SSC GD Admit Card 2024 – डाउनलोड एसएससी जीडी एडमिट कार्ड

SSC GD Admit Card 2024 – एसएससी जीडी एडमिट कार्ड कब आएगा?: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2023 जारी किया जायेगा। जो उम्म्मीदवार जीडी परीक्षा में शामिल होने वाले है उन सभी को परीक्षा के एडमिट कार्ड की तलाश होगी। इस आर्टिकल के माध्यम से आप SSC GD Admit Card 2024 से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिसमें एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख और उसे डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया है। जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से एसएससी जीडी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। एसएससी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी करता है।

यह भी देखें: एसएससी जीडी सैंपल पेपर्स – SSC GD Model Papers in Hindi

SSC GD Admit Card 2024 – एसएससी जीडी एडमिट कार्ड कब आएगा?

एसएससी जीडी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार परीक्षा के एडमिट कार्ड के जारी होने का इंतजार कर रहे है। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको SSC GD Admit Card 2024 से जुड़े सम्बंधित सभी जरुरी डिटेल्स प्रदान कर रहे है। जिसमें एसएससी जीडी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया है।

किसी भी परीक्षा में एडमिट कार्ड का बहुत महत्व होता है। जिसके द्वारा उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाता है। इसीलिए एसएससी जीडी एग्जाम में शामिल होने जा रहे सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड से जुडी सभी जानकारी होनी चाहिए।

Organisation Staff Selection Commission, SSC
Post Name Constable (General Duty)
Total Vacancies 26146
Post Category Admit Card
Exam Mode Online
SSC GD Admit Card 2023 February 2024
SSC GD 2023 Exam Date 20th, 21st, 22nd, 23rd, 24th, 26th, 27th, 28th, 29th February 2024, & 1st, 5th, 6th, 7th, 11th, & 12th March 2024
SSC GD PET/PST To be notified
Selection Process Written Test & PET/PST
Official Website www.ssc.nic.in

How to Download SSC GD Constable Admit Card 2024

यहाँ आपको SSC GD Constable Admit Card को डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है। जिसकी मदद से आप आसानी से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

  1. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जायें या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद पेज के सबसे ऊपर दखाई देने वाले “Admit Card” के आइकॉन पर क्लिक करें।
  3. एडमिट कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपको सभी क्षेत्रीय (regional) वेबसाइट्स के लिंक दिखाई देंगे।
  4. अपने जिस क्षेत्र के लिए आवेदन किया है उस पर क्लिक करें। जिसके बाद क्षेत्रीय वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
  5. उम्मीदवार लॉगिन के लिए आवश्यक डिटेल्स रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड को दर्ज करें।
  6. अब आपको अपनी स्क्रीन पर Admit Card दिखाई देगा।
  7. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकल लें।

SSC GD Admit Card 2024 Download Links- Region-wise

जीडी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार टियर-1 के लिए region-wise एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2022 को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। जिसमें हर क्षेत्र के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिंक प्रदान किये गए है। जिसकी मदद से आप आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके आलावा एसएससी अपनी क्षेत्रीय वेबसाइट पर भी यह SSC GD Constable Admit Card जारी करेगा।

Note: एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2024 के लिए अभी एसएससी के द्वारा कोई भी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा वैसे ही इस तालिका में दिए गए डाउनलोड लिंक्स और तारीख को अपडेट कर दिया जायेगा। सभी उम्मीदवार समय-2 से इस पेज पर विजिट करें जिससे आप खुद को अपडेट रख सकते है।

Region Names State Names Admit Card Link
SSC GD Constable CR Uttar Pradesh (UP) and Bihar Download Link
SSC GD Constable WR Maharashtra, Gujarat, and Goa Download Link
SSC GD Constable NER Assam, Arunachal Pradesh, Meghalaya, Manipur, Tripura, Mizoram, and Nagaland Download Link
SSC GD Constable NWR J&K, Haryana, Punjab, and Himachal Pradesh Download Link
SSC GD Constable MPR Madhya Pradesh (MP), and Chhattisgarh Download Link
SSC GD Constable SR Andhra Pradesh (AP), Puducherry, Tamilnadu Download Link
SSC GD Constable ER West Bengal (WB), Orrisa, Sikkim, and A&N Island Download Link
SSC GD Constable NR J&K, Haryana, Punjab, and Himachal Pradesh Download Link
SSC GD Constable KKR Karnataka Kerala Region Download Link

SSC GD Constable 2024 Application Status

Region Names State Names Application Status SSC Regional Websites
Southern Region Andhra Pradesh (AP), Puducherry, and Tamilnadu Check Here www.sscsr.gov.in
Eastern Region West Bengal (WB), Orrisa, Sikkim, and A&N Island Check Here www.sscer.org
Western Region Maharashtra, Gujarat, and Goa Check Here www.sscwr.net
Central Region Uttar Pradesh (UP) and Bihar Check Here www.ssc-cr.org
Northern Region Delhi, Rajasthan, and Uttarakhand Check Here www.sscnr.net.in
North Eastern Region Assam, Arunachal Pradesh, Meghalaya, Manipur,

Tripura, Mizoram, and Nagaland

Check Here www.sscner.org.in
North Western Region J&K, Haryana, Punjab, and Himachal Pradesh (HP) Click Here www.sscnwr.org
KKR Region Karnatka Kerala Region Click Here www.ssckkr.kar.nic.in
MP Sub-Region Madhya Pradesh (MP), and Chhattisgarh Click Here www.sscmpr.org

Details Mentioned on SSC GD Constable Admit Card 2024

एडमिट कार्ड में कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स होती है। आपको चेक करना चाहिए कि सभी डिटेल्स सही है अथवा नहीं। यह डिटेल्स निम्नलिखित है:

  1. उम्मीदवार का नाम
  2. पिता का नाम
  3. उम्मीदवार का पता
  4. परीक्षा केंद्र का पता
  5. रजिस्ट्रेशन, रोल नंबर और पासवर्ड
  6. परीक्षा तिथि और रिपोर्टिंग समय
  7. उम्मीदवार का फोटो
  8. उम्मीदवार के हस्ताक्षर के लिए स्थान
  9. परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण निर्देश

Documents Required For SSC GD Exam

  1. आधार कार्ड
  2. वोटर आईडी कार्ड
  3. पासपोर्ट
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. पैन कार्ड
  6. हाल ही में क्लिक की गयी पासपोर्ट आकार के फोटो
  7. उम्म्मीदवार का आईडी कार्ड

SSC GD Admit Card Correction Details

यदि आपके एडमिट कार्ड में दी गयी डिटेल्स में कोई त्रुटि है, तो तुरंत एसएससी को इन्फॉर्म करें। जिसके बाद कर्मचारी चयन आयोग आपकेएडमिट कार्ड की जांच करेगा और फिर उसमें सुधर करके एक नया एडमिट कार्ड जारी करेगा। सभी उम्मीदवारों के लिए यह करना महत्वपूर्ण है क्यूंकि परीक्षा पर्यवेक्षक (exam supervisor) आपके एडमिट कार्ड की डिटेल्स की अच्छे से जांच करता है। इसीलिए आपको जांचना होगा की एडमिट कार्ड में शामिल सभी डिटेल्स एकदम सही है। यहाँ आपको एसएससी से संपर्क करने के लिए डिटेल्स प्रदान की गयी है।

SSC Contact Details
Address Special Selection Board (Cell) Recruitment Branch, Directorate General, CRPF, Block No. 1, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi
Helpline Number 011 – 24368630

SSC GD Admit Card 2024 FAQ’s

Q.1. एसएससी जीडी 2024 एडमिट कार्ड कब आएगा?
Ans. एसएससी के द्वारा अभी एसएससी जीडी 2024 एडमिट कार्ड के लिए कोई ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी नहीं की गयी है। नोटिफिकेशन जारी होते ही आपको इस पेज के माध्यम से अपडेट किया जायेगा।
Q.2. एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
Ans. इस आर्टिकल में आपको सभी क्षेत्रों के लिए एसएससी जीडी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक और प्रक्रिया प्रदान की गयी है।

हम उम्मीद करते है कि इस आर्टिकल में दी गयी एसएससी जीडी एडमिट कार्ड से जुडी यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा अन्य कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंटबॉक्स में कमेंट करके बता सकते है।

Updated: November 26, 2023 — 1:00 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *