RRB ALP Syllabus and Exam Pattern – रेलवे लोको पायलट सिलेबस

RRB ALP Syllabus and Exam Pattern – आरआरबी लोको पायलट सिलेबस हिंदी में: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। परीक्षा के लिए बोर्ड ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर RRB ALP Syllabus and Exam Pattern जारी कर दिया है। अगर आप रेलवे विभाग में असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर सिलेक्शन पाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा। तो जाहिर सी बात है कि आप सभी को इसके लिए एक बेहतर तैयारी की जरुरत होगी। इस आर्टिकल से हम आपको रेलवे एएलपी/टेक्नीशियन सिलेबस से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे है। जो परीक्षा की अच्छी तैयारी में आपकी काफी मदद करेगा।

यह भी देखें: RRB ALP Exam Date 2024 – आरआरबी एएलपी एग्जाम कब है?

RRB ALP Syllabus and Exam Pattern – RRB Technician Syllabus

रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आरआरबी लोको पायलट और टेक्नीशियन भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा। अगर आपका सपना भी रेलवे में सरकारी नौकरी पाना है तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। लेकिन कहते है ना कि सपने भी तभी सच होते है जब आप उसके लिए कड़ी मेहनत करते है। तो एएलपी परीक्षा में भी ऐसा ही है जिसके लिए आपको अच्छी तैयारी करनी होगी। यहाँ हम आपको RRB ALP Syllabus in Hindi से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान कर रहे है। जो परीक्षा की तैयारी में आपके लिए निश्चित रूप से काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

आरआरबी एएलपी परीक्षा में दो चरण (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होते है। जिसके लिए बोर्ड ने अलग-अलग सिलेबस निर्धारित किया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे है या इसकी तैयारी शुरू करना चाहते है उन सभी को परीक्षा के सिलेबस को ध्यान से देखना काफी महत्वपूर्ण है।

RRB ALP Exam Pattern 2024

उम्मीदवारों को रेलवे लोको पायलट परीक्षा के सिलेबस को चेक करने से पहले इसके एग्जाम पैटर्न को समझना काफी महत्वपूर्ण है। जिससे आपको परीक्षा के अंकों, लेवल, नेगेटिव मार्किंग और समय आदि से जुडी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सके। आरआरबी लोको पायलट परीक्षा में दो चरण (CBT 1 और CBT 2) होते है। यहाँ नीचे की ओर आपको रेलवे एएलपी एग्जाम के पैटर्न से जुडी सभी डिटेल्स प्रदान दी गयी है।

Railway ALP Exam Pattern For CBT 1

यहाँ आपको सीबीटी 1 परीक्षा से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में बताया गया है।

  1. परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न एमसीक्यू होंगे।
  2. यह परीक्षा कुल 75 अंकों की होगी जिसमें 75 प्रश्न शामिल होंगे।
  3. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है।
  4. रेलवे एएलपी परीक्षा में 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  5. परीक्षा की समय अवधित 1 घंटा यानी 60 मिनट है।
Subjects No. of Questions Duration
Mathematics 20 60 Minutes
General Intelligence & Reasoning 25
General Science 20
General Awareness of Current Affairs 10

Railway ALP Exam Pattern For CBT 2

दूसरे चरण की परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है: Part A और Part B । जिसमें पहले भाग में चार विषय (गणित, बुनियादी विज्ञान और इंजीनियरिंग, सामान्य बुद्धि और तर्क, और सामान्य जागरूकता) शामिल है। जबकि दूसरे भाग में उम्मीदवार से संबंधित ट्रेड पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे।

  1. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय रहेंगे।
  2. भाग A में उम्मीदवार को 100 प्रश्न हल करने होंगे।
  3. भाग B में कुल 75 प्रश्न हल करने होंगे।
  4. भाग A को सोल्वे करने के लिए उम्मीदवार को 90 मिनट जबकि भाग B को सॉल्व करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जायेगा।
  5. चरण 2 की परीक्षा में गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
Part Subjects No. of Questions Duration
Part A Maths 100 90 Mins
General Intelligence & Reasoning
Basic Science & Engineering
General Awareness of Current Affairs
Part B Relevant Trade 75 60 Mins
Total 175 2 Hours 30 Mins

RRB ALP Syllabus in Hindi

जैसा की आपको ऊपर बताया गया है कि रेलवे लोको पाइलट परीक्षा दो चरणों (CBT 1 और CBT 2) में आयोजित की जाती है। जिसके लिए अलग-2 सिलेबस निर्धारित किया गया है, हालंकि गणित और रीजनिंग के विषय का सिलेबस दोनों चरणों की परीक्षाओं में सामान होता है। वह उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे है उन सभी को रेलवे एएलपी एग्जाम के सिलेबस को चेक करना काफी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। जिससे वह परीक्षा में शामिल सभी विषयों के टॉपिक्स को अच्छे से कवर कर सकें और उसके अनुसार एक व्यवस्थित ढंग से हर सब्जेक्ट की तैयारी के लिए समय निकल सकें। यहाँ आपको सीबीटी 1 और सीबीटी 2 परीक्षा के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है।

RRB ALP & Technician Syllabus CBT 1

आरआरबी द्वारा सबसे पहले सीबीटी 1 और सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजित किया जायेगा जो एएलपी और टेक्निशियन दोनों पदों के लिए कॉमन होगी। यह एक क्वालिफयिंग नेचर का पेपर होता है। इस परीक्षा के सिलेबस में मैथ्स, रीजनिंग, विज्ञान और जनरल अवेयरनेस के विषय शामिल है। अगर आप इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते है तो इसके लिए आपको परीक्षा के सिलेबस के बारे अच्छे से जान लेना चाहिए। जिससे आपको यह आईडिया भी हो जाये कि आपको हर विषय को कितना समय देना होगा।

RRB ALP Mathematics Syllabus

उम्मीदवार गणित विषय के सिलेबस में शामिल चैप्टर्स पर आधारित प्रश्नों को हल करने की प्रैक्टिस करते रहें। जिससे वह इस विषय में अच्छा स्कोर कर सकें। यहाँ आपको नीचे की ओर लोको पायलट परीक्षा के गणित विषय के सिलेबस की जानकारी प्रदान की गयी है।

  1. संख्या प्रणाली
  2. बोडमास, दशमलव
  3. भिन्न
  4. एलसीएम
  5. एचसीएफ
  6. अनुपात और अनुपात
  7. प्रतिशत
  8. क्षेत्रमिति
  9. समय और कार्य
  10. समय और दूरी
  11. साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  12. लाभ और हानि
  13. बीजगणित
  14. वर्गमूल
  15. ज्यामिति और त्रिकोणमिति
  16. प्राथमिक सांख्यिकी
  17. आयु गणना
  18. कैलेंडर और घड़ी
  19. पाइप और टंकी

RRB ALP General Intelligence and Reasoning Syllabus

यहाँ से आप रीजनिंग के सिलेबस की जांच कर सकते है:

  1. Analogies
  2. Alphabetical and Number Series
  3. Coding and Decoding
  4. Mathematical operations
  5. Relationships
  6. Syllogism
  7. Jumbling
  8. Venn Diagram
  9. Data Interpretation and Sufficiency
  10. Conclusions and Decision Making
  11. Similarities and Differences
  12. Analytical reasoning
  13. Classification
  14. Directions
  15. Statement – Arguments and Assumptions

RRB ALP Science Syllabus

  1. भौतिक विज्ञान (Physics)
  2. रसायन विज्ञान (Chemistry)
  3. जीवन विज्ञान (Life Sciences)
  4. पृथ्वी विज्ञान (Earth Sciences)
  5. पर्यावरण विज्ञान (Environmental Sciences)
  6. खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी (Astronomy & Space Technology)
  7. कंप्यूटर और मोबाइल प्रौद्योगिकी (Computer & Mobile Technology)
  8. आविष्कार और खोज (Inventions & Discoveries)
  9. पोषण (Nutrition)
  10. सैन्य प्रौद्योगिकी (Military Technology)
  11. बीमारी (Diseases)

Railway ALP General Awareness of Current Affairs Syllabus

  1. विज्ञान प्रौद्योगिकी (Science & Technology)
  2. खेल (Sports)
  3. संस्कृति (Culture)
  4. व्यक्तित्व (Personalities)
  5. अर्थशास्त्र (Economics)
  6. राजनीति (Politics)
  7. भूगोल (Geography)
  8. इतिहास (History)
  9. विविध विषय (Miscellaneous Topics)

RRB ALP Syllabus CBT 2 (Part 1)

रेलवे लोको पायलट परीक्षा के पहले चरण को पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। सीबीटी 2 की परीक्षा को दो भागों (Part 1 और Part 2) में विभाजित किया गया है। यहाँ आपको एएलपी सिलेबस के बारे विस्तृत रूप से बताया गया है जिसके माध्यम से आप परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सभी टॉपिक्स की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Note: सीबीटी 1 और सीबीटी 2 परीक्षा के लिए मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग और करेंट अवेयरनेस के विषयों का सिलेबस समान है। यानी आप इन विषयों के सिलेबस की जानकारी के लिए सीबीटी 1 के सिलेबस को देख सकते है।

RRB ALP Basic Science and Engineering Syllabus

  1. Work, Power, and Energy
  2. Speed and Velocity
  3. Heat and Temperature
  4. Measurements
  5. Engineering Drawings
  6. Unit
  7. Mass Weight and Density
  8. Basic Electricity
  9. Levers and Simple Machines
  10. Occupational Safety and Health
  11. Environment Education
  12. IT Literacy

Railway Assistant Loco Pilot Syllabus For Relevant Trade (Part 2)

उम्मीदवारों में जिस ट्रेड से आईटीआई, इंजीनियरिंग या डिप्लोमा पूरा किया है उन्हें उस ट्रेड से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। यहाँ आपको आरआरबी लोको पायलट के इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल के सिलेबस की जानकारी प्रदान की गयी है। आप अपनी ट्रेड के अनुसार इसकी जांच कर सकते है।

Trade Syllabus
Electrical Engineering Syllabus
  1. Electrician
  2. Instrument Mechanic
  3. Wireman
  4. Winder
  5. Refrigeration and Air Conditioning Mechanic
Mechanical Engineering Syllabus
  1. Fitter
  2. Mechanic Motor Vehicle
  3. Tractor Mechanic
  4. Mechanic Diesel
  5. Turner
  6. Machinist
  7. Refrigeration and Air Conditioning Mechanic
  8. Heat Engine
  9. Millwright Maintenance Mechanic
Electronics and Communication Engineering Syllabus
  1. Transistor
  2. Diodes
  3. Digital Electronics
  4. Networking and Industrial Electronics
  5. Electronic Tube
  6. Semi-Conductor Physics
  7. Robotic Radio Communications Systems and Satellite Matters
  8. Computer And Micro Processor.
Automobile Engineering Syllabus
  1. Mechanic Motor Vehicle
  2. Tractor Mechanic
  3. Mechanic Diesel
  4. Heat Engine
  5. Refrigeration and Air Conditioning Mechanic
HSC (10+2) with Physics and Mathematics Syllabus
  1. Electrician
  2. Electronics Mechanic
  3. Wireman

RRB ALP Syllabus FAQ’s

Q.1. आरआरबी लोको पायलट का सिलेबस क्या है?
Ans. आरआरबी लोको पायलट सीबीटी-1 परीक्षा में गणित, जनरल इंटेलिजेन्स और रीजनिंग, सामान्य विज्ञान और करंट अफेयर्स की सामान्य जागरूकता के विषय शामिल है। जबकि सीबीटी-2 में इन सभी विषयों के साथ ही ट्रेड के अनुसार प्रश्न पूछे जाते हैं। ऊपर दिए गए लेख में आपको दोनों कम्प्यूटर पर आधारित परीक्षाओं के विस्तृत सिलेबस के बारे में जानकारी दी गयी है।
Q.2. आरआरबी एएलपी का एग्जाम पैटर्न क्या है?
Ans. रेलवे एएलपी सीबीटी-1 व सीबीटी 2 के पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी आपको ऊपर दी गयी है। जिसके माध्यम से आप इसके एग्जाम पैटर्न को चेक कर सकते हैं।
Q.3. लोको पायलट के कितने पेपर होते हैं?
Ans. लोको पायलट में दो पेपर होते हैं।
Q.4. रेलवे लोको पायलट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी?
Ans. हाँ, परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

ऊपर की ओर हमने आपको रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न से जुडी सभी जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। आपके द्वारा मिल रहा प्यार और रिस्पांस हमारे लिए बहुमूल्य है। हमारे साथ आगे भी ऐसे ही जुड़े रहे। अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंटबॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हम जल्द ही आपको रिप्लाई देने का प्रदान करेंगे।

Updated: March 1, 2024 — 7:12 am

35 Comments

Add a Comment
  1. Sir hum welder trade bhi select kar sakte hai kya?

    1. नहीं, वेल्डर ट्रेड के उम्मीदवार इस एएलपी पोस्ट के लिए एलिजिबल नहीं होंगे। लेकिन आप निराश न हों, क्यूंकि रेलवे में ऐसे बहुत से पोस्ट है जिसमें वेल्डर्स की काफी आवश्यकता होती है। आप उनमें अप्लाई कर सकती हैं।

      1. Sir hamne fitter se iti ki hui hai 2 years ki to ham alp mai form bhar sakte hai kya

        1. जी हाँ, आप एएलपी के लिए आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं।

      2. सर हमने इलेक्ट्रीशियन से आईटीआई 2 साल की की है क्या ALP में आवेदन कर सकते हैं

        1. जी हाँ, आप एलपी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

          1. Sir Mechanical branch se polytecnic kr rkhi h alp ke liye aply kr skta hu kya?

          2. हाँ, आप आवेदन कर सकते हैं।

        2. Vikas Meena 2 years ITI hai

      3. Sir mai polytechnic Electrical Engineering trade se hu
        kya mai apply kar sakta hu

        1. जी हाँ, आप एएलपी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    2. Sir hum electronic trade bhi select kar sakte hai kya

      1. हाँ, अगर अपने इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से इंजीनियरिंग या आईटीआई पूरी है तो आप इसका चयन कर सकते हैं।

  2. Sir RRB Ka official website ka kya name hai

    1. आरआरबी की ऑफिसियल वेबसाइट indianrailways.gov.in हैं।

  3. Kamlesh Kumar jogi

    Sir maine Diesel mechanic se iti ki h to m from apply kr sakta hu kya

    1. जी हाँ, आप एएलपी के फॉर्म को भर सकते हैं।

  4. Sir 10 class paas and iti 10 m kitne marks Wale form ko apply kar sakte hai

    1. दसवीं के मार्क्स को लेकर कोई भी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तय नहीं किया गया है।

  5. ABHIMANYU KUMAR SINHA

    Kya alp ke Trade 75 question me negative marking hai sir please answer me

    1. जी हाँ, किसी भी प्रश्न के गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

  6. Sir exam me pochhe Gaye questions objective hoge ki nahi

    1. जी हाँ एग्जाम में पूछे गए प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे।

  7. Sir mera 10 mai 48% Mark hai + iti 78%
    ALP ka from fill kr skte hai

    1. जी हाँ, आप आवेदन कर सकते हैं।

  8. Sir mera b.Com 2 yet hai shayad mai ALP form nahi bhar sakata lakin kya iti ke base bhar sakya hu?

    1. जी हाँ, आप आईटीआई के बेस पर एएलपी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  9. Sir kya girls bhi is par apply kar sakti h please answer me

    1. जी हाँ, महिला उम्मीदवार भी एएलपी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकती हैं।

  10. Sir isme interview hota h kya

  11. Alp technician math or reasoning ki level kaisi hoti he means questions kis level se puche jate he

    1. आरआरबी एएलपी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का लेवल 10वीं कक्षा तक का रहेगा।

  12. Sir machinist grainder Wale ALP ke liye apply kar skte he kya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *