SSC MTS Exam Date 2023 । एमटीएस एग्जाम कब है?

SSC MTS Exam Date 2022 । एमटीएस एग्जाम कब है?: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कई विभागों / मंत्रालयों / कार्यालयों में ग्रुप सी पदों पर एसएससी एमटीएस भर्ती का आयोजन करता है। जिसके लिए एसएससी एमटीएस परीक्षा आयोजित की जाती है। एसएससी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर एसएससी एमटीएस परीक्षा तिथि 2022 की घोषणा करता है। वह उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले है उन सभी को एसएससी एमटीएस परीक्षा तिथि के बारे में अपडेट रहना चाहिए।  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए 2 पेपर का आयोजन करता है। इस लेख में हम आपको SSC MTS Exam Date 2023 और SSC MTS ka exam kab hoga 2023 से जुडी सभी जानकारी कर रहे है। जो आप सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है।

SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) विभाग में भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। एमटीएस कर्मचारी केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के दैनिक कार्यों को पूरा करते है।

SSC MTS Exam Date 2023 ।  एसएससी एमटीएस एग्जाम कब है?

एमटीएस आवेदन फॉर्म को भरने वाले सभी उम्मीदवारों को इसकी परीक्षा तिथि का इंतज़ार है। इसीलिए फॉर्म को भरने के बाद अक्सर उम्मीदवार MTS Exam kab hai? को जानना को चाहते है। इसीलिए हम यहाँ तालिका के माध्यम से SSC MTS Exam Date 20223से जुडी सभी आवश्यक जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे है। जो SSC MTS Exam में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हम इस पेज में सभी तिथियों को अपडेट करते रहेंगे। जिससे आप परीक्षा तिथि को लेकर अपडेट रह सकें।

एमटीएस एग्जाम में दो पेपर होते है। इसीलिए सभी उम्मीदवारों को इससे जुडी सभी जानकारी होनी चाहिए। जिससे वह परीक्षा की तैयारी करते समय अपने रिविज़न को भी समय दे सकें। जो आपको परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में मदद करेगा।

SSC MTS Events SSC MTS Exam Dates
Release of SSC MTS Official Notification 30 June 2023
Starting Date of Online Application for SSC MTS 30 June 2023
Last Date for applying SSC MTS Online 21 July 2023
Last Date for making an online fee payment 22 July 2023
Correction Date 26 to 28 July 2023
SSC MTS 2023 Admit Card Check Here
SSC MTS Computer Based Exam Date (Paper-I) 1 September to 29 September 2023
Tier-II Exam (Paper-II) To Be Announced
Release of Final Result To Be Announced

SSC MTS Exam Schedule

परीक्षा में समय से पहुंचना हर उम्मीदवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिससे वह एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंच सकें। क्यूंकि एग्जाम सेंटर का गेट बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसीलिए सभी उम्मीदवारों को अपनी एग्जाम शिफ्ट के अनुसार समय का पता होना चाहिए। यहाँ हमने आपको SSC MTS परीक्षा के रिपोर्टिंग समय और परीक्षा प्रारंभ समय आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की है।

Shift Reporting Time गेट बंद होने का समय (Gate Closing Time) परीक्षा का समय (Exam Time)
1 07.30 AM 08.30 AM 9:00 AM to 10:30 AM
2 11. 30 AM 12.00 PM 12:30 PM to 2:00 PM
3 02.30 PM 03.30 PM 4:00 PM to 5:30 PM

SSC MTS FAQs

Q.1. एसएससी एमटीएस की परीक्षा तिथि क्या है?
Ans. SSC MTS 2023 की परीक्षा सितम्बर 2023 में आयोजित की जाएगी। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ इसके लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसकी विस्तृत जानकारी आपको ऊपर दी गयी है।
Q.2 क्या एसएससी एमटीएस परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी?
Ans. SSC MTS परीक्षा में दो पेपर होते है। पहला पेपर ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जायेगा। जबकि दूसरा पेपर ऑफलाइन मोड में आयोजित होगा।

ऊपर दिए गए आर्टिकल में हमने आपको SSC MTS Exam Date 2023 से जुडी सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। हम आशा करते है कि आपको इससे सम्बंधित अपने सभी सवाल के जवाब मिल गए होंगे। लेकिन अगर आपका और कोई भी सवाल है हमें कमेंट करके बता सकते है।

Updated: October 11, 2023 — 5:45 pm

7 Comments

Add a Comment
  1. Mts ke tiyar key ley koi study tips jo hum easily or km time me taiyari kr sken

    1. एमटीएस परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको SSC MTS Syllabus 2022 and Exam Pattern को देखना होगा। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी शुरू कर सकते है। हमने एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी के कुछ टिप्स प्रदान किये है जिसे आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकती है: SSC MTS

    2. Paper first wala written hoga ya computer se

      1. एमटीएस का पहला पेपर Computer Based होगा।

  2. Ssc mts me kis level ke Question puche jate h 10th level ya usey high

    1. एसएससी एमटीएस परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का लेवल 10th तक का रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *