SSC CHSL Eligibility 2023 – एसएससी सीएचएसएल एलिजिबिलिटी: क्या आप एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है? अगर आपका जवाब हाँ है, तो आपको यह जानना बहुत जरुरी है कि आप एसएससी सीएचएसएल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते है या नहीं। जो भी उम्मीदवार विभाग द्वारा तय की गयी शर्तों को पूरा नहीं करता है वह इस परीक्षा मे आवेदन करने के लिए एलिजिबल नहीं होगा। इस आर्टिकल में हम आपको SSC CHSL Eligibility 2023 से जुडी सभी जानकारी देने वाले है। जिसमें इस पद में अप्लाई करने के लिए आवश्यक आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता व अन्य डिटेल्स के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया है।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक और कई अन्य पदों के लिए CHSL भर्ती का आयोजन करता है। जिसे उच्च माध्यमिक स्तर के नाम से जाना जाता है।
यह भी देखें: SSC CHSL Syllabus 2023
SSC CHSL Eligibility 2023: Age Limit, Educational Qualification in Hindi
एसएससी के द्वारा सीएचएसएल परीक्षा के लिए कुछ जरुरी पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) तय किये गए है। जिसे पूरा करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। क्यूंकि अगर कोई भी उम्मीदवार सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा नहीं करता है तो वह आवेदन का पात्र नहीं होगा। अक्सर उम्मीदवार इसे लेकर असमंजस में रहते है कि उनके पास एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन करने की योग्यता है या नहीं। इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपके SSC CHSL Eligibility Criteria से जुड़े सभी सवालों का जवाब देने वाले है। अगर आप सीएचएसएल परीक्षा हेतु आवेदन फॉर्म भरना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को निम्नलिखित श्रेणियों में विभाजित किया गया है।
- राष्ट्रीयता (Nationality)
- शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
- आयु सीमा (Age Limit)
SSC CHSL Eligibility: Nationality
एसएससी के द्वारा सीएचएल परीक्षा के लिए कुछ राष्ट्रीयता मानदंड तय किए गए हैं, जिसकी जांच आप नीचे दी गई तालिका के द्वारा कर सकते हैं।
- भारत का नागरिक या
- नेपाल का नागरिक या
- भूटान का नागरिक
- तिब्बत का एक शरणार्थी (refugee) जो 1 जनवरी, वर्ष 1962 से पहले भारत में स्थायी (Permanent) रूप से भारत में आ गया हो।
- भारतीय मूल का एक व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, युगांडा, केन्या, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, ज़ाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया, या वियतनाम सहित पूर्वी अफ्रीकी देशों से भारत में पलायन कर चुका है।
SSC CHSL Age Limit – एसएससी सीएचएसएल आयु सीमा
कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीएचएसएल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा निर्धारित की है। जिसके अनुसार उनकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गयी है। यह आयु सीमा केवल सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए तय की गयी है। ऐसा कोई भी उम्मीदवार जो न्यूनतम आयु सीमा से कम या फिर अधिकतम आयु सीमा से ज्यादा होगा उसका आवेदन फॉर्म आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किया जायेगा। इसके आलावा अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट प्रदान की गयी है।
SSC CHSL Age Limit | ||
---|---|---|
Post | Minimum Age | Maximum Age |
LDC/JSA | 18 years | 27 years |
PA/SA | 18 years | 27 years |
DEO | 18 years | 27 years |
SSC CHSL Age Relaxation
एसएससी सीएचएसएल में शामिल आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान की गयी है। अगर आप आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार है तो यहाँ नीचे दी गयी तालिका से अपनी श्रेणी के अनुसार आयु सीमा की जांच कर सकते है।
SSC CHSL Age Limit Relaxation | Category |
---|---|
5 Years | SC/ST |
3 Years | OBC |
10 Years | PwD (Unreserved) |
13 Years | PwD (OBC) |
15 years | PwD (SC/ST) |
3 years after deducting the military service rendered from the actual age on the last date for receipt of online application | Ex-Servicemen (ESM) |
5 years | Candidates domiciled in the state of Jammu & Kashmir during the period from 1s Jan 1980 to 31st December 1989 |
3 years | Defence personnel disabled in hostilities with a foreign nation |
8 years | Defence personnel disabled in hostilities with a foreign nation (SC/ST) |
Up to 40 years of age | Civilian Central Government Employees who have rendered at least 3 years of regular and continuous service as on a closing date for receipt of online application |
Up to 45 years of age | Civilian Central Government Employees who have rendered at least 3 years of regular and continuous service as on a closing date for receipt of online application (SC/ST) |
Up to 35 years of age | Widows/Divorced Women/Women judicially separated and who are not married |
Up to 40 years of age | Widows/Divorced Women/Women judicially separated and who are not married (SC/ST) |
Up to 45 years of age | Service Clerks in the last year of their service in the Armed Forces |
Up to 50 years of age | Service Clerks in the last year of their service in the Armed Forces (SC/ST) |
(3 years) + (the length of service rendered by them in connection with census and weightage of past service) | Retrenched census employees of the office of Registrar General of India |
SSC CHSL Educational Qualification
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा (Intermediate) उत्तीर्ण होना चाहिए। यहाँ दी गयी तालिका में विभिन्न पदों के लिए जरुरी Educational Qualification की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
CHSL Posts | Educational Qualification |
---|---|
LDC/JSA | किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा |
PA/SA | किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा |
DEO | किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या इसके समकक्ष परीक्षा |
DEO in Comptroller and Auditor General of India (C&AG) | एक विषय के रूप में गणित के साथ साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से समकक्ष परीक्षा |
SSC CHSL Eligibility: Physical Disability
स्टाफ सिलेक्शन कमिशन शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को विशेष छूट प्रदान की जाती है। जो उन्हें एसएससी सीएचएसएल परीक्षा लिखने की अनुमति प्रदान करता है। यह छूट विभिन्न पदों के अनुसार भिन्न-भिन्न होती है। यहाँ सीएचएसएल में शामिल विभिन्न पदों के लिए विकलांगों की पूरी सूची दी गयी है।
Disability | Posts |
---|---|
One Leg Affected (OL) | Posting Assistant / Sorting Assistant, DEO, LDC, Court Clerk |
One Arm Affected (OA) | Posting Assistant / Sorting Assistant, DEO, LDC, Court Clerk |
One Arm One Leg Affected (OAL) | Posting Assistant / Sorting Assistant, DEO, LDC, Court Clerk |
Both Leg Affected but not Arm (BL) | Posting Assistant / Sorting Assistant, DEO, LDC, Court Clerk |
Muscular weakness and limited Physical Endurance (MW) | Posting Assistant/ Sorting Assistant |
Blind (B) | Posting Assistant/ Sorting Assistant, LDC |
Low Vision (LV) | Posting Assistant / Sorting Assistant, DEO, LDC, Court Clerk |
Hearing Handicapped (HH) | Posting Assistant / Sorting Assistant, DEO, LDC, |
SSC CHSL Eligibility Criteria FAQs
Q.1. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2023 के लिए कौन आवेदन कर सकता है? Ans. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन के पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसकी विस्तृत जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गयी है। |
Q.2. क्या कोई उम्मीदवार 27 वर्ष से अधिक आयु में एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में शामिल हो सकता है? Ans. जी हाँ, सामान्य वर्गों के लिए आयु सीमा 18-27 वर्ष तय की गयी है। लेकिन कुछ आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु सीमा में छूट दी गयी है। इसीलिए वह उम्मीदवार जो आरक्षित श्रेणियों में शामिल है वह सभी अपनी आयु में मिली छूट के अनुसार इस परीक्षा में शामिल हो सकते है। |
Q.3. क्या SSC CHSL में 12वीं के अंक मायने रखते हैं? Ans. जी नहीं, एसएससी सीएचएसएल में उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए परन्तु अंक मायने नहीं रखते है। |
Q.4. SSC CHSL के लिए कितने प्रयास किये जा सकते हैं? Ans. एसएससी सीएचएसएल में प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं है। अगर आप इसके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते है तो आप SSC CHSL में प्रयास (Attempt) कर सकते है। |
हम उम्मीद करते है कि ऊपर दी गयी SSC CHSL Eligibility 2023 से जुडी सभी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर हमारे द्वारा इस आर्टिकल में कोई त्रुटि रह गयी हो या आपके इस इससे जुड़ा कोई अन्य सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।
General walo ko b age relaxation chahiye kese le plz btaye
एसएससी की ओर से जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में कोई भी छूट नहीं दी गयी है। इसीलिए ऐसा संभव नहीं होगा।
Kya 10th class me math na hone pe bhi chsl ka exam de sakte hn ??
हाँ, आप सीएचएसएल परीक्षा दे सकती हैं।
Dob 2007 Wale kya 2024 Ssc chsl de sakte hain