RRB ALP Eligibility Criteria – आरआरबी लोको पायलट आयु सीमा, लम्बाई

RRB ALP Eligibility Criteria – Age Limit Qualification Details: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा आरआरबी एएलपी को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें लोको पाइलट और टेक्नीशियन के पदों पर वैकेंसी जारी की गयी है। ऐसे अभ्यार्थी जो इस भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहे है या करना चाहते है। उन्हें सबसे पहले RRB ALP Eligibility Criteria को चेक करने जरुरत है। जिससे वह सुनिश्चित कर सकें कि वह इसके लिए एलिजिबल है या नहीं। इस आर्टिकल में हम आपको आरआरबी लोको पायलट एलिजिबिलिटी से जुडी सभी जानकारी प्रदान कर रहे है। जिसके माध्यम से आप एएलपी के लिए आवश्यक योग्यता जैसे RRB ALP Age Limit, शैक्षिक योग्यता आदि के बारे जान सकते है।

यह भी देखें: RRB ALP Syllabus and Exam Pattern

वह अभ्यार्थी जो बोर्ड के द्वारा तय की गयी आवश्यक योग्यता को पूरा करेंगे केवल वह ही एएलपी परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र माने जायेंगे। जबकि आय अभ्यार्थी जो इसे पूरा करने में सफल नहीं होंगे, उन सभी के फॉर्म बोर्ड के द्वारा रिजेक्ट कर दिए जायेंगे।

RRB ALP Eligibility Criteria 2023 – Age Limit Qualification Details

इंडियन रेलवे देश में सबसे ज्यादा भर्ती आयोजित करता है। उन्ही भर्तियों में से एक है लोको पाइलट और टेकनीशियन। आरआरबी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अगर आप आरआरबी एएलपी के पद के लिए इच्छुक है तो आपको इसमें आवेदन फॉर्म को भरने के लिए आवश्यक योग्यताओं को पूरा करना होगा।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने लोको पाइलट के पद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए RRB ALP Eligibility Criteria निर्धारित किया गया है। जिसकी सभी शर्तों को पूरा करने पर ही आप इसके लिए आवेदन सकते है। इसीलिए उम्मीदवारों अक्सर इससे सम्बंधित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को सर्च किया जाता है। हालाँकि अब आपको इसे कहीं सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। क्यूंकि आर्टिकल में हम आपको RRB Loco Pilot / Technician Eligibility से जुडी सभी जानकारी दे रहे है।

RRB ALP Age Limit – आरआरबी लोको पायलट आयु सीमा

उम्मीदवारों को बोर्ड के द्वारा तय किये गए RRB ALP age Criteria को करना जरुरी है। जिसके अनुसार उनकी आयु 18 वर्ष से 28 के बीच होनी चाहिए। यह आयु सीमा समान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए है। आप इसकी जांच यहाँ दी गयी तालिका के माध्यम से कर सकते है।

Age Age in Years
Minimum age 18
Maximum age 28

RRB ALP Age Relaxation

सहित वर्ग के उम्मीदवारों को आरआरबी एएलपी के लिए आवश्यक आयु सीमा में छूट प्रदान की गयी है। जिसकी विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी गयी तालिका में दी गयी है। उम्मीदवार अपनी श्रेणी के अनुसार इसकी जांच कर सकते है।

Categories Age Relaxation in Upper Age Limit
SC/ST 5 साल
OBC 3 साल
Ex-Servicemen रक्षा में प्रदान की गई सेवा की सीमा तक प्लस 3 वर्ष
विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) यूआर 10 साल
PWD OBC 13 साल
PWD SC/ST 15 साल
उम्मीदवारों को सामान्य रूप से 01.01.1980 से 31.12.1989 की अवधि के दौरान जम्मू और कश्मीर राज्य में अधिवासित (Domociled) किया गया है। 5 साल
उम्मीदवार जो ग्रुप ‘सी’ और पूर्ववर्ती ग्रुप ‘डी’ रेलवे स्टाफ, कैजुअल लेबर, और रेलवे में विकल्प की सेवा कर रहे हैं, जिन्होंने यूआर श्रेणी की न्यूनतम 3 साल की सेवा (continuous or in broken spells) की है। 40 साल
उम्मीदवार जो ग्रुप ‘सी’ और पूर्ववर्ती ग्रुप ‘डी’ रेलवे स्टाफ, कैजुअल लेबर और रेलवे में विकल्प की सेवा कर रहे हैं, जिन्होंने ओबीसी-एनसीएल (नॉन-क्रीमी लेयर) की न्यूनतम 3 साल की सेवा (continuous or in broken spells) की है। ) श्रेणी 43 साल
वे उम्मीदवार जो ग्रुप ‘सी’ और पूर्ववर्ती ग्रुप ‘डी’ रेलवे स्टाफ, कैजुअल लेबर और रेलवे में विकल्प की सेवा कर रहे हैं, जिन्होंने एससी / एसटी श्रेणी की न्यूनतम 3 साल की सेवा की है। 45 साल
महिला उम्मीदवार, जो विधवा हैं, तलाकशुदा हैं या न्यायिक रूप से पति से अलग हैं लेकिन यूआर श्रेणी से पुनर्विवाह नहीं किया है 35 साल
Female Candidate, जो विधवा हैं, तलाकशुदा हैं या न्यायिक रूप से पति से अलग हैं, लेकिन ओबीसी-एनसीएल (नॉन-क्रीमी लेयर) श्रेणी से पुनर्विवाह नहीं किया है। 38 साल
महिला उम्मीदवार, जो विधवा हैं, तलाकशुदा हैं या न्यायिक रूप से पति से अलग हैं, लेकिन अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग से पुनर्विवाह नहीं किया है 40 साल
उम्मीदवार जो यूआर श्रेणी के 25 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले शिक्षुता अधिनियम के तहत पाठ्यक्रम पूर्ण अधिनियम अपरेंटिस हैं 35 साल
उम्मीदवार जो ओबीसी-एनसीएल (नॉन-क्रीमी लेयर) श्रेणी के 25 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले शिक्षुता अधिनियम के तहत पाठ्यक्रम पूर्ण अधिनियम अपरेंटिस हैं 38 साल
उम्मीदवार जो अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के 25 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले शिक्षुता अधिनियम के तहत पाठ्यक्रम पूर्ण अधिनियम अपरेंटिस हैं 40 साल

RRB ALP Education Qualification

आरआरबी के द्वारा लोको पायलट और टेकनिशन के पदों में अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गयी है, जिसकी डिटेल्स आपको नीचे दी गयी है। जिसे चेक करने के बाद उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर आवेदन फॉर्म को भर सकते है।

Designation Department Qualification
Assistant Loco Pilot Electrical / Mechanical (A) Matriculation / SSLC plus ITI from recognized institutions of NCVT/SCVT in the trades of Armature and Coil Winder / Electrician / Electronics Mechanic / Fitter / Heat Engine / Instrument Mechanic / Machinist / Mechanic Diesel / Mechanic Motor Vehicle / Millwright Maintenance Mechanic / Mechanic Radio & TV/ Refrigeration and Air conditioning Mechanic / Tractor Mechanic / Turner / Wireman.

(OR)

Matriculation / SSLC plus Course Completed Act Apprenticeship in the trades mentioned above.

(OR)

(B) 3 years Diploma in Mechanical / Electrical/ Electronics / Automobile Engineering (OR) Combination of various streams of these Engineering disciplines from a recognized Institution in lieu of ITI.

Note: A degree in the Engineering disciplines as above will also be acceptable in lieu of a Diploma in Engineering

Technicians Matriculation/ SSLC Plus ITI / Course Completed Act Apprentices or 10 + 2 with Physics and Maths or Diploma in Engineering (As Applicable).

RRB ALP Medical Standards

वह उम्मीदवार जिन्हे डाक्यूमेंट्स के लिए बुलाया जायेगा उन सभी का मेडिकल टेस्ट किया जायेगा। जिसका मुख्य उद्देश्य यह देखना वह उम्मीदवार जिसका सिलेक्शन किया जायेगा वह पूरी तरह से स्वस्थ है या नहीं। आप यहाँ दी गयी टेबल में दी गयी डिटेल्स से इसके बारे विस्तार से जान सकते है।

Medical Standard General Fitness Visual Acuity
A-1 शारीरिक रूप से हर तरह से फिट दूर दृष्टि: 6/6, 6/6 बिना चश्मे के फॉगिंग टेस्ट के साथ (+2डी स्वीकार नहीं करना चाहिए) निकट दृष्टि: एसएन: 0.6,0.6 बिना चश्मे के और रंग दृष्टि, दूरबीन दृष्टि, दृष्टि क्षेत्र, रात दृष्टि, के लिए परीक्षण पास करना होगा, मेसोपिक दृष्टि, आदि।
B-1 शारीरिक रूप से हर तरह से फिट दूर दृष्टि: 6/9, 6/12 चश्मे के साथ या बिना चश्मे के (लेंस की शक्ति 4डी से अधिक नहीं होनी चाहिए) निकट दृष्टि: एसएन: 0.6, 0.6 चश्मे के साथ या बिना जब पढ़ने या करीबी काम की आवश्यकता हो और रंग दृष्टि के लिए परीक्षण पास करना होगा , दूरबीन दृष्टि, नाइट विजन, मेसोपिक विजन इत्यादि।
B-2 शारीरिक रूप से हर तरह से फिट दूर दृष्टि: 6/9, 6/12 चश्मे के साथ या बिना चश्मे के (लेंस की शक्ति 4डी से अधिक नहीं होनी चाहिए)। निकट दृष्टि: Sn: 0.6, 0.6 चश्मे के साथ या बिना जब पढ़ना या करीबी काम करना आवश्यक हो और दूरबीन दृष्टि आदि के लिए परीक्षण पास करना होगा।
C-1 शारीरिक रूप से हर तरह से फिट दूर दृष्टि: 6/12, 6/18 चश्मे के साथ या बिना चश्मे के। निकट दृष्टि: Sn: 0.6, 0.6 चश्मे के साथ या बिना जब पढ़ना या निकट कार्य की आवश्यकता होती है।

RRB ALP Eligibility FAQ’s

Q.1. आरआरबी एएलपी ऐज लिमिट क्या है?
Ans. रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के लिए अप्लाई करने के लिए मिनिमम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है।

Q.2. रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
Ans. रेलवे में लोको पायलट में आवेदन करने वाला उम्मीदवार 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने साथ इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल / इलेक्ट्रॉनिक आदि ट्रेड से आईटीआई या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या इंजीनियरिंग (बीटेक) पास होना चाहिए। इसके आलावा आप लोको पायलट शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए ऊपर दी गयी जानकारी को देख सकते हैं।

Final Words

ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको RRB ALP Eligibility Criteria से जुडी सभी इनफार्मेशन दी गयी है। उम्मीद है यह इनफार्मेशन आपके लिए उपयोगी रही होगी। अगर आप हमसे इससे जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते है तो नीचे कमेंटबॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम जल्द आपको रिप्लाई देंगे।

Updated: August 30, 2023 — 5:58 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *