एसएससी जीडी सैंपल पेपर्स – SSC GD Model Papers in Hindi: जैसा की आप जानते है की एसएससी जीडी का फॉर्म भरने के पश्चात सबसे पहले आपको कंप्यूटर बेस्ड पेपर देना होता है। जिसके बाद ही आपको आगे की प्रक्रिया यानि की फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित किया जाता है। तो अगर आप भी एसएससी जीडी में भर्ती होने की तैयारी कर रहे है तो आपको जरुरत पड़ेगी कुछ स्टडी मटेरियल की, जैसे की एसएससी जीडी सैंपल पेपर्स। यहाँ इस आर्टिकल में हम आपको देने जा रहे है कुछ लेटेस्ट SSC GD Model Papers. इन नए पेपर्स से तैयारी करने के पश्चात आप आसानी से एसएससी जीडी की परीक्षा पास कर पाएंगे।
यह भी देखें : SSC GD Eligibility – कांस्टेबल के लिए योग्यता
SSC GD Sample Papers in Hindi – Download GD Model Papers 2023
अगर आप भी तैयार है एसएससी जीडी एग्जाम द्वारा CRPF, BSF, CISF, ITBP, SSB, Assam Rifles, और NIA में जीडी में भर्ती होने के लिए तो आपको सबसे पहले लिखित परीक्षा की तैयारी करनी होगी। अगर आप भी उन लाखो अभ्यर्थियों में से है जो की एसएससी जीडी में भर्ती होना चाहते है तो यह आर्टिकल आपकी बहुत अच्छी तैयारी करा सकता है। यहाँ हम आपके लिए ले कर आये है कुछ एसएससी जीडी प्रैक्टिस पेपर्स, मॉडल पेपर्स, सैंपल पेपर्स व प्रीवियस ईयर पेपर्स। इन पेपर्स को अच्छे से सोल्व करने के बाद आप आसानी से एग्जाम को पास कर सकते है। पेपर्स 10th पास अभ्यर्थियों के अनुसार आता है, यानि की बहुत ही आसान। अगर आप दिए गए पेपर्स से सही से तैयारी करते है तो आपके पास होने के चांस बहुत ज्यादा होंगे।
एसएससी जीडी पेपर पैटर्न – SSC GD Paper Pattern
पेपर देने से पहले आपको परीक्षा का पैटर्न पता होना बहुत ही जरुरी है, इसके बाद ही आप परीक्षा की अच्छे से तयारी कर सकते है। एसएससी जीडी की परीक्षा में 4 विषयो से 100 नंबर्स का पेपर आता है। सभी 4 विषय नीचे दिए गए है।
- जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning)
- सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge & General Awareness)
- प्राथमिक गणित (Elementary Mathematics)
- अंग्रेजी/हिंदी (English/Hindi)
हर विषय से 25 प्रश्न आते है और 1 प्रश्न होता है 1 नंबर का। यानि की टोटल 100 प्रश्न आते है 100 नंबर के और सभी प्रश्न अनिवार्य होते है।
SSC GD Model Papers/Sample Papers
नीचे दिए गए टेबल में आप देख सकते है की पुराने वर्ष के सभी पेपर्स उनके हल के साथ दिए गए है। आपको सिर्फ इनमे क्लिक करना है और यहाँ सभी एसएससी जीडी सैंपल पेपर्स – SSC GD Model Papers डाउनलोड हो जायेंगे।
Year | SSC GD Constable Previous Year Papers |
---|---|
2012 | Shift-1 Shift-2 |
2013 | SET-1 (Shift-1) SET-1 (Shift-2) SET-2 (Shift-1) SET-2 (Shift-2) |
2014 | Shift-1 |
2015 | 11 Feb (Shift-1) 4 Oct (Shift-1) 10 Oct (Shift-2) |
2016 | Shift-1 |
2017 | Shift-1 |
2018 | Shift-1 |
SSC GD Sample Papers QNA
Q.1. एसएससी जीडी एग्जाम में कितने प्रश्न आते है ?
Ans. इसमें 100 प्रश्न आते है जो की 100 नंबर के होते है।
Q.2. क्या इसमें Negative Marking होती है ?
Ans. जी हाँ, कृपया सोच समझकर की प्रश्न को करें। उत्तर आने पर ही प्रश्न को करें।
आशा करते है की आपको यह पेपर्स पसंद आये होंगे। और भी एग्जाम की तैयारी के लिए आप हमारी वेबसाइट HINDIPREP.IN को विजिट कर सकते है। धन्यवाद।
I like this website. Thanks for providing all the necessary information about government jobs.