SSC CHSL Syllabus 2023 in Hindi – एसएससी सीएचएसएल सिलेबस

SSC CHSL Syllabus 2023 in Hindi – एसएससी सीएचएसएल सिलेबस: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीएचएसएल के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी दी है। ऐसे में वह उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक है, या फिर इसकी तैयारी शुरू करना चाहते है। उन सभी को नवीनतम SSC CHSL सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना जरुरी है। जिससे वह एक व्यवस्थित तरीके से परीक्षा के लिए पढ़ाई कर सकें। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको SSC CHSL Syllabus in Hindi से सम्बंधित जानकारी प्रदान कर रहे हैं। जिसमें हमने इसके पाठ्यक्रम में शामिल सभी विषयों के टॉपिक्स को विस्तृत रूप से बताया है।

हम सभी जानते है कि आज के समय प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र सीएचएसएल परीक्षा देते है, लेकिन कुछ ही इसमें सफल होते है। इसीलिए अगर आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो आपको एग्जाम की बेहतर तैयारी करने की जरुरत होगी। जिसके लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न आपकी निश्चित रूप मदद करेगा। तो चलिये बिना कोई देरी किये जल्दी से इसके बारे में जानते है।

यह भी देखें: SSC CHSL Eligibility 2022 

SSC CHSL Syllabus 2023 । SSC CHSL Exam Pattern

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित किया जाता है। जिसमें टियर 1, टियर-2 और टियर-3 की परीक्षाएं शामिल होती हैं। जिसका आयोजन स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी एसएससी करता है। अगर आप इस परीक्षा को क्रैक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसके सिलेबस के बारे में जानना काफी महत्वपूर्ण होगा। ताकि आप परीक्षा की तैयारी के लिए रणनीति बना सकें और फिर उसके अनुसार अपनी पढ़ाई कर सकें। इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ SSC CHSL Syllabus और इसके एग्जाम पैटर्न से जुडी सभी जानकारी शेयर कर रहे है।

किसी भी एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपके पास उसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी होनी आवश्यक है। जिससे आप उस परीक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल सभी टॉपिक्स को अच्छी तरह से कवर कर सकें और कुछ भी मिस न करें।

Tiers Type of Exam Mode of Examination
Tier – I Objective Multiple Choice CBT (online)
Tier – II Descriptive Paper in English/Hindi Pen and Paper Mode
Tier – III Skill Test/Computer Proficiency Test Wherever Applicable (Speed Typing Test)

SSC CHSL Exam Pattern Tier I

परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले सभी उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल एग्जाम पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए। जिससे परीक्षा में आने वाले प्रश्नपत्र के ढंग का पता चल सके। यहाँ हमने आपको एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी प्रदान की है। अगर आप इसकी जांच करना चाहते है तो नीचे दी गयी तालिका को देखें।

कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

  1. टियर -1 के दौरान परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं।
  2. प्रश्न पत्र में आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं को चुनने का विकल्प होगा।
  3. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक निर्धारित है।
  4. गलत उत्तर देने पर 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  5. टियर-1 में प्रश्नपत्र कुल 200 अंकों का होगा।
  6. परीक्षा पूरी करने के लिए अवधि 1 घंटे निर्धारित की गयी है।
Sections/Subjects Number of Questions each section Maximum Marks Time Duration
General Awareness 25 50 60 minutes (80 Minutes for PwD candidates)
Reasoning/General Intelligence 25 50
English Language (Basic Knowledge) 25 50
Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill) 25 50
Total 100 200

SSC CHSL Syllabus for Tier 1

अगर आप एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो आपको इसके सिलेबस की पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिसकी मदद से आप परीक्षा में आने वाले सभी टॉपिक्स को कवर कर सकते है और परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सकते है। यहाँ हमने आपको SSC CHSL Tier-I Syllabus से जुडी सभी जानकारी प्रदान की है। जिसमें कुल चार विषय English Language, Quantitative Aptitude, General Intelligence & General Awareness शामिल है।

SSC CHSL Reasoning Syllabus

यहाँ से आप रीजनिंग विषय के सिलेबस की जांच कर सकते है।

General Intelligence & Reasoning
  1. लॉजिकल रीजनिंग
  2. अल्फ़ान्यूमेरिक सीरीज़
  3. रैंकिंग/दिशा/वर्णमाला परीक्षण
  4. छिद्रित छेद / पैटर्न-फोल्डिंग और अनफोल्डिंग
  5. डेटा पर्याप्तता
  6. कोडित असमानताएँ
  7. सीटिंग अरेंजमेंट
  8. पहेली (Puzzle)
  9. तालिका बनाना (Tabulation)
  10. Syllogism
  11. इनपुट आउटपुट
  12. खून के रिश्ते (Blood Relations)
  13. कोडिंग-डिकोडिंग
  14. चित्रा श्रृंखला, गंभीर सोच (Figural Series, Critical Thinking)

SSC CHSL General Awareness Syllabus

General Awareness
  1. इतिहास
  2. संस्कृति
  3. भूगोल
  4. आर्थिक दृश्य
  5. सामान्य नीति
  6. वैज्ञानिक अनुसंधान
  7. पुरस्कार और सम्मान
  8. पुस्तकें और लेखक

SSC CHSL Quantitative Aptitude Syllabus

Math
Arithmetic: संख्या प्रणाली, प्रतिशत, अनुपात और अनुपात, वर्गमूल, औसत, ब्याज (साधारण और चक्रवृद्धि), लाभ हानि, छूट, साझेदारी, मिश्रण और एलिगेशन, समय और दूरी, कार्य समय
Algebra: Basic algebraic identities, Surds, Graphs of Linear Equations
Geometry: त्रिभुज और उसके विभिन्न प्रकार के केंद्र, त्रिभुजों की सर्वांगसमता और समानता, वृत्त और उसकी जीवाएँ, स्पर्शरेखा, वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण, दो या दो से अधिक वृत्तों की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाएं
Mensuration: त्रिभुज, चतुर्भुज, नियमित बहुभुज, वृत्त, दायां प्रिज्म, दायां गोलाकार शंकु, दायां वृत्ताकार सिलेंडर, गोला, गोलार्द्ध, आयताकार समांतर चतुर्भुज, त्रिकोणीय या वर्गाकार आधार वाला नियमित दायां पिरामिड
Trigonometry: त्रिकोणमिति, त्रिकोणमितीय अनुपात, Standard Identities like sin20 + Cos20=1 etc, पूरक कोण, ऊँचाई और दूरियाँ
Statistical Charts: हिस्टोग्राम, आवृत्ति बहुभुज, बार-डाईग्राम, पाई-चार्ट

SSC CHSL English language Syllabus

English
  1. Spot the Error
  2. Fill in the Blanks
  3. Synonyms/Antonyms
  4. Spellings Error
  5. Idioms & Phrases
  6. One word substitution
  7. Improvement of Sentences
  8. Active/Passive Voice
  9. Direct/Indirect narration
  10. Para jumbles
  11. Cloze Passage
  12. Comprehension Passage

SSC CHSL Exam Pattern for Tier II

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में कुल 3 टियर होते है जिसमें टियर 1 की जानकारी हमने आपको ऊपर प्रदान की है। अगर बात की जाए टियर 2 की तो यह एक descriptive paper है। यहाँ हमने तालिका के माध्यम से आपको इसके परीक्षा पैटर्न की जानकारी प्रदान की है।

कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

  1. यह एक वर्णनात्मक पेपर (descriptive paper) है। जिसे पेन और पेपर मोड द्वारा आयोजित किया जाता है।
  2. प्रश्नपत्र कुल 100 अंकों का होगा।
  3. परीक्षा की कुल अवधि 1 घंटा यानी 60 मिनट है।
  4. परीक्षा में लगभग 150-200 शब्दों का एक आवेदन पत्र लेखन (application writing) और 200-250 शब्दों का एक निबंध (Essay) शामिल होगा।
  5. उम्मीदवारों को पेपर क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे।
  6. विद्यार्थी अंग्रेजी या हिंदी भाषा में से किसी भी भाषा में पेपर दे सकते है।
  7. ध्यान रहे कि उम्मीदवार लिखते समय भाषाओं का मिश्रण नहीं कर सकते है। अर्थात अगर आप हिंदी भाषा में लिखने का विकल्प चुनते है तो आपको पूरा पेपर हिंदी भाषा में देना चाहिए। और अगर आप अंग्रेजी भाषा में लिखने के विकल्प का चयन करते है तो आपको पूरा पेपर अंग्रेजी में पूरा करना चाहिए।
  8. परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गयी है।
Topics Word Count Maximum Marks Duration
Essay Writing 200-250 100 60 minutes
Letter/Application Writing 150-200

SSC CHSL Syllabus: Tier II

ऊपर दी गयी इनफार्मेशन में आपको बताया गया है कि यह एक descriptive पेपर है। जिसमें सभी उम्मीदवारों को निबंध और पत्र/आवेदन लिखने को दिया जाता है। जिससे एसएससी उम्मीदवारों के लेखन कौशल (Writing skills) का परीक्षण करता है। निबंध में राष्ट्रीय हित, वित्त और अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिक मुद्दों, राजनीति, सामाजिक मुद्दों, योजनाओं और शासन, खेल, प्रौद्योगिकी, भू-राजनीति, पर्यावरण संबंधी चिंताओं आदि से सम्बंधित होते है। जबकि पत्र /आवेदन में सुझाव, शिकायत, आधिकारिक प्रशंसा, अनुवर्ती कार्रवाई या प्रतिक्रिया आदि शामिल होते है।

यहाँ आपको निबंध में आने वाले कुछ इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स की जानकारी दी गयी है।

Important Topics for Essay
Politics Finance and Economy
Social Issues Sports
Technology Environment

यह निबंधों के कुछ उदाहरण है जिनकी जानकारी आपको अवश्य होनी चाहिए:

  1. आयुष्मान योजना
  2. जलवायु परिवर्तन/प्रदूषण/सम-विषम योजना
  3. चंद्रयान द्वितीय
  4. महिला सुरक्षा और अधिकारिता
  5. अनुच्छेद 370
  6. नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर
  7. वर्तमान घटना से संबंधित कोई अन्य विषय।

यहाँ आपको पत्र/आवेदन लेखन के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक्स की जानकारी दी गयी हैं:

  1. आपके मोहल्ले में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण के संबंध में शिकायत पत्र
  2. किसी कंपनी में प्रबंधक/सहायक/क्लर्क आदि के पद के लिए आवेदन
  3. आपके मोहल्ले के पास यातायात की स्थिति जैसी आम लोगों को होने वाली परेशानी के संबंध में शिकायत पत्र।
  4. आज के युवाओं पर डिजिटलीकरण के प्रभाव पर विचार प्रस्तुत करने के लिए पत्र।

SSC CHSL Tier III Syllabus

यह एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का तीसरा और अंतिम टियर है जो एक स्किल / टाइपिंग टेस्ट होता है और यह एक क्वालिफाइंग नेचर टेस्ट होता है। क्यूंकि फाइनल मेरिट टियर 1 और टियर 2 में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनायीं जाती है। यहाँ आपको तालिका के माध्यम से टियर 3 में आने वाले सिलेबस से जुडी सभी डिटेल्स दी गयी है।

Skill Test Speed Time
Data Entry Operator कंप्यूटर पर प्रति घंटे 8000 की डिप्रेशन की डाटा एंट्री स्पीड। गति का निर्धारण दिए गए मार्ग के अनुसार शब्दों/कुंजी अवसादों (words/key depressions) की सही एंट्री के आधार पर किया जाएगा।
  • टेस्ट को पूरा करने आपको 15 मिनट दिए जायेंगे।
  • लगभग 2000-2200 की-डिप्रेशन (key-depressions) वाली अंग्रेजी में मुद्रित सामग्री प्रत्येक उम्मीदवार को दी जाएगी जो इसे परीक्षण कंप्यूटर में टाइप करेगा।
Data Entry Operator in the Office of the Comptroller and Auditor General of India (C&AG) दिए गए पैसेज के अनुसार शब्दों/की-डिप्रेशनों की सही प्रविष्टि के आधार पर प्रति घंटे 15000 की-डिप्रेशन की गति का निर्धारण किया जाएगा।
  • परीक्षण की अवधि 15 मिनट होगी।
  • अंग्रेजी में मुद्रित सामग्री जिसमें लगभग 3700-4000 कुंजी अवसाद होंगे, प्रत्येक उम्मीदवार को दिया जाएगा जो परीक्षण कंप्यूटर में इसे टाइप करेगा।
Lower Division Clerk/ Junior Secretariat Assistant (LDS/JSA) and Postal Assistants/ Sorting Assistants (PA/SA) दिए गए पैसेज के अनुसार शब्दों/की-डिप्रेशनों की सही प्रविष्टि के आधार पर प्रति घंटे 10500 की डिप्रेशन की गति तय की जाएगी।
  • परीक्षा की अवधि 15 मिनट की होगी।
  • अंग्रेजी में मुद्रित सामग्री जिसमें लगभग 9000 की-डिप्रेशन / घंटा होगा, प्रत्येक उम्मीदवार को दिया जाएगा जो इसे परीक्षण कंप्यूटर में टाइप करेगा।

यह भी देखें: SSC CHSL Salary

SSC CHSL Syllabus FAQs

Q.1. SSC CHSL टियर 1 का सिलेबस क्या है?
Ans.
टियर 1 में कुल चार विषय जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन शामिल होते हैं। जिसके विस्तृत सिलेबस की जानकारी आपको ऊपर की ओर दी गयी है।
Q.2. एसएससी सीएचएसएल में कितने पेपर होंगे होंगे?
Ans.
कर्मचारी चयन आयोग सीएचएसएल परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में पूरा करती है। जिसमें टियर- I, टियर- II और स्किल टेस्ट शामिल होंगे। टियर 1 की परीक्षा बहुविकल्पीय होगी, टियर 2 की परीक्षा डिस्क्रिप्टिव नेचर की होगी और टियर 3 एक टाइपिंग टेस्ट परीक्षा होगी।
Q.3. CHSL टियर- I परीक्षा में हाई स्कोरिंग सब्जेक्ट कौनसा है ?
Ans. सीएचएसएल परीक्षा में अन्य सेक्शन की तुलना में जनरल इंटेलिजेंस (रीजनिंग) आसान और हाई स्कोरिंग सेक्शन है।
Q.4. क्या एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग होगी?
Ans. जी हाँ गलत उत्तर देने पर टियर 1 की परीक्षा में 0.50 की नेगेटिव मार्किंग निर्धारित की गयी है। परन्तु टियर 2 और टियर 3 में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

ऊपर दिए आर्टिकल में हमने आपको SSC CHSL Syllabus 2023 से जुड़ी सभी छोटी और बड़ी जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान की है। हम आशा करते हैं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और यह आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी अन्य सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं जल्दी मिलते हैं नई अपडेट के साथ तब तक हमारे साथ ऐसे ही बने रहे धन्यवाद।

Updated: October 28, 2023 — 10:34 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *