SSC MTS Syllabus 2023 in Hindi – एसएससी एमटीएस सिलेबस

SSC MTS Syllabus in Hindi – एसएससी एमटीएस सिलेबस: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 को लेकर ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऐसे में जो अभ्यार्थी इस भर्ती के लिए इच्छुक है या फिर इसकी लिखित परीक्षा में शामिल होना चाहते है। उन सभी को एसएससी एमटीएस सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए। जो परीक्षा की तैयारी के लिहाज से उनके लिए काफी महत्वपूर्ण वाला है। एसएससी की एमटीएस परीक्षा में हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं इसीलिए अगर आप इसमें सफल होना चाहते हैं तो आपको परीक्षा की अच्छी तैयारी तरह से तैयारी करने की जरुरत होगी।

इस लेख में हमें आपको SSC MTS Syllabus and Exam Pattern से जुडी सभी छोटी और बड़ी जानकारी प्रदान कर रहे है। जिससे आने वाली परीक्षा में उपस्थित होने से आप खुद को इसके लिए पूरी तरह से तैयार रख सकें। एसएससी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी एमटीएस सिलेबस जारी करता है। जिसकी विस्तृत जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है।

यह भी देखें: SSC MTS Salary

SSC MTS Syllabus and Exam Pattern

एसएससी एमटीएस परीक्षा में दो पेपर होते है। यहाँ हमने आपको आपको दोनों पेपर के लिए सिलेबस की व्यवस्थित जानकारी प्रदान की है। अगर आप SSC MTS Exam स्कोर करके सिलेक्शन पाना चाहते है, तो आपको परीक्षा की तैयारी जल्द से जल्द शुरू कर देनी चाहिए। जिससे आप एग्जाम में अच्छा स्कोर कर सकते है। और मेरिट लिस्ट शामिल हो सकते है। पर इसके लिए जरुरी है कि आपको SSC MTS 2023 परीक्षा के सिलेबस की पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिसके द्वारा आप एग्जाम की तैयारी के लिए बेहतर प्लान बना सकें, और परीक्षा में सफलता प्राप्त करें। इसीलिए इस आर्टिकल में हमने आपको इससे जुडी सभी जानकारी दी है। अगर आप चाहे तो SSC MTS Syllabus pdf के रूप में भी प्राप्त कर सकते है।

SSC MTS Syllabus in Hindi for Paper-I

एसएससी एमटीएस एग्जाम की तैयारी की शुरुआत करने के लिए उम्मीदवारों को पेपर 1 और पेपर 2 के बारे स्पष्ट रूप से जानकारी होनी चाहिए। जिसके लिए आपको परीक्षा के सिलेबस को जानना आवश्यक है। यहाँ नीचे आपको पेपर 1 और 2 दोनों परीक्षाओं के SSC MTS Syllabus की पूरी जानकारी दी गयी है। जिसमें आपको परीक्षा के लिए इम्पोर्टेन्ट सभी टॉपिक्स की डिटेल्स प्रदान की गयी है। ताकि आप सभी विषयों के टॉपिक्स को अच्छे से कवर करे सकें। एसएससी एमटीएस परीक्षा की चयन प्रक्रिया में सबसे पहले आपको पेपर 1 की परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा जिसके विस्तृत पाठ्यक्रम को आप यहाँ से चेक कर सकते हैं।

SSC MTS General Intelligence & Reasoning Syllabus

यह सेक्शन उम्मीदवार की तर्कशक्ति की क्षमता चेक करने के लिए होता है। जिसमें verbal और non verbal दोनों तरह की रीज़निंग शामिल होती है। आपको नियमित तौर पर इसका अभ्यास करना चाहिए। यहाँ आपको नीचे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में टॉपिक्स दिए गए है। आप जिसमें चाहे उसमें जानकारी प्राप्त कर सकते है।

General Knowledge and Reasoning
  1. संख्या और वर्णमाला श्रृंखला (Number & Alphabetical Series)
  2. कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  3. सादृश्यता (Analogy)
  4. ऑड वन आउट (Odd one Out)
  5. न्यायवाक्य या सिल्लोगिज्म (Syllogism)
  6. दिशा बोध (Directions Sense)
  7. रैंकिंग (Ranking)
  8. गैर-मौखिक (Non verbal): पेपर फोल्डिंग और कटिंग, मिरर इमेज, एंबेडेड या इमेज को पूरा करें, काउंटिंग फिगर
  9. रक्त सम्बन्ध (Blood relations)
  10. मैट्रिक्स (Matrix)
  11. गणितीय गणना (Mathematical Calculations)
  12. शब्दकोश के अनुसार 12 शब्दों का क्रम (Words order according to dictionary)

SSC MTS Numerical Aptitude Syllabus

अगर आप गणित सेक्शन में अच्छा स्कोर करना चाहते है, तो आपको हर रोज इसकी प्रैक्टिस करनी चाहिए। यहाँ आपको SSC MTS Maths Syllabus की विस्तृत जानकारी दी गयी है। जिसमें परीक्षा में आने वाले गणित के सभी टॉपिक्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में बताया गया है।

Mathematics
  1. संख्या प्रणाली (Number System)
  2. एचसीएफ/एलसीएम (HCF/LCM)
  3. प्रतिशत (Percentage)
  4. औसत (Average)
  5. समय और कार्य (Time & Work)
  6. लाभ और हानि (Profit & Loss)
  7. अनुपात, मिश्रण और एलीगेशन (Ratio, Mixture & Allegation)
  8. समय गति दूरी (Time Speed Distance)
  9. चक्रवृद्धि ब्याज एवं  साधारण ब्याज (Compund Interest I & Simple Interest)
  10. ज्यामिति (Geometry)
  11. क्षेत्रमिति (Mensuration)
  12. त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  13. डीआई (DI)
  14. बीजगणित (Algebra)

SSC MTS English Syllabus

यहाँ आप तालिका के माध्यम से SSC MTS English Syllabus की जांच कर सकते है।

S.No. Topics Number of Questions
1 Spot the error 25 Questions
2 Fill in the blanks
3 Synonyms
4 Antonyms
5 Spelling/detecting misspelled words
6 Idioms & Phrases,
7 One word substitution
8 Improvement of sentences
9 Comprehension Passage

SSC MTS General Awareness Syllabus

यहाँ आपको SSC MTS General Awareness Syllabus प्रदान किया गया है। इस विषय की तैयारी के लिए आपको प्रतिदिन पढ़ना चाहिए। अगर आप रुचि के साथ इसके टॉपिक को पढ़ते हैं तो आप इस विषय में अच्छे मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं। आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में जनरल अवेयरनेस के सिलेबस को देख सकते है।

General Awareness
  1. इतिहास (History)
  2. भूगोल (Geography)
  3. संस्कृति (Culture)
  4. सामान्य नीति और वैज्ञानिक अनुसंधान (General Policy & Scientific Research)
  5. पिछले 6 महीनों के 5 करेंट अफेयर्स (Current affairs of Last 6 months)
  6. आर्थिक दृश्य (Economic Scene)
  7. वैज्ञानिक अनुसंधान में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (Scientific research includes Physics, Chemistry, and Biology)

SSC MTS Syllabus for Paper-II (Descriptive)

एसएससी एमटीएस परीक्षा के पेपर-2 में अंग्रेजी भाषा या संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल कोई भी अन्य भाषा में में एक लघु निबंध/पत्र लिखना शामिल है। जिसमें उम्मीदवारों का पत्र लेखन प्रारूप (letter writing format), निबंध लेखन (essay writing) को सटीक लेखन फॉर्मेट (exact writing format) के साथ पूरी तरह से होना चाहिए।

SSC MTS Exam Pattern

किसी भी परीक्षा के एग्जाम पैटर्न से उस परीक्षा के प्रश्नपत्र के ढंग का पता चलता है। इसीलिए परीक्षा के लिए सभी अभ्यार्थियों को एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी होनी आवश्यक है। एसएससी एमटीएस परीक्षा में दो पेपर होते है। जो इस प्रकार है:

  1. SSC MTS Paper 1 (Objective Type test)
  2. SSC MTS Paper 2 (Descriptive test)

यहाँ से आप एग्जाम पैटर्न की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

SSC MTS Paper-I Exam Pattern

  1. Question Type: परीक्षा में पूछे सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे।
  2. Sections: परीक्षा में कुल चार खंड शामिल होंगे।
  3. Languages: प्रश्नपत्र में आपको 2 भाषाओं को चुनने का विकल्प मिलेगा। जिसमें हिंदी और अंग्रेजी शामिल होंगे। (अंग्रेजी खंड को छोड़कर)
  4. No of Questions: SSC MTS पेपर 1 में कुल 100 प्रश्न होते है। जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है।
  5. Negative marking: गलत प्रश्न को चुनने पर 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  6. Total Duration: सामान्य उम्मीदवारों के लिए एसएससी एमटीएस परीक्षा की अवधि 90 मिनट है। जबकि पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए यह अवधि 120 मिनट निर्धारित है।
विषय (Subject) प्रश्नों की संख्या (No. Of Questions) अंक (Marks)
General Intelligence & Reasoning 25 25
Numerical Aptitude 25 25
General English 25 25
General Awareness 25 25
Total 100 100
Total Duration = 90 Minutes

SSC MTS Paper 2 Exam Pattern (Descriptive)

SSC MTS Paper 1 में पास होने वाले उम्मीदवार पेपर 2 में शामिल होंगे। अगर आप इसकी विस्तृत जांच करना चाहते है तो नीचे दी गयी तालिका को देखें।

Subject Max Marks Total Time
Short Essay/Letter in English or any Language included in 8th Schedule of the Constitution. 50 30
Minutes

कुछ महत्वपूर्ण बिंदु:

  1. यह परीक्षा का प्रकार descriptive होगा।
  2. सामान्य उम्मीदवारों के लिए परीक्षा अवधि 30 मिनट है। जबकि पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा अवधि 40 मिनट है।
  3. यह एक क्वालिफाइंग परीक्षा है।
  4. पेपर-2 परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवारों के पद के लिए उपयुक्त होने के लिए प्रारंभिक भाषा कौशल का परीक्षण करना है।
  5. यह परीक्षा पेन और पेपर की होगी।
  6. पेपर 2 के लिए कुल अंक 50 निर्धारित हैं।
  7. उम्मीदवारों को अंग्रेजी या संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल किसी भी भाषा में एक लघु निबंध या पत्र लिखना होगा।

SSC MTS Syllabus 2023: FAQs

Q.1. एसएससी एमपीएस सिलेबस क्या है?
Ans. SSC MTS परीक्षा 2 चरणों (Paper 1 and Paper 2) में आयोजित की जाती है। पहले चरण की परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस के विषय शामिल हैं। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा डिस्क्रिप्टिव नेचर की होगी। आपको दोनों परीक्षाओं के सम्पूर्ण सिलेबस की जानकारी ऊपर दिए आर्टिकल में दी गयी है।
Q.2. एसएससी एमटीएस में कितने पेपर होते है?
Ans. MTS के लिए दो परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है।
Q.3. क्या हम SSC MTS सिलेबस की जानकारी हिंदी में प्राप्त कर सकते है ?
Ans. जी हाँ, आप यहाँ से SSC MTS Syllabus in Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Q.4. क्या SSC MTS Exam में कोई नेगेटिव मार्किंग है?
Ans. जी हाँ, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी।
Q.5. एसएससी एमटीएस एग्जाम पैटर्न क्या है?
Ans. SSC MTS के एग्जाम पैटर्न की जानकारी आपको ऊपर दिए गए लेख में दी गयी है। जिसमें पहला पेपर objective और दूसरा पेपर descriptive नेचर का होगा।

ऊपर दिए लेख में आपको SSC MTS Syllabus in Hindi से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स दी गयी है। हम उम्मीद करते है, यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी रही होगी। अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई भी अन्य सवाल या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में मैसेज कर सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपको रिप्लाई देने का प्रयास करेंगे। इस परीक्षा से जुडी किसी भी जानकारी के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Updated: August 30, 2023 — 7:59 am

4 Comments

Add a Comment
  1. SSC MTS admit card kab Tak and kaun se mahine main aayega please find the.

    1. एसएससी एमटीएस परीक्षा जून के महीने में होने की सम्भावना है। परीक्षा के 4 दिन पहले एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। हालाँकि इसे लेकर एसएससी की ओर से कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड के लेटेस्ट अपडेट के लिए आप इस लिंक पर जा सकते है: SSC MTS Admit Card

    2. सौरभ कुमार

      जी सर मेरा नाम सौरभ कुमार है मेरा एसएससी एमटीएस का एडमिट कार्ड कब निकलेगा?

      1. एसएससी एमटीएस परीक्षा का एडमिट कार्ड इसी महीने के अंतिम सप्ताह में यानी अप्रैल महीने में जारी कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *