SSC GD Syllabus 2023 – एसएससी जीडी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

SSC GD Syllabus in Hindi: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। ऐसे में एसएससी जीडी सिलेबस परीक्षा के लिए आपकी तैयारी की शुरुआत करने का पहला और महत्वपूर्ण कदम है। SSC GD Syllabus and Exam Pattern की मदद से आप अपनी एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए उपयुक्त योजना बना सकते है जिससे आपको एक निश्चित ढंग से परीक्षा की अच्छी तैयारी करने में मदद मिलेगी। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में सिर्फ एक ही पेपर होता है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि उम्मीदवार इसकी अच्छी तरह से तैयारी करें।

एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Updated SSC GD Constable Syllabus in Hindi PDF जारी किया है, जिसकी पूरी जानकारी आप इस लेख द्वारा प्राप्त कर सकते है। वह सभी उम्मीदवार जो जीडी भर्ती में शामिल होना चाहते है, उन सभी को इसकी परीक्षा के लिए प्रभावी ढंग से तैयारी करने के लिए, इसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की गहरी समझ होना जरूरी है, जो नीचे दिया गया है।

यह भी देखे : एसएससी जीडी सैंपल पेपर्स

SSC GD Syllabus in Hindi 2023

एसएससी जीडी कांस्टेबल की लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार जीडी के कुल 24369 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। जो उम्मीदवार एसएससी जीडी की भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले है उन्हें SSC GD Constable Syllabus 2023 और SSC GD Exam Pattern के अनुसार परीक्षा की तैयारी शुरु कर देनी चाहिए। जिससे आप अन्य उम्मीदवारों से एग्जाम की तैयारी को लेकर खुद को एक कदम आगे रख सकें। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिसियल नोटिफिकेशन में latest SSC GD Syllabus in Hindi प्रकाशित कर दिया गया है। इस आर्टिकल में हमने एसएससी जीडी के एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में विस्तृत जानकारी को प्रस्तुत किया है।

SSC GD Constable Syllabus 2023 Highlights
Name Of Exam SSC GD 2023
Post Name General Duty Constable
Type Of Exam CBE – Online Test
PET, PST & DME – ऑफलाइन/शारीरिक परीक्षण
Exam Duration 60 Minutes (1 hour)
Languages • English
• Hindi
Maximum marks (Online Test) 100
Category Syllabus
Selection Process
  • Computer Based Examination (CBE)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Detailed Medical Examination (DME)
Type OF Questions (Online Test)  MCQs
Marking Scheme 1 mark for each correct answer
Negative Marking 0.25

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन हर साल सरकारी सुरक्षा विभागों में शामिल विभिन्न पदों के लिए चुने जाने वाले हजारों उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी प्राप्त करने का अवसर देने के लिए जीडी कांस्टेबल परीक्षा को आयोजित करता है। परीक्षा की व्यवस्थित ढंग से तैयारी करने के लिए, आपको एसएससी जीडी पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की गहरी समझ होना जरूरी है, जिसकी विस्तृत जांच आप नीचे दी गयी जानकारी से प्राप्त कर सकते है।

SSC GD Exam Pattern 2023

सभी उम्मीदवारों को एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के ढंग को समझने के लिए एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी होना काफी महत्वपूर्ण है। SSC GD Constable exam pattern के अनुसार इसके कुल चार सेक्शन (जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल नॉलेज और अवेयरनेस, गणित और हिंदी/अंग्रेजी) होते है। यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कंप्यूटराइज्ड रूप में संपन्न होगी।

  1. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें कुल 4 खंड होते है।
  2. परीक्षा खण्डों में रीजनिंग, गणित, सामान्य ज्ञान और हिंदी / अंग्रेजी विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे।
  3. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे।
  4. ऑनलाइन परीक्षा की अवधि 60 मिनट है।
  5. परीक्षा की भाषा में आपको अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओँ के विकल्प दिए जायेंगे। आप अपनी इच्छानुसार चुनाव कर सकते है।
  6. नेगेटिव मार्किंग: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में 0.25 की नेगेटिव मार्किंग है।
  7. एग्जाम का लेवल: ऑनलाइन परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का लेवल हाई स्कूल (10 वीं) पर आधारित होगा।
Subject No. of Questions Maximum Marks Exam Duration
सामान्य बुद्धिमता
(General Intelligence & Reasoning)
25 25 60 minutes (1 hour)
सामान्य ज्ञान और जागरूकता
(General Knowledge & General Awareness)
25 25
प्रारंभिक गणित
(Elementary Mathematics)
25 25
हिंदी / अंग्रेजी
(Hindi/English)
25 25
कुल (Total) 100 100

SSC GD Syllabus 2023 in Hindi & English

एसएससी जीडी सिलेबस में चार विषय सामान्य बुद्धि और तर्क, प्रारंभिक गणित, अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता शामिल है। आप सभी को एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी की शुरुआत करने से पहले SSC GD Syllabus को अच्छे से देख लेना चाहिए, ताकि आप परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सभी टॉपिक्स को अच्छे से कवर कर सकें। यहाँ नीचे हम आपको सभी विषयों के एसएससी जीडी सिलेबस प्रदान कर रहे है। जिसमें हमने जीडी की लिखित परीक्षा से सम्बंधित सभी टॉपिक्स को हाईलाइट किया है। हमने यह एसएससी जीडी परीक्षा के सिलेबस में को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में तालिका द्वारा प्रदान किया है | उम्मीदवार जिस भी भाषा में कम्फर्टेबल महसूस करते है उसके अनुसार एसएससी जीडी सिलेबस की जांच कर सकते है।

Download SSC GD Syllabus PDF PDF in Hindi PDF in English

SSC GD Reasoning Syllabus in Hindi

एसएससी जीडी सिलेबस जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग हिंदी में जानने के लिए नीचे दी गयी तालिका को देखें:

अंकगणितीय तर्क स्थानिक दृश्यावलोकन कोडिंग और डिकोडिंग
समानताएँ, मतभेद अंकगणित संख्या श्रृंखला स्थानिक उन्मुखीकरण
दृश्य स्मृति अवलोकन भेदभाव
रिश्ते की अवधारणा गैर-मौखिक श्रृंखला चित्रात्मक वर्गीकरण

SSC GD Syllabus (General Intelligence & Reasoning)

This section tests the ability of the candidate to think and solve questions. The subject of Reasoning is considered to be one of the high-scoring subjects. You must practice the questions included in this topic regularly so that you can quickly solve the questions related to it in the exam. Here you have been provided with the General Intelligence & Reasoning syllabus in English.

Analogies Similarities and Differences Spatial Orientation
Visual Memory Observation Discrimination
Relationship concepts Arithmetical reasoning Figural Classification
Non-Verbal Series Arithmetic Number Series Coding & Decoding,etc

SSC GD GK & General Awareness Syllabus in Hindi

एसएससी जीडी सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता पाठ्यक्रम हिंदी में जानने हेतु निचे दी गयी तालिका को देखें।

General Awareness Syllabus in Hindi
  • सामान्य जागरूकता
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • खेल
  • भारतीय संविधान संस्कृति
  • भूगोल
  • इतिहास
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • वैज्ञानिक अनुसंधान

SSC GD Constable Syllabus (GK & GS)

For GK and General Awareness Syllabus, you can refer to the table given below:

General Awareness
  • General Awareness
  • India and its neighboring countries
  • Sports
  • Indian Constitution Culture
  • Geography
  • History
  • Economic scene
  • General Polity
  • Scientific Research

SSC GD Maths Syllabus in Hindi

गणित विषय की तैयारी के लिए आपको नियमित अभ्यास की जरुरत है। जिससे आप इस विषय में अच्छा स्कोर कर सकते है। एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए प्रारंभिक गणित सिलेबस हिंदी में जानने के लिए नीचे दी गयी तालिका को देखे:

संख्या प्रणाली से संबंधित समस्याएं भिन्नात्मक संख्या संपूर्ण संख्याओं की गणना
मौलिक अंकगणितीय समस्याएं दशमलव संख्या के बीच संबंध
प्रतिशत औसत और ब्याज समय और काम
अनुपात और समानुपात लाभ और हानि छूट
समय और दूरी क्षेत्रमिति ज्यामिति
बार रेखांकन बीजगणित रेखीय समीकरणों के रेखांकन

SSC GD Constable Syllabus (Elementary Mathematics)

Check the table below to know SSC GD Constable Maths Syllabus in English:

Number System Problems Fractional Numbers Counting Whole Numbers
Fundamental Arithmetic Problems Decimal Relationship between numbers
Percentage Average and Interest Time and Work
Ratio and Proportion Profit and Loss Discount
Time and Distance Mensuration Geometry
Bar Graphs Algebra Graphs of Linear Equations

SSC GD Constable English/ Hindi Syllabus 2022

यहाँ नीचे तालिका दी गयी तालिका के माध्यम से आप हिंदी और अंग्रेजी विषय के लिए एसएससी जीडी सिलेबस को देख सकते है। जिसके बाद आप परीक्षा की तैयारी एक व्यवस्थित ढंग से शुरू कर सकते है।

SSC GD Syllabus for Hindi

यहाँ से आप एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी के लिए हिंदी के सिलेबस की जाँच कर सकते है।

