UP Lekhpal Salary 2023 । Allowances, Job Profile in Hindi

UP Lekhpal Salary 2023 । Allowances, Job Profile: क्या आप यूपी लेखपाल भर्ती में शामिल होना चाहते हैं? अगर हाँ, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। UPSSSC लेखपाल के पद पर शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अच्छा वेतन प्रदान करता है। यही नहीं अच्छे वेतन के साथ साथ, लेखपाल भर्ती में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को विभिन्न भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं। लेखपाल को दिए जाने वाले वेतन में 7th CPC Commission के बाद से बढ़ोतरी हुई है। इस आर्टिकल में हम आपको UP Lekhpal Salary से जुडी सभी जानकारी देने वाले है। जिसे आपको UP Lekhpal भर्ती की तैयारी से पहले जान लेना महत्वपूर्ण है।

ये भी देखे: UPSSSC PET क्या है?। PET Full Form । All Details

UP Lekhpal Salary 2023

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा यूपी लेखपाल वेतन तय किया जाता है। एक सरकारी नौकरी होने के साथ-साथ अच्छा वेतन यूपी लेखपाल को और भी खास बनाता है। इसीलिए उम्मीदवार इस पद को लेकर अधिक दिलचस्पी दिखाते है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग के अनुसार यूपी लेखपाल को पहले से अधिक सैलरी मिलेगी। जिसमें सैलरी 15,000 रुपये से 60,000 रुपये + ग्रेड वेतन रुपये प्रतिमाह है।

यहाँ हमने आपको 7th Central Pay Commission के अंतर्गत मिलने वाली UP Lekhpal Salary की तालिका प्रदान की है।

Pay Band 7th CPC (Central Pay Commission) 
1S – 1 to 8 Rs 15,000 – Rs 60,000
2S – 9 to 15 Rs 30,000 – Rs 1,00,000
3S – 16 to 23 Rs 50,000 – Rs 1,50,000
4S – 24 to 30 Rs 1,00,000 – Rs 2,00,000

अगर आप 6th CPC के अंतर्गत दिये जाने वाले वेतन और 7वें वेतन आयोग के बाद वेतन में हुए परिवर्तन की जांच करना चाहते है। तो आप यहाँ दी गई 6th CPC के दौरान मिलने वाले वेतन की तालिका को देख सकते है।

Pay Band 6th CPC 
1S – 1-8 Rs 5200 – Rs 20210
2S – 9-15 Rs 9300 – Rs 34800
3S – 16-23 Rs 15,600 – Rs 39,100
4S – 24-30 Rs 37,400 – Rs 67,000

UP Lekhpal Salary: Allowances and Benefits

यूपी लेखपाल को वेतन के साथ ही अलाउंस और अन्य सुविधाएँ भी प्रदान की जाती है। जिसकी जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी सूची को देख सकते है।

  1. मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)
  2. यात्रा भत्ता (Travel Allowance)
  3. चिकित्सा सुविधाएं (Medical Facilities)
  4. पेंशन (Pension)
  5. यात्रा भत्ता (Travel Concession)

UP Lekhpal Job Profile 2023

लेखपाल का पद राजस्व विभाग के अंतर्गत आता है। जिसका कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में काम करना होता है। लेखपाल के पद पर शामिल व्यक्ति की काफी जिम्मेदारियां होती है। अगर आप UP Lekhpal Job Profile के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ चेक कर सकते है।

  1. यूपी लेखपाल गांव की भूमि के रिकॉर्ड और ग्राम राजस्व (Village Revenue) के रखरखाव के लिए जिम्मेदार होता है।
  2. लेखपाल का कार्य प्राकृतिक आपदा या कृषि संकट के दौरान लोगों की सहायता करना और उन सब की रिपोर्ट तैयार करना है।
  3. यूपी लेखपाल का कार्य सर्वेक्षण करना, फसल के डाटा को तैयार करना एवं खेतों और गांव के आधिकारिक मानचित्र को संशोधित करना है।
  4. गांव में शामिल आम लोग पंचायत और अन्य लोगों के बारे में अच्छे से सूचित करना लेखपाल का कर्तव्य होता है।
    गांव में चुनाव के समय भी लेखपाल की मदद ली जाती है।
  5. जनगणना के समय भी लेखपाल सहायक होता है।

UP Lekhpal Career Growth and Promotion

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) यूपी लेखपाल के पद के लिए प्रमोशन और वृद्धि की संभावनाएं प्रदान करता है। यूपी लेखपाल को प्रमोशन पाने के लिए उम्मीदवारों को विभागीय परीक्षा देनी आवश्यक है। यह परीक्षा को पास करने के वाले उम्मीदवारों को राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector) के पद पर प्रमोशन प्राप्त होती है।

अगर आप भी उप लेखपाल का एग्जाम देने वाले है तो यह जरूर देखें : UP Lekhpal Syllabus 2022, New Exam Pattern in Hindi

UP Lekhpal Salary: FAQs

Q.1. यूपी लेखपाल की सैलरी कितनी है?
Ans. सातवें वेतन आयोग के अनुसार यूपी लेखपाल सैलरी Rs 15,000 – Rs 60,000+ ग्रेड वेतन Rs. 2000/- प्रतिमाह है।
Q.2. UP लेखपाल को कौन-कौन से भत्ते मिलते हैं?
Ans. यूपी लेखपाल को मिलने वाले विभिन्न भत्तों में मकान किराया भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं, पेंशन, यात्रा भत्ता आदि शामिल होते हैं।
Q.3. क्या यूपी लेखपाल में प्रोमोशन की संभावना है?
Ans. जी हाँ, एक लेखपाल राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector) के पद तक प्रोमोशन पा सकता है।
Q.4. लेखपाल के पद पर प्रोमोशन की प्रोसेस क्या है ?
Ans. यूपी लेखपाल को प्रोमोशन पाने के लिए डिपार्टमेंटल परीक्षा को पास करना होगा।

Final Words

हम आशा करते हैं UP Lekhpal Salary से जुड़ा आपका जो भी सवाल रहा होगा उसका जवाब आपको प्राप्त हो गया होगा। लेकिन अगर आपका इस लेख से जुड़ा अन्य कोई सवाल भी है। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में मैसेज कर सकते हैं हम जल्द से जल्द आपको रिप्लाई करने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *