई एग्जाम का आयोजन किया जाता है। वे उम्मीदवार जो रेलवे सब-इंस्पेक्टर के एग्जाम में शामिल होने वाले है या फिर इसकी तैयारी करना चाहते हैं। उनको इसके पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझना जरूरी है। इस लेख में हमने आपके साथ में RPF SI Syllabus 2023 और इसके एग्जाम पैटर्न की जानकारी को साझा किया है। किसी भी परीक्षा के पाठ्यक्रम को जाने बिना उसकी तैयारी करना संभव नहीं है। इसीलिए यह महत्वपूर्ण है कि उम्मीदवार को प्रत्येक विषय के सभी टॉपिक्स के बारे में पता हो। ताकि वह अपनी स्टडी के लिए एक टाइम टेबल बना सके और फिर उसके अनुसार बेहतर प्लान के साथ परीक्षा की तैयारी शुरू कर सके।

आरपीएफ एसआई परीक्षा के पाठ्यक्रम के साथ ही उम्मीदवारों को RPF SI Exam Pattern की भी अच्छे से जानकारी प्राप्त करने की जरुरत है। ताकि उन्हें आने वाली परीक्षा के प्रश्नपत्र की संरचना के बारे में एक बेसिक आईडिया हो सके।

RPF SI Exam Pattern

उम्मीदवारों को आरपीएफ सब इंस्पेक्टर एग्जाम की तैयारी की शुरुआत करने से पहले आरपीएफ एसआई के एग्जाम पैटर्न के बारे में जानना चाहिए। क्यूंकि अगर उन्हें एग्जाम पैटर्न के बारे में अच्छे से जानकारी हैं तो उन्हें निश्चित रूप से आने वाली परीक्षा के कॉम्पिटीशन में लाभ होगा। क्योंकि इससे उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र के ढंग संरचना और उसके लेवल का पता चलता है। जिसे अच्छे से समझकर वह एक स्टडी के लिए एक सही योजना बना सकते हैं जो उन्हें परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेगा। प्रश्न पत्र को 3 सेक्शन में विभाजित किया गया है जिसमें जनरल अवेयरनेस और साइंस, मैथ्स और रीजनिंग के विषय शामिल होंगे।

उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में में दी गयी विस्तृत जानकारी के माध्यम से RPF SI Exam Pattern को चेक कर सकते हैं। इसी के साथ यहाँ परीक्षा पैटर्न से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दिए गए है उन्हें ध्यान से देखें।

  1. एग्जाम एमसीक्यू टाइप प्रश्नों पर आधारित होगा।
  2. प्रश्नपत्र 120 नंबर का होगा जिसमें इतने ही प्रश्न शामिल होंगे।
  3. पेपर में 3 सेक्शन होंगे।
  4. सामान्य जागरूकता एवं विज्ञान का सेक्शन 50 अंकों का होगा, जबकि अंकगणित और सामान्य बुद्धि एवं तर्क के सेक्शन 35-35 अंकों के होंगे।
  5. गलत उत्तर पर ⅓ अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  6. आरपीएफ एसआई परीक्षा 90 मिनट की होगी।
Subjects Number of Question Total Marks Time
(सामान्य जागरूकता एवं विज्ञान) General Awareness & Science 50 50 90 mins
अंकगणित (Arithmetic) 35 35
सामान्य बुद्धि एवं तर्क (General Intelligence and Reasoning) 35 35
Total 120 120

RPF SI Syllabus in Hindi

आरपीएफ एसआई का सिलेबस उन सभी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है, जो इसके एग्जाम में उपस्थित होने वाले है। जैसा की आपको ऊपर दी गयी जानकारी में बताया गया है कि रेलवे सुरक्षा बल सब-इंस्पेक्टर परीक्षा में अपने विभिन्न विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे। इसीलिए यह जरूरी है कि आपको एग्जाम की प्रिप्रेसन शुरू करने से पहले उसके पाठ्क्रम के बारे में अच्छी तरह से पता हो। ताकि आप सभी टॉपिक्स को अच्छे से कवर कर सकें और एग्जाम के लिए अपनी तैयारी में किसी भी तरह की कसर न छोड़ें। यहाँ हमने आपके साथ आरपीएफ सब-इस्पेक्टर सिलेबस की विस्तृत जानकारी को आपके साथ शेयर किया है।

RPF SI General Awareness & Science Syllabus

यह सेक्शन उम्मीदवार की इतिहास, भूगोल, राजनीति, करंट अफेयर्स, सामान्य विज्ञान आदि सम्बंधित विषयों के बारे नॉलेज का परीक्षण करता है। आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए इस सेक्शन से सबसे ज्यादा 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसीलिए आपको जनरल अवेयरनेस और साइंस विषय के सभी टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ना आवश्यक है जिसका सिलेबस आपको नीचे दिया गया है।

  1. भारतीय इतिहास
  2. कला और संस्कृति
  3. भूगोल
  4. अर्थशास्त्र
  5. सामान्य राजनीति
  6. भारतीय संविधान
  7. खेल
  8. सामान्य विज्ञान

RPF SI Arithmetic Syllabus

  1. संख्या प्रणाली
  2. पूर्ण संख्याएँ
  3. दशमलव, अंश और संख्याओं के बीच संबंध
  4. मौलिक अंकगणितीय संचालन
  5. प्रतिशत
  6. अनुपात और अनुपात
  7. औसत
  8. ब्याज
  9. लाभ और हानि
  10. छूट
  11. तालिका और ग्राफ़ का उपयोग
  12. क्षेत्रमिति
  13. समय और दूरी
  14. अनुपात और अनुपात

RPF SI General Intelligence & Reasoning Syllabus

  1. Analogies
  2. Spatial Visualization
  3. Problem-Solving Analysis
  4. Decision Making
  5. Discriminating Observation
  6. Arithmetical Reasoning
  7. Arithmetic Number Series
  8. Coding and Decoding
  9. Syllogistic Reasoning
  10. Similarities and Differences
  11. Spatial Orientation
  12. Judgment
  13. Visual Memory
  14. Relationship Concepts
  15. Verbal and Figure Classification
  16. Non-Verbal Series
  17. Statement Conclusion

Final Words

ऊपर दी गयी इनफार्मेशन की मदद से हमारी तरफ से आपको RPF SI Syllabus and Exam Pattern की जानकारी देने प्रयास किया गया है। हमें उम्मीद है कि यह इनफार्मेशन आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी। अगर आपको इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम आपके कमेंट का अवश्य की रिप्लाई देंगे।

Updated: October 15, 2023 — 3:19 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *