SSC MTS Salary 2023 । Allowances, Job Profile & Promotions

SSC MTS Salary 2023 । Allowances, Job Profile & Promotions: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) हर साल सरकारी नौकरी पाने को लेकर इच्छुक उम्म्मीद्वारों लिए विभिन्न पदों पर भर्ती आयोजित करता है। जिसमें हाई स्कूल की योग्यता वाले SSC MTS उनकी बेहतरीन जॉब्स में से एक है। जो उम्मीदवार एसएससी एमटीएस भर्ती में शामिल होना चाहते है, उन्हें इसके वेतन और जॉब प्रोफाइल की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपके लिए SSC MTS Salary और SSC MTS Job Profile से जुडी सभी छोटी व बड़ी जानकारी लेकर आये है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की एसएससी एमटीएस उम्मीदवारों को एक अच्छी सैलरी के साथ विभिन्न भत्ते और सुविधाएं भी प्रदान करता है। जिसकी जानकारी आप यहाँ देख सकते है।

यह भी देखें: SSC MTS Syllabus

SSC MTS Salary 2023 । Allowances, Job Profile & Promotions

उम्म्मीद्वारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन प्रदान किया जायेगा। जिसके अंतर्गत एसएससी एमटीएस वेतन लगभग 18000 से 22,000 प्रतिमाह होता है। जिसमें नौकरी के पद और शहर के आधार पर वेतन बैंड 5200 से 20200 रु है। अगर आप SSC MTS Salary से जुडी विस्तृत जानकारी पाना चाहते है, तो आप नीचे दी गयी तालिका से इसकी जांच कर सकते है।

SSC MTS Salary 2023
एसएससी एमटीएस पद 
(SSC MTS Post)
ग्रेड पे (Grade Pay- 1800) Grade Pay- 1800 Grade Pay- 1800
Cities X (Tier-I) Y (Tier II) Z (Tier III)
Basic Pay Rs. 18000 Rs. 18000 Rs. 18000
Housing Rent Allowance Rs. 4320 Rs. 2880 Rs. 1440
Dearness Allowance
Travelling Allowance Rs. 1350 Rs. 900 Rs. 900
Gross Salary Rs. 23670 Rs. 21780 Rs. 20340
National Pension System Rs. 1800 Rs. 1800 Rs. 1800
CGHS Rs. 125 Rs. 125 Rs. 125
CGEGIS Rs. 1500 Rs. 1500 Rs. 1500
Total Deduction Rs. 3425 RS. 3425 Rs. 3425
SSC MTS In-Hand Salary Rs. 20245 Rs. 18355 Rs. 16915

SSC MTS Salary: Perks & Benefits

SSC MTS को एक अच्छी सैलरी के अलावा अन्य भत्तों और लाभ भी प्रदान किये जाते है। जिसकी जानकारी यहाँ दी गयी है।

  1. पेंशन योजना (Pension Scheme): एमटीएस में शामिल कर्मचारी के लिए राष्ट्रीय पेंशन बीमा योजना है जो मृत्यु तक उपलब्ध रहेगी।
  2. रिटायरमेंट के बाद लाभ (Post Retirement Benefits): एमटीएस कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद भी Salary arrears, Provident Fund, Gratuity का लाभ दिया जाता है।
  3. चिकित्सा लाभ (Medical Benefit):एसएससी एमटीएस में शामिल कर्मचारियों को अपने और अपने परिवार के लिए मेडिकल कवरेज का लाभ मिलता है।

SSC MTS Job Profile

यहाँ आप एमटीएस पद में शामिल जॉब्स की लिस्ट को देख सकते है।

  1. चपरासी (Peon)
  2. माली (Gardener)
  3. चौकीदार (Watchman)
  4. जूनियर ऑपरेटर (Junior Operator)
  5. गेट कीपर (Gate Keepers)
  6. ड्राफ्टरी (Draftary)

एसएससी एमटीएस की भूमिकाएं और जिम्मेदारियां – SSC MTS Roles & Responsibilities

एसएससी एमटीएस के पद पर कार्य करने वाले उम्मीदवारों की कई जिम्मेदारियां होती है। यह नौकरी काफी चुनौतीपूर्ण और मेहनती हैं। जिसके दौरान एक एमटीएस कर्मचारी को घंटों तक अपनी ड्यूटी के दौरान कई कर्तव्यों को पूरा करना होता है। अगर आप SSC MTS work profile से जुडी सभी जानकारी विस्तार से जानना चाहते है तो यहाँ से जांच सकते है।

  1. ऑफिस की साफ-सफाई बनाये रखना।
  2. बिल्डिंग के जरुरी फाइलों और कागजों को अंदर व बाहर ले जाना।
  3. फोटोकॉय करना या फैक्स भेजने का कार्य करना।
  4. नियमित ऑफिस का काम जैसे डायरी, डिस्पैच आदि में सहायता करना।
  5. कम्प्यूटरों पर कार्य करने में मदद करना।
  6. कमरों की सामान्यतः सफाई और कार्यालय के फर्नीचर का रखरखाव करना ।
  7. कार्यालय के रिकार्ड्स की फिजिकल मेंटेनेंस का ध्यान रखना।
  8. कार्यालय को खोलना एवं बंद करना।
  9. भवन, फिक्स्चर आदि की सफाई।
  10. श्रेष्ठ प्राधिकारी (Superior authority) के द्वारा सौंपा गया कोई अन्य काम पूरा करना।
  11. क्षेत्र के भीतर लॉन, पार्क, गमले में लगे पौधे आदि का रखरखाव करना।
  12. वाहन चलाना यदि कर्मचारी के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद हो।
  13. कार्यालय की बिल्डिंग के बाहर कोरियर की डिलीवरी करना।

SSC MTS Career Growth & Promotion

अलग-अलग विभागों के तहत एसएससी एमटीएस कर्मचारियों को एक निश्चित समय तक कार्य करने के पश्चात प्रमोशन दिया जाता है। जिसके अंतर्गत एसएससी एमटीएस कर्मचारियों को अपनी पहली प्रमोशन के लिए 3 साल का कार्यकाल पूरा करना आवश्यक है। इसके आलावा उम्मीदवार विभागीय परीक्षाओं और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करके भी जल्द प्रमोशन पा सकते है।

हर एक प्रमोशन के बाद समय-समय से SSC MTS Grade Pay में भी वृद्धि की जाती है। अगर आप इससे सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दी गयी तालिका को देख सकते है।

पदोन्नति (Promotion) सेवा का वर्ष (Year of service) वेतन वृद्धि (Increment)
1st Promotion 3 years of service Rs. 1900/-
2nd Promotion 3 years of service Rs. 2000/-
3rd Promotion 5 years of service Rs. 2400/-
Final Promotion Continues upto Rs. 5400/-

SSC MTS Salary FAQs

Q.1. क्या एसएससी एमटीएस वेतन 7वें वेतन आयोग के अनुसार प्रदान किया जाता है?
Ans. जी हाँ, SSC MTS Salary 7वें वेतन आयोग के अनुसार प्रदान की जाती है।
Q.2. SSC MTS वेतन का ग्रेड पे क्या है?
Ans. एसएससी एमटीएस वेतन का ग्रेड वेतन 1800रु है।
Q.3. SSC MTS की सैलरी कितनी है?
Ans. SSC MTS का प्रारंभिक वेतन 18000 से 22,000 प्रतिमाह होता है।
Q.4. SSC MTS के अंतर्गत कौन से जॉब प्रोफाइल शामिल हैं?
Ans. SSC MTS Jobs Posts में ग्रुप “सी” पदों की जॉब प्रोफाइल में चपरासी, सुरक्षा, जमादार, सफाईवाला, माली, ऑपरेटर आदि शामिल हैं।
Q.5.क्या SSC MTS में प्रमोशन होता है?
Ans. जी हाँ, एमटीएस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को उच्च पदों पर प्रमोशन दिया जाता है।

हम आशा करते है कि SSC MTS Salary से जुडी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Updated: October 11, 2023 — 5:45 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *