UP Board Exam Date 2024 । 10th 12th यूपी बोर्ड एग्जाम कब होगा?

UP Board Exam Date 2024 । यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि: उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अहम खबर है। बोर्ड के द्वारा परीक्षा कार्यक्रम जारी करने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया था। जिसके बाद ही बोर्ड को शासन से मंजूरी मिलने के बाद परीक्षा की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है। हालांकि एक बात साफ थी कि इस बार की यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चुनाव से पहले ही शुरू होगी। आज के इस आर्टिकल में हम सबसे ज्यादा सर्च होने वाले सवाल यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 कब होगी? की सभी छोटी व बड़ी जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश बोर्ड की डेट शीट को जारी किया गया है। आप इस लेख में दी गयी जानकारी के माध्यम से 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए जारी की गयी UP Board Date Sheet 2024 को चेक कर सकते हैं।

UP Board Exam Date 2024 । 10th 12th यूपी बोर्ड एग्जाम कब होगा?

उत्तर प्रदेश में हर साल बड़ी संख्या में छात्र यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में शामिल होते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा मार्च से अप्रैल के महीने आयोजित होने वाली है। वह छात्र जो परीक्षा में शामिल होने वाले है उन सभी को यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि 2024 की जानकारी होनी चाहिए। ताकि सभी छात्र परीक्षा के कार्यक्रम के हिसाब से अपनी तैयारी की स्ट्रेटेजी बना सकें।

इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 51 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने की संभावना है। सभी 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले है। इस लेख में हमने उन सभी के लिए यूपी बोर्ड से जुडी सभी जानकारी जैसे UP Board 2024 Exam Date प्रदान की है।

 

बोर्ड का नाम (Board name) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP)

परीक्षा का नाम (Exam name)

UPMSP High School and Intermediate Examination 2024
Time table release date 07 December 2023
10th or 12th Class Exam Dates 22 February to 09 March 2024
Official website upmsp.edu.in

UP Board Exam Date 2024 Class 10th

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा हाई स्कूल (10वीं) की परीक्षा को आयोजित करता है। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल होते है। वह छात्र जो अभी 10वीं के एग्जाम की तैयारी कर रहे है उन सभी को यूपी बोर्ड की परीक्षा तिथि की तलाश होगी। जिससे वह आने वाली परीक्षा की तैयारी के लिए रणनीति बनाकर अच्छी तैयारी कर सकें।

यूपी बोर्ड की ओर से ऑफिसियल वेबसाइट पर परीक्षा तिथि को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। इसीलिए सभी छात्र नियमित पढ़ाई करने के साथ-साथ रिवीज़न को भी समय दें।

यहाँ आपको तालिका के माध्यम से UP Board High School Exam Date 2024 से जुडी सभी जानकारी प्रदान की गयी है।

Exam Date UPMSP Class 10 Time Table 2024 (8:00 to 11:15 am) UPMSP Class 10 Time Table 2024 (2:00 to 5:15pm)
22 February 2024 Hindi, Primary Hindi
23 February 2024 Pali, Arbi, Farsi (8 Am to 11:00 AM) or Music Music Vocal
27 February 2024 Mathematics
28 February 2024 Sanskrit Computer
29 February 2024 Science or Agriculture Music Instrumental
1st March 2024 Human Science NCC
2nd March 2024 Health Care or Retail Trading Mobile Repairing
4th March 2024 Hindi or Defence
5th March 2024 Home Science or Computer
6th March 2024 Art IT or ITES
07th March 2024 Social Science Sewing
09th March 2024 Gujarati or Urdu Electrician or Plumber or Other Trade

How to download UP Board 10th Class Exam Time Table 2024

  1. उत्तर प्रदेश बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करें।
  2. Important information and downloads को खोजें और उस पर क्लिक करें।
  3. अब आपको अपनी डिवाइस पर UP High School Time Table 2024 PDF की फॉर्म में दिखाई देगा। पीडीएफ आपकी डिवाइस में सेव हो जाएगी।
  4. यूपी बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल का प्रिंट आउट निकल लें।

UP Board Exam date 2024 class 12

इंटरमीडिएट के सभी छात्र जो यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले है, उन सभी के पास परीक्षा की तिथि, कार्यक्रम से जुडी सभी जानकारी होनी चाहिए। यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथियों को लेकर आधिकारिक घोषणा जारी कर दी गयी है। और आधिकारिक रूप से यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी हो चुकी है। इसीलिए सभी 12वी के विद्यार्थी यूपी बोर्ड एग्जाम को लेकर अपनी तैयारी के साथ ही उसे रिवाइज़ भी करते रहें। जिससे आने वाली परीक्षा के दौरान आप बेहतर स्कोर कर सकते है। यहाँ आपको यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि (UP Board Intermediate Exam date) की जानकारी तालिका के माध्यम से प्रदान की गयी है। अगर आप बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले है, तो आपको इसकी जांच जरूर करनी चाहिए।

यहाँ नीचे दी गयी तालिका में हमने आपको UP Board Exam Class 12th Date Sheet 2024 प्रदान की है।

Exam Date UPMSP Class 12 Time Table 2024 (8:00 to 11:15 am) UPMSP Class 12 Time Table 2024 (2:00 to 5:15pm)
22 February 2024 Military science Hindi, General Hindi
23 February 2024 Civics General core subjects, Agronomy (First and sixth question paper)
27 February 2024 Cookery or Other Vocational Subject Business Studies, Home Science
28 February 2024 Economics Art
29 February 2024 Pali, Arabi, Faarsi or Animal Science Mathematics
1st March 2024 Language (Urdu or Gujarati or Marathi) Human Science
2nd March 2024 Music Vocal English
4th March 2024 Computer or Agronomy Psychology, Pedagogy, Logic
5th March 2024 Vocational Subjects Geography
6th March 2024 Photography Civics, Agri Botany, Agri Economics
07th March 2024 Food Security Economics, Physics
09th March 2024 Vocational Subjects (Third Question Paper) Sanskrit, Agricultural Mathematics and Preliminary Statistics, Agricultural Chemistry

How to download UP Board 12th Class Exam Time Table 2024

इंटर की परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी के लिए आपके पास 12वीं की समय सारणी होनी जरूरी है यहां नीचे आपको कुछ स्टेप्स दिए गए हैं जिससे आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर आकर Important Announcements के लिंक पर जाएँ और फिर डाउनलोड पर क्लिक करें।
  3. अब आपको UP Board 12th Board Exam Time Table 2024 PDF के रूप में दिखेगी जो आपकी डिवाइस में सेव हो जाएगी।
  4. भविष्य में उपयोग के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा समय सारणी 2024 का प्रिंटआउट निकाल लें।

Final Words

आशा करते है आपको सारी जानकारी मिल चुकी होगी। UP Board Exam Date 2024 से सम्बंधित यदि आपके कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में बेजिझक पूछ सकते है।

Updated: February 7, 2024 — 9:02 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *