UP SI Eligibility Criteria 2023 । यूपी पुलिस एसआई Age Limit, शैक्षिक योग्यता

UP SI Eligibility Criteria 2023 । यूपी पुलिस एसआई आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए यूपी एसआई परीक्षा का आयोजन करता है। अगर आपका सपना भी उत्तर प्रदेश पुलिस के पद पर सरकारी नौकरी करना है तो आप यूपी एसआई परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। हालाँकि परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह जान लेना जरुरी है कि आप यूपी एसआई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते है या नहीं। क्यूंकि जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा नहीं करता है वह उम्मीदवार इसमें आवेदन नहीं कर सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको UP SI Eligibility in hindi में शामिल सभी मानदंडों की जानकारी प्रदान की है। जिसमें यूपी पुलिस एसआई के लिए आवश्यक राष्ट्रीयता, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और फिज़िकल क्राइटेरिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है।

यह भी देखें: UP SI Syllabus and Exam Pattern 2023 – उप पुलिस सिलेबस हिंदी में

UP SI Eligibility Criteria 2023 । यूपी पुलिस एसआई Age Limit, शैक्षिक योग्यता

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा यूपी एसआई पदों पर आवेदन करने के लिए UP Police SI Eligibility क्राइटेरिया तय किया गया है। जिन्हे पूरा करना सभी यूपी एसआई परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए जरुरी है। अगर आप बोर्ड द्वारा तय किये सभी यूपी एसआई एलिजिबिलिटी को पूरी करते है तो ही आप इसमें आवेदन कर सकते है। इसीलिए अगर आपका सपना उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद पर नौकरी पाना है। तो आपको इससे जुड़े सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जानकारी होनी चाहिए। जिसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गयी है।

UP SI Age Limit – यूपी एसआई आयु सीमा

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक आयु सीमा तय की है। यूपी एसआई एलिजिबिलिटी में UP Police SI Age Limit सबसे महत्वपूर्ण क्राइटेरिया में से एक है। जिसके अनुसार सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए। यह आयु सीमा सामान्य वर्ग में शामिल महिला व पुरुष दोनों के लिए बराबर है।

यहाँ दी गयी टेबल के माध्यम से आप समान्य वर्ग के छात्रों के लिए तय की गयी आयु सीमा की जांच कर सकते है।

UP SI Age Limit For General Details
Minimum Age 21 years
Maximum Age 28 Years

Age Relaxation (आयु में छूट)

उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के द्वारा विभिन्न वर्गों में शामिल उम्मीदवारों को यूपी एसआई आयु सीमा में छूट प्रदान की गयी है। यहाँ हमने आपको एक तालिका प्रदान की है। जिसमें विभजिनन वर्गों की आयु सीमा में मिली छूट को दर्शाया गया है।

Category Age Relaxation (in years)
SC 05 Years
ST 05 Years
UP SI Age Limit OBC 05 Years

UP SI Eligibility Criteria: Nationality

उत्तर प्रदेश सब इस्पेक्टर परीक्षा में आवेदन करने से पहले आपको UP SI Nationality के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना आवश्यक है। जिसकी जानकारी आपको यहाँ प्रदान की गयी है।

  1. उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए। या
  2. वह तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले स्थायी रूप से भारत आ गए थे।
  3. भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान, श्रीलंका, बर्मा, केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों, तंजानिया के संयुक्त गणराज्य, युगांडा, जाम्बिया, ज़ैरे, इथियोपिया, मलावी और वियतनाम से भारत में स्थायी (Permanent) रूप से रहने आ गए हो।

UP Police SI Eligibility: Education Qualification

यूपी सब इंस्पेक्टर भर्ती में आवेदन करने के एलिजिबल होने के लिए उम्मीदवार के पास आवश्यक UP SI Qualification होनी चाहिए। क्यूंकि आवश्यक क्वालिफिकेशन होने पर ही उम्मीदवार सब इसंपेक्टर के पद के लिए आवेदन कर सकते है। जिसकी विस्तृत जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते है।

  1. उम्मीदवार को यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
  2. फायर ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को साइंस में ग्रेजुएट होना जरूरी है।

UP SI Physical Standards 2023: Height and Weight

सब इंस्पेक्टर भर्ती में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए बोर्ड के द्वारा न्यूनतम UPSI Physical Eligibility को पूरा करना जरुरी है। महिला व पुरुष दोनों वर्गों के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तय किये गए है। जिसकी जानकारी आप नीचे दी गयी तालिका के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

Category Height Chest
For Male
General/OBC/SC 168 cms 79-84 cms
ST 160 cms 77-82 cms
For Female
General/OBC/SC 152 cms
ST 147 cms

UP SI Physical Efficiency Test – UP SI Physical Running Time

वह उम्मीदवार जिसने यूपी पुलिस एसआई फिजिकल टेस्ट (ऊंचाई / वजन / छाती) के राउंड को क्लियर लिया है। उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जायेगा। जिसमें महिला व पुरुष दोनों वर्गों के उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा तय किये गए UP SI running time के अंदर दौड़ को पूरा करना होगा। जिसकी जांच आप नीचे दी गयी तालिका से कर सकते है।

Category Race Time duration
Female 2.4 km 16 minutes
Male 4.8 28 minutes

UP Police SI Medical Test

ऊपर दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि शारीरिक रूप से फिट और स्वस्थ है या नहीं। इस टेस्ट में डॉक्टरों द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य की भी जांच की जाती है। इसके आलावा अधिकारी द्वारा जैसे शरीर के अंगों जैसे घुटनों, आंखों इत्यादि की भी जांच की जाती है। अगर आप उम्मीदवार के मेडिकल टेस्ट की जांच करना चाहते है तो यहाँ नीचे दी ध्यान से पढ़ें।

  1. नेत्र परीक्षण (उम्मीदवार को रंगों को पहचानना आना चाहिए, Colour Blindness नहीं होना चाहिए)
  2. आंखों की रोशनी- बिना चश्मे के दोनों आंखों की न्यूनतम दूर दृष्टि (Minimum distant vision) 6/6 और 6/9 होनी चाहिए। उम्मीदवार को आंखों में नहीं झांकना चाहिए।
  3. कान कि जाँच।
  4. दांत परीक्षण।
  5. रक्त परीक्षण (सभी प्रकार) + मूत्र परीक्षण।
  6. उम्मीदवार के हाथ और पैर में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
  7. घुटने का परीक्षण।
  8. छाती का एक्स – रे।
  9. ड्रग स्क्रीनिंग।
  10. रक्त चाप।
  11. इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम।

UP SI Eligibility: FAQs

Q.1. यूपी एसआई के लिए आयु सीमा क्या है?
Ans. यूपी पुलिस एसआई एलिजिबिलिटी के अनुसार, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
Q.2. यूपी एसआई की हाइट कितनी होनी चाहिए?
Ans.
यूपी सब इंस्पेक्टर के पद में आवेदन के लिए पुरुषों की आवश्यक हाइट 168 सेमी और महिलाओं के लिए 152 सेमी है।
Q.3.क्या UP SI के लिए ग्रेजुएशन जरूरी है?
Ans.
जी हाँ, यूपी में सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन होना जरुरी है।
Q.4. यूपीएसआई की दौड़ कितनी है?
Ans. UPSI Eligibility क्राइटेरिया के अनुसार पुरुष उम्मीदवारों को 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी। जबकि महिला उम्मीदवारों को 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।

इस आर्टिकल में ऊपर की ओर आपको UP SI Eligibility 2023 Criteria से जुडी सभी जानकारी दी गयी है। उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई अन्य सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। इसके आलावा अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई अन्य सुझाव हो तो भी आप अपना सुझाव हमें कमेंट करके बता सकते है। जो भी यूपी एसआई से जुडी कोई भी जानकारी चाहते है। वह हमारी वेबसाइट हिन्दीप्रेप पर विजिट कर सकते है।

8 Comments

Add a Comment
  1. interview hota h kya

  2. MUJHE SI K TAYERI KARNI HAI LEKIN MENE THODI GHAR K CONDITION KHARAB K WJAH SE STUDY CHHODNI PADI AGE 25 HAI TO KYA MAIN KAR SAKTA HOON YA NAHI. OR 12TH COMPLETE KIYA BCOM 2MD ME STUDY CHHOD DIYA MENE.

    1. यूपी एसआई के पद पर आवेदन करने के लिए आपका ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना जरुरी है पर आपकी दी जानकारी के अनुसार अपने ग्रेजुएशन पास नहीं की है। लेकिन इससे आप निराश बिल्कुल न हों और उन परीक्षा के लिए तैयारी करें जिसमें आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता 12 वीं पास है।

  3. Up si ki tayyari kaise kare

    1. सबसे पहले आप यूपी एसआई परीक्षा के सिलेबस को चेक करें जिसका लिंक आपको ऊपर की तरफ दिया गया है। उसके कवर करने के लिए एक टाइम टेबल बनायें और प्रत्येक दिन उस टाइम टेबल के अनुसार पढ़ना शुरू कर दें। इसके आलावा आप मॉक टेस्ट और ऑनलाइन टेस्ट देते रहें जिससे आपको अपनी तैयारी का लेवल पता चल सके।

  4. Sir mera DOB 01/07/2003 hai OBC category se kya mai form fill kar paungi upsi ka

    1. जी नहीं, आपकी आयु 21 वर्ष से कम है जिस वजह से अभी आप एसआई के पद पर आवेदन के लिए एलिजिबल नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *