SSC GD क्या है? । SSC GD Full Form । पूरी जानकारी: एसएससी जीडी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कांस्टेबल पद के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों जैसे BSF, CISF, CRPF, ITBP ,SSB, Rifleman in Assam Rifles, NIA, SSF पर एसएससी जीडी भर्ती का आयोजन किया जाता है। इसके माध्यम से आपको देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है। अगर आप एसएससी जीडी में शामिल होना चाहते है तो आपके इससे जुडी सभी तरह की जानकारी होना आवश्यक है।
इस आर्टिकल में हम आपको SSC GD Kya hota hai? और SSC GD Ka Full Form से जुड़े सभी सवालों का जवाब प्रदान कर रहे है।
SSC GD क्या है? । SSC GD Full Form । पूरी जानकारी
भारत में सुरक्षाबलों के लिए कॉन्स्टेबल भर्ती का आयोजन एसएससी द्वारा किया जाता है। जिसके लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसमें तीन चरण शामिल होते है। जो उम्मीदवार सभी चरणों में पास हो जाता है उसे कांस्टेबल पद में शामिल किया जाता है। ऐसे कई विद्यार्थी होते है जिन्होंने इस परीक्षा के बारे में सुना होता है परन्तु उनके पास इसकी पूरी जानकारी नहीं होती है। जिससे वह आवेदन करने में सफल नहीं हो पाते है। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ एसएससी जीडी से जुडी सभी प्रकार की जानकारी शेयर कर रहे है। जिसकी जानकारी आप सभी को होना बहुत महत्वपूर्ण है।
SSC GD Full Form – एसएससी जीडी का फुल फॉर्म
एसएससी जीडी का फुल फॉर्म Staff Selection Commission General Duty है। हिंदी में इसकी फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमिशन जनरल ड्यूटी है। वैसे सामान्य रूप से लोग इसे एसएससी जीडी के नाम से जाना जाता है।
GD Full Form | General Duty |
SSC GD Full Form in English | Staff Selection Commission General Duty |
SSC GD Full Form in Hindi | स्टाफ सिलेक्शन कमिशन जनरल ड्यूटी |
SSC GD Kya hai? – What is SSC GD
एसएससी जीडी सम्पूर्ण भारत में होने वाली सरकारी परीक्षा है। जिसके द्वारा एसएससी विभिन्न विभागों जैसे सीआरपीएफ, सीआईएसफ, सीआरपीएफ आदि पदों के लिए जीडी कांस्टेबल भर्ती आयोजित करता है। जिसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं तय की गयी है। इसका मतलब जो भी विद्यार्थी हाई स्कूल की परीक्षा पास कर चुके है, वह सभी इसके लिए आवेदन कर सकते है। आज के समय में सरकारी नौकरी हर कोई पाना चाहता है। जिस वजह से उम्मीदवार एसएससी जीडी परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में आवेदन करते है। तो कुछ लोग समाज में इज़्ज़त पाने और देश की सेवा करने के लिए इसमें शामिल होना चाहते है। अगर आप भी कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होना चाहते है। तो आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है।
SSC GD Post Details
एसएससी जीडी परीक्षा के सभी चरणों में उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवारों को उनके द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर निम्नलिखित पदों पर शामिल किया जाता है। अगर आप इसकी विस्तृत जानकारी चाहते है तो नीचे दी गयी सूची को देख सकते है।
- Border Security Force (BSF)
- Central Industrial Security Force (CISF)
- Central Reserve Police Force (CRPF)
- Indo Tibetan Border Police (ITBP)
- Sashastra Seema Bal (SSB)
- National Investigation Agency (NIA)
- Secretariat Security Force (SSF)
GD Constable का एग्जाम कौन लोग देते है?
वह उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी को पाना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं। वह सभी एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम को देते हैं। इस एग्जाम के लिए आवेदन करने हेतु शैक्षिक योग्यता भी कम है। और हर साल कई ऐसे विद्यार्थी होते है जो हाई स्कूल उत्तीर्ण करने के पश्चात सरकारी नौकरी की तलाश करते है।
एसएससी जीडी एग्जाम की तैयारी कैसे करें?
एसएससी GD परीक्षा में उपस्थित होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को इसकी तैयारी के लिए यहाँ कुछ टिप्स दिए गए है जिनको उन्हें अवश्य पढ़ना चाहिए।
- एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले आपको सबसे पहले उसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को ध्यानपूर्वक देखना महत्वपूर्ण है।
- परीक्षा के पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए एक पढ़ाई का टाइम टेबल तैयार करें और पढ़ने के लिए आवश्यक सामग्री जैसे बुक या ई-बुक्स आदि को कलेक्ट करें। पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाने से आपको यह पता चलेगा कि आपको प्रत्येक विषय पर कितना समय लगाना है।
- पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को देखें और परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के टाइप को समझें। यह परीक्षा के स्टैण्डर्ड और उसके लेवल को समझने में आपकी मदद करेगा।
- परीक्षा की तैयारी को और बेहतर करने के लिए फ्री ऑनलाइन मॉक टेस्ट को भी हल करें, नियमित रूप से मॉक टेस्ट से प्रैक्टिस करने पर आप अधिक आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में अधिक प्रश्नों का उत्तर देने में सक्षम होंगे।
- यदि आपको लग रहा है कि आप खुद से जीडी परीक्षा की तैयारी करने में सक्षम नहीं है, तो आप किसी यूट्यूब चैनल और कोचिंग सेंटर आदि की भी मदद ले सकते है।
SSC GD FAQs
Q.1. एसएससी जीडी कांस्टेबल में कौन सी पोस्ट होती है? Ans. SSC जीडी परीक्षा विभिन्न पदों BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, NIA, SSF and Rifleman के पदों के लिए के लिए आयोजित की जाती है। |
Q.2. SSC जीडी एग्जाम में बैठने लिए minimum educational qualification क्या है? Ans. जीडी में आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए। |
Q.3. एसएससी जीडी से क्या बनते हैं? Ans. एसएससी जीडी की चयन प्रक्रिया को क्लियर करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन विभिन्न विभागों जैसे BSF, CISF, CRPF, ITBP ,SSB, Rifleman in Assam Rifles, NIA और SSF के पदों पर किया जाता है। |
Final Words
इस लेख में हमने आपको एसएससी जीडी से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की है। जो आपके सरकारी नौकरी पाने के लक्ष्य में आपकी मदद करेगी। हम आशा करते है यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। अगर आपका इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो या आप हमे अपना कीमती सुझाव देना चाहते हो। तो आप हमने कमेंटबॉक्स में कमेंट करके बता सकते है। हम जल्द से जल्द आपके सवाल का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
Sir SSC GD ka form kab. Se kab tak hoga 2022
एसएससी जीडी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 27 अक्टूबर 2022 से भरे जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवम्बर 2022 है।
SSC gd me age kitna hona chahiye.aur iski fee kitni lagti hai tyari karne me
एसएससी जीडी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। इसके आलावा परीक्षा की तैयारी के लिए कोई निर्धारित फीस नहीं है लेकिन आप अपने अनुसार बुक्स, कोचिंग या फिर इंटरनेट के माध्यम से इसकी तैयारी कर सकते हैं।
Sir SSC GD ka Bharti kab tak aayega
एसएससी ने जीडी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अक्टूबर 2022 से जारी कर दिए है।
Sir ssc gd ka syllabus kis type ka hoga
एसएससी जीडी परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को देख सकते है: SSC GD Syllabus
Sir eski tayari kesi kare or syllabus kesa hoga thoda bta dijiye
एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी के आपको सबसे पहले इसके सिलेबस को चेक करें। उसके बाद अपनी स्टडी के लिए टाइम टेबल बनायें और उसके अनुसार तैयारी शुरू कर दें। सिलेबस का लिंक यह है: SSC GD Syllabus
Sir ssc GD to qualify karne ke liye lagbhag height kitni honi chahiye and running kitne km honi chahiye
एसएससी जीडी में क्वालीफाई होने के लिए सामान्य/ओबीसी/एससी वर्ग में शामिल पुरुष उम्मीदवार की मिनिमम हाइट 170 cm होनी आवश्यक है। जबकि एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 162.5 cm होनी चाहिए। इसके आलावा जीडी में रनिंग टाइम 5 km है जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 24 Minutes समय मिलेगा।
sir mai 10th pass hu lockdown me kya mai bhi ssc gd ka form bhar sakta hu
Yes, you can apply.
Iss time form fill hotay ha
Yes
Syllabus kaha se dekhe sir?
आप इस लिंक पर क्लिक करके एसएससी जीडी सिलेबस को चेक कर सकते है: SSC GD Syllabus 2022 – एसएससी जीडी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, जहाँ हमने आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में सिलेबस और एग्जाम पैटर्न प्रदान किया है।
SC ke liye Kya fee h
एससी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।
Kaha se start kru
आप सबसे पहले एसएससी जीडी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को चेक करें और उसके अनुसार अपनी स्टडी के लिए एक टाईम-टेबल बनायें। फिर उसके अनुसार प्रतिदिन पढ़ाई करें। इसके आलावा परीक्षा के लिए अपने स्तर की जांच करने के लिए मॉक टेस्ट भी लगाती रहें। इस लिक से आप सिलेबस की जांच कर सकते है: SSC GD Syllabus and Exam Pattern
Syllabus kaha de milega sir??
इसी आर्टिकल में आपको ऊपर की ओर सिलेबस का लिंक दिया गया है।
शिक्षा
10th pass
Age kitni lage gi ssc gd form mai dear sir
आप इस लिंक SSC GD Age Limit में क्लिक करके एसएससी जीडी की आयु से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। जहाँ आपको सभी केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवश्यक आयु की डिटेल्स दी गयी है।
Sir Kya ye form girls bhi fill-up KR skte hen???
Yes girls can apply
Jay hind sir ji SSC GD ki taiyari karne ke liye hamen kaun sa syllabus padhna hoga
जय हिंद, एसएससी जीडी के सिलेबस की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है: SSC GD Syllabus
Sir SSC GD me kya koi weekness hoti h jisse select students bhi reject hote h for example like a tetu height etc.
Yes
Sir ham bhe gd wale me bharna chate Hai but itna kam din me ham kese tayari kare
एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आप सबसे पहले इसके सिलेबस को देखें। फिर उसके अनुसार आप अपनी स्टडी के लिए एक टाइम टेबल तैयार करें और तैयारी शुरू कर दें। इसके आलावा आप प्रतिदिन मॉक टेस्ट भी देती रहें।
Sir eska tayari kaise kiya jata hai
आप एसएससी जीडी के सिलेबस को चेक करके उसमे शामिल सभी टॉपिक्स को अच्छे पढ़ें। जिसका लिंक यह है: SSC GD Syllabus इसी के साथ आप प्रतिदिन मॉक टेस्ट भी लगते रहें।
DEAR SIR ,
PLEASE GIVE FULL SYLABUS WITH FULL DETAILS
You can check or download the latest syllabus and exam pattern by clicking on this link: SSC GD Syllabus
Sir, ssc gd mai exam konsa language mai hota hai
आपको एसएससी जीडी परीक्षा को देने के लिए हिंदी व इंग्लिश दोनों भाषों का विकल्प दिया जायेगा। आप अपनी इच्छानुसार भाषा को सेलेक्ट कर सकते हैं। हालाँकि इंग्लिश विषय पर आधारित प्रश्न इंग्लिश में ही पूछे जायेंगे।
SSC gd ki form last date kya he he aur isme kitne km dodna padta he
एसएससी जीडी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2022 है। इसमें पुरुष उम्मीदवारों को 5 km दौड़ को पूरा करने के लिए 24 मिनट का समय दिया जायेगा।
Tq so much
Sir ssc gd me kis type ke questions aaege
एसएससी जीडी परीक्षा में आने वाले सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। यदि आप इसके पहले के प्रश्नपत्र को देखना चाहते है तो आप ऊपर दिए गए सैंपल पेपर के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। जहाँ हमने आपको आपके साथ पिछले कुछ सालों के पेपर्स को शेयर किया है।
Sir maine sanskrit se 12th kiya hai, kya main bhi ssc gd ka form fill kar sakta hu,
हाँ, आप एसएससी जीडी का फॉर्म भर सकते हैं।
Sir main yah Janna chahta hu ki SSC GD ki exam pass hone ke bad hame kitne sal ki job milegi
आप एसएससी जीडी की जॉब 60 वर्ष की आयु तक कर सकते है। अगर आप चाहते है कि भारतीय सरकार की ओर से आपको पेंशन व अन्य लाभ की सुविधा मिले तो इसके लिए आपको कम से कम 20 वर्ष तक की सर्विस पूरी करनी होगी।
Thank you sir ji 🙏🙏
Sir ssc gd mai kya aata hai
इसके बारे में विस्तृत रूप से जानने के लिए आप सबसे पहले एसएससी जीडी के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को देखें जिसका डायरेक्ट लिंक आपको इसी आर्टिकल में ऊपर की ओर प्रदान किया गया है। इसके आलावा आप जीडी परीक्षा के मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर को भी देख सकते हैं।
Kb form niklta hai ssc GD ka
एसएससी जीडी के फॉर्म दिनांक 27-10-2022 से 31-11-2022 तक भरे गए थे। जबकि अगली भर्ती को लेकर एसएससी के द्वारा कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं की गयी है। जैसे ही विभाग की ओर से नयी नोटिफिकेशन जारी होगी वैसे ही हम आपको अपडेट करेंगे। भर्ती की सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आप समय-2 से हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
Sir girl’s ke liye kitani height chahiye
एसएससी जीडी में GEN/SC/OBC वर्ग की महिला उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 157 cm होनी जरुरी है। इसके आलावा एसटी वर्ग के लिए यह मिनिमम हाइट 150 cm है।
Sir height kitna chahiye
सामान्य, एससी और ओबीसी वर्ग में आने वाले पुरुष उम्मीदवार की हाइट कम से कम 170 cm होनी चाहिए। जबकि एसटी वर्ग के उम्मीदवार की मिनिमम हाइट 162.5 cm होनी जरुरी है।
Sir good evening, ssc ka form kab aayega
गुड मॉर्निंग सत्यम, एसएससी के द्वारा नयी जीडी भर्ती के लिए अभी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। विभाग की ओर से नए नोटिफिकेशन के जारी होते ही हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अपडेट करेंगे।
सर जी बाये हाथ की अंगुली मे कुछ प्रॉब्लम हो गया था लेकिन अब ओ ठीक हो गया है तो मै भी ये फॉर्म भर सकता हु या नही मै भी देश की सेवा करना चाहता हूं
जी हाँ, अगर आपकी अंगुली अब पूरी तरह से ठीक है तो आप जीडी के फॉर्म को भर सकते है।
Useful information sir