SSC MTS क्या है? । MTS Full Form । All Details: एसएससी एमटीएस कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित किये जाने वाली महत्वपूर्ण परीक्षा में से एक है। जिसका आयोजन विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए किया जाता है। जिसमें 10वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। SSC MTS उन युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है जो काम उम्र में ही सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10वीं पास सभी उम्मीदवार एसएससी एमटीएस में आवेदन कर सकते है।
वह उम्मीदवार जो एसएससी एमटीएस में शामिल होना चाहते है। वह इससे जुडी सभी छोटी व बड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको SSC MTS kya h? और MTS ka Full Form से जुडी सभी जानकारी प्रदान कर रहे है। जो आप सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
SSC MTS क्या है? । SSC MTS Full Form । All Details
एसएससी एमटीएस परीक्षा 10वीं पास विद्यार्थियों के द्वारा भारत में सबसे अधिक भाग लेने वाली परीक्षाओं में से एक है। जिसमें लाखों की संख्या उम्मीदवार आवेदन करते है। कई विद्यार्थी ऐसे होते है जो इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते है, जिसकी वजह से वह इस सरकारी नौकरी को पाने में वंचित रहते है। इसीलिये यह आवश्यक है कि आपके पास इससे जुडी सभी जानकारी हो। आज हम एसएससी एमटीएस से जुडी सभी जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे है। जिससे आप SSC MTS Exam के लिए अच्छी तैयारी भी कर सकते है।
MTS का फुल फॉर्म – MTS Full Form
MTS की फुल फॉर्म Multi-Tasking Staff है। अगर हिंदी की बात की जाए तो इसका अर्थ मल्टी-टास्किंग स्टाफ है। हालाँकि कई लोग इसे SSC MTS के नाम से भी जानते है। जिसमें SSC की फुल फॉर्म Staff Selection Commission है। जिसकी हिंदी फुल फॉर्म कर्मचारी चयन आयोग है।
MTS Full Form in English | Multi-Tasking Staff |
MTS Full Form in Hindi | मल्टी-टास्किंग स्टाफ |
SSC MTS Full Form | Staff Selection Commission Multi-Tasking Staff |
SSC MTS kya hai – What is SSC MTS
MTS सम्पूर्ण भारत में आयोजित होने वाली एक प्रतियोगी परीक्षा है। जिसका आयोजन SSC द्वारा विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और कार्यालयों में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए किया जाता है। एमटीएस को एसएससी एमटीएस नॉन तकनीकी परीक्षा (SSC MTS Non Technical Exam) के नाम से भी जाना जाता है। एसएससी एमटीएस में शामिल होने सभी उम्मीदवारों को चपरासी, चौकीदार, सफाई और माली आदि पदों पर कार्य करना होता है। SSC MTS उन सभी छात्रों के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है, जो सरकारी नौकरी पाने की तलाश में है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता (Education Qualification) हाई स्कूल है।
एसएससी एमटीएस विभाग सूची – SSC MTS Department List
एसएससी एमटीएस में शामिल होने वाले कर्मचारियों को विभिन्न डिपार्टमेंट्स में तैनात किया जाता है। यहाँ हमने उन सभी की सूची तैयार की है जहाँ MTS Bharti में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की पोस्टिंग होती है।
- केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat)
- केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes)
- सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (Central Board of Excise and Customs)
- प्रेस सूचना ब्यूरो (Press Information Bureau)
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Science & Technology)
- दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunication)
- नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (Comptroller & Auditor General)
- श्रम ब्यूरो विदेश मंत्रालय (Labour Bureau Ministry of External Affairs)
- रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence)
SSC MTS Job Posts
एसएससी एमटीएस में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है। जिनका मुख्य कर्तव्य विभिन्न विभागों के दैनिक कार्यों को करना होता है। यहाँ आप SSC MTS में शामिल सभी पदों की जांच कर सकते है।
- चपरासी (Peon)
- दफ्तरी (Daftary)
- जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर (Junior Gestetner Operator)
- जमादार (Jamadar)
- चौकीदार (Chowkidar)
- माली (Gardner)
- सफाईवाला (Safaiwala)
एसएससी एमटीएस की तैयारी कैसे करें – How to prepare for SSC MTS
यहां हमने आपके साथ परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ टिप्स शेयर किए हैं। जो आपके लिए एमटीएस एग्जाम की तैयारी के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण है।
- परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले सिलेबस को जरूर देख लें। फिर उसी अनुसार पढ़ाई की स्ट्रेटेजी बनाये।
- आपको नियमित रूप से पढ़ना आवश्यक है। जिससे आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी।
- जिस भी विषय में आप खुद कमजोर महसूस करते है। उसकी तैयारी के लिए ज्यादा समय दें।
- मैथ्स और रीजनिंग विषयों पर ज्यादा ध्यान दें। क्यूंकि इनमें आप अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते है।
- नियमित रूप से मॉक टेस्ट देना प्रारम्भ करें, इससे आपकी प्रश्न सोल्व करने की स्पीड बढ़ेगी। और आपको अपनी तैयारी का पता चलेगा।
- पिछले साल के प्रश्नपत्र (previous year question paper) को हल करें।
- परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए अच्छी बुक्स का चयन करें।
- करंट अफेयर्स के लिए नियमित रूप से न्यूज़ पेपर पढ़ें।
- अगर आप चाहे तो कोचिंग सेंटर ज्वाइन कर सकते है। या फिर ऑनलाइन माध्यम से भी परीक्षा की तैयारी कर सकते है।
SSC MTS FAQ’s
Q.1. एमटीएस की नौकरी क्या होती है? Ans. SSC MTS एक राष्ट्रीय स्तर (national level) की कॉम्पिटेटिव परीक्षा है। जो स्टाफ सिलेक्शन कमिशन द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और कार्यालयों में मल्टी-टास्किंग स्टाफ, Group ‘C’ Non-Gazetted और Non-Ministerial पोस्ट आदि भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। |
Q.2. एमटीएस में कौन कौन सी पोस्ट होती हैं? Ans. एसएससी एमटीएस में चपरासी, दफ्तरी, जमादार, जूनियर जनरेटर ऑपरेटर, चौकीदार, सफाईवाला और माली की पोस्ट होती है। |
Q.3. एमटीएस में कितने पेपर होते हैं? |
Final Words
इस लेख में हमने आपको SSC MTS से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान की है। हम आशा करते हैं, कि यह आपके लिए उपयोगी साबित होगी। और आपको अपने सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा। लेकिन अगर फिर भी आपका इस लेख को लेकर कोई भी सवाल है। या कोई भी सुझाव देना चाहते हो तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम जल्द से जल्द उसका रिप्लाई करने का प्रयास करेंगे।
Thanks for giving me knowledge.
I hope you are updating me in next time.
Thank you 😊
Thanks knowledge dene ke liye
Hi main Shubham Kumar baat kar raha hun hamen kuchh jankari aapse chahie
हेलो शुभम, बताइए आप क्या जानकारी चाहते हैं?
Thank uhh so much
Hlo sir isme kitne ppr hote h
एसएससी एमटीएस में दो पेपर होते है। पेपर 1 एक ऑब्जेक्टिव बेस्ड एग्जाम होगा। जिसे क्लियर करने के बाद पेपर 2 एक डिस्क्रिप्टिव एग्जाम होगा जो कि क्वालीफाईंग नेचर की परीक्षा होगी।
sir ismey age kitni rahegi
एसएससी एमटीएस के पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है।
Hii sir isme kya phiycial bhi hoga
No
Descriptive type ka exam ye kya hota hai sir
डिस्क्रिप्टिव टेस्ट को सब्जेक्टिव टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। जिसमें आपको पूछे गए प्रश्न के बारे में प्रॉपर डिस्क्रिप्शन लिखना पड़ता है। जहाँ आपको ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों में सही विकल्प पर टिक लगाना होता है। वहीँ आपको डिस्क्रिप्टिव टाइप के पेपर में पेन, पेपर से प्रॉपर आंसर लिखना होता है।
Hello sir… SSC MTS ke silebas ka link bhejiye..
हेलो शबनम, एसएससी एमटीएस परीक्षा के सिलेबस का लिंक आपको इसी आर्टिकल में ऊपर की ओर दिया गया है।
Thanks Knowledge Dene ke liye
Exam me baad aage kya krna pdega
एमटीएस पेपर 1 की परीक्षा के बाद उसका रिजल्ट और कटऑफ जारी की जाएगी। जिसे क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को पेपर 2 की परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा जो एक क्वालिफयिंग नेचर का एग्जाम होगा।
Sir meri umar 36 hai to kya mai is exam me baith sakta hu please tell me.
नहीं, आप एमटीएस के लिए आवश्यक अधिकतम आयु सीमा को पार कर चुके हैं।
Thank you sir
Thanks for all knowledge
Thank you from the bottom of my heart, after opening your website, I got very good advice regarding SSC MTS syllabus.
Tnq so much
Sir me income tax officer banna chahati hu uske liye mujhe kya kya karna hoga to plz uski information de dijiye
एसएससी सीजीएल एग्जाम के सभी टियर्स को क्लियर करना करने के बाद आप एक इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकती हैं। इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले इसके सिलेबस को चेक करना होगा, जिसके अनुसार आप परीक्षा की तैयारी कर सकती हैं।
ssc mts syllabus kya hai
एसएससी एमटीएस के सिलेबस का लिंक आपको इस आर्टिकल में दिया गया है, जिस पर क्लिक करके आप इसके सम्पूर्ण सिलेबस को चेक कर सकते हैं।
thank you so much for this advice
Sir SSC Mts ka paper kis type ka hota hai
एमटीएस की परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए एसएससी एमटीएस सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को चेक कर सकते हैं।
CGL me physical or medical hota hai 🙄
Yes