SSC Stenographer Syllabus and Exam Pattern 2023

SSC Stenographer Syllabus and Exam Pattern: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस 2023 जारी कर दिया गया है। अगर आप एसएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाले एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा में शामिल होना चाहते है। तो सबसे पहले आपको SSC Stenographer Syllabus और SSC Stenographer Exam Pattern से जुडी सभी डिटेल्स को जानना आवश्यक है। जो आपको परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में मदद करेगा। एसएससी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन द्वारा एसएससी स्टेनोग्राफर का सिलेबस जारी करता है। जिसकी विस्तृत जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान कर रहे है। एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के अनुसार तैयारी करके आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। इसीलिए यहाँ दिए गए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

यह भी देखें: SSC JE Syllabus and Exam Pattern 2023 in Hindi

SSC Stenographer Syllabus and Exam Pattern

कर्मचारी सूचना आयोग के द्वारा एसएससी स्टेनोग्राफर के ग्रेड सी और डी पदों पर भर्ती के लिए कुल परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। जिसमें टियर 1 और टियर 2 की परीक्षा शामिल है। दोनों ही परीक्षाओं के लिए अलग-अलग सिलेबस निर्धारित किया गया है। यहाँ दिए गए आर्टिकल में हमने टियर 1 और टियर 2 दोनों परीक्षाओं के लिए SSC Stenographer Syllabus pdf और SSC exam pattern प्रदान की है। जो आपको परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में आपकी मदद करेगा। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को जानना बहुत महत्वपूर्ण है। जिससे की वह परीक्षा की तैयारी एक निश्चित ढंग से कर सके।

SSC Stenographer Syllabus 2023 (CBT)

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा कुल दो चरणों में आयोजित किया जाता है। जिसमें पहली परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होती है (Computer Based test)। जबकि दूसरी परीक्षा स्किल टेस्ट परीक्षा होती है जो क्वालिफयिंग नेचर की होती है। टियर 1 परीक्षा के सिलेबस में तीन विषय जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन शामिल है। प्रत्येक विषय में कई सारे टॉपिक्स शामिल है इसीलिए यह जरुरी है कि उम्मीदवार को परीक्षा में आने वाले सभी टॉपिक्स की जानकारी हो। यहाँ हमने आपको एसएससी स्टेनोग्राफर cbt सिलेबस (SSC Stenographer Exam Syllabus for cbt) की विस्तृत जानकारी प्रदान की है।

SSC Stenographer Syllabus for General Intelligence & Reasoning

यहाँ आपको एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा के जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग विषय का सिलेबस प्रदान किया गया है। इस विषय से कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसमें वर्बल और नॉन वर्बल दोनों तरह के प्रश्न शामिल होते है।

  1. Blood Relations
  2. Cubes and Dice
  3. Decision making
  4. Embedded figures
  5. RBling-DeRBling
  6. Alphabet series
  7. Number series
  8. Non-verbal series
  9. Number ranking
  10. Clocks and calendars
  11. Mirror images
  12. Arithmetic reasoning
  13. Directions
  14. Analogy

SSC Stenographer Syllabus for General Awareness

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा का दूसरा विषय जनरल अवेयरनेस है जिसके सिलेबस की जांच आप यहाँ से कर सकते है। इस विषय से भी 50 प्रश्न पूछे जायेंगे। उम्मीदवारों को SSC Stenographer General Awareness Syllabus में शामिल सभी टॉपिक्स को अच्छे से कवर करना चाहिए।

  1. भारत और उसके पड़ोसी देश
  2. करंट इवेंट्स-राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
  3. भारत का भूगोल
  4. भारत की संस्कृति और विरासत
  5. भारत का इतिहास
  6. भारतीय संविधान
  7. भारत से संबंधित सामाजिक कार्यक्रम
  8. सामान्य राजनीति
  9. विज्ञान और तकनीक
  10. खेल
  11. भारत का आर्थिक परिदृश्य

SSC Stenographer Syllabus for English Language & Comprehension

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा का अगला विषय या सेक्शन English Language and Comprehension है। इस विषय से 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। इस सेक्शन का उद्देश्य उम्मीदवार की अंग्रेजी भाषा की समझ को चेक करना है। यहाँ आपको इस विषय के सिलेबस की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है।

  1. Comprehension Passage
  2. Synonyms & Antonyms
  3. Active & Passive Voice
  4. Homonyms
  5. Direct & Indirect Speech
  6. Fill in the blanks
  7. Spellings
  8. Parts of speech
  9. Vocabulary
  10. Detection of miss-spelled words

SSC Stenographer Syllabus for Skill Test: Tier 2

वह उम्मीदवार जो एसएससी स्टेनोग्राफर सीबीटी टेस्ट को क्लियर करेंगे, उन्हें ही टियर-2 (Shorthand Skill Test) के लिए बुलाया जायेगा। जो एक क्वालिफाइंग नेचर टेस्ट है। जहां उम्मीदवारों को 10 मिनट के लिए अंग्रेजी या हिंदी भाषा के पैसेज को डिक्टेट करना होता है। जिसे उन्हें कागज़ पर नोट करना होता है। जिसके बाद उसे कंप्यूटर पर टाइप (ट्रांसक्रिप्ट) करना होता है। उम्मीदवार डिक्टेशन की भाषा अपनी इच्छानुसार (हिंदी या अंग्रेजी) चुन सकता है।

यहाँ आपको SSC स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक्स की जानकारी प्रदान की गयी है।

  1. राष्ट्रपति का भाषण (President’s Speech)
  2. प्राकृतिक आपदाओं पर विषय (Topics on Natural Calamities)
  3. संसद में दिया गया भाषण (Speech given in the Parliament)
  4. समाचार पत्रों के संपादकीय कॉलम में दिए गए विषय (Topics given in the Editorial Columns of Newspapers)
  5. रेलवे भाषण (Railway Speech)
  6. भारत में रोजगार/बेरोजगारी (Employment/Unemployment in India)
  7. राष्ट्रीय हित के विषय (Topics of National interest)
  8. बजट भाषण (Budget Speech)
  9. विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर विषय (Topics on Science and Technology)

SSC Stenographer Exam Pattern 2023 (CBT)

एसएससी स्टेनोग्राफर एग्जाम की तैयारी से पहले सभी उम्मीदवारों को उसके एग्जाम पैटर्न की जानकारी होना आवश्यक है। जिससे उन्हें परीक्षा में आने वाले प्रश्नपत्र के बारे में एक क्लियर आईडिया हो सके। एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2023 का प्रश्न पत्र कुल 200 अंकों का होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है। जिसके विस्तृत एग्जाम पैटर्न की जानकारी आप यहाँ दी गयी तालिका से प्राप्त कर सकते है।

SSC Stenographer Exam Pattern details
Mode of examination Online (Computer-based test)
Type of questions Multiple-choice Objective type questions
Number of sections 3
Total Marks 200
Number of Questions 200
Time Duration 2 hours
Negative Marking 0.25 marks are deducted for every wrong answer

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है कि परीक्षा में आया प्रश्न पत्र कुल 200 अंकों का होगा। जिसमें कुल तीन सेक्शन जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन शामिल होंगे। उम्मीदवार यहाँ दी गयी तालिका से प्रत्येक सेक्शन के लिए निर्धारित किये गए अंकों की जांच कर सकते है।

Subject Question Marks
General Intelligence & Reasoning 50 50
General Awareness 50 50
English Language & Comprehension 100 100

SSC Stenographer Exam Pattern for Skill Test

टियर 2 एक शॉर्टहैंड स्किल टेस्ट है जो पेपर और कंप्यूटर दोनों पर आयोजित किया जाता है। इस टेस्ट में सबसे पहले उम्मीदवार को 10 मिनट तक पैसेज बोला जाता है जिसे उम्मीदवार को कागज पर करना होता है। और फिर उसे कंप्यूटर पर टाइप करना होता है। उम्मीदवार आवेदन भरते समय जिस भाषा (हिंदी और इंग्लिश) का चयन करता है उसे उसी भाषा में पैसेज लिखना होता है। अगर उसने आवेदन भरते समय कोई भाषा का विकल्प नहीं चुना है तो उसे अंग्रेजी भाषा में परीक्षा देनी होगी।

ग्रेड सी और डी पद के लिए उत्तीर्ण होने हेतु उम्मीदवार की डिक्टेशन की गति निम्नलिखित होनी चाहिए। जिसकी जानकारी आप यहाँ दी गयी टेबल से प्राप्त सकते है।

SSC Stenographer Exam Pattern 2022: Tier 2
Grade/Post Speed (words per minute) Duration
Stenographer Grade ‘C’ 100 wpm 10 mins
Stenographer Grade ‘D’ 80 wpm 10 mins

उम्मीदवारों को पेपर पर पैसेज नोट करने के बाद उसे कंप्यूटर पर टाइप (transcript) करना होगा। एसएससी के द्वारा transcription के लिए एक निर्धारित समय तय किया गया है। जिसकी जानकरी आपको यहाँ दी गयी है।

Post Language Time Duration
Stenographer Grade ‘C’ English 40
Stenographer Grade ‘C’ Hindi 55
Stenographer Grade ‘D’ English 50
Stenographer Grade ‘D’ Hindi 65

SSC Stenographer Syllabus FAQs

Q.1. एसएससी स्टेनोग्राफर में कितने पेपर होते हैं?
Ans. SSC Stenographer परीक्षा में दो पेपर होते हैं: 1. सीबीटी टेस्ट 2. स्किल टेस्ट
Q.2. एसएससी स्टेनोग्राफर एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी?
Ans. जी हां, गलत उत्तर के लिए -0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
Q.3. एसएससी स्टेनोग्राफर सीबीटी टेस्ट में कितने सेक्शन होते हैं?
Ans. SSC Stenographer CBT Test में तीन सेक्शन होते हैं।
Q.4. एसएससी स्टेनोग्राफर सीबीटी परीक्षा में कितने प्रश्न होते हैं?
Ans. स्टेनोग्राफर की सीबीटी परीक्षा में 200 प्रश्न होते हैं।

ऊपर की ओर दिए आर्टिकल में SSC Stenographer Syllabus 2023 और एग्जाम पैटर्न से जुडी सभी डिटेल्स दी गयी है। हम उम्मीद करते है अब आपको इससे जुडी सभी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। अगर फिर भी आपका इससे जुड़ा कोई अन्य सवाल या समस्या है तो आप हमने कमेंट द्वारा बता सकते है। हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई करने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *