SSC CHSL Salary 2023 । In-Hand Salary, Job Profile & Benefits

SSC CHSL Salary 2023 । In-Hand Salary, Job Profile & Benefits: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा प्रत्येक वर्ष लोअर डिवीजन क्लर्क , डाटा एंट्री ऑपरेटर और पोस्टल असिस्टेंट पदों के लिए SSC CHSL परीक्षा आयोजित की जाती है। वह उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हें एसएससी सीएचएसएल सैलरी, जॉब प्रोफाइल, लाभ आदि के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसएससी भर्ती में चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत वेतन दिया जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको SSC CHSL Salary, SSC CHSL Job Profile व इससे जुडी सभी जानकारी प्रदान कर रहे है।

SSC CHSL Salary 2023 । In-Hand Salary, Job Profile & Benefits

एसएससी सीएचएसएल में कई पद शामिल होते है जिनके लिए अलग अलग वेतनमान (pay scale) निर्धारित है। यहाँ नीचे तालिका में अलग-अलग पदों के लिए दिए जाने वाले वेतनमान की पूरी जानकारी दी गयी है।

 Name Of Posts Pay Scale
Lower Divisional Clerk (LDC) Rs. 19,900 – 63,200/-
Junior Secretariat Assistant (JSA) Rs. 19,900 – 63,200/-
Postal Assistant (PA) Rs. 25,500 – 81,100/-
Sorting Assistant (SA) Rs. 25,500 – 81,100/-
Data Entry Operator (DEO): Pay Level-4 Rs. 25,500 – 81,100/-
Data Entry Operator (DEO): Pay Level-5 Rs. 29,200 – 92,300/-
DEO (Grade A) Rs. 25,500 – 81,100/-

SSC CHSL Salary Structure after 7th Pay Commission

एसएससी सीएचएसएल में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को अच्छे वेतन के साथ-साथ भत्तों का लाभ भी प्रदान किया जाता है। यहाँ आपको एसएससी सीएचएसएल उम्मीदवारों को मिलने वाले वेतन और भत्तों की जानकारी तालिका के माध्यम से प्रदान की गयी है।

Post Name Basic Pay City HRA TA Gross In-Hand Salary
LDC / JSA 19900 X 4776 3600 31659 29051
19900 Y 3184 1800 28267 25659
19900 Z 1592 1800 26675 24067
DEO / PA / SA 25500 X 6120 3600 39555 36,291
25500 Y 4080 1800 35715 32,451
25500 Z 2040 1800 33675 30,411

SSC CHSL Salary for LDC and JSA Officers

यहाँ नीचे दी गयी तालिका से आप Lower Division Clerk (LDC) और Junior Secretariat Assistant (JSA) के वेतन से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Salary Details City X City Y City Z
Pay Scale 5200 – 20200 5200 – 20200 5200 – 20200
Grade Pay 1900 1900 1900
Basic Pay 19,900 19,900 19,900
DA (17%) 3383 3383 3383
HRA 4776 (24%) 3184 (16%) 1592(8%)
Transport Allowance (TA) 3600 1800 1800
Gross Pay 31659 28,267 26,675

Deductions in Salary (LDC and JSA Officers)

SSC CHSL में शामिल किये गए सभी उम्मीदवारों को मिलने वाले वेतन व भत्तों के साथ-साथ कटौती (deductions) भी होती है। जो की उम्मीदवार को तैनात किये जाने वाले शहर की श्रेणी के आधार पर की जाती है। यहाँ से आप LDC और JSA Officers के वेतन में से होने वाली डिडक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Salary Details City X City Y City Z
NPS (10% of Basic + DA) 2328 2328 2328
CGEGIS 30 30 30
CGHS 250 250 250
Total Deductions 2608 2608 2608
Net Salary (Approx) 29,051 25,659 24,067

SSC CHSL Salary Structure for DEO / PA / SA

एसएससी सीएचएसएल कर्मचारियों को विभिन्न पदों जैसे डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) / पोस्टल असिस्टेंट (PA) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA) पर अच्छा वेतन प्रदान करता है। जिसके साथ उन्हें अन्य सुविधाएं जैसे अलाउंस आदि भी दिया जाता है। यहाँ नीचे दी गयी तालिका से आप इससे जुडी सभी जानकारी पा सकते है।

Salary Details City X City Y City Z
Pay Scale 5200 – 20200 5200 – 20200 5200 – 20200
Grade Pay 2400 2400 2400
Basic Pay 25,500 25,500 25,500
DA (17%) 4335 4335 4335
HRA 6120 (24%) 4080 (16%) 2040 (8%)
Transport Allowance (TA) 3600 1800 1800
Gross Pay 39555 35715 33675

Deductions in Salary (DEO / PA / SA)

यहाँ आपको एसएससी सीएचएसएल में शामिल डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) / पोस्टल असिस्टेंट (PA) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA) पदों के वेतन में होने वाली कटौती (Deduction) की डिटेल्स दी गयी है।

Salary Details City X City Y City Z
NPS (10% of Basic + DA) 2984 2984 2984
CGEGIS 30 30 30
CGHS 250 250 250
Total Deductions 3264 3264 3264
Net Salary 36,291 32,451 30,411

SSC CHSL Salary: Allowances

एसएससी सीएचएसएल में भर्ती होने वाले सभी उम्मीदवारों वेतन के आलावा भत्तों (Allowances) का लाभ भी दिया जाता है। आप नीचे दी गयी सूची से इनकी जांच कर सकते है।

  1. परिवहन भत्ता (Transport Allowance)
  2. मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)
  3. महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)
  4. अन्य विशेष भत्ता (Other Special Allowance)

House Rent Allowance

SSC CHSL उम्मीदवारों को मकान किराया भत्ता दिया जाता है। यह भत्ता विभिन्न श्रेणियों में शामिल अलग अलग शहरों के अनुसार होता है। जिन्हे X, Y और Z श्रेणी में बांटा गया है। यहां से आप 7वें चयन आयोग के पहले और बाद में मिलने वाले भत्ते की जांच कर सकते हैं।

Category of Cities HRA Before 7th Pay Commission HRA After 7th Pay Commission
X 30% 24%
Y 20% 16%
Z 10% 8%

Transport Allowance

एसएससी सीएचएसएल में शामिल कर्मचारी को अपने दैनिक जीवन में यात्रा संबंधी जरूरतों के लिए परिवहन भत्ता प्रदान किया जाता है। जिसमें शहरों में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को ट्रांसपोर्ट अलाउंस के रूप में 3600 रुपये तथा अन्य जगहों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को 1800 रुपये दिए जाते है।

Dearness Allowance

कर्मचारियों को महंगाई भत्ता भी प्रदान किया जाता है। जो सातवें वेतन आयोग के बाद मूल वेतन (basic pay) का 31% है।

SSC CHSL Job Profile

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के लिए चयनित किया जाता है। जिन्हे विभिन्न जिम्मेदारियां दी जाती है। यहाँ आपको अलग अलग पदों को मिलने वाली जिम्मेदारियों की जानकारी दी गयी है।

Lower Division Clerk (LDC) / Junior Secretariat Assistant (JSA)

  1. विभिन्न मंत्रालयों में को कागजी कार्रवाई के लिए दैनिक कार्य करना।
  2. ईमेल रजिस्ट्रेशन और पत्र लिखना।
  3. कंप्यूटर पर डेटा दर्ज करना।
  4. मंत्रालय में फाइलों दस्तावेज़ प्राप्त करना और उनके डेटा रिकॉर्ड को बनाये रखना।
  5. दस्तावेजों को प्राप्त करना और उसका रिकॉर्ड बनाए रखना।
  6. वरिष्ठ अधिकारियों के लिए फाइल और दस्तावेज प्राप्त करना।
  7. कर्मचारियों की Salary Slips तैयार करना।
  8. व्यवस्थित तरीके से सभी कागजी कार्रवाई को संभालना।

Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA)

पीए/एसए जिम्मेदारियों में मेल का निपटान (Disposal) और डेटा को बनाए रखना, ग्राहक के प्रश्नों को संभालना और उन्हें समाधान प्रदान करना आदि शामिल हैं।

Data Entry Operator (DEO)

  1. डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य मुख्य रूप से टाइपिंग और डाटा एंट्री से करना होता है।
  2. डेटा का रखरखाव करना और डेटाबेस में नियमित एंट्री करना।
  3. कर्मचारी को ऑफिस के कम्प्यूटर्स पर कार्य करना होता है। इसीलिए उसे दैनिक आधार (Daily basis) पर काम करने के लिए कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
  4. कंप्यूटर पर रिपोर्ट को तैयार करना।
  5. महत्वपूर्ण फाइलों का रिकॉर्ड बनाए रखना और विवरण दर्ज करना।

SSC CHSL Career Growth & Promotions

एसएससी सीएचएसएल में शामिल अलग अलग पदों पर कार्य करने वाले उम्मीदवारों को प्रमोशन का अवसर प्रदान करती है। यहाँ हमने आपको इसकी डिटेल्स प्रदान की है।

Lower Division Clerk (LDC) / Junior Secretariat Assistant (JSA): लोअर डिवीजन क्लर्क और जूनियर सचिवालय सहायक को अपर डिवीजन क्लर्क, डिवीजन क्लर्क और सेक्शन ऑफिसर के रूप में प्रमोशन दी जाती है। यहाँ नीचे दी गयी तालिका से आप इसके पदोन्नति के क्रम की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

LDC (Lower Divisional Clerk)

UDC (Upper Divisional Clerk)

Divisional Clerk

Section Officer

Postal Assistant (PA)/Sorting Assistant (SA): कर्मचारी द्वारा 5 साल का अनुभव प्राप्त करने और पोस्टमास्टर ग्रेड I की परीक्षा देने के बाद Supervisor (LSG), Senior Supervisor और Chief Supervisor (HSS) के पदों के रूप में प्रमोशन दिया जाता है।

Postal Assistant/Sorting Assistant

Lower Selection Grade (Supervisor)

Higher Selection Grade-II (Senior Supervisor)

Higher Selection Grade III (Chief Supervisor)

Data Entry Operator (DEO): प्रमोशन के लिए उम्मीदवार को विभागीय परीक्षाएं उत्तीर्ण करनी होती है। जिसके बाद डीईओ को डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड बी, ग्रेड सी और ग्रेड एफ (सिस्टम एनालिस्ट) के पद पर पदोन्नत किया जा सकता है।

Data Entry Operator

Data Entry Operator Grade B

Data Entry Operator Grade C

Data Entry Operator Grade F

ऊपर दिए गए आर्टिकल में हमने आपको SSC CHSL Salary, Job Profile आदि से जुडी सभी जानकारी प्रदान की है। हम आशा करते है यह जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी। अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है।

Updated: May 24, 2023 — 6:25 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *