SSC JE Syllabus and Exam Pattern 2023: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हर साल जूनियर इंजीनियर के अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए एसएससी जेई परीक्षा का आयोजन करता है। जेई परीक्षा में दो पेपर शामिल होते है। जिसमे उम्मीदवारों द्वारा लाखों की संख्या में आवेदन किये जाते है। अगर आप भी एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा में होने वाले है, या परीक्षा की तैयारी करना चाहते है, तो आपको एसएससी जेई सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने की जरुरत है। जिससे आप अभी से परीक्षा की तैयारी शुरू करके खुद को अन्य उम्मीदवारों से आगे रख सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ पेपर-1 और पेपर-2 के लिए SSC JE Syllabus 2023 और SSC JE Exam Pattern से सम्बंधित सभी जानकारी शेयर कर रहे है। जो कि सभी जेई परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जानना महत्वपूर्ण है।
यह भी देखें: SSC JE Exam Date 2023
SSC JE Syllabus 2023 in Hindi
एसएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली SSC JE परीक्षा बेहतरीन सरकारी परीक्षाओं में से एक है। जो डिप्लोमा और इंजीनियरिंग (सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल) करने वाले सभी उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी पाने का अवसर प्रदान करता है। यदि आप एसएससी जेई परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो इसके लिए आपको एसएससी जेई सिलेबस एवं SSC JE एग्जाम पैटर्न को जानने की जरुरत है। जिससे आप परीक्षा के सिलेबस के अनुसार अपने परीक्षा में आने वाले सभी टॉपिक्स को कवर कर सकते है और परीक्षा में बेहतर स्कोर करके अपना सिलेक्शन पा सकते है। इसके आलावा SSC JE परीक्षा पैटर्न के माध्यम से आप परीक्षा में आने वाले प्रश्नपत्र की संरचना को भी जान सकते है।
एसएससी जेई के लिए कुल दो परीक्षा शामिल होती है। जिसमें पेपर-1 ऑब्जेक्टिव पेपर होता है, जबकि पेपर 2 डिस्क्रिप्टिव पेपर होता है। हम आपको दोनों पेपर्स के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न से जुडी जानकारी प्रदान कर रहे है।
SSC JE Syllabus for Paper-I
एसएससी जेई पेपर-1 एक objective type पेपर होता है। जिसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और जनरल इंजीनियरिंग के विषय शामिल होते है। यहाँ हम आपको सभी विषयों के पूरे सिलेबस की जानकारी प्रदान कर रहे है। जिसके अनुसार सभी उम्मीदवार परीक्षा में आने वाले सभी टॉपिक्स की जानकारी प्राप्त करके अपनी तैयारी शुरू कर सकते है। एसएससी जेई सिलेबस की मदद से आप एग्जाम की तैयारी के लिए एक टाइम-टेबल बना कर अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते है।
एसएससी जेई सिलेबस में शामिल कुल तीन सेक्शन निम्नलिखित है:
- जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (General Intelligence and Reasoning)
- जनरल अवेयरनेस (General Awareness)
- जनरल इंजीनियरिंग (General Engineering)
SSC JE Syllabus for General Intelligence & Reasoning
Topics |
---|
|
SSC JE Syllabus for General Awareness
Topics |
---|
|
SSC JE General Engineering Syllabus
यहाँ हम आपको SSC JE पेपर 1 के लिए जनरल इंजीनियरिंग में शामिल सभी विषयों के सिलेबस की विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे है। उम्मीदवार ने इलेक्ट्रिकल, सिविल, मेकेनिकल जिस भी ब्रांच से डिप्लोमा या डिग्री पूरी की है। उसके अनुसार उम्मीदवार को अपने विषय का चयन करके उसमें शामिल सभी टॉपिक्स के सिलेबस की जांच करनी चाहिए।
SSC JE Syllabus for Civil Engineering
Civil Engineering
- Building Materials,
- Estimating,
- Costing and Valuation,
- Surveying,
- Soil Mechanics,
- Hydraulics,
- Irrigation Engineering,
- Transportation Engineering,
- Environmental Engineering.
Structural Engineering
- Theory of Structures,
- Concrete Technology,
- RCC Design,
- Steel Design.
SSC JE Syllabus for Electrical Engineering
- Basic concepts,
- Circuit law,
- Magnetic Circuit,
- AC Fundamentals,
- Measurement and Measuring instruments,
- Electrical Machines,
- Fractional Kilowatt Motors
- Single-phase induction Motors,
- Synchronous Machines,
- Generation,
- Transmission and Distribution,
- Estimation and Costing,
- Utilization and Electrical Energy,
- Basic Electronics.
SSC JE Syllabus for Mechanical Engineering
- Theory of Machines and Machine Design,
- Engineering Mechanics and Strength of Materials,
- Properties of Pure Substances,
- 1st Law of Thermodynamics,
- 2nd Law of Thermodynamics,
- Air standard Cycles for IC Engines,
- IC Engine Performance,
- IC Engines Combustion,
- IC Engine Cooling & Lubrication,
- Rankine cycle of System, Boilers,
- Classification,
- Specification,
- Fitting & Accessories,
- Air Compressors & their cycles,
- Refrigeration cycles,
- Principle of Refrigeration Plant,
- Nozzles & Steam Turbines.
- Properties & Classification of Fluids,
- Fluid Statics,
- Measurement of Fluid Pressure,
- Fluid kinematics,
- Dynamics of Ideal fluids,
- Measurement of Flow rate,
- Basic principles,
- Hydraulic Turbines,
- Centrifugal Pumps,
- Classification of steel.
SSC JE Syllabus 2023 for Paper 2
एसएससी जेई पेपर-2 एक descriptive नेचर की परीक्षा है। जिसमें उम्मीदवार की योग्यता के अनुसार सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल के विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे। इसीलिए उम्मीदवारों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह सभी पेपर-2 के लिए SSC JE Paper Syllabus को अच्छी तरह से जान लें। जिससे वह सिलेबस की मदद से उन सभी टॉपिक्स की अच्छे से तैयारी कर सकें। पेपर-2 के प्रश्नों का स्तर (Level) पेपर-1 की तुलना में अधिक होता है यानी पेपर-2 के प्रश्न पेपर-1 की तुलना में हाई लेवल के होंगे।
SSC JE Paper 2 Syllabus | ||
---|---|---|
Mechanical Engineering | Electrical Engineering | Civil, Structural Engineering |
Theory Of Machines and Machine Designs | Basic Concepts | Building Materials |
Engineering Mechanics and Strength of Materials | AC Fundamentals | Estimating, Costing and Valuation |
Properties of Pure Substances | Measurement and Measuring Instruments | Surveying |
1st Law of Thermodynamics | Electrical Machines | Soil Mechanics |
2nd Law of Thermodynamics | Fractional Kilowatt Motors | Hydraulics |
Air standard Cycles for IC engines | Generation, Transmission, and Distribution | Irrigation Engineering |
Rankine cycle of steam | Estimation and Costing | Transportation Engineering |
Properties & Classification of Fluid | Utilization of Electrical Energy | Environmental Engineering |
Fluid Kinematics | Basic Electronics | Theory of structures |
Dynamics of ideal fluids | Single Phase Induction Motors | RCC Design |
Classification of Steels | ||
Fluid Statics |
SSC JE Syllabus Paper 2 की विस्तृत जानकारी के लिए ध्यान दें: अगर आप SSC JE Paper 2 Syllabus 2022 से जुडी विस्तृत जानकारी चाहते है, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है। जहाँ पर हमने आपको एक पीडीएफ प्रदान की है। जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है, और फिर उसके अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते है।
Click Here For SSC JE Paper-2 Syllabus [PDF] |
SSC JE Exam Pattern 2023 – एसएससी जेई एग्जाम पैटर्न
एसएससी जेई सिलेबस को जानने से पहले उम्मीदवारों को इसके एग्जाम पैटर्न की जानकारी होना भी होनी चाहिए। क्यूंकि किसी परीक्षा के एग्जाम पैटर्न की जानकारी से हमें उसके ढंग का पता चलता है। जिसमें प्रश्नपत्र के कुल अंक, सेक्शन और समय अवधि इत्यादि का पता चलता है। जैसा कि आपको बताया गया है कि एसएससी जेई के लिए 2 पेपर का आयोजन किया जाता है। दोनों ही पेपर का एग्जाम पैटर्न अलग-अलग होता है। इसीलिए यहाँ हम आपको पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए SSC JE Exam Pattern की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे है।
SSC JE Paper 1 Exam Pattern
उम्मीदवार नीचे दी गयी जानकारी द्वारा पेपर-1 के लिए SSC JE Exam Pattern से जुडी सभी डिटेल्स प्राप्त कर सकते है।
- पेपर 1 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
- परीक्षा में 3 सेक्शन होंगे जिसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और जनरल इंजीनियरिंग (सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल) शामिल है।
- सभी ब्रांचों के उम्मीदवारों के लिए सेक्शन 1 और 2 समान है। लेकिन सेक्शन 3 में उम्मीदवारों को उस विषय का चयन करना होगा, जिससे ब्रांच से उसने डिप्लोमा या डिग्री पूरी की है।
- सेक्शन 1 और 2 में 50-50 प्रश्न होते है। जबकि सेक्शन 3 में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे।
- गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
- एसएससी जेई परीक्षा की कुल समय अवधि 120 मिनट यानी 2 घंटे है।
Subject | Number of Questions | Maximum Marks | Duration & Timings |
---|---|---|---|
General Awareness | 50 | 50 | 2 Hours |
General Intelligence and Reasoning | 50 | 50 | |
Part A- General Engineering (civil & structural) or Part B- General Engineering (electrical) or [Part C]- General Engineering (mechanical) |
100 | 100 |
SSC JE Paper 2 Exam Pattern
यहाँ से आप SSC JE Paper 2 के एग्जाम पैटर्न को चेक कर सकते है। जिससे आप प्रश्न पत्र के ढंग, टाइम, अंकों, नेगेटिव मार्किंग से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- पेपर 2 एक वर्णनात्मक पेपर (descriptive paper) होता है जो पेन और पेपर द्वारा ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाता है।
- यह पेपर कुल 300 अंकों का होता है।
- पेपर-2 की समय अवधि भी 2 घंटे है।
- एसएससी जेई के दूसरे पेपर में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
- उम्मीदवारों को पेपर-2 में Part A- Civil & Structural Engineering, Part B- Electrical Engineering और Part C- Mechanical Engineering में से किसी एक विषय के विकल्प को चुनना होता है।
Paper | Subjects | Maximum marks | Exam duration & time |
---|---|---|---|
Paper 2 – Descriptive Type | Part A – General Engineering(Civil and Structural) OR Part B – General Engineering(Electrical) OR Part C – General Engineering(Mechanical) |
300 marks | 2 hours |
SSC JE Exam Preparation Tips
आप SSC JE Exam के लिए अपनी तैयारी को बेहतर करने के लिए नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देख सकते हैं।
- सबसे पहले महत्वपूर्ण है कि आप एसएससी जेई सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी प्राप्त करें। जो आपको परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगा।
- सिलेबस में शामिल सभी टॉपिक्स को ध्यान से पढ़ें ताकि आप किसी भी टॉपिक को मिस न करें।
- आप सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के अनुसार बनाये गए स्टडी प्लान को प्रतिदिन फॉलो करें।
- अपनी नॉलेज को टेस्ट करने और अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्रों और मॉक टेस्ट को हल करने का प्रयास करें। जिससे आप प्रश्न पत्र हल करने सटीकता और समय को बेहतर सकते है।
- आप जिस विषय या टॉपिक में खुद को कमजोर मान रहे है उस विषय को थोड़ा अधिक समय दें।
- SSC JE के सिलेबस के आधार पर तैयारी के लिए एक स्टडी प्लान तैयार करें जिससे आप सभी विषयों को अच्छे से कवर कर सकें।
- सभी उम्मीदवारों के लिए नोट्स बनाना काफी महत्वपूर्ण है जिससे आप सभी रिवीजन करते समय उन्हें देख सकते है।
SSC JE Syllabus: FAQ’s
Q.1. SSC JE सिलेबस क्या है? Ans. हमने इस आर्टिकल में आपको SSC JE Syllabus से सम्बंधित सभी विस्तृत जानकारी प्रदान की है। |
Q.2 क्या SSC JE के एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है ? Ans. SSC JE Exam में कुल दो पेपर होते हैं। पेपर-1 में गलत उत्तर देने पर 0.25 मार्क्स नेगेटिव मार्किंग की जाएगी जबकि पेपर-2 में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। |
ऊपर हमने आपके साथ SSC JE Syllabus in Hindi and Exam Pattern 2023 से जुडी जानकारी शेयर की है। हमने उम्मीद है यह जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी। अगर इस आर्टिकल में हमसे कोई त्रुटि हो गयी हो या आपका इसे जुड़ा अन्य कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। हम आपके द्वारा किये गए सवाल या सुझाव का जल्द से जल्द रिप्लाई करने का प्रयास करेंगे। आपके लिए हिन्दीप्रेप प्रतिदिन बेहतर हो रहा है। जल्द मिलते है नयी अपडेट के साथ।