SSC CHSL Exam Date 2023 – SSC CHSL एग्जाम कब होगा?: कर्मचारी चयन आयोग राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली एसएससी सीएचएसएल परीक्षा आयोजित करता है। यह परीक्षा देश में होने वाली बेहतरीन प्रतियोगी (Competitive) परीक्षाओं में से एक है। वह उम्मीदवार जो सीएचएसएल परीक्षा में शामिल होने वाले है। उन सभी को एसएससी सीएचएसएल एग्जाम डेट 2022 को लेकर अपडेट रहना महत्वपूर्ण है। जिससे कि वह समय से अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें और बाद में कोई जल्दबाज़ी की स्थिति न हो। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसएससी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर एसएससी सीएचएसएल परीक्षा तिथि को लेकर नोटिफिकेशन जारी करता है।
इस आर्टिकल में हम आपके लिए SSC CHSL Exam Date 2023 से जुडी सभी छोटी व बड़ी जानकारी लेकर आये है। वह सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके है उन सभी को यह जानकारी होना आवश्यक है।
यह भी देखें: SSC CHSL Admit card 2023 – एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड कब आएगा?
SSC CHSL Exam Date 2023 – SSC CHSL एग्जाम कब है?
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर चुके सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा तिथि का इंतज़ार करते है। इसीलिए उन सभी के द्वारा इंटरनेट पर एसएससी सीएचएसएल 2023 का एग्जाम कब होगा? सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है। क्यूंकि कई बार देखा जाता है कि उम्मीदवार परीक्षा का आवेदन फॉर्म तो भर देते है पर परीक्षा तिथि की जानकारी न होने की वजह से वह एग्जाम मिस कर देते है। इसीलिए किसी भी परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के पश्चात उसकी परीक्षा तिथि जानना बहुत जरुरी होता है। इस लेख में हमने आपको SSC CHSL 2023 Exam Date की जानकारी डिटेल में प्रदान की है। अगर आप इससे जुड़ी जानकारी चाहते है तो नीचे दी गयी तालिका से परीक्षा की तिथियों की जांच कर सकते है।
Events | Dates |
---|---|
SSC CHSL 2022 Notification | 06th December 2022 |
SSC CHSL Application begin | 06th December 2022 |
CHSL application form 2022 last date | 04th January 2023 |
SSC CHSL Tier-1 Admit Card | 4 days before the exam |
SSC CHSL Exam Date 2023 (Tier-1) | 9th March to 21st March 2023 |
SSC CHSL Tier 1 Result | to be notified |
Tier-2 Admit Card 2022 | – |
SSC CHSL Tier-2 Exam Date 2023 | – |
SSC CHSL Notification
एसएससी अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर SSC CHSL से जुडी सभी नोटिफिकेशन जारी करता है। इस लेख में हम आपको एसएससी सीएचएसएल परीक्षा से जुडी सभी नोटिफिकेशन अपडेट विस्तृत में प्रदान करेंगे। जो सभी एसएससी सीएचएसएल की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरुरी है। जिससे उम्मीदवार परीक्षा की सभी जानकारी को लेकर अपडेट रह सकते है।
SSC CHSL Selection Process
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा कुल तीन चरणों में आयोजित की जाती है। जिसमें सभी उम्मीदवारों को पास होना जरुरी होता है। टियर 1 परीक्षा में ऑब्जेक्टिव पेपर होगा। जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को डिस्क्रिप्टिव परीक्षा यानी टियर 2 की परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को टियर 3 के लिए बुलाया जाता है जो एक स्किल टेस्ट परीक्षा है जिसमें उम्मीदवार का टाइपिंग टेस्ट लिया जाता है। अगर उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण को पास करने में असफल होता है तो वह चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाता है। वह सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के सभी चरणों की जानकारी चाहते है वह इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गयी तालिका को देख सकते है।
Tier | Type | Mode |
---|---|---|
Tier – I | Objective Multiple Choice | Computer-Based (online) |
Tier – II | Descriptive Paper in English/Hindi | Pen and Paper mode |
Tier – III | Skill Test/Typing Test | Wherever Applicable |
SSC CHSL Exam Date 2023: FAQs
Q.1 एसएससी सीएचएसएल एग्जाम कब होगा 2023? Ans. SSC CHSL 2022 टियर 1 की परीक्षा 9 मार्च से 21 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी। जिसकी घोषणा एसएससी के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गए कैलेंडर कर दी गयी है। |
Q.2 SSC CHSL 2022 के लिए नोटिफिकेशन कब जारी होगा? Ans. एसएससी सीएचएसएल 2022 के लिए नोटिफिकेशन 6 दिसंबर 2022 को जारी हो चुकी है। |
इस लेख में हमने आपको SSC CHSL Exam Date से जुड़ी जानकारी हिंदी में प्रदान की है। हमें उम्मीद है यह आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। अगर दी गयी जानकारी में कोई त्रुटि रह गयी हो या इससे जुड़ा आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है। हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे। आप सरकारी नौकरी से जुडी सभी जानकारी एवं स्टडी मेटेरियल के लिए हमारी वेबसाइट हिन्दीप्रेप पर विजिट कर सकते है।
SSC CHSL KA KAB EXAM HOGA
एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा फरवरी / मार्च 2023 के महीने में आयोजित की जाएगी।
Ssc chsl mai nagative marking hoti hai?
जी हाँ, एसएससी सीएचएसएल टियर 1 की परीक्षा में 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। जबकि टियर 2 और 3 में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।