उपसर्ग पर्यायवाची शब्द मुहावरे और लोकोक्तियाँ
संधि और संधि विच्छेद प्रत्यय समास, संज्ञा
विलोम शब्द शब्द-युग्म अनेकार्थक शब्द
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द वाक्य-शुद्धि वाच्य, क्रिया
कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान शब्द-शुद्धि हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण

English

Antonyms & Synonyms Error Spotting Phrase Replacement
Fill in the Blanks Idioms and Phrase Spellings
One Word Substitution Reading Comprehension Cloze Test, etc

SSC GD Constable Syllabus FAQs

Q.1. एसएससी जीडी सिलेबस क्या है?
Ans. SSC GD Constable Syllabus में सामान्य बुद्धि और तर्क, प्रारंभिक गणित, अंग्रेजी / हिंदी और सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता विषय शामिल हैं। जिसकी विस्तृत जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गयी है।
Q.2. SSC GD ऑनलाइन परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?
Ans. एसएससी जीडी ऑनलाइन परीक्षा में कुल 4 खंड शामिल होते है। जिसमें 100 प्रश्न पूछे जायेंगे।
Q.3. क्या एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?
Ans. जी हां, एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
Q.4. एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में कितने पेपर होंगे?
Ans. SSC GD परीक्षा में केवल 1 पेपर ही पेपर होगा।

इस लेख में हमने आपको एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है। अगर आपके आपका इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।

21 Comments

Add a Comment
  1. Sir ssc gd ka post kab tak aayega……?

    1. एसएससी जीडी की भर्ती 10 December 2022 में आएगी।

  2. Sir ssc gd ma rkcl chaiya kya Or mari dob 4 march 2005 ha to ma is baar papaer da sakta hu kya
    Plzzz sirr reply

    1. नहीं, एसएससी जीडी में RKCL की आवश्यकता नहीं होगी। आपके द्वारा जो जन्मतिथि की डिटेल्स दी गयी है उसके अनुसार आप अभी एसएससी जीडी के लिए आवेदन नहीं कर सकते है क्यूंकि जीडी में आवेदन करने के लिए आपकी आयु काम से काम 18 वर्ष होनी आवश्यक है।

  3. Sir ssc gd ka post Kab aayega

    1. एसएससी जीडी भर्ती का नोटिफिकेशन 27 अक्टूबर 2022 को जारी कर दिया गया है।

  4. Sir ssc gd ka paper optional hoga kya

    1. Sir mujhe ssc GD exam ke bare me kuch or bata dijeye please

      1. आप एसएससी जीडी से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी इस लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है: SSC GD क्या है? । पूरी जानकारी

      2. Sir mai graduate hu our mujhe ssc gd ka form fill krna h. 2023 me ssc gd ke form kb fill kiye jayenge
        Sir please reply..

        1. 2023 में आयोजित की जाने वाली एसएससी जीडी भर्ती के लिए फॉर्म भरे जा चुके हैं। अभी आपको फॉर्म भरने के लिए अगली भर्ती का इंतज़ार करना होगा। तब तक आप अपनी तैयारी जारी रखें।

  5. Sir SSC gd ka paper kb tk hoga.

    1. एसएससी जीडी की परीक्षा जनवरी 2023 में होगी। जिसकी विस्तृत जानकारी और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकती हैं: SSC GD Exam Date 2022

  6. ssc gd ki Bharti kab aayengi sir

    1. एसएससी जीडी की भर्ती 27 अक्टूबर 2022 को जारी कर दी गयी है और ऑनलाइन आवेदन की की अंतिम तिथि 30 नवम्बर है।

  7. सर मुझे एसएससी जीडी का फॉर्म भरना था जिसकी लास्ट डेट 30 नवंबर निकल चुकी है मैं अब कब फॉर्म भर सकती हूं सर डेट आगे नही बढ़ सकती है।

    1. एसएससी जीडी की इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तारीख निकल चुकी है और उसे आगे नहीं बढ़ाया गया है। अब आप अगली भर्ती में ही आवेदन कर पाएंगी, विभाग के द्वारा नयी भर्ती के लिए कोई नयी नोटिफिकेशन जारी होते ही हम आपको अपडेट करेंगे। लेकिन इससे आप निराश न हों और तब तक आप परीक्षा की तैयारी जारी रखें।

  8. Sir meri DOB 27.07.2006 h kya me 2023 main SSC GD ka form fill kr skta hu kya

    Or sit 2023 me SSC GD ke form kb fill kiye jayenge

    Please Sir reply….🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    1. नहीं, अभी तक आपने अपनी आयु के 18 वर्ष पूरे नहीं किये है।

  9. Thank You Sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *