UP Lekhpal Syllabus 2023 – यूपी लेखपाल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

UP Lekhpal Syllabus 2023 – यूपी लेखपाल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के द्वारा यूपी लेखपाल भर्ती अधिसूचना जारी कर दी गयी है। अगर आप इसमें शामिल होना चाहते है तो आपको लेखपाल परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। जिसके लिए आपको (यूपी लेखपाल सिलेबस) UP Lekhpal Syllabus और UP Exam Pattern की जानकारी होना महत्वपूर्ण है।

हमारा सभी उम्मीदवारों से यह निवेदन है कि UP लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 की तैयारी करने से पहले आप सिलेबस और पैटर्न को जाना लें। जिससे आप लेखपाल लिखित परीक्षा के लिए अच्छी स्ट्रेटेजी बना सकें। इस परीक्षा के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया को राज्य सरकार द्वारा समाप्त कर दिया गया है। इसीलिए लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट सूचि तैयार की जाएगी।

UP Lekhpal Syllabus 2023 – यूपी लेखपाल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

यूपी लेखपाल में शामिल होने के लिए एक ही लिखित परीक्षा होती है। जिसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है। इसीलिए आपको इस परीक्षा में अच्छा स्कोर करना होगा। जिससे आप इसकी कटऑफ लिस्ट में शामिल हो सके। इसीलिए आपको यूपी लेखपाल लिखित परीक्षा की तैयारी आज से ही शुरू कर देनी चाहिए। आज हम आपको UPSSSC Lekhpal Syllabus and Exam Pattern से जुडी विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे है।

UP Lekhpal Syllabus 2023 – Overview
Name of The Organization Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission
Name of The Exam UPSSSC Lekhpal Exam 2023
Total Vacancy 4500
Job Type State Government Job
Job Location Uttar Pradesh (UP)
Application Process Online
Exam Mode Offline (Written Exam)
Official Site upsssc.gov.in

UPSSSC Lekhpal Exam Pattern 2023

आपको परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले UPSSSC Lekhpal Exam Pattern की जांच करनी चाहिए। जिससे आप यह जान सकें कि प्रश्नपत्र की संरचना किसी होगी। क्यूंकि हर विषय के लिए प्रश्न और उनके अंक निर्धारित होते है। जिसकी जानकारी उम्मीदवार को अवश्य होनी चाहिए।

➤ यहाँ आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दिए गए जिन्हे आप जरूर पढ़ें:

  1. परीक्षा में कुल 4 सेक्शन होंगे, जिसमें प्रत्येक के लिए 25 अंक निर्धारित है।
  2. प्रश्नपत्र में पूछे गए सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
  3. एग्जाम में हर गलत उत्तर पर 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  4. प्रत्येक एक सही उत्तर देने पर आपको 1 अंक प्राप्त होगा।
  5. एग्जाम का समय 120 मिनट यानी 2 घंटे है।
Section No. of Questions Marks
सामान्य हिंदी (General Hindi) 25 25
गणित (Maths) 25 25
सामान्य ज्ञान (General Knowledge) 25 25
ग्राम समाज एवं ग्राम विकास (Rural Development and Rural Society) 25 25
कुल  (Total) 100 100

UPSSSC Lekhpal Syllabus in Hindi

यूपी लेखपाल एग्जाम पैटर्न को जानने के बाद अब आप UP Lekhpal Syllabus की जांच कर सकते है। अगर आप सिलेबस को ध्यान में रखकर तैयारी करते है। तो आपको निश्चित ही अच्छी सफलता प्राप्त होगी। और आप परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पाएंगे। यहाँ हमने एग्जाम में शामिल प्रत्येक विषय के लिए तालिका के माध्यम से यूपी लेखपाल सिलेबस को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रदान किया किया है। नीचे दी गयी तालिका को ध्यान से देखें।

UP Lekhpal Hindi Syllabus

यहाँ आपको तालिका के माध्यम से सामान्य हिंदी सिलेबस की जानकारी दी गयी है। हिंदी में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी टॉपिक्स को ध्यान से पढ़ना होगा।

  • रस
  • अलंकार
  • समास
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • तत्सम एवं तदभव
  • वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  • लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  • वर्तनी
  • वाक्य संशोधन
  • सन्धियां
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • त्रुटि से संबंधित अनेकार्थी शब्द

UP Lekhpal Maths Syllabus

गणित विषय की तैयारी करने के लिए आपको नियमित अभ्यास की जरुरत है। आप अगर नियमित रूप से यह करते है। तो आप इस विषय में अच्छा स्कोर करके अपने कटऑफ स्कोर को बढ़ा सकते है। यहाँ आप यूपी लेखपाल गणित सिलेबस की जांच कर सकते है।

Mathametics Syllabus In Hindi & English

अंकगणित और सांख्यिकी

  1. संख्या प्रणाली
  2. प्रतिशत
  3. लाभ हानि
  4. आंकड़े
  5. तथ्यों का वर्गीकरण
  6. आवृत्ति
  7. आवृति वितरण
  8. तालिका बनाना
  9. संचयी आवृत्ति
  10. तथ्यों का निरूपण
  11. बार चार्ट
  12. पाई चार्ट
  13. हिस्टोग्राम
  14. आवृत्ति बहुभुज
  15. केंद्रीय माप: समानांतर माध्य, माध्यिका और मोड

बीजगणित

  1. एलसीएम और एचसीएफ
  2. एलसीएम और एचसीएफ के बीच संबंध
  3. युगपत समीकरण
  4. द्विघातीय समीकरण
  5. फैक्टर्स
  6. क्षेत्र प्रमेय

ज्यामिति

  1. त्रिभुज और पाइथागोरस प्रमेय
  2. आयत और वर्ग
  3. समलंब
  4. समांतर चतुर्भुज का परिमाप और क्षेत्रफल
  5. परिधि और वृत्त का क्षेत्रफल

➤ Arithmetic & Statistics

  1. Number System
  2. Percentage
  3. Profit Loss
  4. Statistics
  5. Classification of Facts
  6. Frequency
  7. Frequency Distribution
  8. tabulation
  9. Cumulative Frequency
  10. Formulation of Facts
  11. Bar Chart
  12. Pie Chart
  13. Histogram
  14. Frequency Polygon
  15. Central measurement: Parallel Mean, Median & Mode

Algebra

  1. LCM & HCF
  2. The relation between LCM & HCF
  3. Simultaneous equations
  4. Quadratic Equations
  5. Factors
  6. Area theorem

➤ Geometry

  1. Triangle & Pythagoras Theorem
  2. Rectangle and Square
  3. Trapezium
  4. The perimeter & Area of the parallelogram
  5. The perimeter & Area of Circle

UP Lekhpal General Knowledge Syllabus

यहाँ आपको यूपी लेखपाल जनरल नॉलेज सिलेबस दिया गया है। अगर आप जनरल नॉलेज की तैयारी कर रहे हैं। तो आपको इसे इंटरेस्ट के साथ पढ़ना होगा। इसीलिए नीचे तालिका में दिए सभी टॉपिक्स को अच्छे से कवर करें।

General Knowledge Syllabus In Hindi & English
  1. सामान्य विज्ञान
  2. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के करेंट अफेयर्स
  3. भारतीय इतिहास
  4. स्वतंत्रता आंदोलन
  5. भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र
  6. विश्व भूगोल और जनसंख्या
  7. भारत के वित्तीय, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संस्थानों के विभिन्न विषय
  8. भारत की भौतिक/पारिस्थितिकी
  9. आर्थिक, सामाजिक और जनसांख्यिकीय मुद्दे
  1. General Science
  2. Current Affairs of National & International Importance
  3. Indian History
  4. Freedom Movement
  5. Indian Politics & Economics
  6. World Geography & Population
  7. Various topics from India’s financial, social, political, and religious institutions
  8. Physical/ Ecology of India
  9. Economical, Social, and Demographic Issues

UPSSSC Lekhpal Syllabus: Rural Development and Rural Society

Rural Development and Rural Society Syllabus In Hindi & English
  1. ग्रामीण प्रशासन- राजस्व के घटक और कार्य
  2. राजस्व प्रशासन – घटक और कार्य
  3. ग्रामीण विकास के लिए योजना – जिला योजना तंत्र
  4. 1992 के बाद जिला योजना तंत्र में सुधार
  5. लोगों की भागीदारी और एनजीओ की भूमिका
  6. भारतीय ग्रामीण समाज- प्रकृति और विशेषताएं
  7. भारतीय समाज के कारक
  8. कमजोर वर्गों की समस्याएं अनुसूचित
  9. जातियां,अनुसूचित जनजाति
  10. ग्रामीण संस्थागत प्रणाली- धार्मिक और सहयोग
  11. ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – संस्कृतिकरण
  12. ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – पश्चिमीकरण
  13. ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – आधुनिकीकरण
  14. ग्रामीण रोजगार के स्रोत
  1. Rural Administration- Components & Function of Revenue
  2. Revenue Administration – Components & Function
  3. Planning for Rural Development – District Planning Machinery
  4. Post-1992 Reforms in District Planning Machinery
  5. People’s Participation and the role of NGO’s
  6. Indian Rural Society- Nature and Characteristics
  7. Factors of Indian Society
  8. Problems of Weaker Sections ‐ Schedule Casts, Schedule Tribe
  9. Rural Institutional Systems- Religious & Cooperation
  10. Rural Social Change – Sanskritization
  11. Rural Social Change – Westernization
  12. Rural Social Change – Modernization
  13. Sources of Rural Employment

UP Lekhpal Central Govt Scheme for Village Development

In Hindi In English
  1. आदर्श ग्राम योजना
  2. सहकारी विकास योजना
  3. सूखा विकास कार्यक्रम
  4. एमजीएनआरईजीए
  5. जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
  6. अन्नपूर्णा योजना
  7. अंत्योदय अन्न योजना
  8. स्वजल धारा योजना
  9. राजीव गांधी ग्राम विद्युतीकरण योजना
  10. कस्तूरबा गांधी शिक्षा योजना
  11. मिड डे मिल कार्यक्रम
  12. एनआरएलएम
  13. इंदिरा आवास योजना
  14. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
  15. सांसद आदर्श ग्राम योजना
  16. आईडब्ल्यूएमपी
  1. Adarsh Gram Yojna
  2. Cooperative Development Scheme
  3. Drought Development Programme
  4. MGNREGA
  5. Jawahar Gram Samraddhi Yojna
  6. Annapurna Yojna
  7. Antyodaya Anna Yojna
  8. Swajal Dhaara Yojna
  9. Rajiv Gandhi Village Electrification Scheme
  10. Kasturba Gandhi Shiksha Yojna
  11. Mid-Day Meal Programme
  12. NRLM
  13. Indira Awas Yojna
  14. Pradhan Mantri Gram Sadak Yojna
  15. Sansad Adarsh Gram Yojna
  16. IWMP

UP Lekhpal State Government Schemes for Village Development

In Hindi In English
  1. किसान पेंशन योजना
  2. किसान रथ योजना
  3. अम्बेडकर ऊर्जा किरशी सुधार योजना
  4. आम आदमी बीमा योजना
  5. संजीवनी परिवहन योजना
  6. आदर्श नगर योजना
  7. वंदे मातरम योजना
  8. प्रियदर्शिनी योजना
  9. शुद्ध पेयजल योजना।
  10. पेंशन योजना।
  11. प्रधानमंत्री आवास योजना।
  12. कन्या विद्या धन योजना।
  1. Kisaan Pension Yojna
  2. Kisaan Rath Yojna
  3. Ambedkar Urja Kirshi Sudhar Yojna
  4. Aam Aadmi Bima Yojna
  5. Sanjeevani Parivahan Yojna
  6. Adarsh Nagar Yojna
  7. Vande Mataram Yojna
  8. Priyadarshini Yojna
  9. Shudha Payjal Yojna.
  10. Pension Yojna.
  11. Pradhanmantri Awas Yojna.
  12. Kanya Vidya Dhan Yojna.

PET is compulsory for lekhpal?

अगर आप UP Lekhpal के पद के लिए आवेदन करना चाहते है। तो आपका PET Exam को पास करना अनिवार्य है। जिस उम्मीदवार ने पेट एग्जाम क्वालीफाई नहीं किया है, वह इस परीक्षा को नहीं दे पाएंगे। अगर आप PET Exam से जुडी विस्तृत जानकारी चाहते है। तो आप यहाँ नीचे दिए लिंक पर जा सकते है।

PET एग्जाम से सम्बंधित जानकारी: PET Exam Date 2022 । पीईटी एग्जाम कब है ?

UP Lekhpal Syllabus FAQs

Q.1. यूपी लेखपाल का सिलेबस क्या है?
Ans. प्रदेश लेखपाल के सिलेबस की जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तृत रूप से प्रदान की गयी है।
Q.2. यूपीएसएसएससी लेखपाल का एग्जाम पैटर्न क्या है?
Ans. यूपी लेखपाल परीक्षा में 4 विषयों से कुल 100 सवाल पूछे जायेंगे। यह सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है। प्रत्येक विषय (सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्राम समाज एवं ग्राम विकास) में से 25 सवाल पूछे जाएंगे।
Q.3. यूपी लेखपाल लिखित परीक्षा में कितने सब्जेक्ट होते है?
Ans. UP Lekhpal Syllabus में कुल चार विषय शामिल है।
Q.4. क्या यूपी लेखपाल एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग होगी?
Ans. जी हाँ, गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
Q.5. UP Lekhpal में कितने पेपर होते हैं?
Ans. इसमें एक लिखित पेपर होता हैं।

इस आर्टिकल में हमने UP Lekhpal Syllabus in Hindi और New Exam Pattern पर प्रकाश डाला है। हम उम्मीद करते है, यह आपके लिए बहुत उपयोगी होगा। अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंटबॉक्स में कमेंट करके बता सकते है।

2 Comments

Add a Comment
  1. मैं एक हैंडीकैप लड़की हूं,क्या मैं लेखपाल बन सकती हूं ।

    1. जी हाँ, आप यूपी लेखपाल के लिए आवेदन कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *