SSC CHSL Application Form 2024: SSC CHSL का फॉर्म कैसे भरे?

SSC CHSL Application Form 2023: How to Apply Online: कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है वह सभी 02 अप्रैल से 01 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भर सकते है। इस लेख में हम आपके साथ SSC CHSL Application Form 2024 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स को आपके साथ शेयर कर रहे है। सभी उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर भर्ती से जुडी ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते है। जिसका लिंक आपको इस लेख में प्रदान किया गया है।

यह भी देखें: SSC CHSL Eligibility 2024: Age Limit, Educational Qualification in Hindi

SSC CHSL Application Form 2024: SSC CHSL का फॉर्म कैसे भरे?

जैसा की हमने आपको बताया है कि स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसीलिए जो भी उम्मीदवार इसके लिए इच्छुक है, वह सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके द्वारा भरे गए आवेदन पत्र में कोई त्रुटि मिलती है तो एसएससी द्वारा आवेदन पत्र को रिजेक्ट किया जा सकता है। इसीलिए इस लेख में हमने आपके साथ SSC CHSL Application Form 2024 को भरने की पूरी प्रक्रिया शेयर की है। जिसका पालन करते हुए आप सफलतापूर्वक आवेदन पत्र सबमिट कर सकते है।

Important Events Dates
SSC CHSL Registration Process Starts from 02 April 2024
The last date to Fill SSC CHSL Registration 01 May 2024
Last date for making an online fee payment
Last date for offline payment
Dates for correction
SSC CHSL Tier-1 Exam Date 2024 June-July 2024
SSC CHSL Tier-2 Exam Date 2024

SSC CHSL Apply Online 2024

कई बार यह देखा जाता है, कि उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के दौरान कुछ कन्फ्यूजन रहती है। और वह आवेदन पत्र भरते समय कुछ गलती कर देते है जिससे उनका आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाता है। इसीलिए यह महत्वपूर्ण है कि सभी उम्मीदवारों को SSC CHSL Apply Online 2024से जुडी सभी छोटी व बड़ी जानकारी होनी चाहिए। जिससे की वह बिना कोई गलती किये सफलतापूर्वक अप्लीकेशन फॉर्म को अप्लाई कर सकें। जो भी उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल एप्लिकेशन फॉर्म को भरना चाहते है वह सभी इस आर्टिकल में दी गयी डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें।

वह उम्मीदवार जो डायरेक्ट एसएससी सीएचएसएल रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर जाना चाहते है वह यहाँ नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है।

Direct Link to Apply Online

Documents/Information Required for SSC CHSL Applications

एसएससी सीएचएसएल 2022 रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवार के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  1. मोबाइल नंबर (जिस पर वेरीफिकेशन लिए ओटीपी आएगा।)
  2. ईमेल आईडी (to be verified through OTP)
  3. आधार संख्या / मतदाता पहचान पत्र / पैन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस या स्कूल / कॉलेज / उम्मीदवार की आईडी।
  4. इंटर की मार्कशीट।
  5. उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज फोटो।
  6. विकलांगता प्रमाण पत्र संख्या, यदि आप एक बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवार हैं।

How to Fill SSC CHSL Application Form 2024?

सीएचएसएल परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। हमने आपको SSC CHSL परीक्षा के लिए आवेदन पत्र को सबमिट करने के लिए कुछ स्टेप्स प्रदान किये है। जिन्हे फॉलो करके आप आवेदन पत्र भर सकते है।

Step 1: SSC CHSL Registration

  1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  2. “Apply” टैब पर क्लिक करें और फिर “एसएससी सीएचएसएल” पर क्लिक करें।
  3. स्क्रीन पर नयी विंडो ओपन होगी।
  4. रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी डिटेल्स जैसे आधार नंबर या कोई अन्य फोटो आईडी प्रूफ नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, कक्षा 12 बोर्ड का नाम, रोल नंबर और उत्तीर्ण होने का वर्ष, लिंग, शिक्षा का स्तर, उम्मीदवार का स्थायी पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
  5. आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को कन्फर्म करने के लिए ओटीपी दर्ज करें।
  6. आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज और ईमेल द्वारा भेजा जाएगा।

Step 2: Upload Photo and Signature

सफतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को स्कैन किये की गयी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर (Signature) को अपलोड करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों को एसएससी के द्वारा निर्धारित किये गए फोटो और हस्ताक्षर साइज में ही फोटो अपलोड करना अनिवार्य है। यहाँ नीचे तालिका में आपको एसएससी के द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन में शामिल उम्मीदवार की फोटो और हस्ताक्षर के निर्धारित साइज की डिटेल्स दी गयी है।

Images Size Dimension (Width X Height)
Photograph 20 kb to 50 kb 3.5 cm x 4.5 cm
Signature 10 kb to 20 kb 4 cm x 3 cm

Step 3: Fill SSC CHSL Application Form 2024

फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होती है। संचार विवरण (communication details), शैक्षिक विवरण(educational details) आदि को दर्ज करके आवेदन भरें।

  1. उम्मीदवार अतिरिक्त डिटेल्स जैसे श्रेणी, राष्ट्रीयता और visual identification mark इत्यादि दर्ज करें।
  2. अपनी वरीयता (preference) के आधार पर टाइपिंग टेस्ट का माध्यम और 3 परीक्षा केंद्रों का चयन करें।
  3. अंत में “I agree” पर क्लिक करें।

Step 4: Pay SSC CHSL Application Fee

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान दो तरह से किया जा सकता है।

  • ऑनलाइन
  • ऑफलाइन
  1. ऑनलाइन मोड (Online Mode): भीम यूपीआई (BHIM UPI), नेट बैंकिंग या वीज़ा / मास्टरकार्ड / मेस्ट्रो क्रेडिट / डेबिट कार्ड का उपयोग करें।
  2. ऑफ़लाइन मोड (Offline Mode): वेब पोर्टल से एसबीआई चालान (SBI invoices) को डाउनलोड करें और working hours के समय किसी भी एसबीआई बैंक शाखा में कैश के साथ सबमिट करें।
श्रेणी (Categories) Application Fees
UR/ General Candidates INR 100
SC/ ST/ PwD/ Ex-Servicemen/ Women Candidates Nil

SSC CHSL Photo and Signature Specifications

सभी उम्मीदवारों को अपनी फोटो और हस्ताक्षर को एसएससी के द्वारा निर्धारित की गयी स्पेशिफिकेशन को ध्यान में रखते हुए अपलोड करना होगा, नहीं तो आपका एप्लिकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा। इसीलिए यहाँ पर हमने इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की है। आपको एसएससी सीएचएसएल एप्लिकेशन फॉर्म में फोटो अपलोड करते समय निम्लिखित डिटेल्स को ध्यान में रखकर ही फोटो अपलोड करनी होगी।

Pointers Specifications
Photo size 20 KB to 50 KB
Photo dimension 3.5 cm (width) x 4.5 cm (height)
Image Format JPEG format
Photo background White
Photograph resolution 100 X 120 pixels
Photograph Date The photograph must be taken on or after October 1, 2020
Details on Photo Name and Date at the bottom of the photo (Optional)
Note: अगर आप इसका पालन नहीं करते है तो एसएससी द्वारा आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा।

आपको फॉर्म भरने के दौरान हस्ताक्षर को अपलोड करते समय तालिका में दी गयी डिटेल्स को ध्यान में रखना होगा।

Pointers Specifications
Signature image size 10 KB to 20 KB
Signature dimension 4 cm (width) X 3 cm (Height)
Image Format JPEG format
Signature Background White
Signature resolution 140 X 60 pixels
Signature Style The signature must be done by the candidate with a running hand
Note: आवेदन के दौरान अपलोड किये गए अवैध हस्ताक्षर (illegal signature) को स्वीकार नहीं किया जायेगा।

ऊपर दिए गए आर्टिकल मैं हमने आपको SSC CHSL Application Form से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान की है। हमें उम्मीद है, यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी, और आप सफलतापूर्वक आवेदन पत्र सबमिट कर चुके होंगे। अगर आपका से इससे जुड़ा अन्य कोई भी सवाल है, तो आप हमने कमेंटबॉक्स में कमेंट करके बता सकते है।

Updated: March 13, 2024 — 6:51 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *