UP SI Syllabus and Exam Pattern 2023 – उप पुलिस सब इंस्पेक्टर सिलेबस हिंदी में

UP SI Syllabus and Exam Pattern 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड सब इंस्पेक्टर भर्ती यूपी पुलिस एसआई परीक्षा आयोजित करता है। वह उम्मीदवार जो इस परीक्षा में की तैयारी करना चाहते है। उन सभी के लिए सबसे पहले यूपीएसआई सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी प्राप्त करना महत्वपूर्ण है। जिससे वह आने वाली परीक्षा में अच्छा स्कोर करके सब इंस्पेक्टर के पद पर सिलेक्शन पा सकते है। इस आर्टिकल के के माध्यम से हम आपके साथ UP SI Syllabus 2023 और UP SI Exam Pattern से जुडी सभी प्रकार की जानकारी शेयर कर रहे है। जिसे जानने के बाद आप परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छी स्ट्रेटेजी बना कर अपनी तैयारी शुरू कर सकते है

यह भी देखें: यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस, परीक्षा पैटर्न – UP Police Constable Syllabus, Exam Pattern

अगर आप यूपी पुलिस एसआई परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है, तो आपको UPSI Syllabus 2023 में शामिल सभी विषयों के टॉपिक्स को ध्यान से पढ़ना आवश्यक है।

UP SI Syllabus and Exam Pattern 2023 – उप पुलिस सिलेबस हिंदी में

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए UP SI Exam आयोजन किया जाता है। जो उम्मीदवार सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती होना चाहते है, उन सभी को UPSI Syllabus 2023 और परीक्षा पैटर्न की जांच करके परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवार को उस परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा को जानना जरुरी होता है। जिससे कि उम्मीदवार परीक्षा में आने वाले हर टॉपिक की अच्छी तैयारी कर सके। और इसके साथ ही परीक्षा में आने वाले प्रश्नपत्र के पैटर्न को समझ सकें। नीचे दिए गए आर्टिकल में हमने आपको UP SI Syllabus in Hindi and UP SI Exam Pattern की विस्तृत जानकारी प्रदान की है।

UP SI Exam Pattern 2023

यूपी एसआई परीक्षा की पूरी प्रक्रिया जैसे पैटर्न, अंकन योजना (Marking Scheme) आदि की जानकारी के लिए आपको UP SI परीक्षा पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए। जो आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए स्ट्रेटेजी बनाने के लिए फायदेमंद साबित होगा। यहाँ से आप UP SI Exam Pattern 2023 की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

महत्वपूर्ण बिंदु / Important Points

  1. UP Police SI ऑनलाइन परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
  2. ऑनलाइन परीक्षा की भाषा में आपको सामान्य हिंदी को छोड़कर हिंदी और अंग्रेजी को चुनने का विकल्प मिलेगा।
  3. यूपी एसआई ऑनलाइन परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी, जिसमें 160 प्रश्न होंगे।
  4. प्रत्येक प्रश्न के लिए 2.5 अंक निर्धारित है।
  5. प्रश्नपत्र में कुल 4 खंड शामिल होंगे। जिसमें प्रत्येक खंड में 40 प्रश्न होंगे और प्रत्येक खंड 100 अंकों का होगा।
  6. यूपीएसआई परीक्षा में सामान्य हिंदी, कानून / संविधान / सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता परीक्षण, मानसिक योग्यता परीक्षण / बुद्धि परीक्षण / तर्क विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे।
  7. UP Police SI Exam में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
  8. प्रत्येक विषय के लिए क्वालीफाई अंक 35 है।
  9. ऑनलाइन परीक्षा के लिए समय अवधि 120 मिनट यानी 02 घंटे निर्धारित है।
UP SI Exam Pattern 2023
विषय का नाम (Subject Name) No. Questions Marks Composite Time
सामान्य हिंदी (General Hindi) 40 100 Time Duration: 120 minutes
मूल कानून / संविधान / सामान्य ज्ञान (Basic Law/ Constitution/ General Knowledge) 40 100
संख्यात्मक और मानसिक क्षमता परीक्षण (Numerical & Mental Ability Test) 40 100
मानसिक योग्यता परीक्षण/ बुद्धिलब्धि टेस्ट (Mental Aptitude Test/Intelligence Quotient Test) 40 100
Total 160 400

UP SI Syllabus 2023

एग्जाम की तैयारी के लिए आपको UPSI Syllabus में शामिल सभी टॉपिक्स को अच्छे से देखना होगा। जिससे आप सभी टॉपिक्स को कवर कर सकें। यहाँ हमने यूपी एसआई परीक्षा में शामिल विषयों के सभी टॉपिक्स की विस्तृत जानकारी प्रदान की है। अगर आप परीक्षा की अच्छे से तैयारी करना चाहते है तो आपको सिलेबस में शामिल सभी टॉपिक्स को जांचना चाहिए। जिससे आपका कोई भी टॉपिक मिस न हो। इसीलिए हमने UP SI Syllabus के माध्यम से प्रत्येक विषय के सिलेबस की विस्तृत जानकारी प्रदान की है। जिसमें निम्नलिखित विषय शामिल है।

  1. General Hindi
  2. Basic Law/ Constitution/ General Knowledge
  3. Numerical & Mental Ability Test
  4. Mental Aptitude Test/Intelligence Quotient Test

UP SI Syllabus- General Hindi 

यहाँ आपको UPSI Syllabus में शामिल हिंदी विषय के सिलेबस की जानकारी प्रदान की गयी है।

  1. हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएँ
  2. हिन्दी वर्णमाला
  3. हिंदी व्याकरण
  4. पर्यायवाची
  5. विलोम शब्द
  6. एकार्थी शब्द
  7. अपठित बोध
  8. तत्सम एवं तदभव
  9. उपसर्ग, प्रत्यय
  10. सन्धि, समास
  11. वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  12. लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  13. त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द
  14. वर्तनी
  15. वाक्य संशोधन
  16. कारक
  17. लिंग
  18. वचन
  19. रस, छन्द, अलंकार
  20. प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  21. हिन्दी भाषा में पुरस्कार

UP SI Syllabus- Basic Law/Constitution

नीचे दी गयी तालिका के माध्यम से आप मूल कानून/संविधान विषय के लिए यूपी एसआई सिलेबस की जांच कर सकते है।

  1. मानव अधिकार (Human Rights)
  2. यातायत नियम (Traffic Rules)
  3. राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे (National Security Issues)
  4. अपराध की सजा का सिद्धांत (Principle of Crime Punishment)
  5. आत्मरक्षा का अधिकार (Right of Self Defense)
  6. कानून के बारे में सामान्य ज्ञान (General Knowledge about Law)
  7. भारतीय संविधान के बारे में सामान्य ज्ञान (General Knowledge about Indian Constitution)
  8. संविधान का उद्देश्य (Aim of the Constitution)
  9. मौलिक अधिकार (Fundamental Rights)
  10. निर्देशक सिद्धांत (Directive principles)
  11. संवैधानिक संशोधन के नियम और विनियम (Rules & Regulations of constitutional Amendments)
  12. अखिल भारतीय सेवा (All India Service)
  13. महिलाओं और बच्चों से संबंधित सामाजिक कानून की जानकारी (Information about social Law related to women & children)
  14. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का आरक्षण (Reservation of SC/ ST)
  15. वातावरण (Environment)
  16. वन्य जीवन की बातचीत (Wild Life Conservation)

UP SI Syllabus- General Knowledge

उम्म्मीद्वारों को जनरल नॉलेज के विषय के सिलेबस की तैयारी के लिए नीचे तालिका में दिए गए टॉपिक्स को ध्यान से पढ़ने की आवश्यकता है।

  1. सामान्य विज्ञान (General Science)
  2. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के करेंट अफेयर्स (Current Affairs of National & International Importance)
  3. भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र (Indian Politics & Economics)
  4. पुरस्कार और सम्मान (Award and Honors)
  5. किताबें और लेखक (Books and Authors)
  6. भारतीय इतिहास (Indian History)
  7. भारतीय भूगोल (Indian Geography)

UP SI Maths Syllabus- Numerical Ability

गणित विषय की तैयारी के लिए सभी उम्मीदवारों को नियमित अभ्यास करने की जरूरत है। अगर आप नीचे UP SI Maths Syllabus में दिए गए सभी टॉपिक्स को कवर कर लेते हैं। और प्रतिदिन इसकी प्रैक्टिस करते हैं तो आप गणित विषय में अच्छा स्कोर कर सकते हैं।

  1. संख्या प्रणाली (Number System)
  2. सरलीकरण (Simplification)
  3. एचसीएफ और एलसीएम (HCF & LCM)
  4. टेबल और ग्राफ का उपयोग (Use of Table & Graph)
  5. दशमलव अंश (Decimal & Fraction)
  6. चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज (Compound and Simple Interest)
  7. साझेदारी (Partnership)
  8. लाभ और हानि, छूट (Profit & Loss, Discount)
  9. समय और कार्य, दूरी (Time & Work, Distance)
  10. अनुपात और अनुपात (Ratio & Proportion)
  11. प्रतिशत (Percentage)
  12. क्षेत्रमिति (Mensuration)

UP SI Syllabus- Mental Ability Test

मानसिक क्षमता परीक्षण (Mental Ability Test) विषय के लिए सिलेबस की जांच आप यहाँ दी गयी तालिका द्वारा कर सकते है।

  1. Logical Diagrams
  2. Symbol-Relationship Interpretation
  3. Codification Perception Test
  4. Word formation Test
  5. Letter and number series
  6. Word and alphabet
  7. Analogy
  8. Common Sense Test
  9. Letter and number coding
  10. Direction sense Test
  11. Logical interpretation of data
  12. The forcefulness of argument
  13. Determining implied meanings

UP SI Syllabus- Intelligence Quotient Test

यहां आपको UP SI Syllabus में शामिल Intelligence Quotient के विषय की जानकारी प्रदान की गयी है।

  1. Relationship and Analogy Test
  2. Spotting out the dissimilar
  3. Series Completion
  4. Coding-Decoding
  5. Direction Sense Test
  6. Blood Relation
  7. Problems based on the alphabet
  8. Time sequence test
  9. Venn Diagram and chart type test
  10. Mathematical ability Test
  11. Arranging in order

UP SI Syllabus- Mental Aptitude Test

नीचे दी गयी तालिका से आप मानसिक योग्यता परीक्षण (mental aptitude test) में शामिल सभी टॉपिक्स के लिए UPSI Syllabus की जांच कर सकते है।

  1. कानून व्यवस्था (Law and order)
  2. सांप्रदायिक सौहार्द्र (Communal harmony)
  3. अपराध नियंत्रण (Crime Control)
  4. कानून के नियम (Rule of law)
  5. अनुकूलन क्षमता (The ability of Adaptability)
  6. व्यावसायिक जानकारी (मूल स्तर) (Professional Information (Basic level))
  7. पुलिस प्रणाली Police System
  8. समकालीन पुलिस मुद्दे और कानून और व्यवस्था (Contemporary Police Issues & Law and order)
  9. बुनियादी कानून (Basic Law)
  10. प्रोफेशन में रुचि (Interest in Profession)
  11. मानसिक क्रूरता (Mental toughness)
  12. अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति संवेदनशीलता (Sensitivity towards minorities and the underprivileged)
  13. लिंग संवेदनशीलता (Gender sensitivity)

UP SI Syllabus- Reasoning Ability

सभी उम्मीदवारों को गणित विषय की तरह रीजनिंग की भी प्रतिदिन प्रैक्टिस करनी चाहिए। जिससे आप इस विषय में भी अपनी अच्छी पकड़ बनाकर अच्छा स्कोर कर सकते है।

  1. Visual memory
  2. Discrimination
  3. Analogies
  4. Similarities
  5. Differences
  6. Space visualization
  7. Observation, Relationships
  8. Concepts
  9. Arithmetical reasoning
  10. Verbal and figure classification
  11. Arithmetical number series
  12. Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships
  13. Arithmetical computations and other analytical functions
  14. Problem-solving
  15. Analysis and Judgment
  16. Decision-making

ऊपर दिए गए आर्टिकल में हमने आपको UP SI Syllabus 2023 और एग्जाम पैटर्न से जुड़ी जानकारी प्रदान की है। हम आशा करते हैं, यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा अन्य कोई भी सवाल है। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई करने का प्रयास करेंगे।

2 Comments

Add a Comment
  1. Pre or mains hai kya Yaa fir ek hi exam hai

    1. यूपी पुलिस एसआई के लिए एक ही पेपर आयोजित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *