RRB NTPC Eligibility Criteria 2023 – Nationality, Age limit, Educational Qualification

RRB NTPC Eligibility Criteria 2023: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आरआरबी एनटीपीसी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जांच करना आवश्यक है। जिसमें उम्मीदवारों को आयु, शैक्षिक योग्यता और राष्ट्रीयता जैसे सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना जरुरी होगा। जो भी उम्मीदवार इस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने में असफल होंगे, उन सभी के आवेदन रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रिजेक्ट कर दिए जायेंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती का आयोजन करता है।

यह आर्टिकल आपको RRB NTPC Eligibility Criteria की विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा जिससे आप आरआरबी एनटीपीसी भर्ती में आवेदन करने के लिए जरुरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यह भी देखें: RRB NTPC Exam Date 2022 – NTPC एग्जाम कब है ?

RRB NTPC Eligibility Criteria in Hindi

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको बोर्ड द्वारा तय की गयी RRB NTPC Eligibility 2022 को पूरा करना जरुरी है। जो उम्मीदवार सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने में सफल होंगे वह सभी एनटीपीसी परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। अन्य सभी उम्मीदवार जो एलिजिबिलिटी को पूरा नहीं करते है वह सभी आवेदन के पात्र नहीं होंगे। अर्थात वह एनटीपीसी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसीलिए यह महत्वपूर्ण है की वह उम्मीदवार जो इसमें आवेदन करने को लेकर इच्छुक है उन सभी को आरआरबी एनटीपीसी एलिजिबिलिटी की पूरी जानकारी हो। जिसमें राष्ट्रीयता, आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता शामिल है।

RRB NTPC Eligibility Criteria: Nationality

आरआरबी के द्वारा RRB NTPC Nationality Eligibility Criteria तय किया गया है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों राष्ट्रीयता की पात्रता को पूरा करना जरुरी है। यहाँ से आप इसके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को चेक कर सकते है।

  1. भारत का नागरिक हो या
  2. नेपाल का एक विषय या
  3. भूटान का एक विषय
  4. एक तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले स्थायी रूप से बसने के लिए भारत आया था।
  5. भारतीय मूल का एक व्यक्ति जो पाकिस्तान, अफ्रीकी देशों केन्या, बर्मा, पूर्वी , युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया (पूर्व में तांगानिका और ज़ांज़ीबार), ज़ाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया और वियतनाम से भारत में स्थायी रूप से बस गया हो।

RRB NTPC Age Limit and Age Relaxation

रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा एनटीपीसी परीक्षा में आवेदन करने उम्मीदवारों के लिए RRB NTPC Age Limit निर्धारित की गयी है। अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच तय की गयी है। जबकि ग्रेजुएट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके आलावा आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की गयी है जिसकी विस्तृत जानकारी आप नीचे दी गयी तालिका के माद्यम से प्राप्त कर सकते है।

आयु वर्ग (Age Group) Upper Limit Date of Birth (Not earlier than) Lower Limit of Date of Birth (Not later than) for Under-Graduate Posts
UR OBC-NCL SC/ST For all communities
18 – 30 July 02, 1989 July 02, 1986 July 02, 1984 July 01, 2001

Upper Age Limit for RRB NTPC Under-Graduate Posts

श्रेणी (Category) Relaxation in upper age limit or maximum upper age for Under-Graduate posts
ओबीसी-एनसीएल (नॉन क्रीमी लेयर) 3 साल
एससी/एसटी 5 साल
एक्स-सर्विसमैन (Ex-Serviceman) General 30 वर्ष + डिफेन्स में प्रदान की गई सर्विस के वर्षों की संख्या + 3 वर्ष
OBC 33 वर्ष + डिफेन्स में प्रदान की गई सर्विस के वर्षों की संख्या + 3 वर्ष
SC/ST 35 वर्ष + डिफेन्स में प्रदान की गई सर्विस के वर्षों की संख्या + 3 वर्ष
पीडब्ल्यूबीडी (PwBD) General 10 साल (40)
OBC 13 साल (43)
SC/ST 15 साल (45)
उम्मीदवारों को सामान्य रूप से 01.01.1980 से 31.12.1989 की अवधि के दौरान जम्मू और कश्मीर राज्य में अधिवासित (Domociled) किया गया है। General 5 साल (35)
OBC 8 साल (38)
SC/ST 10 साल (40)
उम्मीदवार जो ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘डी’ रेलवे स्टाफ, कैजुअल लेबर और सब्स्टीट्यूट की सेवा कर रहे हैं और कम से कम 3 साल की सर्विस में हैं। General 10 साल (40)
OBC 13 साल (43)
SC/ST 15 साल (45)
उम्मीदवार जो रेलवे संगठन के अर्ध-प्रशासनिक कार्यालयों जैसे रेलवे कैंटीन, सहकारी समितियों और संस्थानों में काम कर रहे हैं। General 30 वर्ष + प्रदान की गई सर्विस की अवधि या 5 वर्ष, जो भी कम हो
OBC 33 वर्ष + प्रदान की गई सर्विस की अवधि या 5 वर्ष, जो भी कम हो
SC/ST 35 वर्ष + प्रदान की गई सर्विस की अवधि या 5 वर्ष, जो भी कम हो
महिला उम्मीदवार, जो विधवा हैं, तलाकशुदा हैं या न्यायिक रूप से पति से अलग हैं लेकिन पुनर्विवाहित नहीं किया है। General 5 साल (35)
OBC 8 साल (38)
SC/ST 10 साल (40)

Age Limit for RRB NTPC Graduate-Level Posts

श्रेणी (Category) Lower and Upper Age Limit as on 1st July 2019
सामान्य (General) 18 to 33
ओबीसी (OBC) 18 to 36
एससी/एसटी (SC/ST) 18 to 38

Age Relaxations for RRB NTPC Graduate-Level Posts 

श्रेणी/समुदाय Age Limit Relaxation(Upper Age-as on 1st July 2019)
ओबीसी 3 years (36)
एससी/एसटी 5 years (38)
एक्समैन उम्मीदवार जिन्होंने attestation के बाद 6 महीने से अधिक की सर्विस की है। (सामान्य वर्ग) General 33 Years + Number of years of service rendered in Defence + 3 years
OBC 36 Years + Number of years of service rendered in Defence + 3 years
SC/ST 38 Years + Number of years of service rendered in Defence + 3 years
पीडब्ल्यूबीडी General 10 years (43)
OBC 13 years (46)
SC/ST 15 years (48)
उम्मीदवारों को सामान्य रूप से 01.01.1980 से 31.12.1989 की अवधि के दौरान जम्मू और कश्मीर राज्य में अधिवासित (domiciled) किया गया है। General 5 years (38)
OBC 8 years (41)
SC/ST 10 years (43)
वह उम्मीदवार जो Group ‘C’ और Group ‘D’ Railway Staff, Casual Labor & Alternatives की नौकरी कर रहे हैं और नौकरी में कम से कम 3 साल का समय हो चूका हो। General 7 years (40)
OBC 10 years (43)
SC/ST 12 years (45)
उम्मीदवार जो रेलवे संगठन के अर्ध-प्रशासनिक (Quasi-Administrative) कार्यालयों जैसे रेलवे कैंटीन, सहकारी समितियों और संस्थानों आदि में काम कर रहे हैं। General 33 Years + length of service rendered or 5 years, whichever is lower
OBC 36 Years + length of service rendered or 5 years, whichever is lower
SC/ST 38 Years + length of service rendered or 5 years, whichever is lower
वह महिला उम्मीदवार, जो विधवा हैं, तलाकशुदा हैं या फिर न्यायिक रूप से पति से अलग हैं लेकिन पुनर्विवाह नहीं किया है। General 2 years (35)
OBC 5 years (38)
SC/ST 7 years (40)

RRB NTPC Eligibility Criteria: Educational Qualification

उम्मीदवारों को आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए आवेदन से पहले ध्यान देना चाहिए कि वह जिस पद के लिए आवेदन कर रहे है, उसके आधार पर बोर्ड ने कई एजुकेशनल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (RRB NTPC Quaification) निर्धारित किए हैं। उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। जिसकी विस्तृत जानकारी हमने आपको नीचे दी गयी टेबल में दी गयी है।

Note: आरआरबी के द्वारा तय आरआरबी एनटीपीसी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार, जो उम्मीदवार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में एलिजिबल होने के लिए फाइनल रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे किसी भी पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

Post

Educational Qualification

Required proficiency

Commercial Apprentice

विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री जो मान्यता प्राप्त है या इसके समकक्ष है।

Station Master

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री प्राप्त है या इसके समकक्ष है।

Goods Guard

विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री जो मान्यता प्राप्त है या इसके समकक्ष है।

Junior Accounts Assistant cum typist

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री + कंप्यूटर पर हिंदी / अंग्रेजी में टाइपिंग दक्षता (proficiency) उम्मीदवारों को अंग्रेजी / हिंदी में टाइपिंग दक्षता होनी चाहिए

Senior Clerk Cum Typist

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री + कंप्यूटर पर हिंदी / अंग्रेजी में टाइपिंग दक्षता (proficiency) उम्मीदवारों को अंग्रेजी / हिंदी में टाइपिंग दक्षता होनी चाहिए

Senior commercial clerk cum Ticket Clerk

विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री जो मान्यता प्राप्त है या इसके समकक्ष है।

Senior Time Keeper

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री, कंप्यूटर पर हिंदी / अंग्रेजी में टाइपिंग प्रवीणता। उम्मीदवारों को अंग्रेजी / हिंदी में टाइपिंग दक्षता होनी चाहिए

Traffic Assistant

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से डिग्री। कंप्यूटर पर अंग्रेजी/हिंदी में टाइपिंग प्रवीणता आवश्यक है।

Commercial cum Ticket Clerk

कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50% अंकों की आवश्यकता नहीं है।

Account Clerk cum Typist

कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों/पूर्व सैनिकों और 12वीं (+2 चरण) से अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए 50% अंकों की आवश्यकता नहीं है। उम्मीदवारों को अंग्रेजी / हिंदी में टाइपिंग दक्षता होनी चाहिए

Junior Clerk Cum Typist

12वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50% अंकों की आवश्यकता नहीं है। उम्मीदवारों को अंग्रेजी / हिंदी में टाइपिंग दक्षता होनी चाहिए

Junior Time Keeper

कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50% अंकों की आवश्यकता नहीं है। सभी उम्मीदवारों को अंग्रेजी / हिंदी में टाइपिंग दक्षता होनी चाहिए

Trains Clerk

कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50% अंकों की आवश्यकता नहीं है।

RRB NTPC Eligibility Criteria: Medical Standards

उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन कर रहे है, उन्हें उसके लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित किये गए सभी चिकित्सा मानकों (medical standards) को पूरा करना जरुरी है। जिसके लिए उन्हें प्रत्येक पद के लिए तय किये चिकित्सा मानकों की जांच करनी चाहिए। जो भी उम्मीदवार इसकी शर्तों को पूरा करने में सफल नहीं होता है, अर्थात मेडिकल टेस्ट में अनफिट रहता है। उसे एनटीपीसी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Medical Standard

General Fitness

Visual Activity

A-2

उम्मीदवार को सभी प्रकार से शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  • दूर दृष्टि (Distant Vision): 6/6,6/9 बिना चश्मे के (कोई फॉगिंग टेस्ट नहीं)
  • निकट दृष्टि (Near Vision): Sn 0.6, 0.6 बिना या चश्मे के और कलर विजन, मायोपिक विजन, नाइट विजन और बाइनोकुलर विजन के लिए टेस्ट पास करना होगा।

A-3

उम्मीदवार को सभी प्रकार से शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  • दूर दृष्टि: 6/6,6/9 बिना या चश्मे के साथ (लेंस की शक्ति 2डी से अधिक नहीं होनी चाहिए)
  • नियर विजन: Sn 0.6, 0.6 बिना या चश्मे के और कलर विजन, मायोपिक विजन, नाइट विजन और बाइनोकुलर विजन के लिए टेस्ट पास करना होगा।

B-2

उम्मीदवार को सभी प्रकार से शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  • दूर दृष्टि: 6/6,6/12 बिना या चश्मे के साथ (लेंस की शक्ति 4D से अधिक नहीं होनी चाहिए)
  • निकट दृष्टि: एसएन 0.6, 0.6 बिना या चश्मे के साथ जब निकट काम की आवश्यकता होती है या पढ़ते समय। और दृष्टि के क्षेत्र (दूरबीन दृष्टि) आदि के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।

C-2

उम्मीदवार को सभी प्रकार से शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  • दूर दृष्टि: 6/12, बिना चश्मे के या बिना चश्मे के।
  • निकट दृष्टि: एसएन 0.6, 0.6 बिना या चश्मे के साथ पढ़ते समय या करीब से काम करने की आवश्यकता है।

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले मेडिकल टेस्ट में पास होना अनिवार्य है। जिससे यह पता चल सके कि उम्मीदवार अपने द्वारा चुने गए पद से जुड़े सभी कर्तव्यों को पूरा करने के लिए मेडिकल रूप से फिट है अथवा नहीं। यहाँ प्रत्येक पद के लिए आवश्यक चिकित्सा मानकों की पूरी जानकारी तालिका के माध्यम से प्रदान की गयी है।

Post Name Level in 7th CPC Medical Standards
Commercial Apprentice (CA)
6
B2
Station Master
6
A2
Goods Guard
5
A2
Junior Accounts Assistant Cum Typist
5
C2
Senior Clerk-Cum-typist
5
C2
Senior Commercial Cum Ticket Clerk
5
B2
Senior Time Keeper
5
C2
Traffic Assistant
4
A2
Commercial Cum Ticket Clerk
3
B2
Accounts Clerk Cum Typist
2
C2
Junior Clerk Cum Typist
2
C2
Junior Time Keeper
2
C2
Trains Clerk
2
A3

RRB NTPC Eligibility: FAQs

Q.1. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?
Ans. RRB NTPC परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है।
Q.2. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए आयु सीमा क्या है?
Ans. ग्रेजुएट पदों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है।
Q.3. ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए आरआरबी एनटीपीसी आयु सीमा क्या है?
Ans. ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए RRB NTPC Age Limit 18 से 33 वर्ष है।
Q.4. क्या आरआरबी एनटीपीसी 2023 के लिए 10वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं?
Ans. नहीं, कुछ पदों के लिए RRB NTPC minimum educational qualification 12वीं पास या ग्रेजुएट है।

ऊपर हमने आपको RRB NTPC Eligibility in Hindi से जुडी सभी जानकारी प्रदान की है। हम उम्मीद करते है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी। आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।

Updated: March 6, 2023 — 1:17 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *